उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा _ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर व्याख्या सहित

UP Assistant Professor Important Exam

किस अनुच्छेद के तहत् अल्पसंख्यक वर्गों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार प्रदान किया गया है ?

अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 27
अनुच्छेद 30
अनुच्छेद 29

किस अनुच्छेद के तहत् राष्ट्रपति किसी अपराधी के अपराध को क्षमा , प्रति लम्बन , परिहार और कम कर सकता है ?

अनुच्छेद 72
अनुच्छेद 123
अनुच्छेद 111
अनुच्छेद 61

लोक सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
लोक सभा उपाध्यक्ष
प्रधानमंत्री

किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रि परिषद् की सदस्य संख्या 15 प्रतिशत निर्धारित की गई है ?

91 वाँ संशोधन
92 वाँ संशोधन
89 वाँ संशोधन
98 वाँ संशोधन

वह पहली अभिनेत्री कौन थी जिनका नामांकन राज्य सभा के लिए किया गया था ?

जया बादुड़ी
नरगिस दत्त
जया प्रदा
वहीदा रहमान

निम्नलिखित में से कौनसा एक सैप्रो फाइट ( मृतोपजीवी ) है ?

पौधे
शाकाहारी
कवक और बैक्टीरिया
मांसाहारी

किसी पारिस्थितिकी तंत्र में सभी जीव जैविक घटक के अंग हैं । पोषण के आधार पर , जैविक घटकों को स्वपोषक विषम पोषणज और मृतोपजीवी ( या विघटक ) में वर्गीकृत किया जा सकता है , उत्पादकों में सभी स्वपोषक , जैसे - पौधे शामिल हैं । उन्हें स्वपोषक कहा जाता है , क्योंकि वे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के माध्यम से अपने भोजन का उत्पादन कर सकते हैं । नतीजतन , खाद्य श्रृंखला में अन्य सभी उच्चतर जीव भोजन के लिए उत्पादकों पर निर्भर होते हैं उपभोक्ता या विषम पोषणज वो जीव हैं जो भोजन के लिए अन्य जीवों पर निर्भर रहते हैं । उपभोक्ताओं को प्राथमिक उपभोक्ताओं ( शाकाहारी ) , द्वितीयक उपभोक्ताओं ( मांसाहारी और सर्वाहारी ) और तृतीयक उपभोक्ताओं ( सर्वाहारी ) में वर्गीकृत किया जाता है । विघटक ( Decomposers ) में कवक और बैक्टीरिया जैसे मृतोपजीवी शामिल हैं । वे मृत और सड़ते हुए कार्बनिक पदार्थों पर पनपते हैं । पारिस्थितिकी तंत्र के लिए विघटक आवश्यक हैं , क्योंकि वे पौधों द्वारा पुनः उपयोग किए जाने वाले पोषक तत्वों को पुनर्चक्रित करने में मदद करते हैं ।

निम्नलिखित में से कौनसा कथन प्रजाति विविधता के बारे में सही नहीं है ?

प्रजाति विविधता को किसी विशेष स्थान पर रहने वाली प्रत्येक प्रजाति की संख्या और बहुतायात के रूप में परिभाषित किया गया है
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 18 लाख प्रजातियाँ हो सकती हैं , जो वास्तव में पृथ्वी पर रहती हैं
प्रजातियों की विविधता के लिए सबसे मुख्य स्थान उष्णकटिबंधीय वर्षा वन हैं
पृथ्वी की सम्पूर्ण भूमि के केवल 7 % हिस्से पर ही उष्टकटिबंधीय वर्षा वन हैं , फिर भी ये वन पृथ्वी पर रहने वाले लगभग 50 % प्रजातियों का घर है

जैवविविधता के तीन स्तर हैं आनुवंशिक प्रजाति और पारिस्थितिक तंत्र विविधता प्रजाति विविधता को किसी विशेष स्थान पर रहने वाली प्रत्येक प्रजाति की संख्या और बहुतायत के रूप में परिभाषित किया गया है । पृथ्वी पर लगभग 18 लाख विभिन्न प्रजातियाँ वर्गीकृत हैं । वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वास्तव में पृथ्वी पर रहने वाली प्रजातियों की संख्या सम्भवतः 50 लाख से 3 करोड़ है । प्रजातियों की विविधता के लिए सबसे मुख्य स्थान उष्णकटिबंधीय वर्षा वन हैं । पृथ्वी की सम्पूर्ण भूमि के केवल 7 % हिस्से पर ही उष्णकटिबंधीय वर्षा वन हैं , फिर भी ये वन पृथ्वी पर रहने वाले लगभग 50 % प्रजातियों के घर हैं ।

निम्नलिखित में से किस राज्य में खेचपालरी झील नामक संरक्षित जैव विविधता स्थित है ?

तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
सिक्किम
अरुणाचल

सिक्किम में खेचपालरी झील एक संरक्षित जैवविविधता है और इसके धार्मिक महत्व के कारण प्रदूषण से भी दूर रखा गया है । एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पक्षी इस झील में किसी भी पत्ते को तैरने नहीं देते हैं । जैसे ही एक पत्ता गिरता है , पक्षी आते हैं और उन्हें उठाते हैं । स्थानीय लोग इस घटना को लोक कथाओं और अन्य किवदंतियों के साथ जोड़कर देखते हैं । भारत के संजातीय लोगों ने कई अनछुए जंगलों के जैव विविधता के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आदिवासियों के पवित्र क्षेत्रों में वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण किया है । अन्यथा , ये वनस्पति और जीव प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र से गायब हो सकते हैं ।

भारत के जैव - भूगोल के बारे में निम्न लिखित में से कौनसा कथन सही है ?

भारत में 10 जैव - भौगोलिक क्षेत्र हैं
भारत 25 जैव - भौगोलिक प्रांतों में विभाजित है
भारत के जैव भूगोल का वर्गीकरण 1988 में रॉजर्स और पंवार द्वारा किया गया था
उपर्युक्त सभी

जैव- भूगोल पौधों और जानवरों के भौगोलिक वितरण का अध्ययन करता है । भारत में 10 जैव - भौगोलिक क्षेत्र हैं । जैव भौगोलिक प्रांत एक पारिस्थितिक या वास्तविक क्षेत्र का उपखण्ड है । भारत 25 जैव - भौगोलिक प्रांतों में विभाजित है । भारत के जैव - भूगोल का वर्गीकरण 1988 में रॉजर्स और पंवार द्वारा किया गया था । यह वर्गीकरण विभिन्न कारकों जैसे ऊँचाई , नमी , स्थलाकृति , वर्षा आदि के आधार पर किया गया था ।

भारत ने पिछले 5 वर्षों में गुजरात के गिर वन में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी में 29 % की वृद्धि दर्ज की . इस वृद्धि के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही है ?

2015 में 523 से और 2020 में 674 तक
2016 में 674 से और 2018 में 984 तक
2014 में 432 से और 2019 में 674 तक
2013 में 523 से और 2017 में 674 तक

एशियाई शेर दुनिया में शेरों की सबसे शक्तिशाली प्रजातियों में से एक है । प्रजातियों की पूरी आबादी अब केवल भारत में पाई जा सकती है तथा अब यह गिर राष्ट्रीय उद्यान और गुजराती पर्यावरण तक सीमित है । IUCN लाल सूची ने 2010 के बाद से अपनी आबादी में लगातार गिरावट के कारण इस जानवर को संकटग्रस्त घोषित कर दिया है । परिस्थिति में आए एक बेहतर बदलाव ने पिछले 5 वर्षों में गुजरात के गिर वन में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी में 29 % वृद्धि दर्ज की ।2015 में 523 से 2020 में 674 ।

निम्नलिखित में से कौनसा गैर प्रायिकता निदर्शन है ?

समूह निदर्शन
कोटा निदर्शन
व्यवस्थित निदर्शन
स्तरीकृत दैव निदर्शन

निम्नलिखित में से किस प्रकार के शोध में प्राक्कल्पना निर्धारित करने की आवश्यकता नहीं होती ?

ऐतिहासिक अध्ययनों में
सर्वेक्षणपरक अध्ययनों में
प्रयोगात्मक अध्ययनों में
मानदण्डी अध्ययनों में

आधुनिक समाज में शोध का प्रमुख कार्य क्या है ? I. ज्ञान में हो रहे उच्चीकरण से तारतम्य बनाए रखना . II . नवीन अन्वेषण करना . III . पूर्व के लेखों की आलोचनात्मक व्याख्या करना . IV . शोध में खोजी गई सामग्री का वस्तुनिष्ठता के साथ व्यवस्थित ढंग से परीक्षण एवं आलोचनात्मक मूल्यांकन करना सही कूट है

