उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लोअर सबोर्डिनेट मुख्य परीक्षा 2019 ( UPSSSC Exam 2019)

UPSSSC Exam 2019 Quiz PDF

Q1 .भ्रंशोत्थ पर्वतों में निम्नतर खण्ड होते है ?
A.(A) द्रोणिका
B.(B) हिमनद
C.(C) हॉर्स्ट
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : खिंचाव के कारण धरातलीय भागों में दरारें या भ्रंश पड़ जाते हैं , जिससे धरातल का कुछ भाग ऊपर उठ जाता है और कुछ भाग नीचे धँस जाता है . इस प्रकार दरारों के समीप ऊँचे उठे भाग को ब्लाक पर्वत कहते हैं . दरार या भ्रंश के कारण अवरोधी पर्वतों का निर्माण होने से इन्हें भ्रंशोत्थ पर्वत भी कहते हैं .
Q2 .अंतः प्रजनन अवनति ज्यादातर इसमें अवलोकित होता है
A.(A) पर परागित फसल
B.(B) स्व - परागित फसल
C.(C) स्व - परागित तथा पर परागित फसल दोनों
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B) स्व - परागित फसल
Q3 .SSD का पूर्ण रूप क्या है ?
A.(A) सिक्वेंस स्टेट ड्राइव
B.(B) स्टेट सिक्वेंस ड्राइव
C.(C) सॉलिड स्टेट ड्राइव
D.(D) स्टेट सॉलिड ड्राइव
उत्तर: (C) सॉलिड स्टेट ड्राइव
Q4 .निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग टेलीफोन , कम्प्यूटर आदि का निर्माण करता है ?
A.(A) इलेक्ट्रॉनिक
B.(B) सूचना प्रौद्योगिकी
C.(C) एल्यूमिनियम
D.(D) इस्पात
व्याख्या : इलेक्ट्रॉनिक उद्योग टेलीफोन , कम्प्यूटर आदि का निर्माण करता है .
Q5 .भारत जैसे देशों के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ स्वरूप है
A.(A) केन्द्रीकृत संघवाद
B.(B) सहकारी संघवाद
C.(C) सौदाकारी संघवाद
D.(D) परस्पर विरोधी संघवाद
व्याख्या : भारतीय संघीय शासन सहकारी संघवाद का उदाहरण है वस्तुतः केन्द्र व राज्य के परस्पर सहयोग समन्वय से ही शासन व्यवस्था संचालित होती है
Q6 .निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों की अयोग्यता के सम्बन्ध में निर्णय लेता है ?
A.(A) निर्वाचन आयोग
B.(B) सर्वोच्च न्यायालय
C.(C) भारत के राष्ट्रपति
D.(D) लोक सभा अध्यक्ष
व्याख्या : भारत में सांसदों की अयोग्यता ( Disqualification ) के सम्बन्ध में निर्णय निर्वाचन आयोग से परामर्श के बाद राष्ट्रपति लेता है .
Q7 .निम्नलिखित में से कौनसा CRT का पूर्ण रूप है ?
A.(A) कैथोड रे ट्यूब
B.(B) सर्किट रे ट्रांसमिशन
C.(C) सर्किट रे ट्यूब
D.(D) कैथोड रे ट्रांसमिशन
व्याख्या : CRT का पूरा नाम Cathode Ray Tube है .
Q8 .स्पष्ट सन्देश भेजने के लिए महत्वपूर्ण लिखना बोलना , पढ़ना और शारीरिक हाव - भाव जैसे कौशल . . . . . . . . . . कहलाते है -
A.(A) निर्णय लेने का कौशल
B.(B) सम्प्रेषण कौशल
C.(C) प्रबन्धन कौशल
D.(D) विश्वास निर्माण कौशल
व्याख्या : स्पष्ट सन्देश भेजने के लिए महत्वपूर्ण लिखना , बोलना , पढ़ना और शारीरिक हाव - भाव जैसे कौशल सम्प्रेषण कौशल ' ( Communication Skills ) कहलाते हैं .
Q9 .भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य - सुरक्षित करना है .
A.(A) व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता को
B.(B) सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों को
C.(C) सरकारी कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षा को
D.(D) भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को
व्याख्या : भारतीय संविधान की प्रस्तावना नागरिकों को न्याय स्वतंत्रता , समता .... तथा व्यक्ति की गरिमा व राष्ट्र की एकता अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है .
Q10 .निम्नलिखित में से क्या वायरलेस संचार की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता है ?
A.(A) संयोजन
B.(B) संकेत क्षीणन
C.(C) अवशोषण
D.(D) बहुपाथ फैडिंग
उत्तर: (C) अवशोषण
Q11 .मानव पूँजी में निवेश किसके द्वारा किया जा सकता है ?
