[PDF] पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम , 1986 कानून व नियम

Environment (Protection) Act, 1986 Act and Rule

स्वतंत्र भारत के लोगों में पश्चिमी प्रभाव , औद्योगीकरण तथा जनसंख्या विस्फोट के परिणामस्वरूप तृष्णा जाग गई जिसने देश में विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को जन्म दिया । निरंतर बढते जल प्रदूषण के प्रति सरकार का ध्यान 1960 के दशक में गया और वर्ष 1963 में गठित समिति ने जल प्रदूषण निवारण व नियंत्रण के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने की सिफारिश की । वर्ष 1969 में केंद्र सरकार द्वारा एक विधेयक तैयार किया गया जिसे संसद में पेश करने से पहले इसके उद्देश्यों व कारणों को सरकार द्वारा इस प्रकार बताया गया , “ उद्योगों की वृद्धि तथा शहरीकरण की बढती प्रवृति के फलस्वरूप हाल में वर्षों में नदी तथा दरियाओं के प्रदूषण की समस्या काफी आवश्यक व महत्त्वपूर्ण बन गयी है । इसमें चार अध्याय तथा 26 धाराएं हैं । पर्यावरण संरक्षण अधिनियम संसद द्वारा 23 मई 1986 को पारित किया गया

पर्यावरणीय कानून व नियम निम्नलिखित हैं

पर्यावरण की गुणवत्ता के संरक्षण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाना ।

पर्यावरण प्रदूषण के निवारण , नियंत्रण और उपशमन हेतु राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाना और उसे क्रियान्वित करना ।

पर्यावरण की गुणवत्ता के मानक निर्धारित करना ।

पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित अधिनियमों के अंतर्गत राज्य - सरकारों , अधिकारियों और संबंधितों के काम में समन्वय स्थापित करना ।

ऐसे क्षेत्रों का परिसीमन करना , जहां किसी भी उद्योग की स्थापना अथवा औद्योगिक गतिविधियां संचालित न की जा सकें । आदि । उक्त - अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है ।

केन्द्रीय सरकार की पर्यावरण के संरक्षण और सुधार के लिये उपाय करने की शक्ति - अधिकारियों की नियुक्ति तथा उनकी शक्तियाँ और कृत्य निर्देश देने की शक्ति राष्ट्रीय हरित अधिकरण को अपील

पर्यावरण प्रदूषण का निवारण , नियंत्रण और उपशमन

उद्योग चलाने , संक्रिया करने वाले व्यक्तियों द्वारा मानकों से अधिक पर्यावरण प्रदूषकों का उत्सर्जन या निस्सारण न होने देना

परिसंकटमय पदार्थों को हाथ लगाने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रक्रिया सम्बन्धी रक्षोपायों का पालन किया जाना

कुछ मामलों में प्राधिकरणों और अभिकरणों को जानकारी का दिया जाना

प्रवेश और निरीक्षण की शक्तियाँ

नमूने लेने की शक्ति और उसके सम्बन्ध में अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया

पर्यावरण प्रयोगशालाएँ

सरकारी विश्लेषकों की रिपोर्ट

अधिनियमों तथा नियमों , आदेशों और निर्देशों के उपबंधों के उल्लंघन के लिये शास्ति ,

कम्पनियों द्वारा अपराध धारा 3 के अधीन गठित प्राधिकरण के सदस्यों , अधिकारियों और कर्मचारियों का लोकसेवक होना

इस अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों का संसद के समक्ष रखा जाना

पर्यावरण प्रदूषण का विनियमन करने के लिये नियम

Download PDF

पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

❊Information
File Name - पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम , 1986 कानून व नियम
Language - Hindi
Size - 150 KB
Number of Pages -3
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 09-06-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - OPEN SOURCE
Categories: Educational Materials
Suggested For: SSC Exams, RRB Exams , All Competitive Exams,Etc.
Description - Environment (Protection) Act, 1986 Act and Rule, paryavaran sanrakshan adhiniyam 1986 pdf download
Tags:Geography, GK

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post