UPSSSC Junior Assistant Exam Hindi - 04-01-2020 ( उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक परीक्षा : हिन्दी भाग )

UPSSSC Junior Assistant Exam Hindi

UPSSSC Junior Assistant Exam Hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=4cvXdI2m

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/fbk1m7VqSjSeEfJf8


' आँधी आवे बैठ गंवावे ' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
संकट से मुँह फेरना
आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना
विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करना
विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
' किताब का कीड़ा होना ' का उपयुक्त अर्थ है
बहुत अधिक पढ़ने वाला
बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला
अनुपयुक्त जगह रहने वाला
ज्ञान का दुश्मन
' कच्चा चिट्ठा खोलना ' का उपयुक्त अर्थ
कच्चे काम को पक्का करना
भेद छिपाना
सारा भेद खोल देना
कान का कच्चा होना
' त्रिशंकु होना ' का उपयुक्त अर्थ है
केवल ऊपर देखना
तीन तरफ ध्यान देना
चारों ओर ध्यान होना
किसी ओर का न रहना
' भई गति साँप छछूदर केरी ' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
दृढ़ होना
अपने को खतरे में डालना
एक - दूसरे से बचना
दुविधा में होना
' घाट - घाट का पानी पीना ' लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
अनेक क्षेत्रों का अनुभव
दर - दर भटकना
परोपकार के लिए यहाँ वहाँ घूमना
जीवन में स्थिरता का अभाव
' मूर्त ' शब्द का विलोम है
अमूर्त
अदृष्ट
प्रतिमूर्त
सम्मूर्त
' सम ' शब्द का विलोम है
कसम
विषम
भसम
खसम
' लोक ' शब्द का विलोम है
परलोक
विलोक
अलोक
द्युलोक
' सम्मुख ' शब्द का विलोम है
प्रमुख
पार्श्व
विमुख
समक्ष
' वक्ता ' शब्द का विलोम है
व्याख्याता
श्रोता
आयोजक
प्रायोजक
' आवृत ' शब्द का विलोम है
आच्छन्न
परिच्छिन्न
विमोचित
अनावृत
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' नम ' का पर्यायवाची नहीं है ?
गीला
भीगा
आर्द्र
आर्द्रा
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' डर ' का पर्यायवाची नहीं है ?
त्रास
शीति
भीति
भय
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' कुशल ' का पर्यायवाची नहीं है ?
निपुण
प्रवीण
दक्ष
अक्ष
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' पक्षी ' का पर्यायवाची नहीं है ?
पंथी
खग
विहग
द्विज
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' पुत्री ' का पर्यायवाची नहीं है ?
दुहिता
सुता
दौहित्र
तनया
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' निंदा ' का पर्यायवाची है ?
कुत्सा
स्तुति
अपस्मार
बरखुरदार
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ' दुष्ट ' का पर्यायवाची नहीं है ?
दुर्जन
खलक
अधम
खल
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है ?
परतीत
प्रतिबिम्ब
प्रतिमान
प्रतीत
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तद्भव नहीं है ?
निःश्वास
उजास
उच्छवास
उल्लास
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है ?
कृशकाय
कर्क
कटि
किशन
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तद्भव नहीं है ?
आँख
अधर
दाँत
कान
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है ?
पंक
धृष्ट
पृष्ठ
पानिप
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है ?
शावक
नायक
उपखान
गायक
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तद्भव नहीं है ?
उपला
उबाल
तद्भव
उपज
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तत्सम नहीं है ?
उलझन
कोण
कोंकण
उर्वर
रात में विचरण करने वाले प्राणी को कहा जाता है
निशाकर
तमचोर
निशाचर
बनचर
जो खाने योग्य न हो
अपाच्य
अखाद्य
अलभ्य
पथ्य
जिसके पास घर न हो
गृही
अकिंचन
अभिषेक
अनिकेत
इनमें से कौनसा शब्द ' गुस्से ' का समानार्थी नहीं है ?
अमर्ष
अपकर्ष
रोष
क्रोध
इनमें से कौनसा शब्द ' मद का समानार्थी नहीं है
मद्य
गर्व
शिथिल
नशा
जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में ' हट ' होता है , उनका लिंग होता है
उभयलिंग
नपुंसकलिंग
पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग संज्ञा के स्थान पर स्त्रीलिंग कर देने से ' काला ' विशेषण का क्या रूप होगा ?
