NDA / NA प्रश्नोत्तरी : भारतीय राज - व्यवस्था

NDA _ NA Indian Polity Quiz

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/Hbrhg1sqaf4RXdwK7


भारत के वित्त आयोग के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - से कथन सत्य हैं ? 1. यह एक संवैधानिक निकाय है , जिसका गठन हर 7 वर्ष बाद प्रधानमन्त्री द्वारा किया जाता है । 2. यह केन्द्र एवं राज्यों के मध्य करों के बँटवारे सम्बन्धी सिफारिशें करता है तथा भारत की संचित निधि से राज्यों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराता है । 3. यह बजट निर्माण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है । 4. वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष वाई . वी . रेड्डी हैं । कूट

2 और 3
2 और 4
1 और 2
3 और 4

भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - से कथन सत्य हैं ? 1. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक का पद संविधान द्वारा सृजित किया गया है । 2. वह 5 वर्ष या वह 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो , पद पर बना रह सकता है । 3. उसे पद से केवल केवल महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है । 4. वह भारत की संचित निधि से व्यय किए गए सभी मदों तथा केन्द्र एवं सभी राज्यों द्वारा व्यय की गई धनराशि का परीक्षण करता है तथा इस बात की जाँच करता है कि व्यय विधि के अनुसार किया गया है या नहीं । कूट

1,3 और 4
3 और 4
2 और 3
ये सभी

भारत के संविधान में आपात उपबन्धों का समावेश करने का विचार निम्नलिखित में से किससे लिया गया है ?

जर्मनी का वीमर संविधान
संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA ) का संविधान
कनाडा का संविधान
आयरलैण्ड का संविधान

भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य हैं 1. संसद एवं राज्य विधानमण्डलों के सभी चुनाव करवाना । 2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना । 3. किसी राज्य में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संस्तुति करना । 4. निर्वाचन सूचियाँ तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण , निर्देशन एवं नियन्त्रण । कूट

1,3,4
1,23
1,2,4
ये सभी

संविधान में अन्तर्राज्यीय परिषद् के क्या कार्य निश्चित किए गए हैं ? 1. राज्यों के मध्य विवादों की जाँच करना व परामर्श देना । 2. दो या अधिक राज्यों के समान हित के मामलों की जाँच करना । 3. किसी भी विषय पर कार्यवाही और नीति में सामंजस्य स्थापित करने की सिफारिश करना । 4. व्यापार व वाणिज्य की स्वतन्त्रता से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को लागू करना । कूट

2 और 4
1,2 और 3
2,3 और 4,1
1,2 और 4

क्षेत्रीय परिषदें

राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा स्थापित हैं
संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित हैं
संविधान द्वारा स्थापित हैं ।
42 वें संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित हैं

राज्य , विधान बना सकता है 1. राज्य सूची के विषयों पर 2. संघ सूची के विषयों पर 3..समवर्ती सूची के विषयों पर 4. अवशेष सूची के विषयों पर कूट

1 और 3
1,3 और 4
केवल 1
1 और 2

भारतीय संविधान में किया गया संशोधन , जम्मू - कश्मीर पर विस्तारित होता है

राष्ट्रपति के अनुच्छेद 370 के अन्तर्गत आदेश - द्वारा
केवल राज्य विधानमण्डल की स्वीकृति के पश्चात्
स्वतः ही
किसी भी परिस्थिति में नहीं

राज्य मन्त्रिपरिषद् का सदस्य होने के लिए एक व्यक्ति को

विधान से सम्बन्धित होना चाहिए
यदि वह विधानसभा का सदस्य नहीं है , तो उसे किसी क्षेत्र में महारत हासिल होनी चाहिए
35 साल से कम आयु का नहीं होना चाहिए
यदि विधानसभा का सदस्य न हो , तब इस परिस्थिति में उसे 6 माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता प्राप्त कर लेनी चाहिए

राज्य में मन्त्रिपरिषद् उत्तरदायी होती है

संसद के प्रति
विधानसभा के प्रति
राज्यपाल के प्रति
राज्य विधानमण्डल के सदनों के प्रति

प्रस्तावना में प्रतिस्थापित समानता , स्वतन्त्रता और बन्धुता के आदर्श की प्रेरणा

अमेरिका के संविधान से ली गई
फ्रान्सीसी क्रान्ति से ली गई
आइरिश विद्रोहियों से ली गई
रूसी क्रान्ति से ली गई

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए राज्य सरकार एक वित्त आयोग को नियुक्त करेगी , जो पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनरीक्षण और 2012 ( II ) 1. राज्य द्वारा उद्गृहीत किए जाने वाले करों , पथ करों एवं फीस के निवल आगम के राज्य एवं पंचायतों के बीच वितरण के विषय में सिफारिशें करेगा । 2. पंचायतों को समनुदेशित किए जाने वाले कर , शुल्क , पथ कर एवं फीस का निर्धारण करेगा । 3. पंचायतों को दिए जाने वाले सहायता अनुदान का निर्धारण करने वाले सिद्धान्तों के विषय में सिफारिशें करेगा । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / है ?

केवल 1
2 और 3
1 और
ये सभी

जम्मू - कश्मीर राज्य का संविधान बनाया है

राज्य विधानमण्डल ने
राज्य द्वारा स्थापित संविधान सभा ने
उसी संविधान सभा ने , जिसने भारत का संविधान बनाया
संसद द्वारा स्थापित संविधान सभा ने

निम्नलिखित में से कौन - सी , राज्यपाल की विवेकाधीन शक्तियाँ हैं ? 1. यदि किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं है , उस स्थिति में मुख्यमन्त्री चुनना । 2. किसी भी समय मन्त्रिमण्डल को भंग करना । 3. राष्ट्रपति के विचारार्थ किसी विधेयक को सुरक्षित रखना । कूट

1 और 2
1 और 3
केवल 3
ये सभी

निम्नलिखित में से कौन - सी शक्ति राष्ट्रपति को प्राप्त है , परन्तु राज्यपाल को नहीं ? 1. राजनयिक शक्तियाँ 2. मृत्यु दण्ड से क्षमादान की शक्ति 3. राज्य सरकारों के ऊपर वीटो शक्ति 4.सैन्य शक्तियाँ कूट

1,2 और 3
1 और 4
1,2 और 4
2 और 3

सामान्यत : राष्ट्रपति , राज्यपाल की नियुक्ति करने से पूर्व मुख्यमन्त्री से सलाह करता है । यह

संसद द्वारा बनाया विधान है
संवैधानिक आदेश है
राष्ट्रपति का कर्तव्य है
परम्परा का मामला है

राज्य विधानपरिषद् का कितना अंश राज्यपाल साहित्य , कला , विज्ञान , सहकारी आन्दोलन व सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों के नाम निर्दिष्ट करता है ?

कुल संख्या का 1/2 भाग
कुल संख्या का 1/3 भाग
कुल संख्या का 1/6 भाग
कुल संख्या का 1/12 भाग

भारत के राज्यों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. विधानमण्डल के एक सत्र की अन्तिम बैठक तथा आगामी सत्र की प्रथम बैठक में 6 मास का अन्तर नहीं होगा । 2. राज्य की विधानसभा में प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात् राज्यपाल को अनिवार्यतः विधानसभा के प्रथम सत्र तथा प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र में भाषण देना होता है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? कूट

केवल 1
केवल 2
न तो 1 और न ही 2
1 और

किसी राज्य की विधान परिषद् को निम्न के द्वारा समाप्त या गठित किया जा सकता है

सम्बन्धित राज्य के मन्त्रिपरिषद् की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा
सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा इस सन्दर्भ में प्रस्ताव पारित करने पर संसद द्वारा

निम्नलिखित में से कौन भारतीय लोकतन्त्र में एक संविधानेत्तर संवृद्धि है ?

स्वशासी जिला
राजनीतिक दल
राज्यसभा का उपसभापति
भारत का महान्यायवादी

न्यायिक समीक्षा की प्रक्रिया में सम्मिलित है / हैं 1. न्यायपालिका द्वारा संविधान की समीक्षा । 2. कार्यपालिका , मामलों पर अपने विचार प्रकट करने के लिए उसे न्यायपालिका के पास भेजती है । 3. कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका से सम्बन्धित विषयों की संवैधानिक वैधता को परखने के लिए न्यायपालिका द्वारा उनकी जाँच । 4. न्यायपालिका द्वारा समय - समय पर सरकारी संगठनों की कार्यप्रणाली की जाँच । कूट

केवल 3
2 और 3
केवल 1
2,3 और 4

निम्नलिखित उच्च न्यायालयों व उनके क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार में कौन - सा / से सुमेलित हैं ? 1. इलाहाबाद - उत्तर प्रदेश 2. मद्रास तमिलनाडु व पाण्डिचेरी 3. केरल केरल व लक्षद्वीप 4. मुम्बई महाराष्ट्र , गोवा व गुजरात कूट

1,2 और 3
केवल
1 और 3
ये सभी

भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ' आत्मा ' की संज्ञा प्रदान की गई है ?

