SSC CHSL EXAM - 12 October 2020 Free PDF Download

तीनों पारियों के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

SSC CHSL EXAM - 12 October 2020 Free PDF Download

चाणक्यनीति पुस्तक किस भाषा मे लिखी गयी थी ? संस्कृत

राजीव गांधी खेल रत्न 2019 कितने खिलाड़ियों को दिया गया है ? दीपा मलिक ( पैरा एथलेटिक्स ) , बजरंग पूनिया ( रेसलिंग )

  • 2019 में 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड दिया गया ।

    2020 - Rajiv Gandhi Khel Ratna Aaward :
    Mariyappan Thangavelu ( Para - Sports )
    Rohit Sharma ( Cricket )
    Vinesh Phogat ( Wrestling )
    Manika Batra ( Table Tennis )
    Rani Rampal ( Hockey )
  • 2019 का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड किसे मिला है ? ICC 2019 Spirit Of Cricket अवार्ड - विराट कोहली

    कार्बन न्यूट्रल नाउ कैटगरी में United Nations Global Climate Action Award 2019 किसे दिया गया? भारतीय आईटी कंपनी इनफ़ोसिस

  • इनफ़ोसिस की स्थापना नारायण मूर्ति द्वारा 1981 में की गयी
  • साई परिणित किस खेल से जुड़े हुए है ? बैडमिंटन

  • वह 1983 में प्रकाश पादुकोण के बाद 2019 में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 36 वर्षों में पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए ।
  • साई प्रणीत को 2019 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
  • लोहे को जंग से बचाने के लिए गल्वेनिकरण प्रक्रिया में किसका लेपन किया जाता है ? गैल्वानीकरण या यशदलेपन

  • एक धातुकार्मिक प्रक्रम है जिसमें इस्पात या लोहे के उपर जस्ते की परत चढ़ा दी जाती है ।
  • इससे इन धातुओं का क्षरण ( विशेषत : जंग लगना ) रूक जाता है
  • Saga Dawa Festival किस राज्य में मनाया जाता है ? सिक्किम में

  • मुख्यत यह तिब्बत , चीन में मनाया जाता है ।
  • तिब्बती बौद्ध सागा दाव महोत्सव के दौरान डरे हुए - पहाड़ की पूजा करने जाते थे ।
  • कालबेलिया नृत्य को कब यूनेस्को द्वारा अमूर्त ( Intangible ) विरासत सूची में शामिल किया गया है ? 2010 में

  • कालबेलिया , इसी नाम की एक जनजाति द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला राजस्थान का एक भावमय लोक नृत्य है ।
  • CPU को किस नाम से भी जाना जाता है ? Brain Of The Computer

  • Central Processing Unit
  • भारतीय सांख्यिकी संस्थान ( Indian Statistical Institute ( ISI ) के संस्थापक कौन थे ? इसकी स्थापना सन् 1932 में प्राध्यापक प्रशान्त चन्द्र महलनोबिस ने की थी ।

  • स्थापित -17 दिसंबर , 1931 को
  • इसका कार्य सांख्यिकी का शिक्षण , सांख्यिकी में अनुसंधान तथा अन्य वैज्ञानिक व सामाजिक विधाओं में सांख्यिकी का अनुप्रयोग करना है ।
  • इस संस्था को राष्ट्रीय महत्व की संस्था का गौरव प्राप्त है ।
  • यह कोलकाता के उत्तर उपनगरी बरानगर में स्थित एक शोध संस्थान और विश्वविद्यालय है ।
  • मीसोस्फीयर परत ( मध्यमण्डल ) ? मीसोस्फीयर ( 50 - 80 किमी ) . - स्ट्रैटोस्फियर के ऊपर मध्यमण्डल है ।

  • इस परत में तापमान ऊंचाई के साथ घटता जाता है ।
  • मेसोपॉज , मेसोस्फीयर की चोटी , पृथ्वी के वायुमंडल का सबसे ठंडा हिस्सा है ।
  • इस परत में उल्कापिंड जलते हैं ।
  • वायुमंडल के निचले भाग को क्षोभमंडल , उसके ऊपर के भाग को समतापमंडल और उसके और ऊपर के भाग को मध्य मण्डल और मध्य मण्डल से ऊपरी भाग को आयनमंडल कहते हैं ।
  • क्षोभमंडल और समतापमंडल के बीच के भाग को " शांतमंडल " और समतापमंडल और मध्यमंडल के बीच के भाग को स्ट्रैटोपॉज़ कहते हैं ।
  • स्ट्रैटोस्फियर - यहां ओजोन प्रचुर मात्रा में है और यह वातावरण को गर्म करता है । ओजोन सूर्य से हानिकारक विकिरणों को अवशोषित करके पृथ्वी की रक्षा भी करता है ।
  • समताप मंडल के शीर्ष पर वायुमंडलीय दबाव समुद्र तल से हजार गुना कम है । इस कारण से यहां हवाई जहाज उड़ते हैं ।
  • Index of Cancer Preparedness 2019 में भारत की रैंक क्या थी ? ? India's rank is 19th with a score of 64.9

  • हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है ।

    2020 में क्रिस्टल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है ? बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( World Economic Forum ) की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।

  • दीपिका पादुकोण ने इवेंट में डिप्रेशन संग अपनी जंग के बारे में बात की ।
  • दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2018 किसे दिया गया था ? अमिताभ बच्चन को

  • 66 वाँ दादासाहेब फाल्के पुरुस्कार जो 2019 दिया गया था
  • 65 वाँ- विनोद खन्ना ( जो 2018 में दिया गया था )
  • व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है ।
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी - वर्ष 1969 से हुआ ।
  • प्रथम - देविका रानी
  • वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं ।
  • भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ ? भारत छोड़ो आन्दोलन , द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया

  • यह एक आन्दोलन था जिसका लक्ष्य भारत से ब्रितानी साम्राज्य को समाप्त करना था ।
  • यह आंदोलन महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था ।
  • भगता परब उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ? झारखंड

    संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? डॉ . भीमराव आंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ।

    भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन है ? Aसब - लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह

  • भारतीय नौसेना में पहली महिला पायलट बनी हैं ।
  • 02 दिसंबर 2019 को शिवांगी को अधिकारिक तौर पर नौसेना में पायलट के रूप में शामिल कर लिया गया
  • शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं ।
  • दक्षिण प्रयोजित में दूसरी सबसे बड़ी नदी घाटी है जो भारत के 10 % क्षेत्र को कवर करती है गोदावरी

  • गोदावरी ( भारत मे लंबाई -1464 km ) , उद्गम - त्र्यंबकेश्वर , महाराष्ट्र
  • 1st- गंगा नदी ( 2525km ), उद्गम - गंगोत्री ग्लेशियर
  • लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की नियुक्ति का प्रावधान करता है का अनुच्छेद ? संविधान का अनुच्छेद -81 लोकसभा की संरचना को परिभाषित करता है ।

  • भारतीय संविधान का अनुच्छेद 93 लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की नियुक्ति का प्रावधान करता है
  • वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष / स्पीकर ) - ओम बिड़ला
  • अनुच्छेद 153 के मुताबिक , देश में प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा ।
  • राष्ट्रपति पद- अनुच्छेद 52
  • भारत संविधान का अनुच्छेद 63 यह उपबंध करता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ।
  • राज्य हड़प नीति किसके शासनकाल में अपनाई गयी ?डलहौजी

  • व्यपगत का सिद्धांत- उत्तराधिकारी न होने पर राज्य को अधीग्रहित करना ।
  • डलहौजी ने भारत के सभी प्रदेशों को अंग्रेजी अधिकार के अन्तर्गत लाने का प्रयास किया ।
  • " व्यपगत का सिद्धांत " या " डलहौजी की राज्य हड़प की नीति " या " गोद प्रथा निषेध की नीति ' । उसके कार्यकाल को भी इसी नीति के कारण अधिक याद किया जाता है ।
  • BCCI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ? Sourav Ganguly ( 2019 )

  • BCCI की स्थापना -1928
  • मुख्यालय- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
  • International Cricket Council ( ICC ) मनु साहनी ICC के सीईओ हैं
  • अध्यक्ष- इमरान ख्वाजा अध्यक्ष पद का अतिरिक्त पदभार <,li>
  • ICC मुख्यालय- Dubai , United Arab Emirates ( 1909 को स्थापित
  • भूकंप मापने की स्केल की रेंज क्या होती है ? . From 0 To 9

  • रिक्टर पैमाना ( Richter Magnitude Scale ) भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है ।
  • संविधान दिवस कब मनाया जाता है ? संविधान दिवस ( 26 नवम्बर )

  • भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ।
  • संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ . भीमराव आंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया ।
  • संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया ।
  • गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया ।
  • मानसूनी वन किसे कहते है ? मानसूनी वन ( Monsoon forest ) ऐसे वनों को कहा जाता है , जो मानसूनी जलवायु प्रदेशों में पाये जाते हैं ।

  • भारत के कुल वन क्षेत्र के 80 प्रतिशत में मानसूनी वन पाये जाते हैं ।
  • इस वन में उगने वाले वृक्ष चौड़ी पत्ती वाले पर्णपाती होते हैं , जो वर्ष में एक बार ( प्रायः शीत ऋतु के अंत में ) अपनी पत्तियां गिरा देते हैं और उनके स्थान पर पुनः नवीन पत्ते निकलते हैं ।
  • . पंकज आडवाणी ने अपने बिलियर्ड्स केरियर में कुल कितने विश्व खिताब जीते है ?22

  • सितम्बर 2019 को भारत के दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने म्यांमार के ने ध्वे ओ को आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स प्रतियोगिता के फाइनल में 6-2 से हराकर खिताब जीत लिया ।
  • म्यांमार के मांडले में खेले गए इस टूर्नामेंट में आडवाणी ने अपना 22 वां विश्व खिताब जीता ।
  • इंसुलिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? मधुमेह ( Diabetes )

  • अग्न्याशय ग्रन्थि से सावित
  • हृदय किस हार्मोन का उत्पादन करता है The Atrial Natriuretic Hormone ( ANP ) & Brain Natriuretic Peptide ( BNP ) ।

  • इसका मुख्य कार्य रक्तचाप को कम करना और इलेक्ट्रोलाइट होमियोस्टेसिस को नियंत्रित करना है ।
  • Sir Garfield Sobers Trophy सर्वप्रथम किस भारतीय खिलाड़ी को दिया गया था ? राहुल द्रविड़ को 2004 में

  • 2017 & 2018 - विराट कोहली
  • 2019 - बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड )
  • Join Daily Live Class

    Goa Liberation Day ( स्वत्रंत दिवस ) कब मनाया जाता है ? Goa was liberated on December 19 , 1961 , from around 450 years of Portuguese rule .

  • भारत को 1947 में ही आज़ादी मिल गई थी , लेकिन इसके 14 साल बाद भी गोवा पर पुर्तगाली अपना शासन जमाये बैठे थे ।
  • 19 दिसम्बर , 1961 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय अभियान शुरू कर गोवा , दमन और दीव को पुर्तगालियों के शासन से मुक्त कराया था ।
  • भारत में 2004 में आये Indian Ocean earthquake ( भूकंप ) की तीव्रता कितनी थी ? 9.1 से 9.3

  • 26 दिसंबर 2004 में सुबह 9:28 बजे ( भारतीय समय )
  • केंद्र - उत्तरी सुमात्रा , इंडोनेशिया , के पश्चिमी तट से एक उपकेंद्र के साथ
  • भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है ? Archery

  • जापान का- Sumo wrestling
  • Nepal's & Sri Lanka national sport is -Volleyball
  • भारत का राष्ट्रीय खेल- हॉकी
  • The national game of USA is Baseball
  • The national sport of England is cricket
  • 2020 में 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है ( स्थापना 1991-92 में )
  • राज्य विधान सभा गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ? अनुच्छेद 170 ( विधानसभा कार्यकाल -5 वर्ष )

  • भारतीय संविधान अनुच्छेद 171 ( Article 171 ) - विधान परिषदों की संरचना
  • MS वर्ड में F7 फंक्शन कुंजी का क्या use है ?Spelling and Grammar check your document with the F7 key

  • F1 : Help
  • F4 - repeat your last action
  • F5 : open the " Go To " dialog box
  • दशावतार मन्दिर कहाँ पर है ? दशावतार मन्दिर , उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के देवगढ़ में स्थित है । यह भगवान विष्णु को समर्पित है ।

    Miss Universe 2019 किस देश से है ? South Africa ( नाम - Zozibini Tunzi )

    Lotus temple किसने डिज़ाइन किया ? वास्तुविद - फर्बरेज़ साहबा

  • Completed - 13 November 1986
  • Bhatiali लोक गीत किस राज्य में गाया जाता है ? पश्चिम बंगाल

    साइलेंट वेल्ली कहाँ पर है ?पलक्कड़ , केरल

    इथियोपिया ने अपने पहले उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किस देश के स्टेशन से किया है ? इथियोपियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ( ETRSS ) का प्रक्षेपण चीन के अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया ।

