Weekly Current Affairs Quiz ( May I, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( May I, 2022 )
Q1 .फार्मा उद्योग के लिए भारत का पहला फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब कहाँ खोला गया है ?
A.बेंगलूरू ( कर्नाटक )
B.राँची ( झारखंड )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना )
Ans:हैदराबाद ( तेलंगाना )
Q2 .IWF जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 ( IWF Junior World Championship 2022 ) के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है ।
A.हर्षदा शरद गरुड़
B.अचिंता शेउली
C.मीराबाई चानू
D.स्वाती सिंह
Ans:हर्षदा शरद गरुड़
Q3 .विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2022 ( World Snooker Championship 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.रोनी ओ सुलिवन
B.स्टीफन हेंड्री
C.मार्क सेल्बी
D.स्टुअर्ट बिंघम
Ans:रोनी ओ सुलिवन
Q4 .किस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में पहला शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन अविन्या को लांच किया है ?
A.टाटा मोटर्स
B.महिंद्रा
C.टोयोटा
D.स्कोडा
Ans:टाटा मोटर्स
Q5 .सहकारिता मंत्रालय के नए सचिव ( Secretary ) कौन बने है ?
A.हीरेन जोशी
B.सौरभ शुक्ला
C.ज्ञानेश कुमार
D.सुनील कुमार
Ans:ज्ञानेश कुमार
Q6 .नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी एशिया - प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक 2022 ( Asia Pacific Major Office Rent Index 2022 ) में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.टोक्यो
B.सिडनी
C.हांगकांग
D.सिंगापुर
Ans:हांगकांग
Q7 .किस संस्थान ने खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2022 जारी की है ?
A.ग्लोबल नेटवर्क अगेंस्ट फूड क्राइसिस ( GNAFC )
B.विश्व आर्थिक मंच ( WEF )
C.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
D.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNDP )
Ans:ग्लोबल नेटवर्क अगेंस्ट फूड क्राइसिस ( GNAFC )
Q8 .दुनिया का पहला टैक्सी फ्लाइंग एयरपोर्ट अरबन एयर वन ( Urban Air One Vertiport ) किस देश में बनाया गया है ?
A.इंग्लैंड
B.अमेरिका
C.जापान
D.संयुक्त अरब अमीरात
Ans:इंग्लैंड
Q9 .अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ( CIA ) ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अपना पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी ( CTO ) नियुक्त किया है ?
A.नंद मूलचंदानी
B.विश्वजीत राणे
C.विक्रम देव दत्त
D.संजीव सान्याल
Ans:नंद मूलचंदानी
Q10 .दूसरे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2022 ( 2nd Khelo Masters Games 2022 ) का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है
A.अहमदाबाद
B.पुणे
C.नई दिल्ली
D.शिलांग
Ans:नई दिल्ली
Q11 .भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
A.संजीव कपूर
B.अजय कोचर
C.एन बीरेन सिंह
D.विनीत जोशी
Ans:संजीव कपूर
Q12 .भारत के नए विदेश सचिव ( Foreign Secretary ) कौन बने है ?
A.राम गोपालन वर्मा
B.एस भालचंद्र
C.ओम माथुर
D.विनय मोहन क्वात्रा
Ans:विनय मोहन क्वात्रा
Q13 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नये सलाहकार कौन बने है ?
A.गोपाल कृष्णन
B.तरुण कपूर
C.अरविन्द श्रीवास्तव
D.रोहित यादव
Ans:तरुण कपूर
Q14 .केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
A.अर्पिता जैन
B.इंदू मल्होत्रा
C.संगीता सिंह
D.रेणु अग्रवाल
Ans:संगीता सिंह
Q15 .डिफेंडर यूरोप 2022 ( DE22 ) और स्विफ्ट रिस्पांस 2022 ( SR22 ) युद्ध अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित हुआ है ?
A.नॉर्डिक ( NORDIK ) देश
B.नाटो ( NATO ) देश
C.क्वाड ( QUAD ) देश
D.यूरोपीय संघ ( EU ) देश
Ans:नाटो ( NATO ) देश
Q16 .अविभाज्य सुरक्षा के सिद्धांत ( GSI ) को बनाए रखने के लिये वैश्विक सुरक्षा पहल शुरू करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है ?