राज्य के नीति - निदेशक तत्त्व
प्रस्तावना
संविधान के सभी अनुच्छेद
मौलिक अधिकार

भारत के संविधान की उद्देशिका के बारे में निम्नलिखित में कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 1. उद्देशिका संविधान का अविभाज्य अंग है । 2. शब्द ' पन्थनिरपेक्ष ' और ' समाजवादी ' , उद्देशिका के प्रारम्भ से ही उसके अंग रहे हैं । कूट 2012 ( II )

केवल 2
1 और
केवल 1
न तो 1 और न ही 2

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति , राष्ट्रपति किन / किस की सलाह के बाद करता है ? 1. भारत के मुख्य न्यायाधीश की 2. राज्य के राज्यपाल की 3. राज्य के मुख्यमन्त्री की कूट

केवल 3
केवल 1
1 और 2
ये सभी

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसका कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व पद मुक्त किया जा सकता है । ऐसा किसके द्वारा होता है ?

संसद की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्वारा
विधानमण्डल की अनुशंसा पर राज्यपाल द्वारा
विधानमण्डल की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्वारा
सर्वोच्च न्यायालय की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्वारा

जनहित याचिका को किस जन - क्षति के सन्दर्भ में दायर किया जाता है ?

जन कर्तव्यों के उल्लंघन से सम्बद्ध जन - क्षति
कानून के उल्लंघन से हुई जन - क्षति
संविधान के प्रावधानों के उल्लंघन से हुई जन - क्षति
उपरोक्त सभी

यदि उच्चतम न्यायालय , राष्ट्रपति चुनावों को अमान्य करार देकर शून्य घोषित करता है , तो निर्वाचन के बाद और ऐसी घोषणा के मध्य राष्ट्रपति द्वारा किए कार्य

अवैध होंगे
प्रधानमन्त्री उन्हें मान्यता देगा
विधि मान्य होंगे
उपराष्ट्रपति द्वारा प्रमाणीकृत होंगे

निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं ?

राज्यों के परस्पर विवाद
मूल अधिकारों का संरक्षण
केन्द्र और राज्यों के बीच के विवाद
संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

सर्वोच्य न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पद से हटाया जा सकता है 1. विशेष बहुमत से संसद के दोनों सदन प्रस्ताव पारित कर दें तथा राष्ट्रपति उसका अनुमोदन कर दे । 2. साधारण सूचना भेजकर । 3. अक्षमता या सिद्ध दुर्व्यवहार के आधार पर प्रधानमन्त्री द्वारा । 4. भारत के महान्यायवादी द्वारा । कूट

2 और 3
1,2 और 3
केवल 1
2.3 और 4

निम्न में से किन - किन को पद से हटाए जाने की प्रक्रिया समान है ? 1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 3. भारत का राष्ट्रपति कूट

2 और 3
1 और 2
1 और 3
ये सभी

संसद के किसी सदस्य को दलबदल के आधार पर अयोग्य घोषित करने के लिए निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों का होना अनिवार्य है ? 1. यदि वह स्वेच्छा से राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है । 2. यदि वह अपने राजनीतिक दल के द्वारा जारी निर्देशों के विरुद्ध मतदान करता है या विपक्षी दल को अपना मत देता है । 3. यदि वह अपने दल के विरुद्ध बयान देता है । 4. यदि वह दूसरी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेता है तथा उस दल की सदस्यता छोड़ देता है , जिसके टिकट पर उसने चुनाव लड़ा था तथा विजय प्राप्त की थी । कूट

1,2 और 4
1,2 और 3
1,3 और 4
2,3 और 4

मन्त्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है , यदि उसके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए

राज्यसभा द्वारा
लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन द्वारा
लोकसभा द्वारा
संसद के दोनों सदनों द्वारा दो - तिहाई बहुमत से

क्या लोकसभा राज्यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्य है ?

हाँ
नहीं
लोकसभा की इच्छा पर निर्भर है
लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से

सामान्यत : संसद किस सूची में परिगणित विषयों पर विधि - निर्माण कर सकती है ? - 2012 ( II )

राज्य सूची
संघ सूची
समवर्ती सूची
संघ सूची भी और समवर्ती सूची भी

प्रस्तावना से कौन - सी जानकारी मिलती है ?

प्रधानमन्त्री के बारे में जानकारी मिलती है
मौलिक अधिकारों की जानकारी मिलती है
राष्ट्रपति के बारे में जानकारी मिलती है
संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिलती है

धन विधेयक के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - से कथन सत्य है ? 1. धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता । 2. धन विधेयक , राष्ट्रपति की अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता । 3. कोई विधेयक , धन विधेयक है या नहीं , इसका अन्तिम निर्णय राष्ट्रपति करता है । 4. राज्यसभा धन विधेयक को अस्वीकार नहीं कर सकती । कूट

1,2 और 4
1,3 और 4
2,3 और 4
ये सभी

वित्तीय विधेयक पर निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से कथन सत्य है / हैं ? 1. यह धन विधेयक के समान है । 2. इसे केवल लोकसभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है । 3. राज्यसभा इसमें संशोधन कर सकती है । 4. यह राष्ट्रपति की अनुशंसा के बिना प्रस्तुत किया जा सकता है । कूट

3 और 4
2,3 और 4
2 और 4
केवल 1

संसद के संयुक्त अधिवेशन में विधेयक पारित होता है

दोनों सदनों के कुल सदस्यों के दो - तिहाई बहुमत द्वारा
दोनों सदनों के कुल सदस्यों के सामान्य बहुमत द्वारा
दोनों सदनों के कुल उपस्थित व मतदाता सदस्यों के सामान्य बहुमत द्वारा
दोनों सदनों के कुल उपस्थित व मतदाता सदस्यों के दो - तिहाई बहुमत द्वारा

भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियन्त्रण करती है ?

विभिन्न मन्त्रालयों को परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से
कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर
प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवाकर
संसदीय समितियों के माध्यम से

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?

भारत के राष्ट्रपति
भारत के मुख्य न्यायाधीश
भारत के उपराष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष

भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है ? 1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा । 2. संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी । कूट

1 और 2
केवल 1
केवल 2
उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. संघ की कार्यपालिका राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्रियों के शीर्ष नेतृत्व में मन्त्रिपरिषद् से मिलकर बनी होती है । 2. राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा , अपना पदत्याग कर सकता है । 3. संघ की कार्यकारी शक्ति प्रधानमन्त्री में निहित होती है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?

2 और 3
केवल
1 और 3
ये सभी

भारत के संघ की कार्यपालिका किन - किन से मिलकर बनती है ?

केवल राष्ट्रपति और मन्त्रिपरिषद्
राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , लोकसभा अध्यक्ष और मन्त्रिपरिषद्
केवल राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और मन्त्रिपरिषद्
राष्ट्रपति , राज्यसभा के उपसभापति , लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमन्त्री

निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा कथन सही है ? भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 में उपबन्ध है कि संघ की मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से

राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदनों के प्रति उत्तरदायी होगी
लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी
संसद के दोनों सदनों के प्रति उत्तरदायी होगी
केवल राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होगी

प्रधानमन्त्री अपनी नियुक्ति के समय 1. आवश्यक नहीं है कि वह संसद सदस्य हो लेकिन उसे 6 माह के भीतर संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना आवश्यक है । 2. आवश्यक नहीं है कि वह संसद सदस्य हो लेकिन उसे 6 माह के भीतर लोकसभा का सदस्य बनना आवश्यक है । 3. उसे संसद के किसी सदन का निर्वाचित या मनोनीत सदस्य होना आवश्यक है । 4. केवल लोकसभा का निर्वाचित सदस्य होना चाहिए । कूट

केवल 1
केवल
1 और 2
केवल 4

भारतीय संविधान धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करता है । इससे अभिप्राय है 1. राज्य सभी धर्मों को समान मानेगा । 2. सभी लोगों के विश्वास और उपासना की स्वतन्त्रता होगी । 3. शैक्षणिक संस्थाओं को बिना किसी अपवाद के धार्मिक शिक्षा देने की स्वतन्त्रता होगी । 4.राज्य रोजगार के विषय में धार्मिक आधार पर किसी भी प्रकार का विभेद नहीं करेगा । कूट

1,2 और 4
1,2 और 3
1 और 2
2,3 और 4

भारत के उप - राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचकगण द्वारा होता है , जो 2012 ( II )

केवल लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बनता है
केवल राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बनता है
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बनता है
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनता है

मन्त्रिपरिषद् निम्न में से किस परिस्थिति में विघटित नहीं हो सकती है ?