  • इस प्रक्षेपण के साथ इथियोपिया अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने वाला 11 वां अफ्रीकी देश बन गया हैं ।
  • 2019 का साहित्य अकेडमी पुरुस्कार किसे मिला है ? हिंदी भाषा में नंद किशोर अचार्य को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है ।

  • इग्लिश में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर को यह पुरस्कार दिया गया है ।
  • भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भारतीय भाषाओं के अलावा ये राजस्थानी और अंग्रेज़ी भाषा ; याने कुल 24 , भाषाओं में प्रदान किया जाता हैं
  • हैदराबाद शहर के संथापक कौन है ? 1591 में मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने मूसी नदी के तट पर हैदराबाद शहर की स्थापना की ।

  • हैदराबाद को ' निज़ाम का शहर तथा ' मोतियों का शहर ' भी कहा जाता है ।
  • शुद्ध पानी मे ध्वनि की चाल ( at 25 ° C ) कितनी होती है ? 1450 To 1498 Meters Per Second In Distilled Water

    बहादुर शाह जफर को कहां पर बंधी बनाकर रखा गया था ? उन्हें बंदी बना कर रंगून ले जाया गया , जहां 1862 में उनकी मौत हुई

  • यांगून म्यानमार देश की पुराना राजधानी है ।
  • इसका पुराना नाम रंगून था ।
  • गगन यान भारतीय मानवयुक्त अंतरिक्ष यान ? निर्माताहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अंतरिक्ष कैप्सूल तीन लोगों को ले जाने के लिए तैयार किया गया है ।
  • उन्नत संस्करण डोंकिंग क्षमता से लैस किया जाएगा ।
  • अपनी पहली मानवयुक्त मिशन में , यह 3.7 टन का कैप्सूल तीन व्यक्ति दल के साथ सात दिनों के लिए 400 किमी ( 250 मील ) की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे ।
  • लॉन्च दिसंबर 2020 ( अमानवयुक्त ) व जुलाई 2021 ( अमानवयुक्त ) दिसम्बर 2021 ( मानवयुक्त )
  • इसे कक्षीय वाहन को इसरो के भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क 3 पर लॉन्च करने की योजना है ।
  • हाइड्रोलिसिस पर कौन सा कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज देता है ? सुक्रोज , हाइड्रोलिसिस पर ग्लूकोज और फ्रुक्टोज देता है

  • स्टार्च की हाइड्रोलिसिस पर केवल ग्लोकोज बनता है ।
  • ताजमहल किसकी याद में बनाया गया था ? इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था ।

  • Architect - Ustad Ahmad Lahauri Built in - 1632-53
  • भारत मे 29 अगस्त को खेल दिवस किसकी याद में मनाया जाता है ? यह दिन खिलाड़ी ( हॉकी के जादूगर ) मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है ।

  • इसी दिन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भी दिए जाते हैं हॉकी खिलाड़ी ' मेजर ध्यानचंद सिंह जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया , उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  • बिहू त्योहार कोनसे महीने में मनाया जाता है ? .. असम में रोंगाली बिहू अप्रैल के मध्य में शुरू होता हैं ।

  • इसके अलावा दो और बिहु हैं : अक्टूबर में कोंगाली बिहु और जनवरी में भोगाली बिहु ( जनवरी संक्रांति से जुड़े ) ।
  • जनवरी 2020 में Army के प्रमुख कौन है ? थल सेना प्रमुख - जनरल -Manoj Mukund Naravane

  • 1ST CDS ( first Chief of Defence Staff ) - General Bipin Rawat
  • Chief of the Air Staff ( CAS ) -Rakesh Kumar Singh Bhadauria
  • Chief of the Naval Staff - Karambir Singh
  • . खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच को कौनसा अवार्ड दिया जाता है ? द्रोणाचार्य पुरस्कार , आधिकारिक तौर पर खेल और खेलों में उत्कृष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार के रूप में जाना जाता है

  • इस पुरस्कार में द्रोणाचार्य का एक कांस्य प्रतिमा , एक प्रमाण पत्र , औपचारिक पोशाक , और 5 लाख ( यूएस $ 7,800 ) का नकद पुरस्कार शामिल है ।
  • सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को कौन नियुक्त करता है ? President