A.चीन
B.रूस
C.ईरान
D.यूक्रेन
Ans:चीन
Q17 .स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा 2022 ( La Liga 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.रियल मैड्रिड FC
B.एस्पेनयोल
C.बार्सिलोना FC
D.मैनचेस्टर सिटी
Ans:रियल मैड्रिड FC
Q18 .भारत की पहली आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला ( TriHOb ) किस राज्य में स्थापित की जाएगी ?
A.छतीसगढ़
B.ओडिशा
C.बिहार
D.मिजोरम
Ans:ओडिशा
Q19 .केंद्र सरकार ने राजस्थान में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है ?
A.एकता नगर रेलवे स्टेशन
B.प्रेम नगर रेलवे स्टेशन
C.तांत्या मामा रेलवे स्टेशन
D.महेश नगर हॉल्ट
Ans:महेश नगर हॉल्ट
Q20 .जेनेटिक संसाधनों के संरक्षण के लिए किस राज्य सरकार ने भारत के पहले जीन बैंक परियोजना ( Gene Bank Project ) को मंजूरी दी है ?
A.मध्यप्रदेश
B.तेलंगाना
C.केरल
D.महाराष्ट्र
Ans:महाराष्ट्र
Q21 .जेल में बंद कैदियों के लिए जीवला ( Jivhala ) नामक ऋण योजना को किस राज्य ने शुरू किया है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.छत्तीसगढ़
D.मध्यप्रदेश
Ans:महाराष्ट्र
Q22 .12 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 ( 12th Senior Womens National Hockey Championship 2022 ) खेल का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.जमशेदपुर ( झारखंड )
B.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
C.भुवनेश्वर ( ओडिशा )
D.भोपाल ( मध्यप्रदेश )
Ans:भोपाल ( मध्यप्रदेश )
Q23 .दुनिया भर के वनों की स्थिति के बारे में द स्टेट ऑफ वर्ल्ड फारेस्ट रिपोर्ट 2022 ( The State Of The Worlds Forests Report 2022 ) को किसने जारी किया है ?
A.खाद्य कृषि संगठन ( FAO )
B.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
C.अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO )
D.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD )
Ans:खाद्य कृषि संगठन ( FAO )
Q24 .भारत का पहला घरेलू हाइड्रोजन - इंधन वाला इलेक्ट्रिक पोत ( Hydrogen Fuelled Electric Vessels ) किस कंपनी द्वारा बनाया जाएगा ?
A.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( मुंबई )
B.कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ( केरल )
C.हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ( बेंगलुरू )
D.भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ( हैदराबाद )
Ans:कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ( केरल )
Q25 .भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव ( IPO ) किस कंपनी के लिए लॉन्च हुआ है ?
A.भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC )
B.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ( HZL )
C.कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL )
D.भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ( BEML )
Ans:भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC )
Q26 .प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 ( Semicon India Conference 2022 ) का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )
B.करतारपुर ( पंजाब )
C.गांधीनगर ( गुजरात )
D.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Ans:बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Q27 .खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 ( Khelo India University Games 2021 ) की पदक तालिका में कौन सा विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ( हरियाणा )
B.जैन यूनिवर्सिटी ( बेंगलुरु )
C.लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ( पंजाब )
D.पंजाब यूनिवर्सिटी ( चंडीगढ़ )
Ans:जैन यूनिवर्सिटी ( बेंगलुरु )
Q28 .भारतीय थल सेना के नए उपाध्यक्ष ( Vice Chief of Army Staff ) कौन बने है ?
A.BS राजू
B.विनीत जोशी
C.SS महल
D.नितिन परांजपे
Ans:BS राजू
Q29 .केंद्रीय सूक्ष्म लघु और उद्यम मंत्री नारायण राणे ने एंटरप्राइज इंडिया नेशनल कॉयर कॉन्क्लेव 2022 ( Enterprise India National Coir Conclave 202 का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.भुवनेश्वर ( ओडिशा )
B.कोयंबटूर ( तमिलनाडु )
C.पल्ली ( जम्मू- कश्मीर )
D.नागपुर ( महाराष्ट्र )
Ans:कोयंबटूर ( तमिलनाडु )
Q30 .कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ( Corbett Tiger Reserve ) उत्तराखंड के नए निदेशक कौन बने है ?