A.(A) प्रशिक्षण
B.(B) शिक्षा
C.(C) चिकित्सा देख - रेख
D.(D) सभी तीन
व्याख्या : शिक्षा में निवेश को मानव पूँजी का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है . इसके साथ - साथ स्वास्थ्य में निवेश कार्य के दौरान प्रशिक्षण , प्रबन्धन तथा सूचना आदि मानव पूँजी के अन्य स्रोत हैं .
Q12 .निम्नलिखित कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है ?
A.(A) आलू
B.(B) शकरकंद
C.(C) कचालू
D.(D) रतालू
व्याख्या : कंद फसलों में आलू ( Potato ) को गरीब का मित्र कहा जाता है .
Q13 .₹ 10 के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
A.(A) भारत के राष्ट्रपति
B.(B) वित्त सचिव
C.(C) RBI गवर्नर
D.(D) वित्त मंत्री
व्याख्या : ₹ 10 के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं .
Q14 .चम्पारण सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
A.(A) सरदार पटेल
B.(B) लोकमान्य तिलक
C.(C) महात्मा गांधी
D.(D) जवाहरलाल नेहरू
व्याख्या : चम्पारण सत्याग्रह ( 1917 ) का नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था . भारत में गांधी जी द्वारा किया गया सत्याग्रह का प्रथम प्रयास था इस सत्याग्रह में गांधी जी के साथ , राजेन्द्र प्रसाद ब्रज किशोर महादेव देसाई , जे . वी कृपलानी , नरहरि पारिख आदि प्रमुख भी थे .
Q15 .आलू पर्ण वेल्लन विषाणु . . . . . . . . . द्वारा प्रेषित होता है .
A.(A) व्हाइट - फ्लाई
B.(B) लीफ हॉपर
C.(C) थ्रिप्स
D.(D) एफिड्स
व्याख्या : आलू का पर्ण वेल्लन विषाणु एफिड्स द्वारा प्रेषित होता है . ऐफिड्स छोटे आकार का कीट है , जो पौधों का रस ( Sap ) चूसते हैं . ये एफिडोडिया ( Aphidodea ) कुल में आते हैं .
Q16 .दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हमारे राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
A.(A) इटावा
B.(B) लखीमपुर खेरी
C.(C) गोरखपुर
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जनपद में स्थित है . यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं समृद्ध जैव विविधता वाला क्षेत्र है . यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बारहसिंगा के लिए विश्व प्रसिद्ध है .
Q17 .राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?
A.(A) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
B.(B) राज्य का मुख्यमंत्री
C.(C) राज्य का स्वास्थ्य मंत्री
D.(D) राज्यपाल
व्याख्या : राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल होता है . केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति ( अनु . 155 ) द्वारा पाँच वर्षों की अवधि के लिए की जाती है .
Q18 .निम्नलिखित में से किस देश में PayPal ने संयुक्त राज्य अमरीका के बाहर क्रिप्टोकरेंसी सेवाओं का प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय विस्तरण शुरू किया है ?
A.(A) रूस
B.(B) यूनाइटेड किंगडम
C.(C) ब्राजील
D.(D) टर्की
व्याख्या : Pay Pal ने संयुक्त राज्य अमरीका के बाहर क्रिप्टोकरेंसी सेवाओं का प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय विस्तारण यूनाइटेड किंगडम द्वारा शुरू किया गया है .
Q19 .भारतीय संविधान में संघवाद निम्न लिखित में से किस देश से लिया गया है ?
A.(A) इटली
B.(B) यू.एस.ए.
C.(C) आस्ट्रेलिया
D.(D) कनाडा
व्याख्या : भारत की संघीय व्यवस्था एकात्मक झुकाव के साथ संघीय स्वरूप से युक्त है . भारतीय संविधान में यह व्यवस्था कनाडा के संविधान से ली गई है .
Q20 .निम्नलिखित में से कौनसा लॉजिक बम के लिए सही है ?
A.(A) यह निष्क्रिय पड़ा रहता है . जब तक पूर्वपरिभाषित अवस्था प्राप्त नहीं हो जाती है .
B.(B) यह घुसपैठियों द्वारा मालवेयर में अन्तर्विष्ट कोड है .
C.(C) इसे निश्चित फाइल की उपस्थिति / अनुपस्थिति द्वारा अथवा विशिष्ट तारीख / समय पर ट्रिगर किया जा सकता है .
D.(D) ये सभी
उत्तर: (D) ये सभी
Q21 .निम्नलिखित में से कौनसा एक वृद्धि अवरोधी नहीं है ?
