मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न

madhya pradesh jail prahari Very Important Questions

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें -
सामान्य ज्ञान - http://t.me/QuizBot?start=Qt6lIQk4
सामान्य विज्ञान - http://t.me/QuizBot?start=Q0RFoSc5
हिंदी - http://t.me/QuizBot?start=Mqj3GLbz
English - http://t.me/QuizBot?start=lYvb2la7

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/eQsMy3zRwun1EyWk6


सामान्य ज्ञान

दिसम्बर 1984 में भोपाल गैस आपदा में निम्नलिखित में से किस गैस का रिसाव हुआ था ?

मिथाइल आयसोसायनेट
मिथाइल फॉस्फेट
मिथाइल आयसोक्लोरेट
मिथाइल आयसोप्रोपेट

पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप में से गठित होता है .

ऑक्सीजन और सिलिकॉन
ऑक्सीजन और आयरन
सिलिकॉन और आयरन
सिलिकॉन और एल्युमिनियम

अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था ?

राजा टोडरमल
राजा बीरबल
अबुल फजल
मियाँ तानसेन

भारत में वोट देने की न्यूनतम पात्रता उम्र क्या है ?

22 वर्ष
20 वर्ष
18 वर्ष
24 वर्ष

किस स्मारक से , गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था ?

लाल किला परिसर
कुतुबमीनार
महाबोधि मन्दिर समूह
हुमायूँ का मकबरा

गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए अपने बौद्ध धर्म के दिव्य ज्ञान का प्रचार महाबोधि मन्दिर समूह से किया था ।

लोक सभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं ?

39
85
109
131

अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है ?

कुतुबमीनार
लाल किला परिसर
हुमायूँ का मकबरा
महाबोधि मन्दिर समूह

दिल्ली की कुतुबमीनार में Quwwat ul - Islam की मस्जिद के दक्षिण दिशा में स्थित दरवाजा अलाई दरवाजा कहलाता है ।

कोंकणी की शासकीय भाषा है .

दमन और दिव
दिल्ली
दादरा और नगर हवेली
चंडीगढ़

कोंकणी भाषा गोवा , दमन और दीव में बोली जाती है ।

अगस्त 2020 में किस देश ने कोरोना की ‘ स्पूतनिक वी वैक्सीन ' के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है ?

भारत
चीन
रूस
जापान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना की ‘ स्पूतनिक वी वैक्सीन ’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है . रूस की कम्पनी सिस्टेमा ने उत्पादन शुरू कर दिया है । सरकार की योजना है कि अक्टूबर में वैक्सीन को पूरे रूस में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर दिया जाएगा ।

विश्व अंगदान दिवस ( World Organ Donation Day ) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

12 मार्च
20 अप्रैल
13 अगस्त
10 जनवरी

प्रतिवर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका उद्देश्य अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है । अंगदान और प्रत्यारोपण अंग प्रत्यारोपण अधिनियम ( टीएचओए ) 1994 ' के अन्तर्गत आता है , जो फरवरी 1995 से लागू हुआ था । अंगदान के अन्तर्गत अंगदाता ( Organ donor ) के अंगों - जैसेकि हृदय , लीवर ( यकृत ) , गुर्दे , आँत , फेफड़े और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात् जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया ' मानव जाता है ।

अगस्त 2020 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज निम्न में से कौन बने ?

इयोन मोर्गन
गौतम गम्भीर
महेन्द्र सिंह धोनी
युवराज सिंह

इयोन मोर्गन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं । इयोन मॉर्गन के बतौर कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 213 छक्के हो गए हैं और उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी के 211 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

किस राज्य में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ?

झारखण्ड
पंजाब
उत्तराखण्ड
कर्नाटक

उत्तराखण्ड में जल्द ही हिम तेंदुआ सरंक्षण केन्द्र स्थापित होगा । उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र में यह संरक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार बाँधवगढ़ किला किन भाइयों की जोड़ी से सम्बन्धित है ?

भरत - शत्रुघ्न
कृष्ण - बलराम
रावण - विभीषण
राम - लक्ष्मण

उस राजा का नाम बताएं जिसने सीहोर में जामा मस्जिद बनवाई थी ?

अलाउद्दीन खिलजी
भोपाल नवाब
अकबर
मुगीसुद्दीन शाह

रायसेन में सबसे प्रख्यात बौद्ध धार्मिक स्थल कौनसा है ?

