बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा - 2020-21 ( महत्वपूर्ण प्रश्न )

Bihar Police Exam 2020 -21 Questions

Bihar Police Exam 2020 -21 Important Questions

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=zKBzV9oi

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/7m1JKf2GMxwDViks7

बिहार में ‘किसान सभा गठन’ की औपचारिक घोषणा कब हुई थी ?
4 मार्च , 1928 को
4 मार्च , 1927 को
4 मार्च , 1930 को
4 मार्च , 1929 को
2011 की अन्तिम जनगणना के आधार पर किस जिले की सर्वाधिक जनसंख्या है ?
पटना
पूर्णिया
गया
सिवान
स्वतन्त्रता के पश्चात् बिहार में सर्वप्रथम बिहार पंचायत राज अधिनियम कब पारित किया गया ?
1952
1955
1950
1947
होली के अवसर पर बिहार में कौनसे राग में अधिक गीत गाए जाते हैं ?
चैता
नचारी
लगनी
फाग
बिहार टेक्सटबुक भवन कहाँ है ?
राँची में
हजारीबाग में
औरंगाबाद में
पटना में
जैन धर्मावलम्बियों से सम्बन्धित बिहार में अनेक स्थल हैं । निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है ?
मनेर
वैशाली
पावापुरी
पारसनाथ
बिहार के समाचार - पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार - पत्र कौनसा है ?
अमृत बाजार पत्रिका ( अंग्रेजी )
आर्यावर्त
आज ( हिन्दी )
दि इण्डियन नेशन ( अंग्रेजी )
चीन देश के परिव्राजक फाह्यान भारत में किस राजा के शासनकाल में आए थे ?
बिम्बसार
चन्द्रगुप्त द्वितीय
चन्द्रगुप्त मौर्य
समुद्रगुप्त
भारत के प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक बिहार में स्थित है , यह कौनसा स्थान है ?
नालन्दा
बोधगया
वैशाली
पाटलिपुत्र
सबलपुर का विष्णु मन्दिर किसने बनवाया था ?
महाकवि बिहारी
बाबू मनोहर लाल उपाध्याय
सम्राट अशोक
उपर्युक्त में से किसी ने नहीं
जर्मनी के फॉरवर्ड खिलाड़ी और विश्व कप विजेता का नाम बताइए , जिन्होंने हाल ही में फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है
मिरोस्लाव क्लोस
मारियो गॉट्ज़
बेनेडिक्ट हाउडेस
आन्द्रे शूरले
उस देश का नाम बताइए , जो वर्ष 2022 में पुरुषों के T20 विश्व कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा
इंगलैण्ड
श्रीलंका
आस्ट्रेलिया
भारत
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने हाल ही में की डेटा आदान - प्रदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए के साथ एक समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए हैं .
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
किस राज्य सरकार ने COVID - 19 महामारी के बीच भारत की पहली ई लोक अदालत का आयोजन किया है ?
ओडिशा
बिहार
पश्चिम बंगाल
छत्तीसगढ़
भारत का पहला सार्वजनिक EV ( इलेक्ट्रिक वाहन ) चार्जिंग प्लाज़ा कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
बेंगलूरू
नई दिल्ली
चेन्नई
कोलकाता
. . . . . . . . . . . और ग्रीस की मारियाना वर्दिनॉयनिस को 2020 नेल्सन मंडेला पुरस्कार विजेता चुने गए हैं ।
मोरिसाना कॉयेट
माइल्स. बी. एबट
विलियम ए. अब्दु
फौद. एम. अब्बास
निम्न में से किसे दोबारा पोलैण्ड का राष्ट्रपति चुना गया है ?
आन्द्रेजेज डूडा
सौली निनिस्टो
स्टीफन लोफवेन
फ्रैंक - वाल्टर स्टीनमीयर
निम्न में से कौनसा देश वर्ष 2021 में एशिया कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ?
श्रीलंका
पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका
भारत
निम्नलिखित में से किस कम्पनी द्वारा जियो प्लेटफार्मों में 0.15 % हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है ?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
एचसीएल टेक्नोलॉजीज
विप्रो
क्वाललकॉम वेंचर्स
‘A Song of India’ शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
चेतन भगत
सुधा मूर्ति
रस्किन बॉण्ड
खुशवन्त सिंह
‘पृथ्वीराज रासो’ किस भाषा में रचित है ?
ब्रजभाषा
भोजपुरी
राजस्थानी
अवधी
पहेली की तरह की ‘ मुकरियाँ’ किस कवि की प्रसिद्ध हैं ?
अमीर खुसरो
नंददास
अमृता प्रीतम
चंदबरदाई
‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?
पूर्वी हिन्दी
मालवी
बिहारी
छत्तीसगढ़ी