A.(A) CCC
B.(B) मैलेइक हाइड्राजाइड
C.(C) फॉस्फोन - डी
D.(D) एमो- 1618
उत्तर: (B) मैलेइक हाइड्राजाइड
Q22 .निम्नलिखित श्रेणी का भूरा कोयला कहलाता है
A.(A) लिमोनाइट
B.(B) मैग्नेटाइट
C.(C) बॉक्साइट
D.(D) लिग्नाइट
व्याख्या : लिग्नाइट निम्न श्रेणी का भूरा कोयला होता है . यह मुख्यालय नेवेली ( तमिलनाडु ) तथा पालन ( राजस्थान ) आदि क्षेत्रों से सर्वाधिक प्राप्त किया जाता है .
Q23 .आम की लंगडा किस्म हमारे राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले से उद्भूत मानी जाती है ?
A.(A) वाराणसी
B.(B) मेरठ
C.(C) मैनपुरी
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : लंगडा आम की किस्म के लिए वाराणसी प्रसिद्ध है .
Q24 .जनगणना 2011 के अनुसार राज्य के सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले क्रमश : हैं ,
A.(A) इलाहाबाद , महोबा
B.(B) मुरादाबाद , चित्रकूट
C.(C) गाजियाबाद , हमीरपुर
D.(D) लखनऊ , ललितपुर
व्याख्या : जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला प्रयागराज ( इलाहाबाद ) तथा सबसे कम जनसंख्या वाला जिला महोबा है .
Q25 .. . . . . . . . . . . . . . . . महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करता है .
A.(A) महिलाओं का अन्य महिलाओं के साथ काम करना
B.(B) महिलाओं को शिक्षित करना
C.(C) महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ
D.(D) महिलाओं को घरेलू काम का अवसर प्रदान करना
उत्तर: (B) महिलाओं को शिक्षित करना
Q26 .सुजलम ( Sujalam ) एक 100 दिवसीय अभियान किस मंत्रालय ने प्रारम्भ किया ?
A.(A) जल - शक्ति
B.(B) महिला एवं बाल विकास
C.(C) मत्स्य , पशुपालन एवं डेरी
D.(D) कार्मिक , लोक शिकायत एवं पेंशन
व्याख्या : भारत सरकार के ' जल शक्ति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव ' समारोह के हिस्से के रूप 100 दिनों का अभियान शुरू किया , जिसे ' सुजलम ' नाम दिया गया है .
Q27 .फैयाज खान द्वारा स्थापित रंगीला घराना किस स्थान पर स्थित है ?
A.(A) लखनऊ
B.(B) मथुरा
C.(C) आगरा
D.(D) कानपुर
व्याख्या : फैयाज खान धुपद तथा खयाल गायन शैली के श्रेष्ठतम गायक थे . वह आगरा के रंगीला घराने से सम्बन्धित थे .
Q28 .निम्नलिखित में से किस संकेन्द्रित जैविक खाद में फॉस्फोरस की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
A.(A) भापित अस्थि चूर्ण
B.(B) मत्स्य खाद
C.(C) मत्स्य ग्वानो
D.(D) पक्षी ग्वानो
व्याख्या : प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से ग्वानों पक्षी में संकेन्द्रित खाद में फॉस्फोरस की मात्रा सर्वाधिक होती है .
Q29 ." माल्विकाग्निमित्रम् " पुस्तक किसने लिखी है ?
A.(A) कालिदास
B.(B) भारवी
C.(C) भास
D.(D) दण्डी
व्याख्या : माल्विकाग्निमित्रम् ( Malvikagmi tram ) नामक नाटक की रचना संस्कृत में कालिदास ने की . इस नाटक में मालव देश की राजकुमारी मालविका तथा विदिशा के राजा अग्निमित्र की प्रेमकथा का वर्णन है .
Q30 .निम्नलिखित में से कौनसी निम्न पॉवर , लोकल एरिया वायरलेस संचार तकनीक है ?
A.(A) सेलुलर नेटवर्क
B.(B) ब्लूटूथ
C.(C) ईथरनेट्
D.(D) वाई - मैक्स
व्याख्या : ब्लूटूथ निम्न पॉवर लोकल एरिया वायरलेस संचार तकनीक है .
Q31 .किसे आधुनिक कम्प्यूटर का जनक माना जाता है ?
A.(A) स्टीव जॉब्स
B.(B) बिल गेट्स
C.(C) चार्ल्स बाबेज
D.(D) सुन्दर पिचाई
व्याख्या : यूके निवासी चार्ल्स बाबेज ( Charles Babbage ) को ' कम्प्यूटर का जनक ' माना जाता है . इन्हें एक अच्छा कम्प्यूटर प्रोग्राम की अवधारणा के उद्धव के लिए जाना जाता रहा है
Q32 .शेरशाह सूरी का वास्तविक नाम क्या था ?
