SSC CHSL Exam 2020 (17 मार्च , 3rd शिफ्ट )

SSC CHSL Exam 2020 (17 March, 3rd Shift)

इब्राहिम लोदी दिल्ली के सुल्तान कब बने ? 1517 से 1526

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

बहलोल लोदी- 1451 से 1489

सिकन्दरलोदी- 1489 से 1517


पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?21 अप्रैल 1526 ई.

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

इस युद्ध में इब्राहिम लोदी बाबर से हार गया

हवामहल में कितने झरोखे ( Window ) है ? 953

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

हवामहल जयपुर में स्थित है

1799 में निर्मित - महाराजा प्रताप सिंह द्वारा


रोहतांग दर्रे के नीचे बनी सुरंग का नाम क्या रखा गया है ?अटल सुरंग

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

सुरंग को नया नाम 25 दिसंबर 2019 को श्री वाजपेयी की जंयती के अवसर पर दिया गया ।

रोहतांग दर्रे के नीचे बनी लेह और मनाली को जोड़ने वाली सामरिक सुरंग

रोहतांग दर्रा - हिमाचल प्रदेश में दर्रा


मौलिक कर्तव्य किस देश से लिए गए है ? USSR / रूस

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

संयुक्त राज्य अमेरिका : मौलिक अधिकार , न्यायिक पुनरावलोकन

ब्रिटेन : संसदात्मक शासन - प्रणाली , एकल नागरिकता

दक्षिण अफ्रीका : संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान

जर्मनी : आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां

आयरलैंड : नीति निर्देशक सिद्धांत

ऑस्ट्रेलिया : प्रस्तावना की भाषा , समवर्ती सूची का प्रावधान , केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन


Chief Election Commissioner का कार्यकाल कितना होता है । छः वर्ष , या 65 वर्ष की आयु तक

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

वर्तमान Chief Election Commissioner - सुनील अरोरा

25 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है


Breast Feeding support Policies and Programs 2020 में 1st रैंक ? श्रीलंका


अटल भूजल योजना किससे संबंधित है ? इस योजना के जरिए भूजल का प्रबंधन किया जाएगा

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

इस योजना का लक्ष्य देश के उन इलाकों में भूजल के स्तर को ऊपर उठाने का है जिन इलाकों में भूजल का स्तर काफी नीचे चला गया है । योजना का उद्देश्य भूजल की मात्रा में इजाफा करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती के अवसर पर ‘ अटल भूजल योजना ’ की शुरुआत की


किस संविधान संशोधन में शिक्षा का मौलिक अधिकार लागू किया गया ? 2002 में , संविधान ( छियासीवें संशोधन ) अधिनियम शिक्षा के अधिकार के माध्यम से एक मौलिक अधिकार के रूप में पहचाना जाने लगा ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

इसका संबंध अनुच्छेद 21 के पश्चात् जोड़े गए नए अनुच्छेद 21 A से है । नया अनुच्छेद 21 A , शिक्षा के अधिकार से संबंधित है- “ राज्य को छह से 14 साल तक के सभी बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करानी होगी । ”

101वें संविधान संशोधन में वास्तु एवं सेवा कर को लागू किया गया


श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ।दूध से ( 13 जनवरी 1970 को इसकी शुरुवात हुई ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ . वर्गीज कुरियन ने दूध की कमी से जूझने वाले देश को दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश बनाने में अहम भूमिका निभाई थी


निजाम सागर बांध कहाँ पर है ? निजामाबाद , तेलंगाना

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

निज़ाम सागर बाँध तेलंगाना राज्य में मंजीरा नदी के ऊपर बनाया गया है ।


गुरुत्वीय तरंग की खोज करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता ?LIGO ( Laser Interferometer Gravitational wave Observatory ) and Virgo detectors


अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ( All - India Muslim League ) की स्थापना कब हुई ?30 दिसंबर 1906 , ढाका , बांग्लादेश में

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

संस्थापक -नवाब ख्वाजा सलीमुल्लाह


मिस वर्ल्ड 2019 कौन है ? टोनी - एन सिंह ( जमैका से )