आशापुरी
साँची
भीमबेटका
देलावाड़ी

पिसनहारी की मढ़िया निम्नलिखित में से किस एक धार्मिक समुदाय से सम्बन्धित

जैन
सिख
मुसलमान
बौद्ध

मध्य प्रदेश के वर्तमान ( सितम्बर 2020 ) में राज्यपाल हैं

बेबी रानी मौर्य
आनन्दी बेन पटेल
कलराज मिश्र
लालजी टंडन

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का कार्यकारी राज्यपाल ( अतिरिक्त प्रभार ) बनाया गया है ।

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?

50 %
70 %
100 %
75 %

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है । दसवीं या बारहवीं की परीक्षा मध्य प्रदेश से उत्तीर्ण करने वाले ही प्रदेश में सेवा के लिए पात्र होंगे । एक वर्ष पहले ( 9 जुलाई , 2019 को ) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 70 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी

हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किस पूर्व राष्ट्रपति का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

के . आर . नारायण
प्रतिभा पाटिल
प्रणब मुखर्जी
शंकर दयाल शर्मा

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रल से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त , 2020 को आर्मी आरआर ( रिसर्च एण्ड रेफरल ) अस्पताल में निधन हो गया । प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13 वें राष्ट्रपति रहे । वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।

विश्वामित्र पुरस्कार मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

खेल में अच्छे प्रशिक्षण के लिए
साहित्य के लिए
सामाजिक कार्य के लिए
खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए

मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार खेलों में अच्छे प्रशिक्षण के लिए खेल प्रशिक्षकों को दिया जाता है ।

सामान्य विज्ञान

केलामाइन ( Calamine ) ......... का एक अयस्क है .

जस्ता
मैग्नीशियम
टिन
ताँबा

कैलामाइन जस्ते का अयस्क है ( ZnCO₃ )

ध्वनि का किस माध्यम से गमन नहीं हो सकता है ?

पानी
इस्पात
हवा
निर्वात

ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है । यह निर्वात् में संचरित नहीं हो सकती

किस विटामिन की कमी की वजह से स्कर्वी रोग होता है ?

विटामिन बी
विटामिन डी
विटामिन ए
विटामिन सी

स्कर्वी रोग विटामिन C की कमी से होता है ।

एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है ?

वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
कितनी गहराई तक अपनी जड़ों के प्रवेश से
उसकी ऊँचाई से
उसके वजन से

एक पेड़ की उम्र का पता वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से करते हैं ।

किस प्रक्रिया के द्वारा सौर गतिज ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट की रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है ?

प्रकाश संश्लेषण
केल्विन चक्र
क्लोरोसिन्थेसिस
डार्क रिएक्शन

प्रकाश संश्लेषण द्वारा ।

पौधे के किस हिस्से से हल्दी प्राप्त की जाती है जो आम तौर पर रंग और एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है ?

तना
जड़
फल
फूल

पौधे के तने से हल्दी प्राप्त होती है ।

वह तत्व , जो रक्त में नहीं पाया जाता

क्रोमियम
लौह
मैग्नीशियम
ताँबा

ताँबा रक्त में नहीं पाया जाता है ।

निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी प्रायः दुग्ध द्वारा फैलती है ?

डिप्थीरिया
क्षय
पीलिया
हैजा

क्षय रोग दूध के माध्यम से फैलता है ।

नारंगी प्रचुर स्रोत हैं

वसा का
विटामिन का
प्रोटीन का
कार्बोहाइड्रेट्स का

नारंगी विटामिन का प्रचुर स्रोत है ।

इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है ?

जे.जे. थॉमसन
जेम्स चैडविक
रदरफोर्ड
ई . गोल्डस्टेन

इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की ।

चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है

वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
विभवांतर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

V = IR . ओम का नियम

प्याज कंद की विशेष महक किस कारण होती है ?

सल्फर यौगिक
शर्करा
मिट्टी की दुर्गन्ध जहाँ उगाया गया हो
संचित कार्बोहाइड्रेट्स

सल्फर यौगिक के कारण प्याज कंद की विशेष महक होती है ( एलाइल प्रोपाइल डाईसल्फाइड )

घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है . यह वास्तव में क्या है ?

सोडियम बाइकार्बोनेट
कैल्सियम कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट
कैल्सियम बाइकार्बोनेट

वाशिंग सोडा- Na₂CO₃

सोयाबीन में क्या ज्यादा पाया जाता है ?

वसा
खनिज
कार्बोहाइड्रेट
प्रोटीन

सोयाबीन में प्रोटीन सबसे ज्यादा पाया जाता है ।

इनमें से कौन उड़ सकता है ?

