बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जून - 2022

Banking Quiz June 2022
Q1 .नौवें सिख गुरु तेगबहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व पर एक विशेष स्मारक सिक्का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अप्रैल , 2022 को जारी किया . इस स्मारक सिक्के का अंकित मूल्य ( Face value ) कितना है ?
A.₹ 100
B.₹ 400
C.₹ 500
D.₹ 1000
Ans:₹ 400
Q2 .निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में सरकार का प्रधान आर्थिक सलाहकार कौन है ?
A.वी . अनन्त नागेश्वरन
B.कौशिक बसु
C.के . सुब्रमण्यम
D.शंकर आचार्य
Ans:वी . अनन्त नागेश्वरन
Q3 .वर्ष 2021 के इकोनॉमिक टाइम्स कॉर्पोरेट एक्सीलेंस पुरस्कारों में निम्न लिखित में से किसे ' बिज़नेस वोमन ऑफ द ईयर ' का पुरस्कार दिया गया ?
A.समीना हमीद ( सिपला )
B.किरन मजूमदार शॉ ( बायोकॉन )
C.वंदना लूथरा ( बीएलसीसी )
D.रोशनी नडार ( एचसीए ल )
Ans:समीना हमीद ( सिपला )
Q4 .निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं ?
A.अरविन्द पनगढ़िया
B.सुमन कुमार बेरी
C.डॉ . राजीव कुमार
D.राकेश मोहन
Ans:सुमन कुमार बेरी
Q5 .आर्थिक एवं कारोबारी सम्बन्धों को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ भारत की ट्रेड एण्ड टेक्नोलॉजी काउंसिल का गठन करने की घोषणा अप्रैल 2022 में की गई है ?
A.ब्रिटेन
B.फ्रांस
C.आस्ट्रेलिया
D.यूरोपीय संघ
Ans:यूरोपीय संघ
Q6 .निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने एक द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर अप्रैल 2022 में किए हैं ?
A.आस्ट्रेलिया
B.फ्रांस
C.ब्रिटेन
D.मॉरिशस
Ans:आस्ट्रेलिया
Q7 .खाद्य एवं आतिथ्य की एशिया की सबसे बड़ी कही जाने वाली प्रदर्शनी आहार 2022 का आयोजन किस शहर में अप्रैल 2022 में हुआ ?
A.नई दिल्ली
B.चण्डीगढ़
C.गुरुग्राम
D.मुम्बई
Ans:नई दिल्ली
Q8 .भारत में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आँकड़े निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाते हैं ?
A.वित्त मंत्रालय
B.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
C.सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
D.भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Q9 .निम्नलिखित में से किस उद्यमी को उद्योग व्यापार जगत् के वर्ष 2021 के अंर्स्ट एण्ड यंग ( E & Y ) पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उद्यमी ( Entrepre neurship of the year ) का पुरस्कार दिया गया है ?
A.अडार पूनावाला ( सीरम इंस्टीट्यूट )
B.साहिल बरूआ ( डेलहिवेरी )
C.गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
D.फागुनी नायर ( नायका )
Ans:फागुनी नायर ( नायका )
Q10 .स्वदेश निर्मित छोटे यात्री विमान डोर्नियर- 228 की व्यावसायिक सेवाएं देश के किस क्षेत्र में अभी शुरू की गई हैं ?
A.जम्मू - कश्मीर
B.दक्षिणी भारत
C.पूर्वोत्तर क्षेत्र
D.पूर्वी भारत के तटवर्ती क्षेत्र
Ans:पूर्वोत्तर क्षेत्र
Q11 .दक्षिण पश्चिम मानसून से वर्षा निम्न लिखित में से किस रेंज में रहने पर मानसून को सामान्य ( Normal ) कहा जाता है ?
A.दीर्घकालिक औसत ± 2 प्रतिशत
B.दीर्घकालिक औसत ± 4 प्रतिशत
C.दीर्घकालिक औसत ± 6 प्रतिशत
D.दीर्घकालिक औसत ± 10 प्रतिशत
Ans:दीर्घकालिक औसत ± 4 प्रतिशत
Q12 .जम्मू - कश्मीर में 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थापित की जाएगी ?
A.रावी
B.चिनाब
C.सिन्धु
D.झेलम
Ans:चिनाब
Q13 .अद्यतन उपलब्ध अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत के वस्तुगत निर्यातों में किस श्रेणी के निर्यात सर्वाधिक रहे ( डॉलर मूल्य में ) ?
A.रत्न एवं आभूषण
B.हस्तशिल्प की वस्तुएं