प्रधानमन्त्री के पदत्याग से
प्रधानमन्त्री की पदच्युति से
किसी मन्त्री के पदत्याग से
प्रधानमन्त्री की मृत्यु से

मन्त्रिपरिषद् से पदत्याग करने हेतु मन्त्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता ?

लोकसभा अध्यक्ष
प्रधानमन्त्री
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति

यदि भारत के प्रधानमन्त्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं , तो

उन्हें प्रधानमन्त्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छ : मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा
वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
वे केवल उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे

भारत के प्रधानमन्त्री से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में वे संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति की ओर से हस्ताक्षर करते हैं । 2. राष्ट्रपति द्वारा समस्त नियुक्तियों में वे उनको सहायता प्रदान करते हैं । 3. मन्त्रिमण्डल द्वारा लिए गए सभी निर्णयों के बारे में वे राष्ट्रपति को सूचित करते हैं । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही

1 और 3
1 और 2
2 और 3
ये सभी

भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन - सा प्रावधान मन्त्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ?

अनुच्छेद 75
अनुच्छेद 74
अनुच्छेद 70
अनुच्छेद 72

राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा स्वतः निलम्बित करती है

किसी भी मौलिक अधिकार को नहीं
स्वतन्त्रता के अधिकार को
संवैधानिक उपचार के अधिकार को
सभी मौलिक अधिकारों को

राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा 1. केवल युद्ध के आधार पर की जा सकती है । 2. केवल बाह्य आक्रमण के आधार पर की जा सकती है । 3. केवल आन्तरिक अशान्ति के आधार पर की जा सकती है । 4. केवल केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल की लिखित सिफारिश पर की जा सकती है । कूट

1,2 और 4
1,2 और 3
1 और 2
ये सभी

यदि महाभियोग प्रस्ताव पारित हो जाता है , तो राष्ट्रपति को पदच्युत समझा जाता है

जब भारत का मुख्य न्यायाधीश इस सम्बन्ध में आदेश जारी करता है
जैसे ही नया पदधारी निर्वाचित होता है
जैसे ही भारत सरकार का गजट इसे अधिसूचित करता है
उस दिनांक से जबकि प्रस्ताव पारित हुआ था

भारत में आनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था अपनाई जाती है 1. राष्ट्रपति के निर्वाचन में 2. उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में 3. राज्यसभा के सदस्यों के निर्वाचन में 4. उप - चुनाव में कूट

1 और 2
3 और 4
1,2 और 3
ये सभी

राष्ट्रपति के निर्वाचन में , सदस्य के मत का मूल्य निर्भर करता है 1. संसद में उसके राजनैतिक दल की ताकत पर । 2. उस राज्य पर , जिसका कि वह प्रतिनिधित्व करता है । 3. जनसंख्या , जिसका कि वह प्रतिनधित्व करता है । कूट

केवल 3
2 और 3
1 और 2
ये सभी

निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?

जवाहरलाल नेहरू
बी.आर. अम्बेडकर
जे.बी. कृपलानी
अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर

निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने का और अन्यथा दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने का तथा किसी भी संसदीय समिति का सदस्य बनने का अधिकार है , किन्तु वह मत देने के लिए अधिकृत नहीं है ? 2012 ( II )

अध्यक्ष , वित्त आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त
महान्यायवादी
नियन्त्रक - महालेखा परीक्षक

निम्नलिखित आपातकालों में से , राष्ट्रपति किन आपातकालों की घोषणा स्वयं ही कर सकता है ? 1 , सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपातकाल 2. वित्तीय आपातकाल 3. राज्यों में राष्ट्रपति शासन कूट

केवल 3
केवल 1
इनमें से कोई नहीं
ये सभी

भारत के संविधान की अनुसूची तथा उसके विषय के निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक सही सुमेलित युग्म नहीं है ? 2016 ( I )

दसवीं अनुसूची दल - बदल के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबन्ध
चौथी अनुसूची राज्य सभा में स्थानों का आवण्टन
दूसरी अनुसूची शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप
आठवीं अनुसूची भाषाएँ

लोकहित मुकदमा किससे सम्बद्ध किया जा सकता है ?

न्यायिक सक्रियतावाद
न्यायिक हस्तक्षेप
न्यायिक पुनीतता
न्यायिक पुनर्विलोकन

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारत का संविधान संसद को , साधारण बहुमत से कोई संकल्प पारित कर नए राज्यों का निर्माण तथा वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों , सीमाओं या नामों में परिवर्तन करने की शक्ति प्रदान करता है । 2. भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के अधीन जम्मू - कश्मीर को विशेष दर्जा ( स्टेट्स ) दिया गया है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 2016 ( 1 )

1 और
केवल 1
केवल 2
न तो 1 और न ही 2

निर्वाचन आयोग किसी राजनीतिक दल को एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता देता है , यदि 1. वह चार या अधिक राज्यों में लोकसभा या राज्य विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन में किए गए मतदान के कुल वैध मतों का कम - से - कम छ : प्रतिशत मत प्राप्त करें । 2. वह लोकसभा के लिए साधारण निर्वाचन में किसी राज्य या किन्हीं राज्यों से , कम - से - कम चार सीटों पर जीत हासिल करे । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 2016 ( I )

केवल 2
न तो 1 और न ही 2
केवल 1
1 और

निम्न में से कौन - से मामले में सदन में विधेयक प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति की पूर्वानुमति आवश्यक है ?

धन विधेयक
उपरोक्त सभी
ऐसे करों को प्रभावित करने वाला बिल , जिसमें राज्य की रुचि हो
व्यापार की स्वतन्त्रता पर प्रतिबन्ध लगाने वाला राज्य विधेयक

लोक सभा का अध्यक्ष किसको सम्बोधित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा ? 2016 ( 1 )

लोक सभा का उपाध्यक्ष
भारत का उप - राष्ट्रपति
भारत का राष्ट्रपति
भारत का प्रधानमन्त्री

राष्ट्रपति द्वारा प्रवर्तित अध्यादेश

का जीवनकाल अनियत होता है
संसद के पुनः एकत्र होने पर उसके सम्मुख अवश्य रखा जाना चाहिए
संसद के सत्र के जारी रहते हुए भी यह राष्ट्रपति की विधान निर्माण की समान्तर शक्ति है
लोकसभा भंग होने की स्थिति में ही कार्यशील होता है

राष्ट्रपति अपना कर्यालय पाँच वर्ष के लिए संभालता है

संविधान में सुनिश्चित तारीख से
अपने कार्यालय में प्रवेश होने की तारीख से
अपने चुनाव की तारीख से
निर्वाचन आयोग द्वारा विज्ञप्त तारीख से

निम्नलिखित मूल अधिकारों में से कौन - सा एक , भारत के नागरिकों के पास नहीं है ? 2016 ( 1 )

भारत के किसी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार
कोई वृत्ति करने का अधिकार
सम्पत्ति आर्जन , धारण और व्ययन का अधिकार
सहकारी समितियों बनाने का अधिकार

भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 2016 ( 1 ) 1. 35 वर्ष की आयु से ऊपर का कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के लिए पात्र है । 2. भारत का राष्ट्रपति एक से अधिक अवधि के लिए पुनर्निर्वाचन का पात्र है । 3. कोई व्यक्ति यदि लाभ का पद धारण करता है , तो वह भारत के राष्ट्रपति के लिए निर्वाचन का पात्र नहीं है । कूट

केवल 3
केवल 2
1 और 2
ये सभी

निम्नलिखित कथनों में से राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियों के सन्दर्भ में कौन - सा सही नहीं है ? 1. सैन्य - न्यायालयों के निर्णयों के विरुद्ध क्षमादान की शक्ति राष्ट्रपति को प्राप्त है । 2. वह राज्य या संघ के विरुद्ध किसी भी कानून के अन्तर्गत प्रविलम्बन और स्थगन प्रदान कर सकता है । 3. केवल वही मृत्युदण्ड के विरुद्ध क्षमादान प्रदान कर सकता है । 4. उसकी क्षमादान की शक्तियाँ न्यायिक पुनरावलोकन के लिए खुली हैं । कूट

1 और 4
2 और 3
1 और 3
2 और 4

भारत के राष्ट्रपति को इस पद की शपथ कौन दिलाता है ?