A.अरुण मिश्रा
B.अतुल जैन
C.बृजराज शर्मा
D.नरेश कुमार
Ans:नरेश कुमार
Q31 .ऑनलाइन फिनटेक प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ( Indifi Technologies ) के नए सलाहकार कौन बने है ?
A.कला रामचंद्रन
B.रजनीश कुमार
C.राजेन्द्रनाथ रेड्डी
D.दिनकर गुप्ता
Ans:रजनीश कुमार
Q32 .स्वास्थ्य शिखर सम्मलेन 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
A.केवड़िया ( गुजरात )
B.रांची ( झारखंड )
C.दिसपुर ( असम )
D.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
Ans:केवड़िया ( गुजरात )
Q33 .दूसरा भारत - नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 ( India - Nordic Summit 2022 ) कहाँ आयोजित हुआ
A.आइसलैंड
B.फिनलैंड
C.स्वीडन
D.डेनमार्क
Ans:डेनमार्क
Q34 .एयर कंसल्टेंसी फर्म ऑफिशियल एयरलाइंस गाइड ( OAG ) के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा ( 2nd Busiest Global Airport ) कौन सा बना है ?
A.हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( जॉर्जिया )
B.किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( सऊदी अरब )
C.इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ( नई दिल्ली )
D.डलास / फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , डलास ( टेक्सास )
Ans:इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ( नई दिल्ली )
Q35 .विमानन कंपनी इंडिगो ( IndiGo ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.राहुल भाटिया
B.वेंकटरमणी सुमंत्रन
C.गौरव नेगी
D.जितेन चोपड़ा
Ans:वेंकटरमणी सुमंत्रन
Q36 .भारत के पहले मोटे अनाज से संचालित होने वाले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट ( Greenfield Grain Based Ethanol Plant ) का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ?
A.इंदौर ( मध्यप्रदेश )
B.पूर्णिया ( बिहार )
C.कोल्लम ( केरल )
D.जामताड़ा ( झारखण्ड )
Ans:पूर्णिया ( बिहार )
Q37 .किस देश में दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल सफेद ड्रैगन ( White Dragon ) खोला गया है ?
A.नीदरलैंड
B.वियतनाम
C.चीन
D.जापान
Ans:वियतनाम
Q38 .प्रतिष्ठित व्हिटली गोल्ड पुरस्कार 2022 ( Whitley Gold Award 2022 ) किसने जीता है ?
A.विल्फ्रेड ब्रुट्सर्ट
B.चंद्रभान ख्याल
C.अभिनव बिंद्रा
D.चारुदत्त मिश्रा
Ans:चारुदत्त मिश्रा
Q39 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन जीतो कनेक्ट 2022 ro Connect 2022 ) का उद्धघाटन कहाँ किया है ?
A.तिरुवन्तपुरम ( गोवा )
B.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
C.पुणे ( महाराष्ट्र )
D.गांधीनगर ( गुजरात )
Ans:पुणे ( महाराष्ट्र )
Q40 .किस सुरक्षा बल ने ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन सतर्क ( Operation Satark ) नामक एक विशेष अभियान चलाया है ?
A.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )
B.सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
C.रेलवे सुरक्षा बल सेवा ( RPFS )
D.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )
Ans:रेलवे सुरक्षा बल सेवा ( RPFS )
Q41 .वंगारी मथाई फॉरेस्ट चैंपियंस अवार्ड 2022 ( Wangari Maathai Forest Champions Award 2022 ) किसने जीता है ?
A.गर्टरूड कबूसिम्बी ( युगांडा )
B.डेविड एटनबरो ( ब्रिटेन )
C.सेसिल नदजेबेट ( कैमरून )
D.किशोर कुमार दास
Ans:सेसिल नदजेबेट ( कैमरून )
Q42 .75 वीं प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी 2022 ( हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.तमिलनाडु
B.केरल
C.पश्चिम बंगाल
D.कर्नाटक
Ans:केरल
Q43 .ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवा Jio Saavn के नए CEO कौन बने है ?
A.सहस मल्होत्रा
B.एंडी जेसी
C.जिमी वेल्स
D.एरिक युआन
Ans:सहस मल्होत्रा
Q44 .बैडमिंटन टूर्नामेंट एशिया चैंपियनशिप 2022 ( Asia Championships 2022 ) में भारतीय खिलाड़ी PV सिंधु ने कौन सा पदक जीता है ?