A.(A) फारुख
B.(B) बरीद
C.(C) फरीद
D.(D) फैजल
व्याख्या : शेरशाह सूरी का जन्म 1472 ई . में फिरोजा ( हिसार ) में हुआ था . इसका वास्तविक नाम फरीद था . इसने 1539 ई . में चौसा के युद्ध में हुमायूँ को पराजित कर ' शेरशाह ' की उपाधि धारण की थी .
Q33 .देशांतरण . . . . . . . . . की आबादी की संख्या विस्तार और संयोजन को बदल देता है .
A.(A) आगमन के क्षेत्र
B.(B) प्रस्थान के क्षेत्र
C.(C) प्रस्थान तथा आगमन दोनों क्षेत्र
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : देशांतरण ( Migrations ) छोड़े गए स्थान और गंतव्य स्थान दोनों को प्रभावित करता है . देशांतरण जनसंख्या परिवर्तन का तीसरा घटक माना जाता है .
Q34 .1908 ई . में मुजफ्फरपुर में न्यायाधीश किंग्सफोर्ड की हत्या करने का प्रयास किसने किया था ?
A.(A) प्रफुल चाकी तथा भगतसिंह
B.(B) प्रफुल चाकी तथा खुदीराम बोस
C.(C) भगतसिंह तथा सुखदेव
D.(D) खुदीराम बोस तथा भगतसिंह
व्याख्या : अप्रैल 1908 में बंगाल के क्रांतिकारी खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड की हत्या करने का असफल प्रयास किया था . खुदीराम बोस भारतीय स्वाधीनता के लिए मात्र 19 वर्ष की आयु में फाँसी पर चढ़ गए .
Q35 .टोक्साफेन कीटनाशी . . . . . . . . . . . . के रूप में कार्य करता है .
A.(A) सम्पर्क विष
B.(B) प्रणालीगत विष
C.(C) उदर विष
D.(D) धूमक
उत्तर: (D) धूमक
Q36 .किस भारतीय राज्य में एशिया का सबसे लम्बा द्रुत गति परीक्षण मार्ग NATRAX अनावरित हुआ ?
A.(A) महाराष्ट्र
B.(B) पंजाब
C.(C) गोआ
D.(D) मध्य प्रदेश
व्याख्या : मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में एशिया का सबसे लम्बा द्रुतगति मार्ग परीक्षण NATRAX ( National Automotive Test Tracks ) का अनावरण किया .
Q37 .एक व्यक्ति की ईमानदारी सम्मान , न्याय और दूसरों की मदद करना सभी . . . . . . . . . . है ?
A.(A) इनमें से कोई नहीं
B.(B) नैतिक मूल्य
C.(C) कार्य मूल्य
D.(D) वित्तीय मूल्य
उत्तर: (B) नैतिक मूल्य
Q38 .NFWP का तात्पर्य है
A.(A) नेशनल फूड वर्क प्रोग्राम
B.(B) नेशनल फूड एण्ड व्हीट प्रोसेसिंग
C.(C) नेशनल फेडरेशन फॉर वर्क एण्ड प्रोग्रेस
D.(D) नेशनल फोरेस्ट फॉर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन
व्याख्या : नेशनल फूड वर्क प्रोग्राम ( NEWP ) भारत में 2004 में शुरू किया गया था . इस प्रोग्राम का उद्देश्य अनपूरक मजदूरी रोजगार उत्पन्न करना था .
Q39 .इंटरनेट में प्रोसेस - टू - प्रोसेस संचार के लिए निम्नलिखित में से कौनसे प्रोटोकोल प्रयोग होते हैं ?
A.(A) ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकोल
B.(B) नेटवर्क लेयर प्रोटोकोल
C.(C) एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकोल
D.(D) डाटा लिंक लेयर प्रोटोकोल
व्याख्या : ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल OSI सन्दर्भ मॉडल की चौथी परत है . इसका उपयोग इंटरनेट में प्रोसेस - टू - प्रोसेस संचार करने में किया जाता है .
Q40 .' बिजनेस ब्लास्टर्स ' प्रोग्राम किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने लॉन्च किया ?
A.(A) उत्तर प्रदेश
B.(B) दिल्ली
C.(D) हरियाणा
D.(C) महाराष्ट्र
व्याख्या : 7 सितम्बर , 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिजनेस ब्लास्टर्स ' कार्यक्रय लॉन्च किया .
Q41 .लंदन से ' इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट ' का प्रकाशन किसने किया ?
