समाजीकरण प्रक्रिया से संबंधित REET , CTET , HTET के लिए उपयोगी प्रश्न

samajeekaran prakriya REET questions in hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=4wmXOkb9

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/tQ1rh5GPqDR9r8dJ6


व्यवहारवाद की स्थापना की थी ?

जे.बी. वाटसन
अल्फर्ड बिने
सिग्मंड फ्रायड
स्किनर

एक शिक्षक होने के नाते आप सामाजिक शिक्षण को क्यों महत्त्वपूर्ण मानते हैं ?

यह सबसे आसान शिक्षण है
बच्चों के समाजीकरण में सहायक है
बच्चों को अच्छे प्राप्तांक दिलाने में सहायक है
उपरोक्त में से कोई नहीं

आप अपनी कक्षा में बच्चों का सामाजिक , शारीरिक व संवेगात्मक विकास करना चाहते हैं , तो निम्न में से आप किसका चुनाव करेंगे ?

बच्चों को कक्षा में चुपचाप बैठकर पढ़ने को कहेंगे तथा साथ ही आप भी चुपचाप बैठ जाएंगे
बच्चों को विभिन्न प्रकार की खेल प्रक्रिया सिखाएंगे
आप कक्षा को बन्द कर सभी बच्चों को उनके घर भेज देंगे
उपरोक्त में से कोई नहीं

' प्रतिद्वन्द्वात्मक समाजीकरण ' की अवस्था कहा जाता है

किशोरावस्था को
बाल्यावस्था को
शैशवावस्था को
प्रौढ़ावस्था को

किसी बालक के भाषायी विकास में प्राक् - भाषा की पहली अवस्था है ।

दूसरो की भाषा समझना
शब्दोच्चारण
रुदन
प्रथम शब्द बोलना

स्मिथ के अनुसार पाँच वर्ष की आयु में बालकों के शब्द भण्डार की संख्या लगभग होती है ।

1580
850
540
2072

अशुद्ध उच्चारण सुधारा जा सकता है ।

शब्दों को खण्डों में बाँटकर
समानता वाले शब्दों का उच्चारण
पुनरावृत्ति द्वारा
उपरोक्त सभी

किसी बालक में भाषा - विकास के उत्तरकालीन रूप की दूसरी अवस्था है

भाषा - बोध
शब्द - भण्डार की निर्माण
क्रन्दन - रुदन
हाव - भाव

किसी बालक के भाषा विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है

द्वि - भाषावाद
कमजोर बुद्धि
अच्छा स्वास्थ्य
सामाजिक - आर्थिक स्थिति

निम्न में से क्या भाषा शिक्षण का सिद्धान्त है ?

वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धान्त
रुचि का सिद्धान्त
क्रिया का सिद्धान्त
ये सभी

निम्नलिखित में से क्या भाषा दोष नहीं है ।

ध्वनि में अशुद्ध उच्चारण होना
ध्वनि का अत्यन्त तीव्र होना
ध्वनि के प्रतिस्थापन का न होना
ध्वनि में पुनरावृत्ति होना

भाषा विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?

यौन विभिन्नता
बुद्धि
स्वास्थ्य
उपरोक्त सभी

निम्न में से क्या किसी बालक के भाषा विकास का प्रारम्भिक रूप नहीं है ?

बलबलाना
हाव - भाव
रोना
आकलन

समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसे बच्चे व वयस्क सीखते हैं

श्रेष्ठ जनों से
विद्यालय से
परिवार से
इन सभी से

विद्यायल बच्चों का अपने परिवार , जाति , आस - पड़ोस से अर्जित किस दृश्य प्रवृत्ति को दूर कर उनका समाजीकरण करते हैं ?

अन्धविश्वास
कुरीतियाँ
संकीर्णता
ये सभी

समाजीकरण की प्रक्रिया में शिक्षक का उत्तरदयित्व है

सामूहिक कार्यों को प्रोत्साहन
समाजीकरण वातावरण का निर्माण
सांस्कृतिक कार्यों का प्रोत्साहन
उपरोक्त सभी

विद्यालय समाजीकरण के क्षेत्र में न केवल इसका अभिकारण है अपितु वह समाज की सांस्कृतिक प्रगति का है

