Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 9

Delhi Police Constable : Computer Questions Part - 9

पेज पर तत्वों की भौतिक व्यवस्था को डॉक्युमेण्ट को ......... कहते हैं ?फॉर्मेट

कंप्यूटर में नियमों का सेट जो कंप्यूटर को एक दूसरे से बात करने के लिए अनुमति प्रदान करता हैं ?प्रोटोकाल

कंप्यूटर मे फायरवाल का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?अनाधिकृत उपयोग से कंप्यूटर की रक्षा करना

निर्देशों को सरलता से समझाना क्या कहलाता हैं ?यूजर फ्रेंडली

माउस टैकबॉल और जॉयस्टिक किस तरह के डिवाइस है ?पॉइंटिंग डिवाइस

भारत मे निर्मित सुपर कंप्यूटर हैं ?परम

किसी नेटवर्क पर डाटा स्थानान्ररित करने के लिए नियमों की सूची को क्या कहते हैं ?प्रोटोकॉल

एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण information मे परिवर्तित करता हैं ?प्रोसेसर

कंप्यूटर मे मोनिटर की डिस्पले कैसे मापी जाती है ?डायगोनली

ऐसा प्रोग्राम जो स्थाई तौर पर रोम में संग्रहित होता हैं ?फर्मवेयर

इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहा जाता हैं ?ई - कॉमर्स

फोन लाईन और मोडेम का उपयोग करते हुए बनाये गये इन्टरनेट के कनेक्शन को क्या कहते हैं ?डायल अप

कंप्यूटर मे अंतिम परिवर्तन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं ?UNDO

कंप्यूटर में कौन सा सॉफ्टवेयर प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर कहलाता हैं ?पावर पावइंट

विश्व का सबसे बडा नेटवर्क क्या हैं ?इंटरनेट

MAN का पूर्व रूप हैं ?मेट्रोपोलियन एरिया नटवर्क

ऐसा काई जो चौडाई और लंबाई की लाइनो से मिलकर बना हों ?बारकोड

स्कैनर किस तरह का डिवाइस हैं ?इनपुट

जिस स्क्रीन पर आउअपुट दिखती हैं उसे कहते हैं ?मोनिटर

कंप्यूटर में Pointer कहां पर हो तो हाथ जैसे आकार का होता हैं ?हाइपर लिंक

एवैकस की तुलना मे नेपियर्स बोन कौन कौन से काम अधिक कर सकता है ?जोडना और भाग देना

कंप्यूटर में मैग्नेटिक ड्रम मेमोरी में अभिगम्यता होती हैं ?आंशिक यादृच्छिक , आंशिक अनुक्रमिक

एक 4 - बिट डाटा वर्ड क्या कहलाता हैं ?निबल

मई , 1998 मे पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद किस अनुसन्धान केन्द्र की कंप्यूटर प्रणाली पर पाकिस्तानी टैंकरों ने हमला किया था ?भामा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र

हाई स्पीड मेमोरी को क्या कहते हैं ?कैश मेमोरी

किसी प्रोग्राम को ठीक से निकालने के लिए ....... आवश्यक है ?अनइन्स्टालिंग

मदरबोर्ड में कंपोनेन्ट्स के बीच इन्फार्मेशन ..... के माध्यम से ट्रेवल करता हैं ?फ्लैश मेमोरी

कंप्यूटर में पेंटियम शब्द का संबंध किससे हैं ?माइक्रोप्रोसेसर

एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम हैं ?मैक ऑपरेटिंग सिस्टम

किसी बैंक में चेक को रीड करने के लिए किस विधि का प्रयोग होता हैं ?MICR ( मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिडर )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post