General Knowledge Quiz - 36

General Knowledge Quiz - 36

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From - 12:00 PM, 05-May-2020
To      - 12:00 PM, 06-May-2020


  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।

  • Solve Quiz & Check Score


    View Answers & Download PDF


    1. उदय - एक गहन पंचवर्षीय कार्यक्रम पब्लिक हैल्थ फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आरम्भ किया गया है . यह प्रारम्भिक रूप से लोगों पर ". . . . " के परिणामों को सुधारने पर ध्यान देगा .
    तपैदिक
    मधुमेह एवं उच्च रक्त दाब
    कैंसर
    स्नायुतंत्र सम्बन्धित रोग
    2. संथाली भाषा भारत में छ : मिलियन लोगों द्वारा मुख्यतः बोली जाती है . बिहार एवं झारखण्ड के अलावा यह निम्न राज्यों में भी बोली जाती है
    हरियाणा एवं जम्मू - कश्मीर
    हिमाचल एवं जम्मू - कश्मीर
    असम , उड़ीसा , पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा
    उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
    3. किसमें पर्णाभपर्व होता है ?
    ऐस्परेगस
    पार्किन्सोनिया
    अकेशिया
    ओपन्शिया
    4. इनमें से कौनसी वास्तव में मीन नहीं है ?
    फुफ्फुस मछली
    बिल्ली मछली
    कुत्ता मछली
    रजत मछली
    5. अमरीका ने नागासाकी में परमाणु बम गिराया
    15 अगस्त , 1943 को
    7 अगस्त , 1944 को
    6 अगस्त , 1945 को
    9 अगस्त , 1945 को
    6. कोयले का सर्वाधिक उपभोग होता है
    ऊर्जा उत्पादन में
    रेलवे में
    वाष्पीय जहाजों में
    लोहा एवं इस्पात संयंत्रों में
    7. कौनसा देश दक्षेस ( SAARC ) का सदस्य नहीं है ?
    भूटान
    मालदीव
    अफगानिस्तान
    म्यांमार
    8. कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए क्या उपयोगी नहीं है ?
    कृषि में यांत्रिकीकरण
    जंगल काटना
    उर्वरक प्रयोग में बढ़ोतरी
    सिंचाई क्षमता में विस्तार
    9. किसके द्वारा वायुमण्डल का प्रदूषण नहीं हो सकता ?
    सल्फर डाइऑक्साइड
    हाइड्रोजन
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    कार्बन डाइऑक्साइड
    10. एकत्रित वर्षा जल वर्षा के 30 से 40 मिनट बाद पीने योग्य नहीं होता है , क्योंकि ?
    उसमें जीवाणु और धूल होते हैं
    उसमें विषैले रसायन घुले होते हैं
    अम्लीय होता है
    उसमें खनिज नहीं होते हैं
    11. नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई ?
    1963
    1962
    1961
    1960
    12. बाल कल्याण से सम्बन्धित अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है
    एफ . ए . ओ .
    यूनीसेफ
    डब्ल्यू . एच . ओ .
    आई . एल . ओ .
    13. जलीय प्रदूषण में कौनसा कारक प्रमुख है ?
    धुआँ
    औद्योगिक रसायन
    अमोनिया
    साबुन
    14. द्वितीयक रंग है
    लाल , हरा , बैंगनी
    नारंगी , हरा , बैंगनी
    नारंगी , बैंगनी , नीला
    नारंगी , नीला , हरा
    15. मार्कोपोलो कौन था ?
    प्रकाशक
    लेखक
    अन्वेषक
    वैज्ञानिक
    16. रिंग कुशन का प्रयोग कब किया जाता है ?
    मोच आने पर
    हैजा होने पर
    शैया घाव होने पर
    सर्दी लगने पर
    17. गोंद का कलफ किस प्रकार के वस्त्र में लगाया जाता है ?
    रेशमी
    नायलॉन
    सूती
    ऊनी
    18. निम्नलिखित में से कौन एक कीट नहीं है ?
    खटमल
    घरेलू मक्खी
    मच्छर
    मकड़ी
    19. समाजवाद का प्रथम वैज्ञानिक विश्लेषण किसने किया था ?
    वेल्स
    डिकिन्सन
    कार्ल मार्क्स
    पियू
    20. अरब सागर में तेल बिखराव के कारण मुम्बई तट पर हाल में डूबे ' कार्गोशिप ' का क्या नाम था ?
    सागर ज्योति
    एमएससी चित्रा
    गोल्डन ईगल
    वीनस
    21. ' हिन्दी दिवस ' किस दिन मनाया जाता है ?
    10 अक्टूबर
    28 सितम्बर
    14 सितम्बर
    11 जून
    22. भारत के राष्ट्रीय कैलेण्डर का प्रथम मास है -
    फाल्गुन
    कार्तिक
    चैत्र
    भादों
    23. भारत का राष्ट्रीय पशु है -
    चीता
    हाथी
    गाय
    बाघ
    24. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डा को विश्व का दूसरा सबसे बेहतर हवाई अड्डा , घोषित किया है ?
    तिरुवनन्तपुरम् अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
    जवाहरलाल नेहरू अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , मुम्बई
    इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , दिल्ली
    सुभाष चन्द्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , कोलकाता
    25. भारत की ऐसी पहली व एकमात्र महिला , जिन्होंने विश्व के सातों महाद्वीपों के सर्वोच्च पर्वत शिखरों का सफल आरोहण किया ?
    नुरेशी मलिक
    समीना बेग
    अरूणिमा सिन्हा
    प्रेमलता अग्रवाल
    26. इब्सा ( IBSA ) की स्थापना ( 2003 ) का मुख्य उद्देश्य दक्षिण - दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देना तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सामूहिक राय बनाना , सदस्य देशों के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देना है . IBSA में कौन - कौन से देश शामिल हैं ?
    इण्डिया
    दक्षिण अफ्रीका
    ब्राजील
    उपर्युक्त सभी
    27. किस वर्ष में ' जन गण मन ' को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकृत किया गया था ?
    1949
    1948
    1950
    1951
    28. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर क्या है ?
    21
    19
    17
    18
    29. किस प्रकार की चित्रकारी का शाब्दिक अर्थ ' मोम लेखन ' है ?
    फाड़ चित्रकारी
    कलमकारी चित्रकारी
    तंजौर चित्रकारी
    वटिक चित्रकारी
    30. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेशन मुख्य रूप से तमिलनाडु से तटवर्ती जिलों कन्याकुमारी , नागपट्टनम् और रामनाथपुरम् में चलाए गए एक आतंकवादरोधी ऑपरेशन है ?
    ऑपरेशन सनसाइन
    ऑपरेशन अमला
    ऑपरेशन ब्लैक
    ऑपरेशन राहत

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Ashwani singh30 / 30
    2.Vikki30 / 30
    3.Vinita raj gangwar27 / 30
    4.Chetlal Kumar27 / 30
    5.Rakhi choudhary26 / 30
    6.Dk26 / 30
    7.Ashwani singh26 / 30
    8.Rrrrrr23 / 30
    9.Saurav Suman22 / 30
    10.Pradip kr kushwaha22 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post