मगही बिहारी उपभाषा की बोली है । इसे मागधी भी कहा जाता है ।

बिहारी उपनाम वर्ग में तीन बोलियाँ हैं 1. मैथिली , 2. मागधी ( मगही ) , 3. भोजपुरी ।

वर्ण ' व ' का उच्चारण स्थान है ?
ओष्ठ
दन्त - ओष्ठ
कण्ठ - तालु
ओष्ठ - कण्ठ

व का उच्चारण स्थान दंत - ओष्ठ है ।

निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है ?
तरुछाया
तरुछाय्या
तरुच्छाया
तरुचछाया

शुद्ध वर्तनी है - तरुच्छाया , शेष तीनों गलत हैं ।

जैसे - प्रति + छाया = प्रतिच्छाया , इसी प्रकार तरु + छाया = तरुच्छाया ( व्यंजन संधि )

निम्नलिखित में से ' तद्भव ' शब्द है ?
ताप
शांति
काज
समुद्र

तद्भव शब्द है काज इसका तत्सम होगा - कार्य तथा शेष तीनों तत्सम शब्द हैं ।

निम्नलिखित में से ‘ शैलेश मटियानी ’ की रचना नहीं है ?
बावन नदियों का संगम
सर्पगन्धा
आकाश कितना अनन्त है
एक सड़क सत्तावन गलियाँ

एक सड़क सत्तावन गलियाँ कमलेश्वर की कृति है । शेष तीनों शैलेश मटियानी की कृतियाँ हैं .

अधोगति में उपसर्ग है ?
अधो
अध
गति
अधः

अधोगति = अधः + गति ( विसर्ग संधि ) उपसर्ग इसमें अध है अधः नहीं . अध का अर्थ होता है - नीचे

' आवाहन ' का विलोम शब्द है ?
अनाहार
विसर्जन
अनुवर
अवरोह

आवाहन का विलोम है - विसर्जन ।

पूजा प्रारम्भ होने पर देवताओं का आवाहन किया जाता है और पूजा समाप्त होने पर उन देवताओं का विसर्जन किया जाता है ।

Choose the correct word to complete the simile As ............ as a tortoise .
brave
blind
fast
slow
Choose the meaningful word from the given jumbled word - ETTLOB
botlte
bottle
betotl
bottel
Fill in the blank with simple past tense of the underlined verb I always play hockey in the evening . But last evening I ...... tennis .
had played
plays
was playing
played
Choose a subject from the given option complete the sentence ......... a day , keeps the doctor away .
An apple
Mango
An aquarium
Breakfast
Choose the correct spelling
Corction
Coerction
Corection
Correction
Choose the correct verb We .... to the park on Sundays .
goes
gone
go
is going
Write opposite of the given word Weak
Strong
Sick
Old
Hungry
‘ ए लिंग्विस्टिक स्टडी ऑफ जौनसारी ’ प्रसिद्ध रचना है ?
राजेन्द्र धस्माना की
शिवानंद नौटियाल की
लीलाधर जगूड़ी की
उमादत्त शर्मा ' सतीश ' की
गांधीजी का ‘ दांडी मार्च ’ साबरमती से किस तिथि को प्रारम्भ हुआ और किस तिथि को दांडी पहुँचा ?
15 मार्च , 1930 ई . और 10 अप्रैल , 1930 ई .
22 मार्च , 1930 ई . और 15 अप्रैल , 1930 ई .
12 मार्च , 1930 ई . और 5 अप्रैल , 1930 ई .
8 मार्च , 1930 ई . और 30 मार्च , 1930 ई .
एक वयस्क इंसान सामान्य रूप से 24 घण्टे में लगभग 1 से . . . . . . . .मूत्र विसर्जित करता है ?
3.0 लिटर
2.5 लिटर
1.2 लिटर
1.8 लिटर