पेंग्विन
ऑस्ट्रिच
हॉर्नबिल
एमू

हार्नबिल उड़ सकता है ।

बिजली के बल्ब का फिलामेंट का बना होता है

टंग्स्टन
मिश्रधातु
ताँबा
एल्यूमिनियम

बिजली के बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।

जब लोहे की कील को जंग लग जाए , तो कील का वजन

बढ़ता है
घटता है
न बढ़ता है और न ही घटता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

जंग लगने पर वजन बढ़ता है ।

विटामिन , जो नींबू और संतरे जैसे खट्टे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है

विटामिन C
विटामिन D
विटामिन B
विटामिन A

खट्टे फलों में विटामिन C पाया जाता है ।

न्यूट्रॉन ( एक कण जो परमाणु के नाभिक का अंश है ) की खोज किसने की ?

रदरफोर्ड
मैडम क्यूरी
मैक्स प्लैंक
जेम्स चैडविक

न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की ।

निम्नलिखित में से कौनसा विटामिन खून के जमने में आवश्यक होता है ?

विटामिन ' C '
विटामिन ' E '
विटामिन ' K '
विटामिन ' A '

विटामिन ' K ' का रासायनिक नाम फिलोक्विनोन है । यह रक्तसाव विरोधी विटामिन है , जो यकृत में प्रोथॉम्बिन के निर्माण के लिए आवश्यक है । इसकी कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता और बहुत अधिक रक्तसाव होता है ।

हिंदी

‘ बच्चा ’ में ‘ पन ’ प्रत्यय जोडने से निर्मित

बचपन
बचावन
बच्चापन
बचावपन

बच्चा + पन = बचपन

“ बादल घिर आए और बारिश होने लगी ” , रचना की दृष्टि से वाक्य है

आज्ञावाचक
निषेधवाचक
सरल
संयुक्त

दिया गया वाक्य और के प्रयोग के कारण संयुक्त वाक्य है । यहाँ और ये वाक्यों को जोड़ने का काम कर रहा है , ये शब्दों को नहीं . अतः रचना की दृष्टि से यह संयुक्त वाक्य है ।

“ कमल के फूल पर भौंरे मँडराते हैं .” वाक्य के भौंरे शब्द का पर्यायवाची नहीं है

जलज
मधुकर
मधुप
भ्रमर

जलज = कमल , यह भ्रमर का पर्यायवाची नहीं है , शेष तीनों शब्द भ्रमर भौरे के पर्याय हैं ।

“ श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है , उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर . . . . . . . थी . ” अनुरक्ति शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

ग्लानि
रिक्ति
क्रोध
विरक्ति

श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है उसकी पत्नी को उतनी ही भगवान पर विरक्ति है ।

“ आज आकाश में . . . . . . छाए हैं .” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए

जलद
जलज
जलधि
नीरज

आज आकाश में जलद = बादल छाए हैं । जलज , नीरज = कमल , जलधि = सागर

“ पैसे से मनुष्य की जीवन जीने की इच्छा बलवती होती है .” ‘ जीने की इच्छा बलवती ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है

जिजीविषा
जीविका
चतुरानन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

जीवन जीने की इच्छा = जिजीविषा ।

“ इस विद्यालय में दाखिला मिलना टेढी खीर है .” ‘ टेढी खीर ’ मुहावरे का सही अर्थ है

असम्भव कार्य होना
कठिन कार्य होना
आसान कार्य होना
प्रयत्नशील होना

टेढ़ी खीर होना कठिन कार्य होना

“ मैं श्रीरामचन्द जी के चरणकमल की वन्दना करती हूँ .” ‘ चरणकमल ’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

द्विगु
कर्मधारय
अव्ययीभाव
द्वन्द्व

चरणकमल = कमल जैसे सुकुमार चरण - कर्मधारय समास ।

“ गंगातट पर कुछ लोग भजन कर रहे थे ” ‘ गंगातट ’ शब्द में कौनसा समास

तत्पुरुष
कर्मधारय
द्वन्द्व
अव्ययीभाव

गंगातट = गंगा के तट - तत्पुरुष समास ।

‘ भौंरा ’ का सही पर्यायवाची शब्द बताइए

भ्रमर
आली
खद्योत
कुंज

भौरा = भ्रमर । कुंज = पेड़ - पौधों से घिरा स्थान । आली = सभी , खद्योत = जुगुनू

“ नीली कमीज वाले छात्र को यह कलम दे दो .” रचना के आधार पर वाक्य का सही भेद पहचानिए

संयुक्त वाक्य
सरल वाक्य
आज्ञावाचक वाक्य
मिश्र वाक्य

दिया गया वाक्य सरल वाक्य है , क्योंकि उसमें केवल एक क्रियापद है ।

वर्तनी की दृष्टि से कौनसा शब्द सही

स्वातंत्रय
स्वतंत्र्य
स्वातंत्र्य
स्वातंतृय

स्वातंत्र्य सही शब्द है । शेष तीनों गलत हैं ।

सघोष वर्ण कौनसा है ?