A.(A) मैडम कामा
B.(B) दादाभाई नौरोजी
C.(C) उधमसिंह
D.(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
व्याख्या : श्यामजीकृष्ण वर्मा द्वारा लंदन में ' इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट ' ( Indian Sociologist ) नामक मासिक समाचार का सम्पादन किया
Q42 .भारत के उत्तर पश्चिमी भाग में निम्नलिखित में से किस एक के कारण शीतकाल के दौरान वर्षा होती है ?
A.(A) निवर्तनी मानसून
B.(B) दक्षिण पश्चिम मानसून
C.(C) चक्रवाती दबाव
D.(D) पश्चिमी विक्षोभ
व्याख्या : भारत के उत्तर पश्चिमी भागों में शीतकालीन वर्षा पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbanes ) के कारण होती है भारतीय उपमहाद्वीपीय के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाले ऐसे तूफान को कहते हैं , जो वायुमण्डल की ऊँची तहों में भूमध्य सागर , अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे अचानक वर्षा और बर्फ के रूप में उत्तर भारत , पाकिस्तान व नेपाल पर गिरा देता है .
Q43 .निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम अव शोधक क्षेत्र है ?
A.(A) प्राथमिक क्षेत्र
B.(B) तृतीयक क्षेत्र
C.(C) सार्वजनिक क्षेत्र
D.(D) निजी क्षेत्र
व्याख्या : भारतीय विकासशील अर्थव्यवस्था में कृषि को प्राथमिक क्षेत्र ( Primary Sector ) के अन्तर्गत रखा गया है . भारत में लगभग 55 % जनसंख्या प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य में लगी हुई है .
Q44 .आपकी कक्षा में आपके बगल में बैठा आपका एक सबसे अच्छा दोस्त अचानक बीमार पड़ जाता है , उसे तेज बुखार है और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करता है , आप
A.(A) स्कूल अधिकारियों को सूचित करेंगे और उसका स्थान परिवर्तित करने के लिए कहेंगे
B.(B) डर के मारे वहाँ से निकल जाएंगे , कि कहीं आप भी बीमार न पड़ जाएं .
C.(C) उसके माता - पिता को सूचित करेंगे ताकि वे आकर उसे स्कूल से ले जा सकें .
D.(D) स्कूल के अधिकारियों को सूचित करते हैं ताकि तत्काल उपाय किए जा सकें और आप उसके माता - पिता को भी सूचित करेंगे .
उत्तर: (D) स्कूल के अधिकारियों को सूचित करते हैं ताकि तत्काल उपाय किए जा सकें और आप उसके माता - पिता को भी सूचित करेंगे .
Q45 .प्रतिष्ठित ' 10 ईयर दुबई गोल्डन वीजा ' प्राप्त करने वाला विश्व में प्रथम प्रोफेशनल गोल्फर कौन बना है ?
A.(A) रोरी मैकइलरॉय
B.(B) जॉर्डन स्पाएथ
C.(C) जीव मिल्खा सिंह
D.(D) टाईगर वुड्स
व्याख्या : विश्व खेल में शानदार उपलब्धियों के लिए जीव मिल्खा सिंह को '10 ईयर दुबई गोल्डन वीजा प्रदान किया गया . इन्होंने रोम के 1960 ग्रीष्म ओलम्पिक और 1964 के ग्रीष्म टोक्यो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था . इन्हें ' फ्लाइंग सिख ' उपनाम से जाना जाता है .
Q46 .बोर्दो मिश्रण . . . . . . . . . . द्वारा खोजा गया था .
A.(A) प्रो . मिलरडेट
B.(B) जुलियस कून
C.(C) ल्यूवेनहॉक
D.(D) एरिक्सन द्वारा द्वारा खोजा गया
व्याख्या : बोर्दो मिश्रण ( Bordeaux Mixture ) की खोज प्रो . मिलरडेट ने की थी . यह कॉपर सल्फेट और क्विकलाइम ( CaO ) का मिश्रण है . इस मिश्रण का उपयोग कवकनाशी के रूप में किया जाता है .
Q47 .13 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअली अध्यक्षता किसने की ?
A.(A) नरेन्द्र मोदी
B.(B) जी जिनपिंग
C.(C) जेयर बोल्सोनारो
D.(D) क्रिल रामाफोसा
व्याख्या : 9 सितम्बर , 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली 13 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की .
Q48 .निम्नलिखित मशरूम प्रकारों में से कौनसा एक भारत के कुल उत्पादन में प्रमुख योगदान करता है ?
A.(A) व्हाइट बटन मशरूम
B.(B) जाएंट मशरूम
C.(C) पैडी स्ट्रॉ मशरूम
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : भारत में उत्पादित कुल मशरूमों ( Mushrooms ) व्हाइट बटन मशरूम ( White Button Mushroom ) का सर्वाधिक उत्पादन होता है .
