KVS भूगोल PGT परीक्षा Quiz -1 ( मानव भूगोल )

KVS Geography PGT Exam Quiz -1 ( मानव भूगोल )

Quiz Time -
Quit Start Time - 08:00 PM, 01-July-2020
Quiz End Time - 08:00 PM, 02-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=Vdf7fxgI

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/1g75TVMuWCbTur4UA

🥇Sunil14 / 28
🥈Gajendra singh13 / 28
🥉Ajit kumar10 / 28
4.KUNDAN KUMAR10 / 28
5.Rajeev Kumar10 / 28
6.Sachin9 / 28
7.Prakash Sihag Mankeria7 / 28
8.Vishal6 / 28
9.Jatin kumar meena5 / 28
10.Suraj gupta5 / 28

Questions

आधुनिक मानव भूगोल के जन्मदाता कौन थे ?
रिटर
हंटिंगटन
रेटजेल
हम्बोल्ट
“ मानव भूगोल चंचल मानव और अस्थायी पृथ्वी के पारस्परिक परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है ।” परिभाषा किसने दी ?
कार्ल सावर
ब्लॉश
एलन सैम्पल
रेटजेल
नवनियतिवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?
मैकिण्डर
ब्लॉश
ग्रिफिथ टेलर
हरबर्टसन
निम्नलिखित में से कौन फ्रांसिसी भूगोलवेत्ता नहीं है ?
डिमांजियाँ
ब्लॉश
बंश
रिटर
निम्नलिखित में से किसे भूगोल की आधारभूत शाखा माना जाता है ?
मानव भूगोल
मृदा विज्ञान
संसाधन भूगोल
नगरीय भूगोल
मानव भूगोल का प्रादुर्भाव व विकास किस शताब्दी से सम्बन्धित है ?
12 वीं
16 वीं
18 वीं
14 वीं
“ मानव भूगोल मानव समाजों और धरातल के बीच सम्बन्धों का संश्लेषित अध्ययन है” यह कथन किसका है ?
रिटर
एलन सैम्पल
फ्रेडरिक रेटजेल
ब्लॉश
संभववाद की नींव किसने रखी थी ?
डी ला ब्लॉश
बुंश
रेटजेल
हंटिंगटन
भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
हैरोडोट्स
रेटजेल
एनैक्सीमेंडर
हिकेटियस
आधुनिक काल की शुरुआत कहाँ के भूगोलवेत्ताओं ने की थी ?
यूनानी
अमेरिकन
जर्मन
फ्रांसीसी
किस विचारधारा में प्रकृति को प्रधानता दी गई है ?
निश्चयवाद
प्रसम्भाव्यवाद
संभववाद
नवनियतिवाद
‘रुको और जाओ’ की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था ?
ब्लॉश ने
ग्रिफिथ टेलर ने
रेटजेल ने
हैरोडोट्स ने
मानव भूगोल का विभाजन किस दशक में हुआ ?
1970 के दशक में
1950 के दशक में
1930 के दशक में
1910 के दशक में
निम्नलिखित में जो मानव भूगोल का अंग नहीं है , वह है
जलवायु विज्ञान
नगरीय भूगोल
जनसंख्या भूगोल
कृषि भूगोल
निम्नलिखित में से कौन पर्यावरणीय निश्चयवाद का समर्थक नहीं है ? ( KVS , भूगोल PGT परीक्षा , जन. 2017 )
मैकिन्डर
कार्ल सावर
ई.सी. सैम्पल
हंटिंगटन
पुस्तक “ Principles of Human Geography ” किस का लेखन है ?( KVS , भूगोल PGT परीक्षा , जन. 2017 )
एच . जे . मैकिण्डर
ई.सी. सैम्पल
ई . हंटिंगटन
जी . टेलर
“स्टॉप ऐन्ड गो डिटरमिनिज्म ” ( रुको और जाओ निश्चयवाद ) निम्नलिखित में से किसने प्रस्तुत किया था ? ( KVs , भूगोल PGT परीक्षा , जन . 2017 )
जीन बूंश
हम्बोल्ट
जी . टेलर
टैथम
भूगोल शब्द निम्नलिखित में से सबसे पहले किसने प्रयुक्त किया था ? ( KVS , भूगोल PGT परीक्षा , जन . 2017 )
हेरोडोटस
टॉलमी
अरस्तू
इरोटास्थनीज
कोसमोस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
रेटजेल
इरोटास्थनीज
हम्बोल्ट
कांट
एन्थ्रोपोज्योग्राफी के लेखक कौन हैं ?
कार्ल रिटर
हंटिंगटन
कार्ल सावर
फ्रेडरिक रेटजेल
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही नहीं है ?
क्षेत्रीय विभेदन की अवधारणा कोरोलॉजी से सम्बन्धित है ।
क्षेत्रीय विभेदन की अवधारणा नोमोथेटिक उपागम से सम्बन्धित है ।
क्षेत्रीय विभेदन की अवधारणा के प्रतिपादक हार्टशोर्न थे ।
क्षेत्रीय विभेदन की अवधारणा इडियोग्राफिक उपागम से सम्बन्धित है ।
निम्नलिखित में से कौन - सा एक मानव भूगोल का नवीन दृष्टिकोण है ?
आर्थिक दृष्टिकोण
सांख्यिकीय दृष्टिकोण
राजनीतिक दृष्टिकोण
कल्याणकारी दृष्टिकोण
निम्नलिखित में से कौन - सा एक ई . सी . सैम्पल की पुस्तक का शीर्षक है ?
एन इन्ट्रोडक्शन टू ह्यूमन ज्योग्राफी
एलीमेन्ट्स ऑफ ज्योग्राफी
इनफ्लुएन्स ऑफ ज्योग्राफिक एनवायरनमेन्ट
प्रिन्सीपल ऑफ ह्यूमन ज्योग्राफी
सम्भववाद की अवधारणा जिसे प्रधानता देती है , वह है
भौतिक वातावरण
संसाधन उपलब्धता
जनसंख्या वृद्धि
मानवीय छांट एवं चयन
निम्नलिखित में से जो नियतिवादी नहीं है , वह है
फेब्रे
अल - मसूदी
रिटर
कुमारी सैम्पल
“ वातावरण अनेक अवसर प्रदान करता है और मानव उसमें से चुनाव करने के लिए स्वतंत्र है " के मूल तथ्य को किस नाम से जाना जाता है ?
नव नियतिवाद
संभववाद
नियतिवाद
संभाव्यतावाद
प्रकृति आदेश नहीं किन्तु अनुमति प्रदान करती है यह कथन है
जीन बुश का
एफ . श्रेडर का
एल . फेब्रे का
के . जी . ग्रेगोरी का
मानवतावाद की विचारधारा का प्रतिपादन किसने किया है ?
डेविड हार्वे ने
हार्टशोर्न ने
पीटर हैगेट ने
यी - फू - टुआन ने

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post