एक वयस्क ( Adult ) इंसान / मानव रूप से 24 घण्टे में लगभग 1 से 1.5 लिटर ( औसतन 1 - 1-2 लिटर ) मूत्र जलरूप में उत्सर्जित / विसर्जित करता है ।

11 दिसम्बर , 2014 को , संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा योग अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में को घोषित किया
21 मई
25 जून
25 मई
21 जून

संयुक्त राष्ट्र ( UN ) ने ' अन्तर्राष्ट्रीय / विश्व योग दिवस ' के रूप में 11 दिसम्बर , 2014 को संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून , 2014 को घोषित किया , जिसकी शुरूआत 21 जून , 2015 से ( प्रथम वर्ष ) हुई ।

उल्लेखनीय है , जो 21 जून , 2016 को ' विश्व योगा दिवस ' - 192 देशों ने ( द्वितीय वर्ष ) मनाया ।

1943 में विटामन K आविष्कार के लिए . . . . . . . को नोबेल पुरस्कार के लिए दिया गया था ?
कार्ल लिनिअस
डोइजी एण्ड डैम
ई.सी. केंडल
स्टैनफोर्ड मूर
इनसाइड आईबी एण्ड रॉः द रोलिंग स्टोन देट गेदर्ड मॉस ' किताब के लेखक कौन थे ?
अशोक चतुर्वेदी
विक्रम सूद
के . शंकरन नायर
के सी . वर्मा
तीसरी बौद्ध परिषद् किस शहर में आयोजित की गई थी ?
राजगीर
यांगून
वैशाली
पाटलिपुत्र

तीसरी बौद्ध परिषद् 250 BC में पाटलिपुत्र में आयोजित की गई थी .

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
1940
1930
1945
1935

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI - Reserve Bank of India ) की स्थापना ' रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया अधिनियम , 1934 ' के तहत् 1 अप्रैल , 1935 को ₹ 5 करोड़ की अधिकृत पूँजी से हुई थी और भारत सरकार ने 1 जनवरी , 1949 को इस रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया ।

चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप के उल्लेखनीय नर्तक हैं ?
यक्षगान
मोहिनीअट्टम
भरतनाट्यम
कथकली
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा भाग नागरिकता से सम्बन्धित है ?
भाग VIII
भाग XII
भाग VI
भाग II

भाग VIII के अन्तर्गत इस बात का प्रावधान है कोई व्यक्ति या उसके माता पिता अथवा दादा - दादी भारत में पैदा हुए हैं , जैसाकि भारत सरकार एक्ट 1955 में प्रावधान है , जो भारत या बाहर ( भारत के बाहर ) किसी भी देश में रह रहे हैं भारत के नागरिक हैं बशर्ते उन्होंने अपना पंजीकरण ( Diplomate ) राजनयिक में भारतीय नागरिक के रूप में करा रखा है ।

भारत के संविधान के अनुच्छेद 24. . . . . . . . के वर्ष से कम आयु के बच्चे को कारखाने में काम करने के लिए नियोजित किया जा सकता है .
14
17
15
16
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
अनुच्छेद 67
अनुच्छेद 51
अनुच्छेद 74
अनुच्छेद 55

भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ( Election ) संविधान के अनुच्छेद 55 के तहत् किया जाता है . राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप में होता है , जिसका कार्यकाल 5 वर्ष है ।