C.इंजीनियरिंग का सामान
D.चावल
Ans:इंजीनियरिंग का सामान
Q14 .2021-22 के दौरान भारत के वस्तुगत आयातों में निम्नलिखित में से किसका आयात सर्वाधिक रहा ( डॉलर मूल्य में ) ?
A.पीओएल ( पेट्रोलियम , ऑइल , लुब्रीकेंट्स
B.इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
C.पूँजीगत सामान
D.खाद्य तेल
Ans:पीओएल ( पेट्रोलियम , ऑइल , लुब्रीकेंट्स
Q15 .भारत के अग्रणी उद्यमियों में गिने जाने वाले शिव नाडार निम्नलिखित में से किस कम्पनी के संस्थापक हैं ?
A.इंफोसिस
B.विप्रो
C.सनफार्मा
D.एचसीएल
Ans:एचसीएल
Q16 .देश की एक बड़ी आवास वित्त कम्पनी एचडीएफसी लि . का निम्नलिखित में से किसमें विलय प्रस्तावित है ?
A.हाउसिंग एण्ड अरबल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
B.मणिपाल हाउसिंग फाइनेंस सिंडीकेट लि .
C.एलआईसी हाउसिंग लि .
D.एचडीएफसी बैंक
Ans:एचडीएफसी बैंक
Q17 .नास्कॉम ( NASSCOM ) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की कम्पनियों का एक संगठन है ?
A.खेलकूद
B.प्रिंट मीडिया
C.पेट्रोलियम
D.आई टी
Ans:आई टी
Q18 .वाणिज्य मंत्रालय के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत के वस्तुगत निर्यात लगभग 420 अरब डॉलर के रहे हैं . सन्दर्भित वर्ष में देश के वस्तुगत आयात लगभग कितनी राशि के रहे ?
A.420 अरब डॉलर
B.494 अरब डॉलर
C.544 अरब डॉलर
D.612 अरब डॉलर
Ans:612 अरब डॉलर
Q19 .चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में मौद्रिक नीति की पहली समीक्षा रिजर्व बैंक द्वारा 8 अप्रैल , 2022 को जारी की गई . ऐसी कितनी समीक्षाएं इस वित्तीय वर्ष ( 2022-23 ) में अभी और सम्भावित हैं ?
A.3
B.4
C.5
D.6
Ans:5
Q20 .राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय , सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार मार्च 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की अनन्तिम दर 6.95 प्रतिशत थी . भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से भारत सरकार द्वारा मुद्रास्फीति की दर किस दायरे में बनाए रखने का दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है ?
A.4.00 प्रतिशत
B.4.00 ± 1 प्रतिशत
C.4.00 ± 2 प्रतिशत
D.4.00 ± 3 प्रतिशत
Ans:4.00 ± 2 प्रतिशत
Q21 .भारतीय रिज़र्व बैंक की 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के कितने सदस्य सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ?
A.1
B.2
C.3
D.4
Ans:3
Q22 .वित्त मंत्रालय के अद्यतन आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2021 के अन्त में भारत पर विदेशी ऋण का लगभग कितने प्रतिशत भाग रियायती ऋण के रूप में था ?
A.8 प्रतिशत
B.18 प्रतिशत
C.28 प्रतिशत
D.38 प्रतिशत
Ans:8 प्रतिशत
Q23 .वित्त मंत्रालय के उपर्युक्त आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2021 के अन्त में भारत पर कुल विदेशी ऋण 600 अरब डॉलर से अधिक था . जीडीपी के प्रतिशत के रूप में यह लगभग कितना था ?
A.10 प्रतिशत
B.20 प्रतिशत
C.25 प्रतिशत
D.30 प्रतिशत
Ans:20 प्रतिशत
Q24 .भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष वर्तमान में क्या है ?
A.2010
B.2012
C.2011-12
D.2020-21
Ans:2012
Q25 .2021-22 में भारत में फलों का कुल उत्पादन लगभग कितना रहा ?
A.50 मिलियन टन
B.100 मिलियन टन
C.150 मिलियन टन
D.200 मिलियन टन
Ans:100 मिलियन टन

Telegram Quiz & Download PDF

Telegram QUiz -

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -June Banking Quiz Hindi PDF Download, Banking Exams Quiz In Hindi, Important Questions for Banking and MBA

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post