लोकसभा का स्पीकर
भारत का एटॉर्नी जनरल
मुख्य चुनाव आयुक्त
भारत का मुख्य न्यायाधीश

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. संशोधन कार्यविधि भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 में उपबन्धित की गई है । 2. भारत के संविधान के सभी संशोधनों के लिए राज्यों की सहमति अनिवार्य है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 2016 ( 1 )

केवल 2
न तो 1 और न ही 2
1 और
केवल 1

राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद उपराष्ट्रपति , राष्ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है ?

अधिक से अधिक छ : माह
उस समय तक , जब तक कि राष्ट्रपति के चुनावों से सम्बन्धी विज्ञप्ति निकाली न जाए
एक वर्ष
कार्यकाल की शेष अवधि तक

भारत के नियन्त्रक - महालेखा परीक्षक ( CAG ) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से सही है / हैं ? 1. CAG , लोकलेखा समिति की बैठकों में भाग ले सकता है । 2. CAG , लोकसभा तथा राज्यसभा की बैठकों में भाग ले सकता है । 3.CAG की अधिकारिता संघ सरकार की शक्तियाँ के साथ सहविस्तृत है । 2016 ( I ) कूट

2 और 3
केवल 1
उपरोक्त सभी
1 और

राष्ट्रपति पर किस आधार पर महाभियोग प्रक्रिया चलाई जा सकती है ?

उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनाने के लिए
राज्य विधानसभा को भंग करने पर
किसी भी आधार पर
संविधान का अतिक्रमण करने पर

' पन्थनिरपेक्ष ' शब्द भारत के संविधान में किस संशोधन अधिनियम द्वारा अन्तः स्थापित किया गया था ? 2015 ( II )

52 वाँ संशोधन अधिनियम
44 वाँ संशोधन अधिनियम
42 वाँ संशोधन अधिनियम
34 वाँ संशोधन अधिनियम

राष्ट्रपति , प्रधानमन्त्री को चुनता है 1. लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को । 2. जिसे वह चाहे । 3. उस व्यक्ति को , जो लोकसभा में बहुमत का समर्थन हासिल कर सके । 4. उस पार्टी के नेता को , जिसका संसद के दोनों सदनों में बहुमत हो । कूट

केवल 1
3 और 4
1 और 3
1,3 और 4

भारत के संविधान के दो उपबन्ध , जो सर्वाधिक स्पष्ट रूप से न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति को व्यक्त करते हैं , कौन - से है ? 2015 ( II )

अनुच्छेद 32 तथा अनुच्छेद -226
अनुच्छेद -44 तथा अनुछेद -15
अनुच्छेद -17 तथा अनुच्छेद -143
अनुच्छेद -2 । तथा अनुच्छेद -446

भारतीय संविधान इनमें से किसका सर्वाधिक ऋणी है ?

कनाडा का संविधान
संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
1935 का भारत शासन अधिनियम
ऑस्ट्रेलिया का संविधान

निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से सही है / हैं ? 1. जब भी राज्य विधानसभा भंग होती है , अध्यक्ष अपना पद तुरन्त रिक्त कर देता है । 2. विधानमण्डल में दिए गए किसी भी मतदान अथवा किसी भी कथन के सम्बन्ध में , किसी न्यायालय में किसी भी कार्यवाही के प्रति , राज्य विधानसभा का कोई भी सदस्य दायी नहीं होगा । 2012 ( 1 ) कूट

न तो 1 और न ही 2
केवल 2
केवल 1
1 और

भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन आपात की घोषणा केवल किसके दौरान हो सकती है ? 2015 ( II )

युद्ध , बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह
राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता
देश में वित्तीय अस्थिरता
युद्ध , बाह्य आक्रमण या आन्तरिक अशान्ति

भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है

संसद की संयुक्त बैठक में
केवल लोकसभा में
संसद के किसी भी सदन में
केवल राज्यसभा में

भारत के संविधान की चौथी अनुसूची किससे सम्बन्ध रखती है ? 2015 ( II )

भारत के संघ की मान्यता प्राप्त भाषाएँ
संघ सूची , राज्य सूची एवं समवर्ती सूची
जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित उपबन्ध
राज्यसभा में सीटों का आर्यन

भारत के उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों द्वारा होता है । 2. रिक्ती की अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति के कृत्यों के निर्वहन के लिए किसी व्यक्ति के बारे में संविधान उल्लेख नहीं करता । कूट

न तो 1 और न ही 2
केवल 2
केवल 1
1 और

उपराष्ट्रपति कब राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर लेता है ?

राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर
राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर तथा राष्ट्रपति के अनुपस्थित होने पर
राष्ट्रपति के बीमार होने पर
उपरोक्त सभी स्थितियों में

' आधारभूत स्वरूप सिद्धान्त ( बेसिक स्ट्रक्चर डॉक्ट्रिन ) उच्चतम न्यायालय द्वारा किस मामले के दौरान निरूपित किया गया ? 2015 ( II )

केशवानन्द भारती मामला
गोलकनाथ मामला
एस आर बोम्मई मामला
मेनका गांधी मामला

राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक होती है ?

उच्चतम न्यायालय की
संसद की
केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् की
उपरोक्त में से कोई नहीं

भारत के संविधान के नौवें भाग के अधीन पंचायती राज व्यवस्था किन राज्यों में लागू नहीं होती ? 2015 ( II )

नागालैण्ड , मेघालय तथा त्रिपुरा
असम , मिजोरम तथा नागालैण्ड
सिक्किम , त्रिपुरा तथा मेघालय
नागालैण्ड , मेघालय तथा मिजोरम

राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का आरोप लगाकर उसे हटाने का प्रस्ताव पारित होना चाहिए

लोकसभा द्वारा दो - तिहाई बहुमत से
लोकसभा के अध्यक्ष व राज्यसभा के सभापति के निर्णायक मत से
राज्यसभा द्वारा दो - तिहाई बहुमत से
संसद के जाँच करने वाले सदन के दो - तिहाई बहुमत द्वारा

भारत के संविधान के अधीन निम्न में से कौन - सा / से मूल अधिकार नहीं है / हैं ? 1. शिक्षा पाने का अधिकार 2. काम पाने का अधिकार 3.संगम बनाने का अधिकार 4. कोई वृत्ति करने का अधिकार उपरोक्त में से कौन - सा सही है ? 2015 ( 1 )

1 और 2
2 और 4
केवल 3
1 और 3

भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में क्या अन्तर्विष्ट है ? 2015 ( I )

संघ सूची , राज्य सूची और समवर्ती सूची
जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबन्ध
दल परिवर्तन के आधार पर विधानमण्डलों के सदस्यों की निरर्हता के बारे में उपबन्ध
मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची

भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में निम्नलिखित में से कौन - सा पदाधिकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा ?

प्रधानमन्त्री
उच्चतम न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश
राज्यसभा का उपसभापति
लोकसभा का अध्यक्ष

भारत के संविधान का अनुच्छेद -368 किसके सम्बन्ध में है ? 2015 ( I )

संविधान का संशोधन करने की भारत की संसद की शक्ति
भारत संघ की राजभाषा
लोकसभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
वित्तीय आपात

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें सम्मिलित नहीं होते

स्टेट लेजिस्लेटिव काउन्सिल्स के चयनित सदस्य
राज्य विधानसभाओं के चयनित सदस्य
लोकसभा के सदस्य
राज्यसभा के चयनित सदस्य

राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल के सदस्य होत है 1. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य । 2 , राज्य विधानमण्डलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य । 3. सभी राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्या 4. दिल्ली और पाण्डिचेरी सभाओं के निर्वाचित सदस्य । कूट

1,2 और 4
1,3 और 4
1,2 और 3
1 और 3

निम्नलिखित में से कौन - सी भारत के संविधान की आधारभूत विशेषता नहीं है ? -2015 ( 1 )

न्यायपालिका की स्वतन्त्रता
परिसंघवाद ( फेडरलिज्म )
मूल अधिकार
संविधान के किसी भी भाग का संशोधन करने की संसद की निर्विवाद शक्ति

निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा एक मूल कर्तव्य नहीं है ? 2015 ( I )

सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना
अनिवार्य सैन्य सेवा प्रदान करना
भारत के संविधान का पालन करना और राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करना
भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा करना

जब कोई न्यायालय आदेश द्वारा किसी लोक प्राधिकारी को उसका कर्त्तव्य करने के लिए निर्देश देता है , यदि उसके कर्तव्य पूरा न करने से याचिकाकर्ता को क्षति पहुँचती है , तो इसे निम्नलिखित में से कौन - सी एक याचिका कहते हैं ?