  • वर्तमान CJI - Sharad Arvind Bobde
  • गुजरात राज्य किस देश के साथ सीमा साझा करता है ? Kutch district of Gujarat shares its boundary with Pakistan

    हल्दीघाटी के युद्ध मे महाराणा प्रताप को किस घोड़े ने बचाया था ? Chetak

  • हल्दीघाटी का युद्ध -18 June 1576 को महाराणा प्रताप अकबर के मध्य हुआ ।
  • प्रमुख मरुस्थल क्षेत्र किस देश में स्थित है - का मिलान ? गोबी क्षेत्र : मंगोलिया और चीन
    सहारा लिबयान मरुस्थल क्षेत्र : उत्तरी अफ्रीका
    थार क्षेत्र : भारत और पाकिस्तान
    बार्बरटन , सिम्पसन , गिब्सन , ऑस्ट्रेलिया स्टुअर्ट , विक्टोरिया क्षेत्र : ऑस्ट्रेलिया
    कालाहारी क्षेत्र : बोत्सवाना
    सोनोरन क्षेत्र : अमरीका - मक्सिको
    नामीब क्षेत्र : नामीबिया
    काराकुम क्षेत्र : तुर्कमेनिस्तान
    अटाकामा मरुस्थल : उत्तरी चिली
    सीरियन मरुस्थल : अरब
    नूबियन मरुस्थल : उत्तरी अफ्रीका

    1983 में हुए क्रिकेट ODI वर्ल्डकप में भारत के कप्तान कौन थे ? कपिलदेव ( फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर यह वर्ल्डकप जीता था )

  • 2011 में भारत ने यह वर्ल्डकप MS धोनी के नेतृत्व में जीता था ।
  • 2003 में भारत उपविजेता रहा था ।
  • World Cup 2019 Final Winner : England ( Runner Up : New Zealand )
  • First edition - 1975 ( विजेता - वेस्टइंडीज )
  • किस अमेरिकी राष्ट्रपति को शांति का नोबेल प्राइज मिल चुका है ? Barack Obama ( 2009 )

  • Jimmy Carter ( 2002 )
  • Woodrow Wilson ( 1919 )
  • Theodore Roosevelt ( 1906 )
  • Theodore Roosevelt became the first
  • President to win a Nobel Peace Prize
  • When is International Tiger day celebrated? 29th July

    What is Bhutan’s national game? Archery

    Goa liberation day? December 19

    Saga dance is related to which state? Sikkim

    What is the symbol of element Tin? Sn

    Which article is related to Emergency? Art 352

    Who is the governor of Jammu & Kashmir ? Manoj Sinha

    Who founded the Hydrabad city? Muḥammad Qulī Quṭb Shah

    Miss universe 2019 was from which country? Zozibini Tunzi of South Africa

    What is the PH of human blood? 7.35-7.45 (Slightly Basic)

    Where is PuliKat lake located? Coromandel Coast of Andhra Pradesh

    What is the origin of Ganga River? Gangotri Glacier

    How many times Pankaj Adwani has won the world billiards Championship? Pankaj Advani has won 21 world titles and 21 national titles. As a junior, Advani has won 11 Indian titles

    Who is the chief minister of Haryana? Manohar Lal Khattar

    Who was the excavator of MohenJo daro? Discovered in 1922 by R. D. Banerjee

    What is the minimum age of the President? 35 Years

    Who won the crystal award 2020? Deepika Padukone

    Who won Dada saheb phalke award 2018? Amitabh Bachchan

    What do we use to prevent iron from rusting? Galvanization, protective layer of zinc

    India’ rank in cancer preparedness index? Eight

    World thyroid day ? May 25th

    Who is the President of Maldives? Ibrahim Mohamed Solih

    Happiness Index Report Published by United Nations

    Sustainable Development Solutions Network and INDIA Rank 144 out of 156 countries

    Chief minister of West Bengal? Mamata Banerjee

    Who is the CBI director ? Rishi Kumar Shukla

    Article 85 is related to ? It is about sessions of Parliament, prorogation and dissolution

    Ottoman Empire is from which country? Turkey

    Which city topped the smart city index? Hyderabad

    Losang festival is celebrated in which state? Sikkim

    Vegetation found in desert is known as Xerophytes

    What is the new name of Hailey National Park? Jim Corbett

    What is the date of Samvidhan Divas? 26 November

    What is the date of World milk day? 1 June

    Who is the Governor of Jammu & Kashmir? Manoj Sinha

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post