निम्नलिखित में से कौन भारत में पहली लोक सभा के उप सभापति थे ?
जी. लक्ष्मण
बली राम भगत
रबी राय
एम. अनंतसयानम अयंगर

एम . अनंतसयानम अयंगर भारत में पहली लोक सभा के उपसभापति थे ।

भारत के संविधान का अनुच्छेद 66 किससे सम्बन्धित है ?
संसद का संविधान
उपराष्ट्रपति का चुनाव
भारत के अटॉर्नी जनरल
संसद के सदनों की अवधि

भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 ( 1 ) के अनुसार संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य निर्वाचित एवं मनोनीत अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति द्वारा उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं ।

यह चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होता है

सीरिया की राजधानी है ?
दमिश्क
होम्स
हमाह
अलेप्पो

सीरिया ( Syrian Arab Republic ) की राजधानी - ' दमिश्क ' है , जिसके स्वतंत्रता दिवस की शुरूआत 17 अप्रैल , 1946 से हुई , जो वहाँ प्रति वर्ष 17 अप्रैल को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । सीरिया प्राचीन सभ्यता का केन्द्र है , जहाँ की मुद्रा - ' सीरियन पाउण्ड ' है ।

म्यांमार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है ?
रियाल
क्रोन
नाइरा
क्यात

म्यांमार ( Mayanmar ) की मुद्रा ' क्यात ' ( Kyat ) तथा राजधानी - ने - पित्ता ( Nay Pyi Taw ) ; भाषा - वर्मी ( Burmese ) ; स्वतंत्रता दिवस - 4 जनवरी , 1948 ; ; रिपब्लिक ऑफ दी यूनियन ऑफ म्यांमार है ।

अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश निम्नलिखित में से कौनसा है ?
नाइजीरिया
मोरक्को
बेनिन
सोमालिया

अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश ' नाइजीरिया ' है , जिसकी आबादी 186,338,000 है और राजधानी अबुजा , मुद्रा - नेहरा व धर्म - इस्लाम , ईसाई है ।

उत्तरी अमरीका के निम्नलिखित देशों में से कौनसे देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमरीका क्षेत्र में सबसे अधिक है ?
क्यूबा
हैती
कनाडा
जमैका
निम्नलिखित में से कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
नर्मदा
कावेरी
गोदावरी
कृष्णा

नर्मदा नदी ( लम्बाई 1312 किमी ) का उद्गम स्थल - मध्य प्रदेश में , अमरकंटक की पहाड़ियों से 900 मीटर की ऊँचाई से है , जो यह नदी मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र एवं गुजरात से होकर बहती है और अंत भडौंच में , अरब सागर में गिरती है ।

मानवाधिकार कार्यकर्ता कृति भारती किस सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में शामिल हैं ?
बाल और बंधुआ श्रम
सर पर मैला ढोना
बाल विवाह
महिलाओं पर तेजाबी हमले

कृति भारती बाल विवाह सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में शामिल हैं ।

भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है , उसका नाम है -
कोबरा
ग्रेहाउंड
ब्लैक पैंथर
ह्वाइट टाइगर

भारत सरकार छत्तीसगढ़ में ' ब्लैक पैंथर ' नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है ।

भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे ?
1972
1976
1970
1974

शिमला समझौता भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध के समझौते के रूप में 1972 में हुआ था ।

खून में कुछ कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त के थक्के का गठन होता है , इन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है ?
लिम्फोसाइट्स
मोनोसाइट्स
थ्रोम्बोसाइट्स
एरिथ्रोसाइट्स

' प्लेटलेट्स ' के द्वारा ' थ्रोम्बोसाइट्स ' कोशिकाओं की खून में उपस्थिति के कारण रक्त ( Blood ) के थक्के का गठन होता है ।

जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान , नर और मादा गैमेट का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है , जिसे कहा जाता है
युग्मनज
शुक्राणु
डिंब
भूण
आराम करने वाले व्यक्ति की नाड़ी की दर आमतौर पर प्रति मिनट धड़कन के बीच होती है .
80 और 120
60 और 75
90 और 120
72 और 80
एक बार ढाले जाने के बाद गर्म करके नर्म नहीं किए जा सकने वाले प्लास्टिक को क्या कहा जाता है ?
उच्च घनत्व पोलीथीन ( एचडीपीई )
थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन्स ( टीपीयू )
पोलीविनाइल क्लोराइड ( पीवीसी )
निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
मोहम्मद हिदायतुल्ला भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे
निम्नलिखित में से कौनसी जॉर्डन की राजधानी है ?
जर्क
इर्बिड
साल्ट
अम्मान

डॉ . जाकिर हुसैन 13-5-1967 से 3-5-1969 तक भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे , जबकि हिदायतुल्ला 1969 , फखरुद्दीन अली अहमद 1974-77 तथा ए.पी.जे. कलाम 2002-07 तक भारत के राष्ट्रपति रहे हैं ।

निम्नलिखित में से कौनसी मंगोलिया की मुद्रा है ?
मेटिकल
तोगरोग
क्यात
लियू
एशिया में तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश कौनसा है ?
इंडोनेशिया
जॉर्डन
बांग्लादेश
इराक

एशिया में सबसे अधिक आबादी वाला तीसरा देश इण्डोनेशिया ( 255-4 मिलियन ) है , जबकि इससे दो अधिक आबादी वाले देश प्रथम चीन ( 1387.1 मिलियन ) दूसरा भारत ( 1299.4 मिलियन ) है .

निम्नलिखित दक्षिणी अमरीकी राष्ट्रों में से किसमें दक्षिणी अमरीकी क्षेत्र का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
इक्वेडोर
ब्राजील
गुयाना
कोलम्बिया

दक्षिणी अमरीकी राष्ट्रों में सबसे अधिक वन क्षेत्र ब्राजील ( 47,76,980 वर्ग किमी ) राष्ट्र में है

निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौनसी है ?
कृष्णा
गोदावरी
कावेरी
महानदी

प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी गोदावरी ( 1465 किमी ) है , जबकि महानदी 851 किमी , कृष्णा 1400 किमी तथा कावेरी 1341 किमी लम्बी हैं ।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को चिह्नित करने के लिए हर वर्ष किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ?
10 अक्टूबर
10 सितम्बर
10 दिसम्बर
10 नवम्बर
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय किस देश में स्थित है ?
यूनाइटेड किंगडम
जर्मनी
नीदरलैण्ड्स
संयुक्त राज्य अमरीका

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय Hauge नीदरलैण्ड्स में स्थित है ।

पेड / पौधों में , निषेचन के बाद अण्डाशय . . . . . . . परिवर्तित होता है .
जायांग में
फल में
पुष्प - केसर में
बीज में

पेड़ - पौधों में निषेचन के बाद अण्डाशय , फल में परिवर्तित हो जाता है ।

क्षतिग्रस्त सीएफएल और फ्लोरोसेंट ट्यूबों का निपटान सुरक्षित रूप से किया जाना चाहिए , क्योंकि इनमें ....... वाष्प होती है , जो स्वभाव में जहरीली होती है .
सल्फर डाइऑक्साइड की
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की
अमोनियम की
पारे की
पौधे में पानी और पोषक तत्वों के परिवहन के लिए संवहनी ऊतक को . . . . . . . . कहा जाता है
स्क्लेरेनकाइमा
फ्लोएम
जाइलम
कोलेनकाइमा

