SSC CHSL Question Paper 18 July 2019 ( Ist Shift )

SSC CHSL Question Paper 18 July 2019 ( Ist Shift )

Quit Start Time - 12:30 AM, 19-July-2020
Quiz End Time - 08:15 PM, 19-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=wXR5YLG0

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/gStxipcBpbsWui8i6

🥇RAJA24 / 25
🥈Deepak Kumar Ravidas24 / 25
🥉MR. DEANDRE BHURIYA21 / 25
4Anurag Gautam21 / 25
5Prakash sihag (Rawtsar)18 / 25
6Shubham ghelod18 / 25
7Ss14 / 25
8Yashu14 / 25
9Adarsh mishra14 / 25
10M kumar14 / 25

चित्रकला की ' पट्टचित्र ' शैली के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक है ।
पश्चिम बंगाल
असम
राजस्थान
ओडिशा

महत्वपूर्ण बिंदु

चित्रकला की ' पट्टचित्रा ' शैली ओडिशा की सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक है ।

पट्टचित्र नाम संस्कृत शब्दों से उत्पन्न हुआ है , जिसका अर्थ है कैनवास और चित्र ।


स्त्री समलैंगिक , पुरुष समलैंगिक , उभयलिंगी , ट्रांसजेंडर और क्वीर ( LGBTQ ) समुदाय के लिए भारत के पहले एचआईवी उपचार केंद्र और क्लिनिक का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
कोलकाता
बेंगलुरु
भोपाल
मुंबई

महत्वपूर्ण बिंदु

भारत के पहले मानव इम्यूनो डेफिसिएंसी वायरस ( एचआईवी ) उपचार केंद्र और स्त्री समलैंगिक , पुरुष समलैंगिक , उभयलिंगी , ट्रांसजेंडर और क्वीर ( LGBTQ ) समुदाय समुदाय के लिए क्लिनिक का उद्घाटन मुंबई के हमसफर ट्रस्ट द्वारा किया गया था ।


जापान की मुद्रा. . . . . . . . है ।
यूरो
डॉलर
येन
रेनमिनबी

महत्वपूर्ण बिंदु

जापानी येन , जापान की आधिकारिक मुद्रा है ।

यह संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर और यूरो के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में तीसरी सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा है ।


लोकसभा का पहला सत्र को शुरू हुआ था ।
15 अगस्त 1947
26 जनवरी 1950
15 अगस्त 1951
13 मई 1952

महत्वपूर्ण बिंदु

लोकसभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को शुरू हुआ ।


केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है ?
पोर्ट ब्लेयर
करावती
दमन
सिलवासा

महत्वपूर्ण बिंदु

सिलवासा , दादरा और नगर हवेली की राजधानी थी ।

दमन और दीव , दादरा और नगर हवेली सम्मिलित केंद्र शासित प्रदेश 26 जनवरी को एक केंद्र शासित प्रदेश बन गए , गृह मंत्रालय ने 19 दिसंबर 2020 को इसकी घोषणा की ।

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव ( केंद्र शासित प्रदेशों का विलय ) विधेयक , 2019 को संसद के न्यायोचित शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा पारित किया गया था ।

अब दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की राजधानी दमन है ।


निम्नलिखित में से कौन सा फ्रांस और भारत के बीच संयुक्त सेना अभ्यास है ?
समृति
खंजर
शक्ति
गरुड़ शक्ति

महत्वपूर्ण बिंदु

शक्ति , फ्रांस और भारत के बीच संयुक्त सेना अभ्यास है ।


नरेंद्र हिरवानी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित थे ?
क्रिकेट
फुटबॉल
मुक्केबाजी
हॉकी

महत्वपूर्ण बिंदु

नरेंद्र दीपचंद हिरवानी ( जन्म 18 अक्टूबर 1968 ) एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं , जो भारत के लिए खेलते थे ।


अगस्त 2018 में , नॉर्वे के होगेसंड में आयोजित नॉर्वेजियन राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इरफान खान
नसीरुद्दीन शाह
आदिल हुसैन

महत्वपूर्ण बिंदु

अगस्त 2018 में , नॉर्वे के हौगेसंड में आयोजित नार्वेजियन राष्ट्रीय पुरस्कारों में ' सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ' का पुरस्कार जीतने वाले आदिल हुसैन पहले भारतीय बने ।


चौल हिल स्टेशन . . . . . . . . . में स्थित है ।
हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण बिंदु

' चौल ' हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।


भारत और भूटान के बीच की सीमा , भारतीय राज्यों से जुडी है ।
तीन
पाँच
दो
चार

महत्वपूर्ण बिंदु

भूटान - भारत सीमा भूटान और भारत को अलग करने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा है ।

यह सीमा 699 किमी . लंबी है , और असम ( 267 किमी ) , अरुणाचल प्रदेश ( 217 किमी ) , पश्चिम बंगाल ( 183 किमी ) , और सिक्किम ( 32 किमी ) जैसे भारतीय राज्यों से मिलती है ।


लोहे का जंग लगाना , का एक उदाहरण है ।
क्षरण
दहन
संघनन
वाष्पीकरण

महत्वपूर्ण बिंदु

लोहे का जंग लगना , क्षरण का एक उदाहरण है ।


निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑडियो टूल है ?
डेस्केलर
एवीडेमस
ओरडोर
ब्लेंडर

