Rajasthan Police Constable GK Part - 14

Rajasthan Police Constable GK Part - 14

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=uCNvQk31

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/VRgapTRuXciwKW5r5


गिरवा पहाड़ियां किस जिले में स्थित हैं

डूंगरपुर
भीलवाड़ा
उदयपुर
सिरोही

प्रसिद्ध नाटककार गणपत लाल डांगी का जन्म कहां हुआ ?

हनुमानगढ़ में
जयपुर में
जोधपुर में
बीकानेर में

प्राकृतिक गैस पर आधारित ' शक्ति परियोजना ' स्थित है

उदयपुर
रामगढ़
भिवाड़ी
बीकानेर

मीराबाई की प्रसिद्ध रचना है ?

विनयपत्रिका
गीतावली
ब्रजराज
पदावली

राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को कहा जाता था

कुरब
मिसल
पाशीब
नाजर

राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई है ?

928 कि.मी.
968 कि.मी.
869 कि.मी.
826 कि.मी.

राजस्थान की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना किस रियासत में प्रारंभ हुई ?

बीकानेर
कोटा
शाहपुरा
झालावाड़

राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ ?

प्रभा ठाकुर की
नजमा हेपतुल्ला को
सुमित्रा सिंह को
गिरिजा व्यास को

राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है ?

गुजरात
मध्यप्रदेश
पंजाब
हरियाणा

राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौन - सा सुदूर दक्षिण में स्थित है

सोजत
राजसमन्द
मारवाड़ जंक्शन
मेड़ता सिटी

राजस्थान के प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना कहां की गई ?

दुर्गापुरा - जयपुर
फतेहपुर - सीकर
बोरखेड़ा - कोटा
नगर - भरतपुर

राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहां हुई ?

सिवाना - बाड़मेर
देवली - टोंक
केसरपुरा - चितौड़गढ़
खण्डेला - सीकर

राज्य का वह स्थान , जिसे मारवाड़ का लघु माउण्ट कहा जाता है ?

सम - जैसलमेर
पीपलूद - बाड़मेर
नोखा - बीकानेर
जोहड् - श्रीगंगानगर

वह दुर्ग जिसकी आकृति एक विशाल व्हेल मछली के समान है

लोहागढ़
चितौड़ दुर्ग
मेहरानगढ़
बाला किला

अधिसंख्य हड़प्पा स्थल स्थित हैं

नर्मदा घाटी में
सिंधु घाटी में
गंगा घाटी में
सरस्वती घाटी में

औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था ?

असफुल्ला खां
दारा शिकोह
मानसिंह
शाइस्ता खां को

किस हड़प्पाकालीन स्थल से पुजारी की प्रस्तर मूर्ति प्राप्त हुई है ?

हड़प्पा
लोथल
मोहनजोदड़ो
रंगपुर

किसने ' आदिवराह ' उपाधि धारण की ?

मिहिर भोज
कुमारगुप्त
महेन्द्रपाल
चंद्रगुप्त द्वितीय

चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी ?

अंग
मगध
कोशल
वाजि

छठी - पांचवीं शताब्दी ई.पू. से किस क्षेत्र में गणतंत्रात्मक शासन था ?

काशी
चम्पा
वैशाली
मथुरा

पाटलिपुत्र के संस्थापक

अशोक
बिम्बसार
उदयिन
महापद्मानन्द

पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को पराजित कर कौन - सी उपाधि धारण की ?

परम भागवत
शक्रोपम
देवराज
परमेश्वर

महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी

मथुरा में
अहिच्छत्र में
हस्तिनापुर में
इन्द्रप्रस्थ में

मियां की मल्हार ' एवं ' मियां की तोड़ी ' किसकी प्रमुख रागें हैं ?

अमीर खुसरो की
तानसेन की
बैजू बावरा की
कुमार गंधर्व की

युग्म शवाधान का साक्ष्य प्राप्त हुआ है

हड़प्पा से
मोहनजोदड़ों से
लोथल से
रंगपुर से

रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था

जमांशाह से
शाहशुजा से
शेरअली से
दोस्त मोहम्मद से

विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?

मौर्य
गुप्त
नन्द
लिच्छवी

सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?

1915
1919
1921
1924

न्याय दर्शन के संस्थापक कौन थे ?

कपिल
गौतम
कणाद
जैमिनी

अन्तिम मौर्य शासक कौन था ?

कुणाल
बृहद्रथ
अशोक
कालाशोक

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post