पौधों में पोषक तत्वों एवं जल के परिवहन के लिए संवहनी ऊतक को जाइलम कहा जाता है ।

निम्नलिखित विकल्पों में से पुनरुत्पादक बीज उत्पादन पौधे का नाम चुनिए
गेंदा
ब्रेड मोल्ड
आलू
अदरक
किसी भी प्राकृतिक कच्चे माल ( पौधे या जानवर से ) के बिना बनाया गया एक मानव निर्मित फाइबर , यह कोयले , पानी और हवा से तैयार किया गया था . यह पहला पूर्ण सिंथेटिक फाइबर था , यह है -
जैव प्लास्टिक
रेयान
पॉलिस्टिरीन
नायलॉन
विश्व हिन्दी दिवस . . . . . . . को मनाया जाता है
15 जनवरी
17 दिसम्बर
10 जनवरी
17 जनवरी
. . . . . . . . . . ने अधिग्रहित चरित्र की विरासत के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया
अगस्ट वाइजमैन
चार्ल्स डार्विन
ग्रेगोर मेंडेल
जीन - बैपटिस्ट लैमार्क
‘ रीबूटिंग इण्डिया : रीयलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशंस ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
विशाल सिक्का
सत्यार्थ जोशी
रतन टाटा
नंदन नीलेकणी
पूर्ण रूप से जीएसटी की सिफारिश. . . . . . . . द्वारा की गई थी .
जीएसटी परिषद्
राजा चेलैया समिति
मनमोहन सिंह आयोग
विजय केल्कर टास्क फोर्स

प्रारम्भ में विजय केल्कर टास्क फोर्स ने जीएसटी को प्रस्तावित किया था , जिसे जीएसटी परिषद् ने पूर्ण रूप से निर्णायक रूप दिए ।

निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका को उसके शिष्यों द्वारा प्यार से ‘ अप्पाजी ’ बुलाया जाता था ?
हीराबाई बारोडकर
वसुंधरा कोमकाली
गिरिजा देवी
किशोरी आमोनकर

भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका गिरिजा देवी को उनके शिष्यों द्वारा प्यार से ' अप्पाजी ' बुलाया जाता था ।

निम्नलिखित में से कौनसे सिख गुरु ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी ? खालसा निष्ठावान समुदाय है , जिसने अपने विश्वास के दृश्य प्रतीकों को पहनते हैं और योद्धाओं की तरह प्रशिक्षित हुआ .
श्री गुरु तेग बहादुर
श्री गुरु हर कृष्ण
श्री गुरु गोबिंद सिंह
श्री गुरु हर गोबिन्द

खालसा पंथ की स्थापना 1699 में वैशाखी के दिन आनन्द साहिब में सिख गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा की गई थी ।

किस सिख गुरु ने सिख विवाह समारोह की शुरूआत “ आनंद कारज ” के नाम से की थी ?
श्री गुरु अमर दास
श्री गुरु राम दास
श्री गुरु नानक देव
श्री गुरु गोबिंद सिंह

सिख विवाह समारोह ' आनन्द कारज ' की शुरूआत जिसका अर्थ Blissful Union या Joyful Union है की शुरूआत श्री गुरु अमरदास ने की थी ।

निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
1975 में आपातकाल के समय मोरारजी देसाई भारत के प्रधानमंत्री थे
1975 में आपातकाल के समय गुलजारी लाल नंदा भारत के प्रधानमंत्री थे
1975 में आपातकाल के समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं
1975 में आपातकाल के समय चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे
निम्नलिखित में से कौनसा सही मिलान
अनुच्छेद 19 ( a ) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
अनुच्छेद 19 ( e ) - संघ बनाने का अधिकार
अनुच्छेद 19( b ) - किसी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार
अनुच्छेद 19 ( g ) - शांतिपूर्वक और हथियारों के बिना इकट्ठा होने का अधिकार
निम्नलिखित में से कौनसा गलत है ?
राज्यपाल राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपता है
राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है
राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत राज्यपाल का कार्यकाल रहता है

भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति एवं राज्यपाल बनने की न्यूनतम आयु 35 वर्ष है ।

भारत के केन्द्रीय रेल मंत्री को . . . . . . . .की सलाह पर . . . . . . . द्वारा नियुक्त किया जाता है
प्रधानमंत्री ; राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ; प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति ; लोक सभा के अध्यक्ष
राष्ट्रपति; प्रधानमंत्री

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों की नियुक्ति , प्रधानमंत्री की सलाह पर , राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।

Download Answer Key PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post