महत्वपूर्ण बिंदु

ओरडोर एक हार्ड डिस्क रिकॉर्डर और डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन एप्लीकेशन है जो लिनक्स पर कार्यरत है ।


निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ' कॉक्स ' शब्द सम्बंधित है ?
जेवलिन थ्रो
लॉन्ग जंप
बॉक्सिंग
बोट रेसिंग

महत्वपूर्ण बिंदु

' कॉक्स ' शब्द बोट रेसिंग से जुड़ा है ।


डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ' आई - हेल्प ' नामक पहल निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू की गई ?
अरुणाचल प्रदेश
छत्तीसगढ़
बिहार
असम

महत्वपूर्ण बिंदु

असम में डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ' आई - हेल्प ' पहल शुरू की गई ।


वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बना था ।
ARPANET
SSID
Clusters
HTTP

महत्वपूर्ण बिंदु

ARPANET वह नेटवर्क था जो इंटरनेट का आधार बना था ।


भारत ने अबू धाबी में 14 से 21 मार्च 2019 तक आयोजित विशेष विश्व ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में कुल पदक जीते ।
441
252
368
312

महत्वपूर्ण बिंदु

14 मार्च से 21 , 2019 तक यूएई के अबू धाबी में आयोजित होने वाले विशेष विश्व ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत 85 स्वर्ण सहित कुल 368 पदक जीते ।


निम्नलिखित में से किसने ' द नेमसेक ' नामक पुस्तक लिखी
अरुंधति रॉय
सिद्धार्थ मुखर्जी
झुम्पा लाहिड़ी
अमिताव घोष

महत्वपूर्ण बिंदु

द नेमसेक ( 2003 ) , अमेरिकी लेखक झुम्पा लाहिड़ी का पहला उपन्यास है ।


वर्तमान का भोपाल शहर निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासकों द्वारा बनाया गया था ?
विजयसेन
राज्यापाल
मिहिर भोज ने
महेंद्र भोज

महत्वपूर्ण बिंदु

प्रतिहार वंश का सबसे महान शासक मिहिर भोज था ।

उसने 836 ई . तक कन्नौज पर पुनः अधिकार प्राप्त किया , और यह लगभग एक सदी तक प्रतिहारों की राजधानी बना रहा ।

उसने भोजपाल ( भोपाल ) शहर का निर्माण किया ।


. . . . . . . . . गैस से जब विद्युत् प्रवाहित होती है तो एक नारंगी चमक देती है इसका प्रयोग आमतौर पर फ्लोरोसेंट प्रकाश के रूप में किया जाता है ।
हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
नीयान
नाइट्रोजन

महत्वपूर्ण बिंदु

नीयान गैस से जब विद्युत् प्रवाहित होती है तो एक नारंगी चमक देती है इसका प्रयोग आमतौर पर फ्लोरोसेंट प्रकाश के रूप में किया जाता है ।


लोकसभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता पर निर्णय कौन करता है ?
प्रधानमंत्री
उपसभापति
उप राष्ट्रपति
स्पीकर

महत्वपूर्ण बिंदु

लोकसभा में स्पीकर प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला करता है ।


सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर तथा ऋण आवेशित कण हैं ।
फोटॉन
इलेक्ट्रॉन
न्यूट्रॉन
प्रोटॉन

महत्वपूर्ण बिंदु

इलेक्ट्रॉन सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर तथा ऋण आवेशित कण हैं ।


वरली आर्ट ' की शुरुआत किस भारतीय राज्य से हुई ?
मध्य प्रदेश
केरल
राजस्थान
महाराष्ट्र

महत्वपूर्ण बिंदु

वारली पेंटिंग , आदिवासी कला की एक शैली है जो भारत में उत्तरी सह्याद्री रेंज के आदिवासी लोगों द्वारा बनाई जाती है ।

इस रेंज में पालघर जिले के दहानु , तलासरी , जौहर , पालघर , मोखदा और विक्रमगढ़ जैसे शहर शामिल हैं ।

इस आदिवासी कला की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई थी , जहाँ आज भी इसका प्रचलन है ।


निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है ?
पेरियार
नर्मदा
रावी
गोमती

महत्वपूर्ण बिंदु

नर्मदा नदी माईकल रेंज के अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है ।

सोन नदी गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सबसे बड़ी है जो मध्य प्रदेश में अमरकंटक के पास नर्मदा नदी के स्रोत के पास से निकलती है ।


एक विशिष्ट समय अवधि में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है ।
सकल राष्ट्रीय उत्पाद
सकल घरेलू उत्पाद
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
सरकारी राजस्व

महत्वपूर्ण बिंदु

सकल घरेलू उत्पाद एक विशिष्ट समय अवधि में देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी तैयार वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य है ।


विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना द्वारा की गई थी ।
चंद्रगुप्त -1
बिम्बिसार
अशोक
धर्मपाल

महत्वपूर्ण बिंदु

विक्रमशिला की स्थापना 8 वीं शताब्दी के अंत या 9 वीं शताब्दी के अंत में पाल राजा धर्मपाल ने की थी ।

बख्तियार खिलजी द्वारा 1193 के बाद भारत में बौद्ध धर्म के अन्य प्रमुख केंद्रों को नष्ट करने से पहले यह लगभग चार शताब्दियों तक समृद्ध रहा ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post