अधिकार - पृच्छा
उत्प्रेषण
बन्दी प्रत्यक्षीकरण
परमादेश

भारत के संविधान में निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन - से राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों से सम्बद्ध हैं ?

26 से 41
40 से 55
36 से 51
30 से 45

निम्नलिखित में से कौन - सी संविधान ( 79 वाँ संशोधन ) अधिनियम की आधारभूत विशेषताएँ सही हैं ? 1. ग्राम , मध्यवर्ती और जिला स्तरों पर पंचायतों की त्रि - स्तरीय संरचना का उपबन्ध । 2. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों तथा महिलाओं के लिए पंचायतों के सभी स्तरों पर स्थानों का आरक्षण । 3. राज्य निर्वाचन आयोगों के नेतृत्व में पंचायतों के लिए निर्वाचन । 4. संविधान में ग्यारहवीं अनुसूची का पुनःस्थापन । 2015 ( I ) कूट

1,2 और 3
3 और 4
2 और 4
ये सभी

निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था ?

आचार्य जे.बी. कृपलानी
सरदार वल्लभभाई पटेल
लोकनायक जयप्रकाश नारायण
के.एम. मुंशी

अनुदान - माँगों पर बहस के दौरान , किसी माँग की मात्रा कम करने हेतु प्रस्ताव लाया जा सकता है । ऐसा प्रस्ताव ' कटौती प्रस्ताव ' कहलाता है । निम्नलिखित में से कौन - से प्रवर्ग ' कटौती प्रस्ताव ' के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं ? 1. नीति - विषयक कटौतियों का अनुमोदन 2. मितव्ययिता कटौती 3. प्रतीक कटौती 2012 ( 1 ) कूट

1,2 और 3
2 और 3
1 और 2
1 और 3

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है ? 2014 ( II )

भारत का उप - राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन पीठासीन अधिकारी होता है
राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी 6 वर्ष की अवधि के लिए निर्वाचित होता है
राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी प्रतिवर्ष निर्वाचित होता है
राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी 5 वर्ष की अवधि के लिए निर्वाचित होता है

नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की सूची भारतीय संविधान के जिस अनुच्छेद में दी गई है , वह है

5
51 - A
50
51

लोकसभा का अध्यक्ष किसको सम्बोधित कर त्यागपत्र लिखकर अपना पद त्याग सकता है ?

राष्ट्रपति
लोकसभा का उपाध्यक्ष
प्रधानमन्त्री
भारत का मुख्य न्यायमूर्ति

इनमें से कौन भारत में संविधान की प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था ? 2014 ( II ) )

कृष्णास्वामी अय्यर
बी आर अम्बेडकर
एम के गाँधी
के एम मुंशी

भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की प्रक्रिया कौन आरम्भ कर सकता है ?

कोई विधानसभा
केवल लोकसभा
केवल राज्यसभा
संसद के दोनों में से कोई भी सदन

निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा / से मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित नहीं है / हैं ? 1. हमारे राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उदात्त आदशों को संजोए रखना तथा उनका अनुगमन करना । 2. अपनी सामाजिक संस्कृति की समृद्ध धरोहर का सम्मान करना तथा उसे संरक्षित करना । 3. समाज के कमजोर वर्गों , विशेषत : अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों को बढ़ावा देना । 4. ऐतिहासिक रुचि के तथा राष्ट्रीय महत्त्व के सभी स्मारकों का संरक्षण करना । कूट 2014 ( II )

2 और 3
3 और 4
केवल 4
1 और 2

भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किस लिए आयोजित की जाती हैं ? 2014 ( II )

संविधान संशोधन विधेयक को अंगीकार करने के लिए
उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए , जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हों
भारत के राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
भारत के उप - राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए

निम्नलिखित में से कौन - से भारत के संविधान के 61 वें अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों के रूप में व्यक्त किए गए हैं ? 1. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का प्रयास करेगा । 2. राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण सम्बन्धों को बनाए रखने का प्रयास करेगा । 3. अन्तर्राष्ट्रीय विवादों के माध्यस्थम् द्वारा निपटारे के लिए प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?

2 और 3
1 और
1 और 3
ये सभी

भारत का राष्ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा 2014 ( II )

तब कर सकता है , जब ऐसी उद्घोषणा करने के लिए संघ के मन्त्रिमण्डल का निर्णय उसे लिखित रूप में संसूचित किया गया हो
अपने विवेक पर कर सकता है
प्रधानमन्त्री की सलाह पर कर सकता है
मन्त्रिपरिषद् की सलाह पर कर सकता है

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारत में 6-14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा अब मौलिक अधिकार बन गया है । 2. सर्वशिक्षा अभियान केवल उत्तरी तथा पश्चिमी भारत में प्रारम्भ किया गया है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / है ?

केवल 1
न ही 1 और न ही 2
केवल 2
1 और

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार ' राष्ट्रीय आपात ' की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है ?

युद्ध , बाह्य आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह
आन्तरिक अशान्ति
बाह्य आक्रमण
संवैधानिक मशीनरी की विफलता

भारत के संविधान के अनुच्छेद -21 के अधीन यथा प्रत्याभूत प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता के मूल अधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन - से कथन सही हैं ? 1. यह अधिकार नागरिकों एवं अन्यदेशियों को भी उपलब्ध है । 2. इसमें स्वेच्छाचारी कार्यपालिका एवं विधायी कार्रवाई से संरक्षण का समावेश है । 3. इसमें मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार सम्मिलित है । 4. इसे विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार छीना जा सकता है । कूट 2014 ( I )

1,2 और 3
1 और 4
1.3 और 4
2,3 और 4

निम्नलिखित में से कौन - सा एक संघीय प्रणाली का अभिलक्षण नहीं है ? 2014 ( I )

सरकार के प्रत्येक स्तर की जिम्मेदारियों और शक्तियों एक लिखित संविधान में सुस्पष्टतया निर्धारित होती हैं ।
सरकार की विधायी और कार्यपालिका शाखाओं के बीच शक्तियों का कोई पृथक्करण नहीं होता
इसमें सरकार के दो सुस्पष्ट स्तर होते हैं
सर्वोच्च न्यायालय को इन उपबन्धों के निर्वचन और विवाद के मामलों के माध्यस्थम की जिम्मेदारी सौंपी गई है

अनुच्छेद 19 व 21 द्वारा प्रत्याभूत अधिकार , निम्नलिखित में से किसके द्वारा उल्लंघन करने पर संवैधानिक उपचार का प्रावधान करते हैं ? 1. संघ सरकार 2.राज्य सरकार 3. नगरपालिका 4.निजी व्यक्तियों द्वारा कूट

1,2 और 3
केवल 3
1 और 2
1,2 और 4

सम्पत्ति के अधिकार को मूलाधिकारों की सूची से संविधान संशोधन द्वारा निकाल दिया गया है । यह अधिकार अब किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्राप्त है ?

301 क
300 क
31 ( 2 )
19 ( 1 )

भारत का संविधान अपने सभी नागरिकों को धर्म की स्वतन्त्रता का मूल अधिकार प्रतिभूत करता है । इस अधिकार के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही नहीं है ? 2014 ( I )

यह धार्मिक और पूर्त प्रयोजनों के लिए संस्थानों की स्थापना और पोषण की स्वतन्त्रता देता है
यह अन्तःकरण की स्वतन्त्रता और किसी भी धर्म के मानने , आचरण करने और प्रचार करने की स्वतन्त्रता देता है
राज्य कोई भी ऐसा कानून नहीं बना सकता , जो नागरिकों के इस अधिकार का निराकरण करे
यह अधिकार लोक व्यवस्था , सदाचार और स्वास्थ्य के अधीन है

भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर निम्न में से कौन विवेकसंगत प्रतिबन्ध लगा सकता है ?

