Monthly Current Affairs September 2020 One Liners

September 2020 Current Affairs One Liners

200 अरब डॉलर की सम्पति अर्जित करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति कौन बन गए है ?जेफ बेजोस

2021 में पहली बार साइक्लिंग शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ( CFI )

CBDT के अध्यक्ष का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है इनका नाम क्या है ?प्रमोद चंद्र मोदी

IIT एलुमनी काउंसिल ने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज हाइब्रिड कंप्यूटर को बनाने के लिए किस देश के साथ समझौता कियारूस

IPL के अगले तीन सत्रों के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में किसे चुना गया है ?Unacademy

Myntra के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं ?कियारा आडवाणी

National Security Challenge : young Scholar's perspective नामक पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?मनोज मुकुंद नरवणे

Running Toward Mystery : The Adventure of an Unconventional life नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?तेनजिन प्रियदर्शी

SBI बैंक के नये चेयरमैन कौन नियुक्त हुए है ?दिनेश कुमार खारा

T - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बन गए है ?ड्वेन ब्रावो

Tik Tok के CEO ने इस्तीफा दिया है इनका नाम क्या है ?केविन मेयर

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हाई स्पीड 4G सेवाओं को शुरू करने वाला पहला नेटवर्क ऑपरेटर कौन सा बना है ?Airtel

अंतरराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस ( International Small Industry Day ) कब मनाया गया है ?30 अगस्त

अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?10.9 %

आसियान ( ASEAN ) भारत व्यापार परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?पीयूष गोयल

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को किस राज्य satellite ) लॉन्च किया है ?कर्नाटक

औसत मजदूरी की वैश्विक रैंकिंग- 2020 ( Global Ranking of Average Wages 2020 ) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?72

किस IIT के छात्रों ने AIR स्कैनर एप लॉन्च किया है ?IIT बॉम्बे

किस एयरपोर्ट ने CII - GBC नेशनल एनर्जी लीडर अवॉर्ड ( CII - GBC National energy leader Award ) जीता है ?राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

किस कंपनी ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ( AIMA ) चाणक्य नेशनल मैनेजमेंट गेम्स 2020 जीता है ?NTPC

किस कंपनी ने फ्यूचर रिटेल ( Future Retail ) को खरीदा है ?रिलायंस

किस कम्पनी ने 35 देशो में स्कूल इंटरनेट कनेक्टिविटी को मैप करने के लिए UNICEF के साथ भागीदारी की है ?Ericsson

किस कम्पनी ने स्पाइसऑक्सी ( SpiceOxy ) नाम से एक नया वेंटिलेशन डिवाइस लॉन्च किया है ?स्पाइसजेट

किस देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दिया है ?जापान

किस देश ने G20 के विदेश मंत्रियों की असाधारण बैठक की अध्यक्षता की है ?सऊदी अरब

किस देश ने भारत के ग्रामीण किसानों को जोड़ने के लिए कृषि ऋण व्यापार मंच एग्रीओटा ( AGRIOTA ) की शुरुआत की है ?संयुक्त अरब अमीरात

किस बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स के प्रकाशन पर रोक लगा दी है ?विश्व बैंक

किस बैंक ने ग्राहकों के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Adobe के साथ साझेदारी की है ?HDFC बैंक

किस बैंक ने ब्रैंडन ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 ( Brandon human Capital Management Excellence Award 2020 ) जीता है ?SBI बैंक

किस बैंक ने होम उत्सव नाम से एक आभासी सम्पति प्रदर्शनी शुरू की ?ICICI बैंक

किस भारतीय जासूस को ब्रिटेन में ब्लू प्लैक ( Blue Plaque ) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?नूर इनायत खान

किस राज्य की विधानसभा ने राज्य को संविधान की छठी अनुसूची के तहत रखा जाए इसके लिए प्रस्ताव पारित किया है ?अरुणाचल प्रदेश

किस राज्य ने इंडियन एक्सप्रेस टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड 2020 जीता है ?तेलंगाना

किस राज्य ने प्रतीक्षा नामक समुंद्री एम्बुलेंस लॉन्च की है ?केरल

किस राज्य में 51 वां IFFI फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा ?गोवा

किस राज्य में बच्चों का पहला अखवार द यंग माइंड्स ( The Young Minds ) लॉन्च किया गया है ?असम

किस राज्य में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा ?केरल

किस राज्य सरकार ने YSR सम्पूर्ण न्यूट्रिशन योजना ( YSR Sampoorna Nutrition Scheme ) लॉन्च की है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने अमा सहर ( AMA SAHAR ) नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है ?ओडिशा

किस राज्य सरकार ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू किया है ?मध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना शुरू की है ?उत्तर प्रदेश

किस शहर में RO - RO ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई है ?बेंगलुरु

किसने अगली पीढ़ी का स्टार्टअप चैलेंज चुनौती ( Chunauti ) लॉन्च किया है ?श्री रविशंकर प्रसाद

किसने ग्रीन टर्म अहेड मार्केट ( Green Term Ahead Market ) लॉन्च किया है ?राज कुमार सिंह

किसने टूर डी फ्रांस ( Tour De France ) साइकिल रेस जीती है ?एलेक्जेंडर क्रिस्टॉफ

किसने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ( Earth observation satellite ) लॉन्च किया है ?SpaceX