काली
कालों
काला
काले
' कव्वाली शब्द में कौनसा लिंग है ?
नपुंसकलिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उभयलिंग
संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है , उसमें कौनसा लिंग होता है ?
पुल्लिंग
नपुंसकलिंग
उभयलिंगी
स्त्रीलिंग
अकारांत स्त्रीलिंग शब्द का बहुवचन बनाने के लिए क्या किया जाता है ?
अन्त्य स्वर के बदले ' एँ ' कर देते हैं
अन्त्य स्वर के बदले ' आएँ ' कर देते हैं
अन्त्य स्वर के बदले ' ओं ' कर देते हैं
अन्त्य स्वर के साथ ' अयें लगा देते हैं
उर्दू शब्द ' सौदा ' का बहुवचन में क्या रूप होता है ?
उसके रूप में कोई परिवर्तन नहीं होता है
उसके अन्त में ' गर ' लगा देते हैं
उसका रूप परिवर्तित हो जाता है
बहुवचन में उसके विकल्प का प्रयोग किया जाता है
हिन्दी में ' मैं ' का बहुवचन है
हम दोनों
हम सब
हम लोग
हम
निम्नलिखित में से कौनसा कथन अशुद्ध है ?
कुछ अरबी बहुवचन शब्दों का प्रयोग हिन्दी में एकवचन में होता है
बुढ़िया का बहुवचन में ' बुढ़ियें ' रूप अशुद्ध है
कुछ शब्द भावना के कारण बहुधा बहुवचन में ही आते हैं
व्यक्तिवाचक आकारांत पुल्लिंग संज्ञाओं का रूप बहुवचन में बदल जाता है
चरण - कमल बंदौं हरिराई । इस काव्य पंक्ति में कौनसा अलंकार
रूपक
उपमा
उत्प्रेक्षा
श्लेष
बाँधा था विधु को किसने , इन काली जंजीरों से । मणिवाले फणियों का मुख , क्यों भरा हुआ हीरों से । इन काव्य पंक्तियों में कौनसा अलंकार
श्लेष
यमक
अनुप्रास
अतिश्योक्ति
इनमें से कौनसा कथन पूरी तरह तत्पुरुष समास से सम्बन्धित है ?
इसमें पूर्व पद संख्यावाची होता है
इसमें पूर्व पद प्रधान होता है
इसमें प्रायः उत्तर पद प्रधान होता है
इसमें पूर्व पद अव्यय होता है
जिस सामासिक शब्द में पूर्व पद और उत्तर पद गौण होते हैं और कोई तीसरा पद प्रधान होता है , वहाँ कौनसा समास होता है ?
तत्पुरुष
कर्मधारय
बहुव्रीहि
द्वन्द्व
' अनुरूप ' में कौनसा समास है ?
बहुव्रीहि
अव्ययीभाव
कर्मधारय
तत्पुरुष
' यथोचित ' का सही संधि - विच्छेद है
यथा + ओचित
यथा + उचित
यथो + उचित
यथा + उ + चित
' विद्यार्थी ' का सही संधि - विच्छेद है
विद्या + अर्थी
विद्या + आर्थी
विद्या + रथी
विद्य + अर्थी
' नाविक ' का सही संधि - विच्छेद है
न + आविक
ना + विक
नो + इक
नौ + विक
' व्यवहार ' का सही संधि - विच्छेद है
व्य + वहार
व्यव + हार
वि + अव + हार
व्य + व + हार
' सावधान ' का सही संधि - विच्छेद है
स + आवधान
स + अवधान
साव + धान
सा + वधान
' महर्षि ' का सही संधि - विच्छेद है
महर + ऋषि
महत + ऋषि
महा + ऋषि
महान + ऋषि
' निश्चल ' का सही संधि - विच्छेद है
निः + अचल
निस् + चल
निः + चल
निश् + चल
' सद्धर्म ' का सही संधि - विच्छेद है
सत् + धर्म
सद् + धर्म
स + द्धर्म
सद् + अधर्म
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
आयुष और ऋचा बाजार गई
इस कहानी को एक स्त्री लेखिका ने लिखा है
राह चलते दोनों में तकरार हो गई
बच्चे ने कहा पापा आ गई
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
यमुना का पानी गन्दा और प्रदूषित
गन्दा पानी उबालकर पियें
पड़ोसी ने मुझे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया
बच्चा लोग क्रिकेट खेलता है
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
सीधी लकीर खींचना बहुत कठिन है
जंक फूड से मोटापा बढ़ती है
मेरे घर में तुम्हारी स्वागत है
हरा पेड़ ऑक्सीजन देते हैं
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
बीच अंकुरित होने वाली है
भूस्खलन से सैकड़ों घर तबाह हो गए
ऑफिस में हर एक और प्रत्येक की चर्चा हो रही थी
यह आदमी सबकी राज जानता है
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
पेड़ लगाओ , जीवन बचाओ
चाय ठंडा हो गया
पकने से पहले जामुन हरी होती है
हलवा गरम गरम अच्छी लगती है
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
वो जा रहे हैं
उन्होंने छक कर के पेट भर खाना खाया
सुबह की हवा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होती है
मनुष्य के शरीर में स्थित आलस्य उसका सबसे बड़ा दुश्मन है
' आँसू पीकर रह जाना ' मुहावरे का सही अर्थ है
गुस्सा होना
चुपचाप दुःख सह लेना
आँसू बहने न देना
अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post