GST का पूरा नाम क्या है ?वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )
GST लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?फ्रांस 1954
वह संविधान संसोधन जिसके तहत GST पारित किया गया भारत में ?122
GST परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?33
GST को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?असम -12 August 2016 , बिहार – 16 August , झारखण्ड – 17 August , हिमाचल प्रदेश – 22 August , छत्तीसगढ़ – 22 August
भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधरित है ?कनाडा
भारत में वस्तु और सेवा कर GST कब लागू किया गया ?1 जुलाई 2017 , पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागू होने वाला था
भारत में GST लागू करने का सुझाव किसने दिया ?विजय केलकर समिति ने
सर्व प्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?असीम दस गुप्ता
GST बिल राज्य सभा तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?1-राज्य सभा - 8 अगस्त 2016
2-लोक सभा - 3 अगस्त 2016
GST के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11
GST बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ? 8 सितम्बर 2016
GST पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?15
GST की दरे कितने प्रकार की है ?0%,5%,12%,18%,28%
GST परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?वित्त मंत्री
भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?2000
GST को कितने भागों में बांटा गया है ? CGST , SGST और IGST
GST की पंजीकरण संख्या में कुल कितने डिजिट होते है ?15 डिजिट
GST दिवस कब मनाया जाता है ?1 जुलाई
GST की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?5
GST किस प्रकार का कर है ?अप्रत्यक्ष
GST प्रशासन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?GST पोर्टल
GST परिषद् की स्थापना कब की गई थी ? 12 सितम्बर , 2016 को
किन वस्तु एवं सेवायों को GST से बाहर रखा गया है ? शराब , पेट्रोलियम वस्तुएँ , शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं
वार्षिक टर्नओवर कितने से अधिक होने पर GST भुगतान अनिवार्य है ?20 लाख
SGST राज्य सरकार तथा CGST केंद्र सरकार लगाती है ।
GST विधेयक के पक्ष में 336 वोट तथा विपक्ष में 11 वोट पड़े थे ।
Download PDF
You Can Download This Knowledge Hub PDF By Clicking On The Download Button Below.Share This PDF With Your Friends.
0 Comments