किसने पेंशनर्स कॉर्नर ( Pensioners Corner ) मोबाइल एप लॉन्च किया है ?CISF

किसने बेल्जियम ग्रैन्ड प्रिक्स 2020 ( Belgium Grand Prix 2020 ) का ख़िताब जीता है ?लुइस हैमिल्टन

किसने मेडबॉट ( MEDBOT ) मेडिकल ट्रॉली विकसित की है ?भारतीय रेलवे

किसने राष्ट्रीय GIS सक्षम भूमि बैंक प्रणाली की शुरुआत की ?पीयूष गोयल

किसने वाटर हीरोज - शेयर योर स्टोरीज ( Water heroes share yours stores ) नामक प्रतियोगिता शुरू की है ?जल शक्ति मंत्रालय

किसने स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन फिटनेस अभियान शुरू किया है ?नई दिल्ली

किसे ' राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 ' से सम्मानित किया गया है ?सुश्री सुद्धा पेनुली

किसे एकलव्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?इशिका चौधरी

कैरेबियन प्रीमियर लीग ( CPL ) में खेलने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं ?प्रवीण तांबे

गैरी स्टिड को किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है ?न्यूजीलैंड

चैरिटी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Charity ) कब मनाया गया है ?5 सितम्बर

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ( GIC ) के नए निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?अतनु कुमार दास

जबर्दस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of the Victims of Enforced Disappearances ) कब मनाया गया है ?30 अगस्त

जार बोम्बा ( Tsar Bomba ) नामक बम किस देश द्वारा विकसित किया गया है ?रूस

टाइम्स हायर एजुकेशन ( Times Higher education ) रैंकिंग 2021 में कौन सी यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही है ?ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी

टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी कौन बनी है ?सेरेना विलियम्स

तेलगु भाषा दिवस कब मनाया गया है ?29 अगस्त

द बिग थॉट्स ऑफ लिटल लव ( The Big Thoughts of Little Luv ) टाइटल पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?करण जौहर

दकोलिशन इयर्स ( The Coalition Years ) नामक पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक के लेखक कौन थे ?प्रणव मुखर्जी

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ( BCAS ) की पहली महिला महानिदेशक कौन नियुक्त हुई है ?उषा पाढे

पंजाब और सिंध बैंक के नए MD और CEO कौन नियुक्त हुए है ?एस कृष्णन

पलाऊ और माइक्रोनेशिया में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?शम्भू कुमारन

पोप फ्रांसिस की नई पुस्तक लेट अस ड्रीम ( Let Us Dream ) दिसंबर 2020 में रिलीज होगी इस पुस्तक के लेखक कौन है ?ऑस्टेन इवरेघ

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इं डिया ( PTI ) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?अविक सरकार

ब्रिटिश पत्रिका द्वारा टॉप थिंकर 2020 ( Top Thinker 2020 ) में कौन शीर्ष पर रही है ?के के शैलजा

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के अनुसार विश्व के पहले सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?जेफ बेजोस

भारत और किस देश के बीच 14 वीं रक्षा नीति वार्ता वर्चुअली ( वीडियो कोंस्फ्रेंसिग ) आयोजित हुई है ?सिंगापुर

भारत का पहला खिलौना निर्माण समूह किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?कर्नाटक

भारत के किस राज्य में पहली बार सी प्लेन सेवा शुरू किया है ?गुजरात

भारत ने किस देश के सैन्य अभ्यास कवकाज -2020 ( Kavkaz 2020 ) में हिस्सा नही लेने का फैसला किया है ?रूस

भारत सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की विजेता राशि 7.5 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?25 लाख

भारतीय रेलवे बोर्ड के नए CEO कौन नियत हुए है ?वी के यादव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए है ?रूस

राबो बैंक की वैश्विक शीर्ष 20 डेयरी कम्पनियों की सूची में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय डेयरी कंपनी कौन सी है ?अमूल

राष्ट्रीय पोशन सप्ताह ( National Nutrition Week ) कब मनाया जाता1 से 7 सितंबर

राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यालय द्वारा जारी प्रथम तिमाही में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक सिकुड़ी है ?23.9 %

लेबनान के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?मुस्तफा अदीब

लोकसभा के नए सचिव कौन नियुक्त हुए है ?उत्पल कुमार सिंह

वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट 2020 ( World Open Online Chess Tournament ) किस भारतीय ने जीता है ?पी इनियन

विश्व नारियल दिवस ( World Coconut Day ) कब मनाया गया है ?2 सितंबर

साउथ इाडयन बक क नए MD आर CEO कान नियुक्त हुए है ?मुरली रामकृष्णन

हाल ही में प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ है यह कौन थे ?पूर्व राष्ट्रपति

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ( HSL ) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन नियुक्त हुए है ?हेमंत खत्री

हैदराबाद फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग ( ISL ) सीजन के लिए किसे मुख्य कोच नियुक्त किया है ?मैनुएल मारक्वेज

100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर कौन बन गए है ?क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Fitch Rating ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?10.5 %