आलोचक भी
संरक्षक भी
समर्थक भी
संशोधक भी

बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्त्वपूर्ण है

वातावरण
आनुवंशिकता
उपरोक्त दोनों
जाति भेद

' प्रतिद्वन्द्वात्मक समाजीकरण ' की अवस्था कहा जाता है ।

शैशवावस्था को
किशोरावस्था को
प्रौढ़ावस्था को
बाल्यावस्था को

शिक्षक , शिक्षार्थियों पर समाजीकरण हेतु प्रभाव निम्नांकित प्रविधि से डाल सकता हैं

उनका पृष्ठपोषण कर उन्हें वांछित व्यवहार करने हेतु सुझाव देकर
अपना उदाहरण प्रस्तुत कर अनुकरण हेतु प्रेरित करके
बौद्धिक क्रियाओं में भाग लेने के लिए उत्प्रेरित करके
उपरोक्त सभी

बालक के समाजीकरण का प्रमुख तत्व है

पर्यावरण
परिवार
वंशानुक्रम
ये सभी

एक अध्यापक को अपनी कक्षा में निम्न में से किस तथ्य को नकारना चाहिए ?

छात्र - छात्राओं के व्यवहार सम्बन्धी विकारों को
छात्र - छात्राओं के पठन सम्बन्धी विकारों को
छात्र - छात्राओं के मध्य लैंगिक भेदभाव को
छात्र - छात्राओं के झगडों से सम्बन्धित मुद्दों को

भाषा विकास में बाधा नहीं है

अनुकरण करना
अस्पष्ट उच्चारण
तुतलाना
हकलाना

छात्राओं पर लैंगिक भेदभाव का प्रभाव पड़ता है उनके

सामाजिक उत्थान में
सामाजिक दृष्टिकोण में
शैक्षिक योग्यता में
उपरोक्त सभी में

लैंगिक भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक उपाय है ।

छात्रों के लिए विशिष्ट प्रावधान
छात्र - छात्राओं के लिए समान प्रावधान
छात्र - छात्राओं के लिए असमान प्रावधान
उपरोक्त में से कोई नहीं

समाजीकरण की प्रक्रिया में किसी बच्चे के सामाजिक मूल्यों और सामाजिक प्रतिमानों को सीखने की सम्भावना निर्भर करती है

बच्चे की शारीरिक वृद्धि पर
बच्चे के साथी समूह पर
बच्चे के घर के पास स्थित मन्दिर पर
उपरोक्त में से कोई नहीं

समाजीकरण की प्रक्रिया में अनुकरण को ' उपयोगी तथा विकासात्मक ' बनाने के लिए आवश्यक तत्व

गाँव एवं शहर
परिवहन एवं संचार साधन
देश एवं राजनीति
परिवार एवं पड़ोस

निम्नलिखित में से समाजमिति विधि के प्रणेता है

थोर्नडाइक
जीन पियाजे
हरबर्ट
जे एल मोरेनो

“ किसी बात को अच्छी तरह याद रखने के लिए अच्छी तरह सीख लेना , आधी से ज्यादा लड़ाई जीत लेना है । " यह कथन किस प्रसिद्ध मनोविज्ञानी का है ?

स्किनर का
हेबर का
गिल्फोर्ड का
रायबर्न

वर्तमान समय में मनोविज्ञान है

मस्तिष्क का विज्ञान
चेतना का विज्ञान
आत्मा का विज्ञान
व्यवहार का विज्ञान

समाजीकरण का सर्वप्रथम व शक्तिशाली अभिकरण है

समाज
विद्यालय
घर
कोई नहीं

समाजीकरण से अभिप्राय नहीं है

समाज की जीवन - शैली को अपनाना
समाज में रहकर उसके आदर्शों , मूल्यों में विश्वास
संप्रत्यय निर्माण का विकास करना
समाज का कुशल सदस्य बनना

समाजीकरण में सहायक है -

स्काउट - गाइड
संगी - साथी
जाति - समुदाय
उपरोक्त सभी

भाषा सीखने की दृष्टि से सबसे अधिक ग्राह्य आयु क्या होती है ?

जन्म से 3 वर्ष
2 से 5 वर्ष
3 से 6 वर्ष
1 से 3 वर्ष

दूसरे वर्ष के अन्त तक शिशु का शब्द - भंडार हो जाता है

50 शब्द
100 शब्द
10 शब्द
60 शब्द

तर्क , जिज्ञासा , निरीक्षण शक्ति का विकास होता है

6 वर्ष में
9 वर्ष में
7 वर्ष में
11 वर्ष में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post