Q49 .भारतीय संविधान की दी गई निम्नलिखित किस अनुसूची में दल बदल विरोधी कानून सम्बन्धी प्रावधान सम्मिलित हैं ?
A.(A) दसवीं अनुसूची
B.(B) छठवीं अनुसूची
C.(C) सातवीं अनुसूची
D.(D) ग्यारवीं अनुसूची
व्याख्या : दसवीं अनुसूची को भारतीय संविधान में 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम ( 1985 ) द्वारा जोड़ा गया है . समें दल बदल से सम्बन्धित प्रावधानों का उल्लेख है .
Q50 .निम्नलिखित में से कौनसी फसल प्रायः पर - परागित होती है ?
A.(A) आलू
B.(B) गेहूँ
C.(C) सोयाबीन
D.(D) सीरघम
व्याख्या : सोरघम ( Sorghum ) पर परागित फसल है सोरघम कम वर्षा वाले क्षेत्र में अनाज तथा चारा दोनों के लिए बोई जाती है ,
Q51 .निम्नलिखित में से क्या BIOS की भूमिका का वर्णन करता है ?
A.(A) मोबाइल हस्त - धारित डिवाइसों के लिए यह एक असतत ऑपरेटिंग सिस्टम है ,
B.(B) गतिक अन्योन्यक्रिया वेब सर्वर एप्लीकेशनों के सृजन में इसका प्रयोग होता है .
C.(C) डाटा को ग्राफीय रूप में निरूपित करने के लिए इसका प्रयोग होता है .
D.(D) यह एक प्रोग्राम है , जो ROM से निष्पादित होता है , जब कम्प्यूटर चालू होता है ,
व्याख्या : BIOS आईबीएम कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों का एक समूह होता है , इसके निर्देश कम्प्यूटर के एक चिप में संरक्षित रहते हैं . इनको डिस्क को फेल होने से बचाने के लिए किया जाता है
Q52 .वह उद्योग जो खनिजों का उपयोग कच्चे माल के तौर पर करते हैं , कहलाते हैं
A.(A) कृषि आधारित उद्योग
B.(B) खनिज - आधारित उद्योग
C.(C) वन - आधारित उद्योग
D.(D) मूल ( बेसिक ) उद्योग
व्याख्या : विनिर्माण उद्योग में जो खनिज कच्चे माल के रूप में उपयोग होते खनिज आधारित उद्योग ' ( Mineral - Based Industries ) कहलाते हैं .
Q53 .निम्नलिखित में से कौनसी कोविड -19 वैक्सिन DNA- आधारित वैक्सिन है ?
A.(A) जायकोव - डी
B.(B) कोविशील्ड
C.(C) कोवैक्सिन
D.(D) स्पूतनिक V
व्याख्या : विश्व की पहली DNA आधारित वैक्सीन जायकोव - डी ( Zycov - D ) है . इस वैक्सीन को Zydus Cadila ) द्वारा निर्मित किया गया है .
Q54 .मॉण्टफोर्ड सुधारों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी
A.(A) रियासतों में द्विशासन
B.(B) केन्द्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन
C.(C) केन्द्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन एवं रियासतों में द्विशासन दोनों
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार ( 1919 ई . ) के अन्तर्गत वायसराय ने केन्द्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन किया तथा प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की शुरूआत की .
Q55 .निम्नलिखित में से कौनसा युग्म असंगत है ?
A.(A) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स - वाराणसी
B.(B) कृत्रिम अंग निर्माण - कानपुर
C.(C) परमाणु विद्युत संयंत्र - लखनऊ
D.(D) काँच उद्योग - फिरोजाबाद
व्याख्या : नरौरा ताप विद्युत संयंत्र ने उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर में 1 जनवरी , 1991 से कार्य करना प्रारम्भ किया . इसकी प्रत्येक इकाई की क्षमता 220 मेगावॉट है ,
Q56 .गांधी के सत्याग्रह के सिद्धान्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है ?
A.(A) सत्यता
B.(B) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना
C.(C) परहेज
D.(D) अहिंसा
व्याख्या : महात्मा गांधी के अनिवार्य मौलिक तत्वों में सत्य , अहिंसा , बलिदान , ईश्वर में श्रद्धा , भाईचारा , नैतिक मूल्य , सर्वोच्चता , साधनों की शुचिता आदि सम्मिलित माने जाते हैं .
Q57 .निम्नलिखित में से कौनसा एक वह मुख्य सिद्धान्त है , जिस पर संसदीय प्रणाली संचालित होती है ?