Goldman Sachs ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?14.8 %

IBA द्वारा जारी EASE 2.0 इंडेक्स में कौन सा बैंक शीर्ष पर रहा है ?बैंक ऑफ बड़ौदा

NSDC ने युवाओं को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?LinkedIn

SBOTOP स्पोर्ट्सबुक ब्रांड के पहले क्रिकेट एंबेसडर कौन बने है ?ड्वेन ब्रावो

SIDBI ने MSME पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है ?महाराष्ट्र

WHO के स्वतंत्र पैनल में किस भारतीय को शामिल किया है ?प्रीति सूदन

अखिल भारतीय टेनिस संघ ( AITA ) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुएअनिल जैन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ( International Literacy Day ) कब मनाया गया है ?8 सितम्बर

अफ्रीका विकास बैंक समूह के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?अकिनवुमी अदिसिना

अमेरिका रक्षा विभाग की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में विश्व की सबसे बड़ी नौसेना है ?चीन

इटली में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?डॉ नीना मल्होत्रा

इंडियन रेटिंग ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?11.8 %

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार ( Gandhi Peace Prize ) से किसे सम्मानित किया गया है ?डेविड एटनबर्ग

एरोस्पेस कंपनी नार्थरोप ग्रुमैन ने अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम किस भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखा है ?कल्पना चावला

कतर ने श्रम कानूनों में संशोधन करके मासिक न्यूनतम मजदी में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है ?25 %

कनाडियन स्पेस एजेंसी की पहली महिला अध्यक्ष कौन नियुक्त हुई है ?लिसा कैपबेल

कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर किसके नाम पर रखा गया है ?श्री सिद्धरूधा स्वामीजी

कहाँ पहला कैनबिस दवा परियोजना शुरू किया जाएगा ?जम्मू कश्मीर

किस IIT ने N95 मास्क को कीटाणुरहित करने के लिए चक्र डिकोव ( Chakr DeCov ) लॉन्च किया है ?IIT दिल्ली

किस IIT ने डेटा एनालिटिक्स लैब ( Data Analytics Lab ) स्थापित की है ?IIT मद्रास

किस कम्पनी ने Covid - 19 स्वैब कलेक्शन यूनिट विकसित किया है ?टाटा स्टील

किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने नूर मोहम्मद को 5 वर्षों के लिए बैन किया है ?अफगानिस्तान

किस देश के फुटबॉल फेडरेशन ने महिला पुरुष टीम को सम्मान वेतन देने का नियम पारित किया है ?ब्राजील

किस देश के राष्ट्रपति को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है ?अमेरीका

किस देश ने G20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है ?सऊदी अरब

किस देश ने पांचवी BRICS संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?रूस

किस देश ने सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों के लिए असोल चीनी अभियान शुरू किया है ?बांग्लादेश

किस बैंक ने अपने 115 वें स्थापना दिवस पर सिग्नेचर वीजा डेबिट कार्ड ( Signature Visa Debit Card ) लॉन्च किया है ?बैंक ऑफ़ इंडिया

किस मंत्रालय ने 13 भाषाओं में 24X7 टोल फ्री मानसिक पुनर्वास हेल्पलाइन “ किरण ” की शुरुआत की है ?सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

किस राज्य का विरुधुनगर जिला पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला पहला जिला बन गया है ?तमिलनाडु

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने YSR सम्पूर्ण पोषण और YSR सम्पूर्ण पोषण प्लस योजनाओं का शुभारंभ किया है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दक्षिण भारत की पहली किसान रेल सेवा का शुभारंभ किया है ?आन्ध्र प्रदेश

किस राज्य में मूर्त विरासत की रक्षा संरक्षण और पुनर्स्थापना के लिए विधेयक पारित हुआ है ?असम

किस राज्य सरकार ने 70:30 दाखिले के मानक को समाप्त किया है ?महाराष्ट्र

किस राज्य सरकार ने M3M फाउंडेशन के साथ समझौता किया है ?हरियाणा

किस राज्य सरकार ने आई रखवाली ( I Rakhwali ) ऐप लॉन्च कियापंजाब

किस राज्य सरकार ने आपका मित्र नामक शैक्षणिक चैटबॉट लॉन्च किया है ?हरियाणा

किस राज्य सरकार ने ड्रग पार्क स्थापित किया है ?ओडिशा

किस राज्य सरकार ने देश की पहली एकीकृत एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की है ?कर्नाटक

किस राज्य सरकार ने नई कृषि पर्यटन नीति को मंजूरी दी है ?महाराष्ट्र

किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में कमांड कंट्रोल रूम स्थापित करने की घोषणा की है ?मध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने लॉरेलडेल एग्रो प्रोसेसिंग इंडिया ( LEAF ) के साथ मिलकर खाद्य प्रसंस्करण के दायरे को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने वाटरशेड परियोजना शुरू की है ?कर्नाटक

किस राज्य सरकार ने विद्या कनुका योजना शुरू की है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने स्वयं ( SVAYAM ) योजना को फिर से शुरू किया है ?असम

किस वित्तीय कम्पनी ने PayBima पोर्टल लांच किया है ?महिंद्रा फाइनेंस

किस शहर के प्रस्तावित हवाई अड्डे का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा ?अयोध्या