संसद
मन्त्रिपरिषद् की सलाह पर राष्ट्रपति
उच्चतम न्यायालय
उपरोक्त में से कोई नहीं , संविधान में पहले से ही प्रतिबन्धों को शामिल किया गया है

अनुसूचित जातियाँ और अनुसूचित जनजातियाँ ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम , 1989 को निम्नलिखित में से कौन - से मूल अधिकारों को प्रभावी करने वाले के सही रूप में देखा जा सकता है ? . विधि के समक्ष अधिकार 2. विभेद के विरुद्ध अधिकार अस्पृश्यता का अन्त 4. धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार कूट 2014 ( I )

1,2 और 3
2,3 और 4
2 और 3
उपरोक्त सभी

शोषण के विरुद्ध अधिकार किस पर प्रतिबनध लगाता है ?

14 साल से कम उम्र के बच्चों को पारिवारिक व्यवसाय में नियोजित करने पर प्रतिबन्ध लगाता है
14 साल से कम उम्र के बच्चों को पारिवारिक फार्मों पर कार्य कराने पर प्रतिबन्ध लगाता है
उपरोक्त सभी पर रोक लगाता है
14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरनाक कार्यों में नियोजित करने पर प्रतिबन्ध लगाता है

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर निम्नलिखित में से कौन - से अधिनियम के अधीन बनाया जा रहा है ? 2014 ( I )

वर्ष 2004 में यथासंशोधित भारतीय नागरिकता अधिनियम , 1955
UID अधिनियम , 2010
जनगणना अधिनियम , 1948
उपरोक्त में से कोई नहीं

राज्य सूची के विषयों पर संसद विधि - निर्माण कर सकती है , यदि 2012 ( I )

राष्ट्रपति इसे ऐसा करने हेतु अधिकृत करने का एक आदेश जारी करे
राज्यसभा अपने उपस्थित और मतदान करने वाले दो - तिहाई सदस्यों द्वारा एक प्रस्ताव पारित करे , जिसमें यह घोषणा की जाए कि राज्य सम्बन्धी विषय पर विधि - निर्माण करना राष्ट्रहित में समीचीन है
उच्चतम न्यायालय इस सम्बन्ध में संसद को अधिकार प्रदान करे
प्रधानमन्त्री एक विशेष आदेश जारी करे

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. संविधान सभा ने अपना कार्य दिसम्बर , 1946 से करना आरम्भ किया । 2. जवाहरलाल नेहरू संविधान सभा के अध्यक्ष थे । 3. संविधान सभा ने भारत का संविधान 26 नवम्बर , 1949 को अंगीकृत किया । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?

ये सभी
1 और 3
केवल 1
केवल 3

वित्तीय क्षेत्रक विधायी सुधार आयोग की हाल में प्रस्तुत रिपोर्ट में अन्य बातों के साथ - साथ निम्नलिखित प्रस्तावों में से कौन - सा / से सही शामिल है / हैं ? 1. सभी नियामकों का एक अधिकार प्राप्त बोर्ड होगा , जिससे प्रत्येक सदस्य की भूमिका परिभाषित की गई है । 2. यह आयोग विनियमों के न्यायिक पुनर्विलोकन की महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया की परिकल्पना करता है । 3. संहिता का प्रारूप कार्यकारी शक्तियों का उल्लेख नहीं करता । कूट 2014 ( I )

केवल 2
1 और 2
1 और 3
ये सभी

भारत के संविधान का भाग III किससे सम्बद्ध है ?

मूल कर्तव्यों से
नागरिकता से
मूल अधिकारों से
राज्य के नीति - निदेशक तत्त्वों से

लोकपाल विधेयक , 2013 के विषय में , जिसे राष्ट्रपति द्वारा 1 जनवरी , 2014 को अनुमति प्रदान की गई थी , निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 1. लोक कृत्यकारियों के विरुद्ध , जिसमें प्रधानमन्त्री , मन्त्री तथा संसद सदस्य शामिल हैं , भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच - पड़ताल हेतु उत्कोच - रोधी लोकपाल ( ओम्बुड्समैन ) का उपबन्ध किया गया है । 2. यह विधेयक राज्यों के लिए यह आवश्यक बनाता है कि वे एक वर्ष के भीतर लोकपाल विधेयक के अनुरूप लोकायुक्त स्थापित करने हेतु अपने कानून बनाएँ । 3. राज्य यदि ऐसा न करना चाहें , तो वे लोकायुक्त स्थापित न करने के लिए स्वतन्त्र हैं । कूट -2014 ( I )

1 और 3
1 और 2
केवल 1
2 और 3

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारत के संविधान के 20 वें अनुच्छेद के अनुसार किसी व्यक्ति को , उसके प्राण या दैहिक स्वतन्त्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा , अन्यथा नहीं । 2. भारत के संविधान के 21 वें अनुच्छेद के अनुसार कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जाएगा जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय , जो अपराध के रूप में आरोपित है , किसी . प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है । कूट

केवल 1
न तो 1 और न ही 2
केवल 2
1 और

भारत में संयुक्त संसदीय सत्रों की अध्यक्षता कौन करता है ? 2013 ( I )

भारत का प्रधानमन्त्री
भारत का उप - राष्ट्रपति , जो राज्यसभा का सभापति है
भारत का राष्ट्रपति
लोकसभा का अध्यक्ष

निम्न में से कौन - से वे अधिकार हैं , जो भारतीय नागरिकों के साथ ही भारतीय क्षेत्र में निवास करने वाले विदेशियों को भी प्राप्त हैं ? 1. शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अधिकार 2. धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार 3. राज्य द्वारा लिंग , जाति , धर्म एवं जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के विरुद्ध अधिकार 4. व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का अधिकार कूट

3 और 4
1 और 2
2 और 4
ये सभी

निम्न में से कौन - सा भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक का एक कार्य नहीं है ? 2013 ( I )

आकस्मिकता निधियों और लेखाओं से सम्बन्धित केन्द्र एवं राज्य सरकारों के लेन - देनों की लेखा परीक्षा करना
सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थाओं के लेखाओं की लेखा परीक्षा करना
रक्षा - लेखाओं का संकलन करना
राज्यों के लेखाओं का संकलन करना

धार्मिक स्वतन्त्रता के अधिकार के प्राविधान के अन्तर्गत सम्मिलित हैं 1. धर्म प्रचार करने का अधिकार 2. सिखों को ' कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार 3. राज्यों को समाज - सुधारक विधि निर्माण का अधिकार 4. धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार कूट

3 और 4
2,3 और 4
1,2 और 3
ये सभी

भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन - सी एक अनुसूची में दल - बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है ?

पाँचवीं अनुसूची
दूसरी अनुसूची
आठवीं अनुसूची
दसवीं अनुसूची

निम्न में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? भारत के संविधान के अनुच्छेद -200 के अधीन राज्य का राज्यपाल 1. राज्य के विधानमण्डल द्वारा पारित विधेयक पर अपनी अनुमति रोक सकता है । 2. राज्य के विधानमण्डल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रख सकता है । 3. विधेयक को , धन विधेयक के अलावा , विधानमण्डल द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटा सकता है । कूट 2013 ( I )

1 और 2
केवल 1
2 और 3
ये सभी

निम्नलिखित घटनाओं को क्रमानुसार लगाए 1. भारत में चौथे आम चुनाव 2. हरियाणा राज्य की स्थापना 3. मैसूर का नाम कर्नाटक किया जाना 4. मेघालय एवं त्रिपुरा पूर्ण राज्य बने कूट

1,2,4,3
2,3,4,1
4.1,2,3
2,1,4,3

निम्नलिखित में से किन - किन को पद से हटाए जाने की प्रक्रिया समान है ? 1. सवोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 3. भारत का राष्ट्रपति कूट

2 और 3
1 और 3
उपरोक्त सभी ।
1 और 2

26 नवम्बर , 1949 से संविधान के निम्न में से कौन - से प्रावधान लागू हो गए थे ? 1. नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान 2. चुनाव सम्बन्धी प्रावधान 3. अन्तिम संसद के गठन सम्बन्धी प्रावधान 4. मूल अधिकार कूट

1 और 2
1.3 और 4
1,2 और 3
इनमें से कोई नहीं

भारत में स्थानीय शासन में वर्ष 1992 में हुए संवैधानिक संशोधनों से पहले और बाद के अन्तर को बताइए1. स्थानीय शासनिक निकायों का नियमित निर्वाचन कराना आज्ञापक हो गया है । 2. एक - तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित है । 3. निर्वाचित अधिकारी शासन में सवोच्च शक्ति का प्रयोग करते हैं । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही 2013 ( I )

केवल 1
2 और 3
1 और 2
ये सभी

पंचायत राज व्यवस्था से सम्बन्धित 73 वें संशोधन अधिनियम के द्वारा किस अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया है ?