A.(A) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धान्त
B.(B) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
C.(C) न्यायपालिका की सर्वोपरिता
D.(D) संसद की सर्वोपरिता
व्याख्या : भारत में कार्यपालिका का विधायिका के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व से ही संसदीय शासन प्रणाली संचालित होती है .
Q58 .शुष्क मृदा ( जिसमें ठोस तथा छिद्र दोनों शामिल हैं ) का एक इकाई आयतन द्रव्यभार कहलाता है
A.(A) स्थूल घनत्व
B.(B) कण घनत्व
C.(C) कण घनत्व तथा स्थूल घनत्व दोनों
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : मिट्टी के भार को मिट्टी के आयतन पर व्यक्त किया जाता है न कि कण के आधार पर शुष्क मृदा का एक इकाई द्रव्यमान स्थूल घनत्व ( Bulk Density ) कहलाता है .
Q59 .पैरालिम्पिक्स में दो पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी ?
A.(A) अवनी लेखारा
B.(B) एकता भ्यान
C.(C) भाग्यश्री जाधव
D.(D) भाविनाबेन पटेल
व्याख्या : जयपुर ( राजस्थान ) निवासी पैरा शूटर अवनि लेखारा ने इतिहास रच दिया ये पैरालम्पिक खेलों में दो पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बनीं .
Q60 .नेता को हमेशा . . . . . . . . . . . .
A.(A) ऐसे निर्णय लेने चाहिए , जो लोगों में लोकप्रिय हों ,
B.(B) उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए । नेतृत्व करना चाहिए .
C.(C) उन लोगों को हटा देना चाहिए , जो उसके विचारों का समर्थन नहीं करते .
D.(D) अपने लोगों से परामर्श किए बिना निर्णय लेना चाहिए .
उत्तर: (B) उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए । नेतृत्व करना चाहिए .
Q61 .किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर IAF एएरक्राफ्ट के लिए भारत की सर्वप्रथम आपातकालीन लैण्डिंग सुविधा निर्मित हुई है ?
A.(A) गुजरात
B.(B) उत्तर प्रदेश
C.(C) पंजाब
D.(D) राजस्थान
व्याख्या : राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 925 ( A ) पर IAF एयरक्राफ्ट के लिए भारत की पहली आपातकालीन लैण्डिग सुविधा निर्मित हुई है .
Q62 .परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले , आपके पीछे बैठने वाला आपका मित्र आपको ऐसे बैठने के लिए कहता है कि वह उन उत्तरों की नकल कर सके , जो उसे नहीं आते .
A.(A) आप लिखना जारी रखेंगे जैसे कि आपने उसकी बात सुनी ही ना हो .
B.(B) आप उपकृत करेंगे , क्योंकि वह आपका सबसे अच्छा दोस्त है
C.(C) आप शिक्षक से शिकायत करेंगे कि वह आपको परेशान कर रहा है और उसे दण्डित करवाएंगे .
D.(D) अपने दोस्त को विनम्रता से बताएंगे कि आप मदद नहीं कर पाएंगे , क्योंकि आपको पकड़े जाने और दण्डित होने का डर है
उत्तर: (D) अपने दोस्त को विनम्रता से बताएंगे कि आप मदद नहीं कर पाएंगे , क्योंकि आपको पकड़े जाने और दण्डित होने का डर है
Q63 .लौह अयस्क की महत्वपूर्ण खदान कुद्रेमुख है
A.(A) कर्नाटक में
B.(B) आंध्र प्रदेश में
C.(C) केरल में
D.(D) मध्य प्रदेश में
व्याख्या : कुद्रेमुख नामक लौह अयस्क की खदानें कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले में स्थित हैं .
Q64 .निम्नलिखित में से किन चट्टानों के स्तरों में खनिज निक्षेपित तथा संचित होते हैं ?
A.(A) आग्नेय चट्टान
B.(B) अवसादी चट्टान
C.(C) कायांतरित चट्टान
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : अपक्षय एवं अपरदन के विभिन्न साधनों द्वारा मौलिक चट्टानों के विघटन , वियोजन और टूटने से परिवहन तथा किसी स्थान पर जमाव के परिणामस्वरूप उनके अवसादों से निर्मित शैल को अवसादी शैल ( Metamorphic rocks ) कहा जाता है .
Q65 .पूना समझौता ( 1932 ई . ) इनके मध्य का एक करार था
A.(A) अम्बेडकर नेहरू
B.(B) अम्बेडकर- गांधी
C.(C) अम्बेडकर - सरदार
D.(D) गांधी - नेहरू
व्याख्या : पं . मदनमोहन मालवीय , डॉ . राजेन्द्र प्रसाद , सी . राजगोपालाचारी , पुरुषोत्तमदास आदि के प्रयासों से 26 सितम्बर 1932 को गांधीजी और दलित नेता बी . आर . अम्बेडकर के मध्य पूना समझौता हुआ .