किसने 60 स्टार लिंक उपग्रह लॉन्च किए है ?Space X

किसने PM संपदा योजना और ई - गोपाल एप लॉन्च किया है ?नरेंद्र मोदी

किसने SPARROW पोर्टल को लॉन्च किया है ?जम्मू कश्मीर

किसने इंग्लिश प्रो ( English PRO ) मोबाइल एप लॉन्च किया है ?रमेश पोखरियाल निशंक

किसने प्रोडक्ट डिजाईन कम्पनी केलीडोस्कोप इनोवेशन का अधिग्रहण किया है ?Infosys

किसने फॉर्मूला वन इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीता है ?पियरे गैसली

किसने वर्ल्ड सोलर टेक्नोलॉजी समिट की मेजबानी की है ?ISA

किसने वुशु fara afrugafru ( World Wushu Championship ) का खिताब जीता है ?पूनम खत्री

किसने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमन्स्ट्रैटर व्हीकल ( HSTDV ) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?DRDO

कौन सा देश इंडो पैसिफिक क्लब ( Indo - Pacific Club ) में शामिल हुआ है ?जर्मनी

कौन सा देश क्वाड मीट ( Quad Meet ) की मेजबानी करेगा ?भारत

कौन सा देश निजी क्षेत्र के लिए पितृत्व अवकाश देने वाला पहला अरब देश बन गया है ?UAE

कौन सा राज्य व्यापार सुधार कार्य योजना 2019 रैंकिंग में शीर्ष पर रहाआंध्र प्रदेश

कौन सी भारतीय कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी बन गई है ?अडानी ग्रुप

क्रोएशिया गणराज्य में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?राज कुमार श्रीवास्तव

जमैका में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?आर मसाकुई

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव कौन नियुक्त हुए है ?नीतीश्वर कुमार

टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 ( Teacher of the Year Award 2020 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?डॉ राजकुमारी चौहान

तीसरा इंडो - पैसेफिक बिजनेस फोरम किस देश में आयोजित किया जाएगा ?वियतनाम

द कॉमनवेल्थ ऑफ क्रिकेट ( The Commonwealth off cricket ) पुस्तक किसने लिखी है ?रामचन्द्र गुहा

द लिटिल बुक ऑफ ग्रीन न्जेस ( The Little Book of Green Nudges ) पुस्तक किसने लॉन्च की है ?UNEP

निर्देशक जिरी मेन्ज़ेल का निधन हुआ है यह किस सम्मान से सम्मानित थे ?ऑस्कर पुरस्कार

नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायका अंतरराष्ट्रीय दिवस ( International Day of Clean Air for blue skies ) कब मनाया गया है ?7 सितंबर

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए चेयरमैन कौन बने है ?परेश रावल

पांग लुबसोल त्योहार किस राज्य में मनाया गया है ?सिक्किम

फायूँन की 40 अंडर 40 प्रभावशाली लोगों की सूची में किस उद्योग पति के बच्चों को शामिल किया है ?मुकेश अंबानी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( FADA ) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?विकेश गुलाटी

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?आयुष्मान खुराना

ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day of Brazil ) कब मनाया गया है ?7 सितम्बर

ब्रेकिंग द कोकून @ 40 ( Breaking The Cocoon @ 40 ) पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?राधा नायर

भारत का पहला फुटबॉल प्रशिक्षण एप एनजोगो ( enjogo ) किसने लॉन्च किया है ?किरेन रिजिजू

राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना के किस स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा ?गोल्डन ऐरो

विलमिंगटन को दूसरे विश्व युद्ध के पहले हेरिटेज सिटी ( विरासत शहर ) के रूप में घोषित किया गया है यह किस देश में स्थित है ?अमेरिका

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ( World Suicide Prevention Day ) कब मनाया गया है ?10 सितम्बर

विश्व का सर्वश्रेष्ठ बैंक कौन सा बना है ?DBS

वीर सावरकर के नाम पर बने फ्लाई ओवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?कर्नाटक

वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर क्या रखा है ?Vi

शिक्षक दिवस ( Teachers ' Day ) कब मनाया गया है ?5 सितम्बर

शिक्षा को हमलों से बचाने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day to Protect Education from Attack ) कब मनाया गया है ?9 सितंबर

सप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?आर एफ नरीमन

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नए सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?छत्रपति शिवाजी

सी पार्थ सारथी किस राज्य के नए चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए है ?तेलंगाना

सेनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सर्विस का शुभारंभ किस शहर में हआ है ?लखनऊ

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स ( SIAM ) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?केनिची आयुकावा

स्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की देखभाल में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?केरल

हाल ही में जारी विश्व के शीर्ष 400 विश्विद्यालयों की लिस्ट में कितने भारतीय विश्विद्यालयों को शामिल किया गया है ?2

ADB ने किसे भारत का कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है ?टेक्यो कोनिशी

किस कंपनी ने अपना घर ड्रीमज होम लोन योजना को शुरू कियाICICI होम फाइनेंस

किस देश की अध्यक्षता में G - 20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक वर्चुली आयोजित की गई है ?सऊदी अरब

कौन सी भारतीय कम्पनी बाजार पूंजीकरण में 200 बिलियन डॉलर को पार करने वाली पहली कम्पनी बन गई है ?रिलाइंस इंडस्ट्रीज