12 वीं अनुसूची को
9 वीं अनुसूची को
11 वीं अनुसूची को
10 वीं अनुसूची को

नागरिकता संशोधन अधिनियम , 2005 से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. इसके द्वारा भारतीय मूल के लोगों को दोहरी नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया । 2. इसके अनुसार पाकिस्तान एवं बांग्लादेश को छोड़कर अन्य देशों के भारतीय मूल के निवासियों को दोहरी नागरिकता देने का प्रावधान है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सत्य है / हैं ?

केवल 2
न तो 1 और न ही 2
1 और
केवल 1

राज्यों के पुनर्गठन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. फजल अली आयोग का गठन वर्ष 1953 में हुआ था । 2.1 मई , 1970 को बम्बई का बँटवारा कर महाराष्ट्र एवं गुजरात नामक दो नए राज्य बनाए गए । 3. 26 अप्रैल , 1975 को सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सत्य है / हैं ? कूट

1 और 2
1 और 3
केवल 1
इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारतीय संविधान में विधि निर्माण प्रक्रिया ब्रिटेन से आयातित है । सकता है । 2. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची ऑस्ट्रेलिया से आयातित है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / है ? कूट

न तो 1 और न ही 2
केवल 1
केवल 2
1 और

राज्य विधानपरिषद् 1. को भंग नहीं किया जा सकता । 2. को राज्य विधानसभा द्वारा समाप्त किया जा 3. को राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर समाप्त किया जा सकता है । कूट

केवल 3
1 और
केवल 2
केवल 1

संविधान में निम्न में से किन - किन संवैधानिक पदों की शपथ एकसमान है ? 1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश । 2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश । 3. भारत के महानियन्त्रक और महालेखा परीक्षक । 4. भारत के महान्यायवादी । कूट

1 और 2
2 और 3
1 और 3
1 और 4

मन्त्रियों का चुनाव हो सकता है 1. लोकसभा से 2. राज्यसभा से 3. दोनों से कूट

1 और
केवल 1
केवल 2
ये सभी

अन्तर्राष्ट्रीय सन्धियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है

सभी राज्यों की सहमति से
बिना किसी राज्य की सहमति से
सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
बहुसंख्य राज्यों की सहमति से

निम्नलिखित अधिकारों में से कौन - से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं हैं ? 1. विधि के समक्ष समानता । 2. भेद - भाव के विरुद्ध अधिकार । 3.देश भर में स्वतन्त्र भ्रमण की स्वतन्त्रता । 4. चुनाव लड़ने का अधिकार । कूट

1,3 और 4
1,2 और 4
2 , 3 और 4
1,2 और 3

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से सम्बद्ध 2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है , किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है । 3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 [A] 44 वें संविधान संशोधन द्वारा अन्त : स्थापित किया गया । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?

1 और 3
2 और 3
केवल 2
ये सभी

भारत में सरकार संघात्मक है , क्योंकि 1. केन्द्रीय विधानमण्डल द्विसदनीय है । 2. भारत में एकल - नागरिकता प्रदान की गई है । 3. संविधान सर्वोच्च है । 4. भारत में स्वतन्त्र न्यायपालिका है । कूट

1,2 और 3
1,3 और 4
2 और 4
ये सभी

भारत के संविधान के अन्तर्गत आर्थिक योजना विषय है ?

किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं
राज्य सूची में
समवर्ती
संघ सूची में सूची में

भारत का राष्ट्रपति आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होता है । इसका निहितार्थ है कि 2013 ( 1 )

निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्यों के विधानसभा सदस्यों के मतों की संख्या भिन्न - भिन्न होती है
सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधानसभा सदस्यों में से प्रत्येक का मत एक है
लोकसभा के संसद सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है
सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधानसभा सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है

निम्नलिखित में से संविधान संशोधन के द्वारा नीति - निदेशक सिद्धान्तों में क्या जोड़ा गया है ? 1. पर्यावरण को सुधारना व रक्षा करना और वन्य जीवन की सुरक्षा करना । 2. श्रमिकों का उद्योगों के प्रबन्ध में भागीदारी का अधिकार । 3. कार्य करने का अधिकार । 4. ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों की सुरक्षा व अनुरक्षण करना । कूट

1 और 2
केवल 2
1,3 और 4
1 और 3

धार्मिक स्वतन्त्रता के अधिकार के अन्तर्गत कौन - से प्रावधान सम्मिलित हैं ? 1. धर्म प्रचार करने का अधिकार । 2. सिखों को ' कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार । 3. राज्यों को समाज - सुधारक , विधि निर्माण करने का अधिकार । 4. धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार । कूट

2,3 और 4
1,2 और 3
3 और 4
ये सभी

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा के बिना कोई धन विधेयक संसद में पेश नहीं किया जा सकता । 2. प्रधानमन्त्री केन्द्र तथा राज्यों के बीच करों के आवण्टन के लिए वित्त आयोग की नियुक्ति करता है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?

न तो 1 और न ही 2
केवल
1 और 2
केवल 1

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. भारत के संविधान का अनुच्छेद 46 अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण हेतु प्रावधान करता है । 2. भारत के संविधान का अनुच्छेद 14 कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / है ?

केवल 2
1,2 और 3
2 और 3
1 और 3

निम्नलिखित में से कौन - से नीति - निदेशक तत्त्व नहीं है ? 1. शिक्षा का अधिकार 2. मातृत्व सहायता 3. बालश्रम पर रोक 4.बेगार पर रोक 6. समान नागरिक संहिता कूट

3 और 4
1.2 और 5
1,3 और 4
2,3,1 और 5 1 . 1

संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. प्रशासक का राष्ट्रपति के अभिकर्ता के रूप में कार्य करना । 2. संघीय नियन्त्रण प्रणाली । 3. संघ से एकात्मक सम्बन्ध । 4. असमान प्रशासनिक व्यवस्था । उपरोक्त कथनों में से कौन - से कथन सही हैं ? कूट

1 और 2
3 और 4
2,3 और 4
ये सभी

राष्ट्रपति की वीटों शक्तियों में निम्नलिखित में कौन सम्मिलित है ? 1. आत्यन्तिक वीटो 2. निलम्बनकारी वीटो 3. जेबी वीटो कूट द्वारा सही उत्तर का चयन कीजिए ।

1 और
केवल 2
केवल 1
ये सभी

भारत के राज्यों के बीच सहयोग एवं समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में कौन - सा संविधानोत्तर और विधित्तर संस्था / संस्थाएँ हैं ? 1. राष्ट्रीय विकास परिषद् 2. राज्यपाल सम्मेलन 3. आँचलिक परिषदें 4. अन्तर्राज्य परिषद् कूट

1.3 और 4
3 और 4
केवल 1
1 और 2

निम्नलिखित में से किन राज्यों / संघ शासित क्षेत्रों में एक स्तरीय पंचायत ( केवल ग्राम पंचायत ) प्रणाली पाई जाती है ? 2. दिल्ली 3. त्रिपुरा 4.सिक्किम कूट

2,3 और 4
1,2 और 3
1,3 और 4
ये सभी

निम्नलिखित में से किनके गठन के विषय में संविधान में उपबन्ध शामिल है ? 1. राजभाषा आयोग 2. राजभाषा समिति 3. अन्तर्राज्यीय नदी जल आयोग 4. नीति आयोग उपरोक्त में से कौन - सा / से सही है / है ?

1,3 और 4
2,3 और 4
1,2 और 3
ये सभी

वर्ष 1947 में भारत का पहला प्रधानमन्त्री किसके द्वारा नियुक्त किया गया ? 2012 ( II )

डॉ . राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक समिति
भारत के राष्ट्रपति
नहात्मा गाँधी
गवर्नर - जनरल

निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा सही सुमेलित है ?