Q66 .1556 ई . में पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
A.(A) अकबर- उदय सिंह
B.(B) अकबर राणा प्रताप
C.(C) अकबर - हेमू
D.(D) अकबर - भारमल
व्याख्या : पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 ई . में अकबर एवं हेमू के मध्य हुआ था युद्ध में अकबर के संरक्षक बैरम खाँ ने हेमू को पराजित किया .
Q67 .निम्नलिखित में से बैंक और उसके उद्देश्य का कौनसा संयोजन सही है ?
A.(A) RBI - दीर्घावधि ऋण
B.(B) RRB - कृषि अर्थ - प्रबन्ध
C.(C) NABARD - औद्योगिक
D.(D) IDBI - लघु अवधि ऋण
व्याख्या : 1975 में नरसिम्हा समिति की सिफारिशों के आधार पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( RRB ) की स्थापना की गई थी .
Q68 .आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है ?
A.(A) वित्त मंत्रालय
B.(B) NITI आयोग
C.(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
D.(D) गृह मंत्रालय
व्याख्या : वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय द्वारा प्रकाशित होता है . भारत का वित्त मंत्रालय केन्द्रीय बजट पेश होने से पहले आर्थिक वार्षिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करता है .
Q69 .कौनसा संगठन ऑपरेशन ग्रीन को कार्यान्वित करता है ?
A.(A) NAFED
B.(B) ICAR
C.(C) NABARD
D.(D) SFAC
व्याख्या : ऑपरेशन ग्रीन योजना खाद प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की है , जिसके कार्यान्वयन का कार्य NAFED ( नफेड ) एजेंसी करती है .
Q70 .निम्नलिखित में से कौनसा ब्लॉक डिवाइस नहीं है ?
A.(A) हार्ड डिस्क
B.(B) CD ROM
C.(C) फ्लॉपी डिस्क
D.(D) RAM
व्याख्या : कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क CD ROM तथा फ्लापी डिस्क ब्लॉक डिवाइस हैं , जबकि RAM को कम्प्यूटर डाटा संग्रहण के रूप में जाना जाता है .
Q71 .सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ?
A.(A) 5 से 9 वर्ष
B.(B) 6 से 14 वर्ष
C.(C) 14 से 29 वर्ष
D.(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत 2001 ई . में की गई थी . इसके अन्तर्गत 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है .
Q72 .' विश्व रोगी सुरक्षा दिवस ' कब मनाया जाता है ?
A.(A) 1 सितम्बर
B.(B) 26 अगस्त
C.(C) 17 सितम्बर
D.(D) 15 अगस्त
व्याख्या : रोगी सुरक्षा के प्रति लोगों की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 17 सितम्बर को ' विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है .
Q73 .संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था ?
A.(A) 9 दिसम्बर , 1946 को
B.(B) 25 दिसम्बर , 1949 को
C.(C) 26 जनवरी , 1949 को
D.(D) 11 नवम्बर , 1946 को
व्याख्या : भारतीय संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन डॉ . सच्चिदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर 1946 को दिल्ली में सम्पन्न हुआ .
Q74 .वर्ष 2020-21 में भारत का कुल स्टील निर्यात कितना है ?
A.(A) 13.9 मिलियन टन
B.(B) 15.5 मिलियन टन
C.(C) 18.9 मिलियन टन
D.(D) 10.7 मिलियन टन
उत्तर: (D) 10.7 मिलियन टन
❊ PDF Details
PDF Nameउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लोअर सबोर्डिनेट मुख्य परीक्षा , 2019 ( 21-10-2021 ) का हल प्रश्न - पत्र ( प्रथम प्रश्न - पत्र )
LanguageHindi
Number of Pages20
Writer#NA
Published ByKnowledge Hub
ISBN#NA
Copyright Date15-02-2022
Copyrighted ByKnowledge Hub
Adult contenNo
CategoriesExams, Quizs, Hindi, PDF
Descriptionइस पोस्ट में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लोअर सबोर्डिनेट मुख्य परीक्षा , 2019 ( 21-10-2021 ) का हल प्रश्न - पत्र ( प्रथम प्रश्न - पत्र ) UPSSSC Exam 2019 का pdf उपलब्ध कराया गया है . इसमें 72 प्रश्न सम्मिलित किये गये है जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है .
TagsUPSSSC Exam PDF Download, UPSSSC Paper PDF Download, UPSSSC Hindi Paper Download

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post