' ब ' सघोषवर्ण है , क्योंकि सभी धर्मों के तृतीय , चतुर्थ , पंचम वर्ण सघोष होते हैं । ' ब ' प वर्ग का तृतीय वर्ण है । अतः सघोष व्यंजन है

उष्म व्यंजन कौनसा है ?

ज़

' ह ' ऊष्म व्यंजन है .

‘ सूर्योदय ’ का संधि - विच्छेद होगा

सूर्य + ऊदय
सुरज + ऊदय
सूरज + उदय
सूर्य + उदय

सूर्य + उदय = सूर्योदय - गुण संधि ।

तत्सम शब्द है

आँचल
अमृत
काठ
माता

तत्सम शब्द है माता - त्वमेव माता च पिता त्वमेव में माता तत्सम है ।

शुद्ध वाक्य चुनिए

वाह ! कितना सुन्दर दृश्य हैं !
वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है
वाह ? कितना सुन्दर दृश्य है
वाह ' कितना सुन्दर दृश्य है

वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है . शुद्ध वाक्य है ।

‘ गोदान ’ के रचयिता हैं

यशपाल
मुंशी प्रेमचंद
केशवदास
रवींद्रनाथ टैगोर

गोदान मुंशी प्रेमचंद की रचना है ।

“ स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है .” वाक्य के ‘ स्वतंत्रता ’ शब्द का संज्ञा भेद है

गुणवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

स्वतंत्रता - भाववाचक संज्ञा है । जिन शब्दों के अंत में ' त्र ' प्रत्यय होता है । वे भाववाचक संज्ञाएं होती हैं ।

“ शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है .” रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है

निश्चयवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

स्वयं = निजवाचक सर्वनाम है ।

English

Choose the appropriate preposition for the given sentence -
The trend is retire . . . . . . . . thirty years of service .

with
in
after
without

Choose the appropriate preposition for the given sentence

throught , to
into , in
for , for
in , into

Choose the appropriate articles for the given sentence -
. . . . . . . . housing facility provided by . . . . . . . . university includes some basic dormitory accommodation .

The , a
The , the
An , an
A , a

Choose the appropriate articles for the given sentence -
. . . . . . . . first point to note is that donations under Section 80G are treated as . . . . . . . . deduction from your gross total income .

The , the
The.a
A , a
A , an

Choose the correct form of verb for the given sentence-
When I went to interview the film star , he told me that he could only . . . . . . . . me a few minutes .

spend
hear
spare
lend

Choose the correct form of verb for the given sentence-
One of the trees has been . . . . . . . . down .

fell
cutting
cutted
cut

Choose the correct form of adverb for the given sentence -
When students register . . . . . . . . for classes , they must pay an additional fee .

lately
quickly
late
slowly

Choose the correct form of adverb for the given sentence-
Though he was . . . . . . . . disguised , he was captured by the police .

neatly
conspicuosly
smartly
carefully

Choose the correct form of adjective for the given sentence-
Anita is full of life and energy . She is very . . . . . . . .

interesting
brilliant
cheerful
lively

Choose the correct form of adjective for the given sentence -
The noise from the disco was so . . . . . . . . that I had a severe headache .

tolerable
intolerable
intolerant
tolerating

Choose the correct form of expression to complete the sentence -
The worker received a . . . . . . . . when he was injured at work .

compensation
compendium
contribution
refund

Choose the correct form of expression to complete the sentence -
In order to give up smoking , you need to exercise great . . . . . . . .

abstinence
effort
endeavor
will power

Choose the correct form of modal auxiliary verb for the given sentence -
She asked the driver if he . . . . . . . . kindly stop the bus .

should
would
shall
will

Choose the correct form of tense for the given sentence -
Although he . . . . . . . . hard for over five years , he hasn't got a degree yet .

will study
studies
has been studying
is studying

Choose the correct form of tense for the given sentence -
Does your brother . . . . . . . . English ?

speak
spoken
speaks
speaking

Choose the appropriate articles for the given sentence-
. . . . . . . . Board Meeting was chaired by . . . . . . . . CEO in the absence of the Chairman , who was on vacation .

A , the
An , the
A , a
The , the

Choose the appropriate articles for the given sentence-
. . . . . . . . brief report on two - day workshop on Marketing and Sales held in May has been enclosed .

The , an
A , a
The , the
A , the

Choose the most suitable determiner for the given sentence-
There was . . . . . . food to feed an army .

more
much
most
enough

Choose the most suitable determiner for the given sentence-
Is there . . . . . . . . buttermilk in the cooler ?

little
few
much
any

Choose the passive voice of the sentence
Shut the door .

The door is to be shutted
The door is shut
Let the door should be shutted
Let the door be shut

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post