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

Miss Universe 2019- जोज़िबिनी टुन्जी ( दक्षिण अफ्रीका )

Femina Miss India 2019 - Suman Rao ( Rajasthan )


2019 साहित्य का नोबेल किसे मिला है ?पीटर हैंडके ( 2018- ओल्गा टोकार्कजुक )


ढीमसा / Dhimsa लोकनृत्य किस राज्य का है ? ढीमसा की उत्पत्ति ओडिशा राज्य में कोरापुट जिले में हुई , लेकिन यह विशाखापट्टनम ( आंध्र प्रदेश में ) का आधिकारिक नृत्य बन गया है ।


प्रथम राष्ट्रमंडल खेल कब हुए ? पहला राष्ट्रमंडल खेल 1930 में हैमिल्टन , कनाडा में आयोजित किया गया था

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

2022 Host City - बर्मिंघम , इंग्लैंड

2018 -Host City - गोल्ड कॉस्ट , क्वींसलैंड ( ऑस्ट्रेलिया )


भारत की तटीय सीमा लंबाई कितनी है ? भारतीय समुद्र तट की कुल लंबाई 7516.6 किलोमीटर है ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

इसमें से भारतीय मुख्य भूमि का तटीय विस्तार 6300 किलोमीटर तथा द्वीप क्षेत्र अंडमान निकोबार एवं लक्षद्वीप का संयुक्त तटीय विस्तार 1216.6 किलोमीटर है ।


प्रथम ग्रामीण बैंक कब खोला गया ? देश में सर्वप्रथम 2 अक्टूबर , 1975 को पांच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किए गए । ये निम्न हैं- मुरादाबाद एवं गोरखपुर ( उ.प्र . ) , भिवानी ( हरियाणा ) , जयपुर ( राजस्थान ) और माल्दा ( प . बंगाल ) ।


Linux क्या है ? Operating system

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

Open Source Unix - like Operating Systems

Initial release date : 17 September 1991


पाइथन क्या है ?उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा


बंकापुरा मोर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? कर्नाटक


क्रिकेट पत्रिका ‘ विजडन क्रिकेट अल्मनैक ’ कौनसा देश प्रकाशित करता है । ब्रिटेन

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

क्रिकेट की बाइबिल के उपनाम से प्रसिद्ध

अप्रैल , 2019 को प्रकाशित ब्रिटिश क्रिकेट पत्रिका ‘ विजडन क्रिकेट अल्मनैक ’ में वर्ष 2018 के लिए ‘ लीडिंग क्रिकेट इन द वर्ल्ड ’ का सम्मान -विराट कोहली को

वर्ष 2018 के लिए ‘ लीडिंग वीमेन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड ’ का सम्मान भारत की स्मृति मंधाना को प्रदान किया गया है ।

विजडन ने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को लगातार दूसरे वर्ष ‘ लीडिंग टी -20 क्रिकेटर इन द वर्ल्ड ’ घोषित किया ।

पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है विराट कोहली ( भारत ) > रोरी बर्न्स ( इंग्लैंड ) > जोस बटलर ( इंग्लैंड ) सैम कुरेन ( इंग्लैंड ) > टैमी ब्यूमोट ( इंग्लैंड )


सार्क सदस्य देशों के बीच मोटर वाहन समझौता कब हुआ ?भारत ने 15 जून 2015 को

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

तीन दक्षेस देशों - भूटान , बांग्लादेश व नेपाल- के साथ एक महत्वपूर्ण मोटर वाहन समझौता किया जिससे इन देशों में यात्री व माल वाहनों की निर्बाध , आवाजाही सुनिश्चित होगी ।

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ( सार्क ) ,South Asian Association for Regional Cooperation - SAARC )

मुख्यालय- काठमांडू , नेपाल

स्थापना -8 December 1985 ( ढाका में )

वर्तमान महासचिव - अमजद हुसैन बी . सियाल

19th शिखर सम्मेलन- 2016 - इस्लामाबाद ( पाकिस्तान ) - रद्द हुआ

सदस्य देश -8

पाकिस्तान , नेपाल , भूटान , श्रीलंका , बांग्लादेश , भारत , मालदीव ,अफ़ग़ानिस्तान

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post