योशीहिदे सुगा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?जापान

वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक ( Global Economic Freedom Index ) 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?105

27 वें आसियान रीजनल प्लेटफार्म में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?वी मुरलीधरन

किस राज्य की सरकार ने पहली गरिमा सामाजिक सुरक्षा योजना को लॉन्च किया है ?ओडिशा

किस राज्य सरकार ने स्मार्ट राशन कार्ड योजना को शुरू कियापंजाब

किसने चौथे वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?एम वेंकैया नायडू

किसे वेनिस फिल्म फेस्टिवल में द डिसिप्लिन के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?चेतन्य तम्हाने

नैसकॉम फ्यूचर स्किल्स ( NASSCOM Future Skills ) के सहयोग से किस कम्पनी ने भारत में छात्रों को AI कुशलता प्रदान करने की पहल शुरू की है ?माइक्रोसॉफ्ट

पिछले साल के मुकाबले 2018-19 में भारत का रक्षा निर्यात कितने प्रतिशत बढ़ा है ?700 %

भारत की अनलाइन एजुकेशन ग्रेट लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?विराट कोहली

UBS सिक्योरटीज़ ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?8.6 %

US open 2020 मेन्स सिंगल का खिताब किसने जीता है ?डोमिनिक थिएम

अमेज़ोन कंपनी ने एलेक्सा के लिए सेलेब्रिटी आवाज बनाने के लिए किस भारतीय अभिनेता को चुना है ?अमिताभ बच्चन

किसने ई - फाइलिंग उपभोक्ता शिकायत प्रणाली शुरू की है ?नई दिल्ली

किसने वीडियो प्रोडक्शन कंपनी HPF फिल्म्स का अधिग्रहण किया है ?शेयरचैट

केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?8.2 %

भारत की सबसे बड़ी सुअर पालन परियोजना ( Pigery Mission ) किस राज्य में शुरू हुई है ?मेघालय

WWF की रिपोर्ट के अनुसार 1970 के बाद से जंगली जीवों की प्रजातियों की आबादी में कितनी औसत गिरावट आई है ?68 %

अमिताभ घोष का निधन हुआ है यह कौन थे ?RBI गवर्नर

किस देश द्वारा ओमान सागर में जोल्फ्राग -99 नाम का एक नौसेनिक अभ्यास किया जा रहा है ?ईरान

किस राज्य में अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन किया गया है ?मध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने COVID -19 से लड़ने के लिए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया है ?महाराष्ट्र

टिकटोक ने अमेरिकी परिचालन के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है ?Oracle

पहले 5 राफेल विमानों को औपचारिक रूप से किस वायु सेना स्टेशन में शामिल किया गया है ?वायु स्टेशन अंबाला

इंडियन काउन्सल फॉर कल्चरल रिलेशन्स का नया सांस्कृतिक प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है ?विवेक रंजन अग्निहोत्री

किस राज्य ने MSME को सहायता प्रदान करने के लिए SIDBI के साथ समझौता किया है ?राजस्थान

कौन सा भारतीय शहर एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया -21 की मेजबानी करेगा ?बेंगलुरू

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( DDCA ) ने किसे अपना लोकपाल नियुक्त किया है ?बदर दुरेज अहमद

ADB ने वित्त वर्ष 202 -21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?9 %

किस देश ने पूर्व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को अपना व्यपारिक सलाहकार नियुक्त किया है ?ब्रिटेन

फेसबुक कंपनी ने वैश्विक व्यापार समूह का निदेशक किसे नियुक्त किया है ?अरुण श्रीनिवास

सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा समुदाय के आरक्षण पर रोक लगा दी है ?महाराष्ट्र

कौन सी कंपनी नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली भारत की दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है ?TCS

S & P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?9 %

किस मंत्रालय ने समुद्री क्षेत्र के विवादों को दूर करने के लिए सरोद - पोर्ट्स ( SAROD Ports ) मंच को शुरू किया है ?नौवहन मंत्रालय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को कितने महीने के लिए बढ़ाया गया है ?6

भारत का पहला कोरोना विषाणु परीक्षण सुविधा केंद्र किस हवाई अड्डे में स्थापित किया गया है ?इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ऐयरपोट

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी टेस्टिंग ( CBDC ) प्लेटफॉर्म किसने लॉन्च किया है ?मास्टर कार्ट

BWF ने किस देश में होने वाले थॉमस कप और उबर कप को 2021 के लिए स्थगित कर दिया है ?डेनमार्क

एशियाई विकास बैंक ( ADB ) के नए कार्यकारी निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?समीर कुमार खरे

किस राज्य सरकार ने YSR आसरा योजना शुरू की है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने युवायों के प्रशिक्षण के लिए UiPath के साथ समझौता किया है ?आंध्र प्रदेश

किसने IBSA के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कीएस जयशंकर

किसे कलोजी नारायण राव साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?राम चंद्रमोली

टाइटन कंपनी ने किस बैंक के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी Titan Pay लॉन्च की है ?भारतीय स्टेट बैंक ( SBI )

किस राज्य ने सबुज साथी योजना के लिए WSIS पुरस्कार जीतापश्चिम बंगाल

किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला कल्याण योजना को शुरू किया है ?गुजरात

ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 ( Global Smart City Index 2020 ) में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?सिंगापुर

भारत और किस देश के बीच 10 वीं DTTI समूह की बैठक आयोजित की गई है ?अमेरिका

यूनिसेफ ने किसे बाल अधिकार अभियान का सेलिब्रिटी एडवोकेट ' बनाया है ?आयुष्मान खुराना

राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?शेन वॉर्न

विश्व प्राथमिक उपचार दिवस ( World First Aid Day ) कब मनाया गया है ?12 सितंबर ( दूसरे शनिवार )

अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस ( International Day for the Preservation of the Ozone Layer ) कब मनाया गया है ?16 सितंबर

दक्षिण - दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day For South South Coperation ) कब मनाया जाता है ?12 सितंबर

प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोशिएशन ( PFA ) ने मेंस प्लेयर्स ऑफ द ईयर 2020 से किसे सम्मानित किया है ?केविन डी ब्रुने

लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Democracy ) कब मनाया गया है ?15 सितंबर

विश्व बांस दिवस ( World Bamboo Day ) कब मनाया जाता है ?18 सितंबर

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस ( World Patient Safety Day ) कब मनाया गया है ?17 सितंबर

हिन्दी दिवस ( Hindi Day ) कब मनाया गया है ?14 सितंबर

किस बैंक ने फुल पावर डिजिटल बचत खाता लॉन्च किया है ?एक्सिस बैंक

किस राज्य सरकार ने श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान बिना किसी देरी के करने के लिए ई- मस्टर रोल ( E - muster roll ) लॉन्च कियाउड़ीसा

किसने US open में Women's Single 2020 टाइटल जीता है ?नाओमी ओसाका

डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड ( DPIIT ) की रैंकिंग में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?गुजरात

राज्यसभा के उपसभापति फिर से कौन नियुक्त हुए है ?हरिवंश नारायण सिंह

विश्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?राजेश खुल्लर

वैश्विक घर मूल्य सूचकांक 2020 ( Global House Price Index 2020 ) में भारत किस स्थान पे रहा है ?54 वें

Paytm फर्स्ट गेम्स के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?सचिन तेंदुलकर

अरुण जेटली के नाम पर मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कहाँ बनाया जाएगा ?कठुआ

किस कंपनी ने कैश एडवांस नामक क्रेडिट सुविधा शुरू की है ?रेजरपे

किसे डेटन साहित्यिक शांति पुरस्कार 2020 ( Dayton Literary Peace Prize ) के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?मार्गरेट एटवुड

किसे यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेन्स 2020 ( Euromoney Awards of Excellence 2020 ) द्वारा लाइफ्टाइम अचीवमैंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?आदित्य पूरी

गृह मंत्रालय ने किस धार्मिक मंदिर को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम ( FCRA ) पंजीकरण की मंजूरी दी है ?स्वर्ण मंदिर

जूडिशीएरी , जजेस एण्ड द ऐड्मिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस ( Judiciary , Judges and the Administration of Justice ) नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?आर भानुमती

OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?10.2 %

अभियंता दिवस ( Engineer's Day ) कब मनाया गया है ?15 सितंबर

कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र ( UN ) के आर्थिक और सामाजिक परिषद ( ECOSOC ) निकाय का सदस्य बना है ?भारत

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव ट्रिब्यूट अवॉर्ड समारोह में जेफ़ स्कॉल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?मीना नायर

डाक योजनाओं की 100 % ग्रामीण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए किसने फाइव स्टार विलेज योजना ( Five Star Village Yojana ) शुरू की है ?भारतीय डाक विभाग

दूसरी बार पूर्ण रूप से लोकडाउन लगाने वाला पहला देश कौन सा बन गया है ?इजरायल

विश्व का पहला फ्लोटिंग एप्पल स्टोर किस देश में शुरू किया गयासिंगापुर

Jinnah : His Success , Failure And Role In History 7746 पुस्तक किसने लिखी है ?इश्तियाक अहमद

ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9Stacks के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बनेसुरेश रैना

किस IIT ने सेल्फ चेक कियोस्क ( Self - check kiosk ) विकसित किया है ?IIT गुवाहटी

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना विजय रथ का शुभारंभ कियाछत्तीसगढ़

किसने F1 टस्कन ग्रैंड प्रिक्स 2020 ( Tuscan Grand Prix 2020 ) का खिताब जीता है ?लुईस हैमिल्टन

मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?11.5 %

सिटी ग्रुप की पहली महिला CEO कौन बनी है ?जेन फ्रेजर

ASCI के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?सुभाष कामथ

आगरा में बन रहे मुगल म्यूज़िम का नाम किस के नाम पर रखा जाएगा ?छत्रपति शिवाजी महाराज

इमामी लिमिटेड कंपनी ने हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?जूही चावला

किस देश ने रूस में होने वाले कॉक्स 2020 ( Cox 2020 ) संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होने की घोषणा की है ?चीन

मानव पूंजी सूचकांक 2020 ( Human Capital Index 2020 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?116 वें

माय लाइफ इन डिज़ाइन MY Life In Design नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?गौरी खान