A.स्वर्ण
B.कांस्य
C.रजत
D.उपयुक्त कोई नहीं
Ans:कांस्य
Q45 .सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड कैंपस ( NATGRID ) का उद्धघाटन कहाँ किया है ?
A.बेंगलुरू ( कर्नाटक )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.अहमदाबाद ( गुजरात )
Ans:बेंगलुरू ( कर्नाटक )
Q46 .इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( MEITY ) के नए सचिव कौन बने है ?
A.भुवन चंद कापड़ी
B.केसी वेणुगोपाल
C.यशपाल आर्य
D.अलकेश कुमार शर्मा
Ans:अलकेश कुमार शर्मा
Q47 .पेरू सरकार द्वारा सर्वोच्च राजनयिक पुरस्कार जोस ग्रेगोरियो पाज़ सोल्डन 2022 ( Jose Gregorio Paz Soldan 2022 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.मैथ्यू एबॉट
B.एम्बर
C.ब्रैम जानसेन
D.अर्देशिर बी . के . दुबाश
Ans:अर्देशिर बी . के . दुबाश
Q48 .शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना ( Mukhyamantri Mitaan Yojana ) को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.छत्तीसगढ़
B.बिहार
C.केरल
D.अरुणाचल प्रदेश
Ans:छत्तीसगढ़
Q49 .शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए MD और CEO कौन बने है ?
A.अक्षय विधानी
B.अमित बनर्जी
C.मोहित सूरी
D.अंशुल स्वामी
Ans:अंशुल स्वामी
Q50 .भारत में मात्स्यिकी और जलीय कृषि इकाइयों के लिए अपर्याप्त बीमा कवरेज रिपोर्ट 2022 ( Insurance Coverage for Fisheries & Aquaculture Units abysmal in India Report 2022 ) को किसने जारी किया है ?
A.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD )
B.खाद्य कृषि संगठन ( FAO )
C.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
D.अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO )
Ans:खाद्य कृषि संगठन ( FAO )
Q51 .भारतीय रजिस्ट्राल जनरल ( RGI ) द्वारा 2022 में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में भारत के किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में सबसे ज्यादा लिंगानुपात दर्ज किया गया है ?
A.अरुणाचल प्रदेश
B.लद्धाख
C.त्रिपुरा
D.अंडमान निकोबार
Ans:लद्धाख
Q52 .तेलंगाना राज्य की सरकार ने युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए किस बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.Microsoft
B.Reliance Group
C.Google
D.Amazon
Ans:Google
Q53 .भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने मौद्रिक नीति रेपो दर को 4.0 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
A.4.40 %
B.4.50 %
C.5.0 %
D.5.5 %
Ans:4.40 %
Q54 .केंद्र सरकार ने स्वच्छ उज्ज्वला दिवस बेहतर जीवन के लिए हर वर्ष किस दिन ( Ujjwala Diwas ) मनाने की घोषणा की है ?
A.01 मई
B.02 मई
C.28 अप्रैल
D.30 अप्रैल
Ans:01 मई
Q55 .विश्व अस्थमा दिवस 2022 ( World Asthma Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.2 मई
B.1 मई
C.4 मई
D.3 मई
Ans:3 मई
Q56 .अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2022 ( International Labour Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.01 मई
B.30 अप्रैल
C.28 अप्रैल
D.29 अप्रैल
Ans:01 मई
Q57 .विश्व टूना दिवस 2022 ( World Tuna Day 2022 ) कब मनाया गया ?
A.01 मई
B.02 मई
C.30 अप्रैल
D.28 अप्रैल
Ans:02 मई
Q58 .विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2022 ( World Hand Hygiene Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.4 मई
B.6 मई
C.5 मई
D.2 मई
Ans:5 मई
Q59 .विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 ( World Press Freedom Index 2022 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.150 वें
B.143 वें
C.135 वें
D.122 वें
Ans:150 वें
Q60 .अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस 2022 ( International Firefighters Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.3 मई
B.2 मई
C.4 मई
D.1 मई
Ans:4 मई

Telegram Quiz & Download PDF

Telegram Quiz - http://t.me/QuizBot?start=XDpMunr2

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - May First Week Hindi Current Affairs Hindi Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post