नौवीं अनुसूची - दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान
सातवीं अनुसूची भाषाएँ
आठवीं अनुसूची - संघ , राज्य और समवर्ती सूची
चौथी अनुसूची राज्यसभा में सीटों का बँटवारा

भारतीय संविधान में ब्रिटिश संविधान से निम्न में से कौन - से तत्त्व लिए गए हैं ? 1. विधि का शासन 2. न्यायपालिका की प्रक्रिया 3. कानून निर्माण की प्रक्रिया 4. संसद सरकार कूट

1,2 और 3
1,3 और 4
2,3 और 4
2 और 4

यदि यह प्रश्न उठता है कि क्या कोई विधेयक धन - विधेयक है कि नहीं , तो निम्नलिखित में से किसका निर्णय अन्तिम होगा ?

संयुक्त संसदीय समिति
भारत का उच्चतम न्यायालय
भारत का राष्ट्रपति
लोकसभा का अध्यक्ष

भारत में प्रेस की स्वतन्त्रता

अधिशासी आदेश के अधीन भारत के लोगों को उपलब्ध
संसद की विधि के अधीन लोगों को उपलब्ध है
संविधान में विशिष्टतः उपबन्धित है
अभिव्यक्ति - स्वातन्त्र्य के अधिकार में अन्तर्निहित है

निम्नलिखित में से कौन - सा / से मानवाधिकार उल्लंघन का / के उदाहरण है / हैं ? 1 , एक व्यक्ति को संसदीय चुनाव में मतदान के लिए जाते समय सुरक्षा बलों द्वारा निरुद्ध किया गया । 2. सेना द्वारा सघन तलाशी अभियान के दौरान एक असैनिक व्यक्ति मारा गया । कूट

केवल 2
न तो 1 और न ही 2
केवल 1
1 और 2

संविधान ( 93 वाँ संशोधन ) अधिनियम किससे सम्बन्धित है ?

भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति
स्थानीय स्व - शासन
भारत के संविधान का आधारभूत स्वरूप
शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण का विस्तार

निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन संघवाद के सिद्धान्त का अतिक्रमण नहीं करता / करते है / हैं ? 1. भारत का राष्ट्रपति आपात के उपबन्धों के अधीन प्रान्तों का प्रशासन अपने हाथ में ले लेता है । 2. भारत की संसद को समवर्ती सूची अथवा राज्य सूची में प्रगणित न किए गए किसी भी विषय पर कोई भी विधि बनाने की अनन्य शक्ति है । 3. संघ एवं प्रान्तों के मध्य शक्तियों का वितरण , भारतीय संविधान में प्रगणित तीन विभिन्न सूचियों के माध्यम से किया जाता है । कूट

2 और 3
1 और 2
1 और 3
केवल 3

किसी राज्य की विधानपरिषद् किसके द्वारा सृजित या उत्सादित की जा सकती है ?

केवल संसद द्वारा
मन्त्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
राज्य विधानमण्डल द्वारा इस आशय का संकल्प पारित करने के पश्चात् संसद द्वारा

भारत में सूचना का कौन - सा अधिकार है ?

मूल अधिकार और विधिक अधिकार दोनों हैं
न तो मूल अधिकार है और न ही विधिक अधिकार है
मूल अधिकार है
विधिक अधिकार है

भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक के विषय में निम्नलिखित में कौन - सा / से कथन सही 1. उसे पद से हटाने की प्रक्रिया और आधार वे ही हैं , जो उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पद से हटाने के हैं । 2. वह उस प्रारूप को विहित करता है , जिसमें संघ और राज्यों की लेखाएँ रखी जानी है । कूट

केवल 1
1 और
केवल 2
न तो 1 और न ही 2

निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

संसद की शक्ति - नए राज्य का सृजन करना
राज्य राज्य का नाम विधानमण्डल की बदलना शक्ति
अवसर की समता- भारतीय नागरिक
विधि के समक्ष - भारतीय और समता गैर - भारतीय नागरिक दोनों

निम्नलिखित कथनों में कौन - सा एक सही है ? लोकतन्त्र में प्रेस को अनिवार्यतः 320120 I )

सरकार की उपलब्धियों पर , बिना इसकी नीतियों की आलोचना किए , विशेष बल देना चाहिए
सरकारी नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए
सरकारी नीतियों की आलोचना करनी चाहिए
स्वतन्त्र और निष्पक्ष होना चाहिए

निम्न में से किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया है , जबकि वह राज्य की राजकीय भाषा है ?

सिन्धी
संस्कृत
उर्दू
अंग्रेजी

संघीय ( फेडरेशन ) व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ? 1. संघ ( फेडरेशन ) में शासनों के दो समुच्चय सह - अस्तित्व में होते हैं और शक्ति विभाजन रहता है । 2. लिखित संविधान होता है । कूट

न तो 1 और न ही 2
केवल 1
1 और
केवल 2

निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

राज्य सूची कृषि
अवशिष्ट सूची शिक्षा
संघ सूची बैंकिंग
समवर्ती सूची विवाह

भारत के उच्चतम न्यायालय जीवन के अधिकार के अर्थ को इस प्रकार व्यापक बनाया है कि इसमें निम्नलिखित व्युत्पन्न अधिकार शामिल हैं । निम्नलिखित में से कौन - सा एक , न्यायालय की परिभाषा में शामिल नहीं है ?

स्वस्थ वातावरण में जीने का अधिकार
स्वास्थ्य एवं सूचना का अधिकार
शिक्षा का अधिकारी
भोजन तथा पर्याप्त जीविका का अधिकार

लोकतन्त्र में , व्यक्तिगत मतभेदों को प्रोत्साहित किया जाता है , क्योंकि

व्यक्ति अन्ततः एक जैसी क्रिया करने तथा सोचने लगेंगे
संविधान व्यक्ति को वैसी क्रिया का , जैसा वह करना चाहे , अधिकार प्रत्याभूत करता है
व्यक्ति राष्ट्र के शुभ को अपने निजी अधिमानों से आगे रखेंगे
व्यक्तिगत मतभेद , समान हित के लिए विविध लाभकारी योगदानों की ओर ले जाते हैं

बलवन्त राय मेहता समिति ने निम्नलिखित में से किस पंचायती राज ढाँचे की सिफारिश की थी ?

केवल खण्ड स्तर पर पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद्
केवल गाँव स्तर पर ग्राम पंचायत तथा खण्ड स्तर पर पंचायत समिति
गाँव स्तर पर ग्राम पंचायत , खण्ड स्तर पर पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद्
केवल गाँव स्तर पर ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर जिला परिषद्

संविधान के 73 वें संशोधन ने प्रावधान किया है 1. पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए । 2. महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए । 3. राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फण्ड्स का अनिवार्य रूप से हस्तान्तरण । 4. 11 वीं अनुसूची में दिए विषयों के सम्बन्ध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तान्तरण । कूट

1,3 और 4
1 और 2
1,2 , और 3
ये सभी

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 2012 ( II ) 1. न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे । 2. न्यायमूर्ति भण्डारी भारत के उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश थे । उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से कथन सही है / है ?

न तो 1 और न ही 2
1 और
केवल 2
केवल 1

निम्न शब्दों को सही क्रम में विन्यस्त करें , जिस क्रम में उन्हें भारत के संविधान की प्रस्तावना में लिखा गया है 1. सम्प्रभुता सम्पन्न 2. धर्मनिरपेक्ष 3. समाजवादी 4.गणराज्य 5.लोकतान्त्रिक कूट

1,3,2,5,4
2,1,3,4,5
2,1,3,5,4
1,2,3,4,5

वरिष्ठ न्यायालय द्वारा उत्प्रेषण रिट निम्नलिखित में से किसे जारी की जाती है ? -2012 ( I)

किसी विशेष पद को धारण करने का अधिकार प्रदर्शित करने हेतु किसी अधिकारी को
किसी विशेष वाद में आगे की कार्यवाहियाँ रोकने हेतु अवर न्यायालय को
किसी वाद में कार्यवाहियों के अभिलेख पुनर्विलोकन हेतु अन्तरण करने के लिए अवर न्यायालय को
किसी निरुद्ध रखे गए व्यक्ति को 24 घण्टों के अन्दर न्यायालय समक्ष प्रस्तुत करने के लिए किसी सार्वजनिक प्राधिकारी को

भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ ?

10 जून , 1946
9 दिसम्बर , 1946
30 जून , 1949
19 नवम्बर , 1947

Download PDF

❊Information
File Name - NDA / NA प्रश्नोत्तरी : भारतीय राज - व्यवस्था
Language - Hindi
Size - 584 KB
Number of Pages -38
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 06-09-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - NDA / NA Path Finder
Categories: Educational Materials
Suggested For: NDA Exams, NA Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - NDA / NA प्रश्नोत्तरी : भारतीय राज - व्यवस्था
Tags:NDA, NA, PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post