III एवं IV
I , II एवं VII
I एवं II
II , III एवं IV

अन्तर्विषयकशोध का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

शोध में समग्र उपागम को अपनाना
शोध के क्षेत्र में किसी एक विषय पर बल देने की प्रथा को कम करना
शोध समस्या का सरलीकरण करना
शोध विधि में नवीन प्रवृत्ति का सृजन करना

चिल्का झील जहाँ स्थित है , वह तट कहलाता है

उत्तरी सरकार तट
कर्नाटक तट
कोंकण तट
मालाबार तट

चिल्का झील खारे पानी की एक लैगून झील है । यह ओडिशा राज्य में महानदी के मुहाने पर स्थित है । ओडिशा तट को ही भौगोलिक दृष्टि से उत्तरी सरकार तट कहा जाता है ।

भारत को उष्णकटिबन्ध और उपोष्ण कटिबन्ध में विभाजन करने के आधार के रूप में मानी गई जनवरी की समताप रेखा है

12 ° C
15 ° C
18 ° C
21 ° C

तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है वे हैं -

दक्षिणी पूर्वी मानसून
दक्षिणी - पश्चिमी मानसून
पश्चिमी विक्षोभ
उत्तरी - पूर्वी मानसून

तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा ( अक्टूबर - नवम्बर ) में लौटते मानसून ( उत्तरी पूर्वी मानसून ) से होती है , जो तटीय क्षेत्रों से आन्तरिक भागों की ओर घटती जाती है ।

पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक मिलती है ?

नाइट्रोजन
एल्यूमिनियम
कैल्सियम
फॉस्फोरस

राजस्थान के पश्चिमी भाग की मिट्टी चूना आधारित क्षारीय एवं लवणीय प्रकार की होती है । इसलिए इस भाग की मिट्टी में कैल्सियम की अधिक मात्रा पाई जाती है ।

निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित है ?

चंदन काष्ठ -केरल
देवदार - मध्य प्रदेश
सुन्दरी - पश्चिम बंगाल
टीक - जम्मू - कश्मीर

सुन्दरी पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश में फैले सुन्दरबन डेल्टा क्षेत्र के ज्वारीय वृक्ष हैं ।

इनपुट डिवाइसेस का उदाहरण है

माउस
जॉयस्टिक
ट्रैकबॉल
ये सभी

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार का नाम दिया जाता है ?

.doc
.xls
.Pmt
.Xml

E - mail प्राप्त करने के लिए कौनसा प्रोटोकॉल उपयोग में आता है ?

HTTP
SMTP
POP3
FTP

POP3 का पूरा नाम Post Office Protocol 3 है , जिसका प्रयोग इंटरनेट पर E - mail प्राप्त करने के लिए किया जाता है .

साइबर लॉ में DOS का पूरा नाम क्या

Disk Operating System
Distance Operating Service
Denial of Service
Denial Operating System

कम्प्यूटर का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

बिल गेट्स
चार्ल्स बैवेज
टिम वर्नस ली
थॉमस ऐल्वा एडीसन

मई 2021 में 25 वीं बार निम्नलिखित में से किसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है ?

कामी रीता शेरपा ( नेपाल )
अप्पा शेरपा
न्गीमा नूरू शेरपा
ताशी शेरपा

ICC की पहली विश्व टेस्ट चैम्पियन शिप क्रिकेट किस देश की टीम ने जीती है ?

भारत
न्यूजीलैण्ड
आस्ट्रेलिया
द . अफ्रीका

69 वीं मिस यूनिवर्स 2020 का ताज किसे मिला है ?

एंड्रिया मेजा
जोजिबिनी टुंजी
किम्बर्ली पेरेज
जेनिक मैकेटा

प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का 21 मई , 2021 को निधन हो गया . आप किस आन्दोलन से जुड़े थे ?

असहयोग आन्दोलन
भारत छोड़ो आन्दोलन
चिपको आन्दोलन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौनसी कोविड 19 वैक्सीन पूर्णतः स्वदेशी वैक्सीन है ?

अनाथ
कोरोनावैक
कोवैक्सीन
स्पूतनिक

Download PDF

❊Information
File Name - उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा _ महत्वपूर्ण प्रश्न (Free PDF)
Language - Hindi
Size - 227 KB
Number of Pages -8
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 14-10-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - Pratiyogita Darpan
Categories: Educational Materials
Suggested For: UP Assistant Professor Important Exam, State PCS Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - UP Assistant Professor Important Exam In Hindi
Tags:GK, Exam, College, Free PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post