किसे गुरु केलुचरण महापात्रा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गयाराज गोपाल मिश्रा

RBI ने किसे PMC बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया है ?एके दीक्षित

एसर इंडिया ( Acer India ) के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?सोनू सूद

किस बैंक ने विकास अभय ऋण योजना को शुरू किया है ?KVG बैंक

किस भारतीय ने 30 सेकंड में रस्सी कूदकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है ?जोरावर सिंह

किस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना को शुरू किया है ?गुजरात

किसने मेन्स सिंगल इटालियन ओपन 2020 का खिताब जीता है ? नोवाक जोकोविच

भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किस महिला को वॉर शिप में तैनात किया जाएगा ?उपयुक्त दोनों

UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?5.9 %

अंतर्राष्ट्रीय रेड पांडा दिवस ( International Red Panda Day ) कब मनाया जाता है ?19 सितंबर

किस राज्य में कोसी रेल महासेतु पुल का उद्घाटन किया गयाबिहार

किस राज्य सरकार ने किसान कल्याण योजना शुरू की है ?मध्य प्रदेश

किस वित्तीय संस्थान ने भारत के सुगुना फूड्स के साथ 15 मिलियन डॉलर के ऋण का समझौता किया है ?ADB

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ( NSO ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत छात्र पैदल स्कूल जाते है ?59.7 %

विश्व राइनो दिवस ( World Rhino Day ) कब मनाया गया22 सितंबर

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ( AFC ) के कार्यबल का सदस्य किसे नियुक्त किया गया ?गिरिजा शंकर मुंगाली

किस राज्य सरकार ने अन्न उत्सव कार्यक्रम को ' शुरू कियामध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने ई पीक पाहणी मोबाईल एप को लॉन्च किया है ?महाराष्ट्र

किस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना को शुरू किया है ?राजस्थान

केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में FDI की सीमा को 49 % से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?74 %

भारत के नए संसद भवन निर्माण का ठेका किस कंपनी को मिला है ?टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट कितना रहने का अनुमान लगाया है ?19 %

किस बैंक ने सेफ पे ( safe Pay ) सुविधा को लॉन्च किया है ?IDFC फर्स्ट बैंक

किस म्यूचुअल फंड कंपनी ने SIP In Fixed Income ( SIFI ) अभियान को शुरू किया है ?IDFC म्यूचुअल फंड

किस राज्य की सरकार ने बालासाहेब ठाकरे के नाम पर दुर्घटना बीमा योजना को शुरू किया है ?महाराष्ट्र

कौन सा देश SDG के लिए सॉवरेन बॉन्ड जारी करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ?मेक्सिको

टोयोटा किलोरस्कर मोटर्स ने अपने अर्बन क्रूज़र कार के लिए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?आयुष्मान खुराना

भारत और किस देश की नौसेना ने हिन्दमहासागर रीजन में नौसेनिक अभ्यास शुरू किया है ?ऑस्ट्रेलिया

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन NTRO के नए प्रमुख कौन बने है ?अनिल धस्माना

BrandZ टॉप 75 मोस्ट वैल्यूबल इंडियन ब्रैंड्स रैंकिंग 2020 में कौन सा बैंक शीर्ष पर रहा है ?HDFC बैंक

कंपनी कानून समिति ( CLC ) के अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है इनका क्या नाम है ?राजेश वर्मा

किस बैंक ने ग्राहक सेवाओ का विस्तार करने के लिए i - lead 2.0 सिस्टम को लांच किया है ?केनरा बैंक

किसने अभ्यास ( ABHYAS ) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैDRDO

किसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैन्डर्ड सर्टिफ़िकेशन प्रदान किया गया है ?HOCL

क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन हुआ है यह किस देश के रहने वाले थे ?ऑस्ट्रेलिया

मोबिक्विक के नए Co - Founder & CEO कौन नियुक्त हुएVP चंदन जोशी

18 सितंबर 2020 को जॉन टर्नर का निधन हुआ है यह किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे ?कनाडा

किस देश ने WHO दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के 73 वें सत्र की मेजबानी की है ?थाईलैंड

किस देश ने टिकटोक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाया है ?अमेरिका

किस राज्य सरकार ने चिकित्सा के लिए ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया है ?महाराष्ट्र

किस देश को बलात्कारों की बजह से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ?लाइबेरिया

किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए There Is Help पहल को शुरू किया है ?ट्विटर

किसने किचन ऑफ ग्रैटिटूड ( Kitchens of Gratitude ) नामक पुस्तक लिखी है ?विकास खन्ना

किसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ?नरेंद्र सिंह तोमर

HDFC Life ने किस बैंक के साथ मिलकर बीमा पॉलिसी बेचने के लिए साझेदारी की है ?यस बैंक

किस बैंक ने नए वर्टिकल " इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस " ( Emerging Entrepreneurs Business ) की शुरुआत की है ?बंधन बैंक

कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय ने किस मंत्रालय के साथ समझौता किया है ?WCD मंत्रालय

कोरोना वायरस के रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत कौन से स्थान पर पहुँच गया है ?पहले

फीफा रैंकिंग 2020 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?बेल्जियम

लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट कौन बन गई है ?शिवांगी सिंह

सोमालिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ? मोहम्मद हुसैन रोबल

ए परोमिस्ड लैंड ( A promised land ) नामक पुस्तक किसने लिखीबराक ओबामा

किस राज्य में घर तक फाइबर योजना को शुरू किया गया है ?बिहार

किस राज्य में सिटी फॉरेस्ट आनंद वन का उद्घाटन किया गया है ?उत्तराखंड

किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना को शुरू किया है ?असम

किसे एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है ?विकास खन्ना

किसे चिकित्सा शिक्षा के लिए IG नोबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?नरेंद्र मोदी

भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली है ?एच डी देवेगौड़ा

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस ( International Day of Peace ) कब मनाया गया है ?21 सितंबर

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस ( International Day of Sign Languages ) कब मनाया गया है ?23 सितंबर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) ने अपना 46 वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?23 सितंबर

भारत कितने वर्षों के लिए Ecosoc का सदस्य बना है ?4 वर्ष

विश्व अल्जाइमर दिवस ( World Alzheimer's Day ) कब मनाया गया है ?21 सितंबर

विश्व जलनिगरानी दिवस ( World Water Monitoring Day ) कब मनाया गया है ?18 सितंबर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस ( World Pharmacist Day ) कब मनाया गया है ?25 सितम्बर

72 वें एमी अवार्ड्स ( Emmy Awards ) में आउटस्टैन्डिंग सीरीज का अवॉर्ड किसे दिया गया है ?सक्सेशन

आजादी : फ्रीडम फ़ैसिज़्म फिक्शन ( Azadi : Freedom Fascism Fiction ) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?अरुंधती रॉय

किस भारतीय को सतत विकास लक्ष्यों ( SDG ) के 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए चुना किया गया है ?उदित सिंघल

किस राज्य के कौशल विकास निगम ने COVID - 19 संकट के दौरान कॉरसेरा ( Coursera ) के साथ साझेदारी की है ?तमिलनाड

किसने ब्रुकवाटर गोल्फ क्लब महिला चैंपियनशिप 2020 जीती है ?ऐश बार्टी

बोगेनविल देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?इश्माएल तोरोमा

माली देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?बाह नेडॉ

IFC ने भारत को कितने ट्रिलियन डॉलर प्रदान किए है ?2

किसने विमेंस सिंगल में इटालियन ओपन 2020 का खिताब जीता है ?सिमोना हालेप

किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) की क्षेत्रीय एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?ख़ुशी चिंदालिया

पहली ऑल इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 में बड़े राज्यों में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?पंजाब

फेड कप का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा ?बिली जीन किंग

भारत और किस देश के बीच रक्षा उद्योग ग्लोबल आउटरीच पर वेबिनार का आयोजन किया गया है ?इजराइल

वॉयस ऑफ डिसेन्ट ( Voice of decent ) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?रोमिला थापर

कहाँ नो मास्क नो सर्विस अभियान को शुरू किया गया है ?जोधपुर

किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने देश का पहला एक्सक्लूसिव प्राइवेट जेट टर्मिनल खोला है ?दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

किस पेमेंट एप ने अपने प्लेटफॉर्म पर टोकनाइजेशन ( tokenization ) के रोलआउट के लिए VISA के साथ साझेदारी की है ?गूगल पे

किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी स्थापित करने की घोषणा की गई है ?उत्तर प्रदेश

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने किस वर्ष तक भारत के उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की घोषणा की है ?2023

ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की 10 वीं बैठक वर्चुली आयोजित की गई है इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?अजीत डोभाल

21 सितंबर 2020 को आंग रीता शेरपा का निधन हुआ है यह कौन थे ?पर्वतारोही

IMF के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गयासीमांचल दास

IPL लीग में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी कौन बने है ?अली खान

कहाँ नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्टरेशन सिस्टम ( NGDRS ) को लॉन्च किया गया है ?जम्मू कश्मीर

किस राज्य में अमेजॉन इंडिया ने अपना दूसरा ऑल विमेन डिलीवरी स्टेशन बनाया है ?गुजरात

किस राज्य में देश का पहला चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित किया जाएगा ?केरल

टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के 100 सबसे असरदार लोगों ( 100 Most Influential People ) की लिस्ट में किसे शामिल किया गया है ?आयुष्मान खुराना

हवाई उड़ान के दौरान फ्री वाई - फाई इंटरनेट सेवा देने वाली भारत की पहली कंपनी कौन सी बन गई है ?Vistara

IPL के 100 मैच जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान कौन बन गएMS धोनी

UN और किस देश ने ग्लोबल क्लाइमेट समिट 2020 ( global climate summit ) की सह - मेजबानी की है ?ब्रिटेन

किस देश ने विश्व की पहली बायोनिक आंख तैयार की है ?ऑस्ट्रेलिया

किस संस्था ने AICTE का उत्कर्ष संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार 2020 जीता है ?कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

कौन सी विमानन कंपनी 2035 तक दुनिया का पहला वाणिज्यक हइड्रोजन विमान लॉन्च करेगी ?Air Bus

भारत ने किस देश के साथ मिलकर पहली सीधी कार्गो फेरी ( नाव ) सेवा को शुरू किया है ?मालदीव

फिच सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?8.6 %

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post