बिहार सब - इंस्पेक्टर पुलिस ( प्रा . ) परीक्षा 26-12-2021 का हल प्रश्न - पत्र

Bihar Police Exam 2021 PDF Download
Q1 .FIT मोबाइल एप्लीकेशन निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने शुरू किया ?
A.खेलकूद मंत्रालय
B.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
C.ऊर्जा मंत्रालय
D.जनजाति मामलों का मंत्रालय
उत्तर: खेलकूद मंत्रालय
Q2 .सोनार संक्षिप्तीकरण है
A.स्मॉल नेविगेशन और रेंडम का
B.स्काई नेविगेशन और रेंजिंग का
C.सन न्यूक्लियर रेंजिंग का
D.साउण्ड नेविगेशन और रेंजिंग का
उत्तर: साउण्ड नेविगेशन और रेंजिंग का
Q3 .कटी , जली एवं कच्ची सतहों पर कौनसे सूक्ष्मजीवी पनपते हैं ?
A.बैसिलस सीरस
B.सैलमोनैला टाइफाई
C.क्लौस्ट्रीडियम बौट्यूलिनम
D.स्टैफाइलोकोकाई
उत्तर: स्टैफाइलोकोकाई
Q4 .आमने सामने की अंतःक्रिया के सन्दर्भ में मानव व्यवहार के अध्ययन को . . . . . . . .कहते हैं .
A.समष्टि समाजशास्त्र
B.सूक्ष्म समाजशास्त्र
C.परम्परागत अध्ययन
D.आधुनिक अध्ययन
उत्तर: सूक्ष्म समाजशास्त्र
Q5 .निम्नलिखित में से किसको साहित्य में 2021 का नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
A.अब्दुलरज्जाक गुरनाह
B.सुकुरो मानाब्ले
C.डेविड मेकमिलन
D.एवडेम पटापुटियन
व्याख्या : साहित्य के क्षेत्र का वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार ब्रिटेन में रह रहे तंजानियाई मूल के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को दिया गया है .
Q6 .निम्नलिखित में से समूह का उदाहरण कौनसा है ?
A.रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा करते यात्री
B.सिनेमा दर्शक
C.संगीत समारोह में दर्शक
D.परिवार के सदस्य
उत्तर: परिवार के सदस्य
Q7 .ऐसी समष्टि पारस्परिक क्रिया जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरी को न लाभ होता है न हानि , को क्या कहा जाता है ?
A.परभक्षण
B.सहोपकारिता
C.परजीविता
D.सहभोजिता
उत्तर: सहभोजिता
Q8 .निम्नलिखित में से किसे हिन्दी साहित्य में उनके योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A.कृष्णा सोबती
B.सत्यव्रत शास्त्री
C.रघुवीर चौधरी
D.इन्दिरा गोस्वामी
उत्तर: कृष्णा सोबती
Q9 .दुर्खीम के अनुसार , आधुनिक समाज में . . . . . . होती है .
A.आर्थिक एकता
B.सतत् एकता
C.सावयवी एकता
D.यांत्रिक एकता
उत्तर: सावयवी एकता
Q10 .अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन करने के लिए ओडिशा सरकार ने निम्न लिखित में से कौनसा वेब पोर्टल प्रारम्भ किया है ?
A.सुमंगल
B.शुभ विवाह
C.आमंत्रण
D.शुभाशीष
उत्तर: सुमंगल
Q11 .नाभिकीय रिएक्टर का वह अवयव जो श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करता है
A.मंदक
B.शीतलक
C.नियंत्रक छड़
D.ईंधन
उत्तर: नियंत्रक छड़
Q12 .भारतीय वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
A.नई दिल्ली में
B.शिमला में
C.नैनीताल में
D.देहरादून में
उत्तर: देहरादून में
Q13 .अपूर्वी चन्देला का सम्बन्ध है -
A.क्रिकेट से
B.शतरंज से
C.निशानेबाजी से
D.हॉकी से
व्याख्या : जयपुर की अपूर्वी चन्देला ने निशाने बाजी में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स ( 2014 ) के 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग इवेंट में 206-7 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था .
Q14 .तेल की पतली फिल्म से परावर्तित श्वेत प्रकाश में रंग दिखाई देने का कारण है
A.विवर्तन
B.व्यतिकरण
C.ध्रुवण
D.विक्षेपण
उत्तर: व्यतिकरण
Q15 .' सप्त क्रान्ति की अवधारणा को प्रतिपादित किया गया था ?
A.राम मनोहर लोहिया द्वारा
B.वी वी गिरी द्वारा
C.रामास्वामी नायकर द्वारा
D.महात्मा गांधी द्वारा
उत्तर: राम मनोहर लोहिया द्वारा
Q16 .भारत आकार में -
A.विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश है
B.विश्व में चौथा सबसे बड़ा देश है
C.विश्व में सातवाँ सबसे बड़ा देश है
D.विश्व में छठा सबसे बड़ा देश है
उत्तर: विश्व में सातवाँ सबसे बड़ा देश है
Q17 .निम्नलिखित में से कौनसा भारत में जाति प्रथा का लक्षण नहीं है ?
A.जाति जन्म से निर्धारित होती है
B.विवाह समूह के सदस्यों में ही हो सकता है
C.विवाह समूह के सदस्यों के बाहर ही हो सकता है ।
D.जाति सदस्यता में खाने और खाना बाँटने से सम्बन्धित नियम शामिल होते हैं ।
उत्तर: जाति सदस्यता में खाने और खाना बाँटने से सम्बन्धित नियम शामिल होते हैं ।
Q18 .' यूटोपिया ' का लेखक कौन था ?
A.थॉमस मोर
B.विलियम शेक्सपियर
C.प्लेटो
D.इरैस्मस
उत्तर: थॉमस मोर
Q19 .42 वें संविधान संशोधन अधिनियम ने कुछ विषय राज्य सूची से समवर्ती सूची में डाल दिए . इनमें से कौनसे नीचे गलत उल्लिखित हैं ?
A.शिक्षा , वन
B.वन जंगली जानवरों का संरक्षण
C.शिक्षा , पक्षियों का संरक्षण
D.वन , स्थानीय सरकार
उत्तर: वन , स्थानीय सरकार
Q20 .इनमें से एक आवश्यक अमीनो अम्ल
A.एलनिन
B.ल्यूसिन
C.सीरिन
D.ग्लूटामिन
उत्तर: ल्यूसिन
Q21 .जब 1942 में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन छेड़ा , तब भारत का वायसराय कौन था ?
A.लिनलिथगो
B.लिटन
C.कर्जन
D.रिपन
उत्तर: लिनलिथगो
Q22 .फिलिप स्प्रेट नामक अंग्रेज को सजा हुई थी
A.मेरठ षड्यंत्र केस में
B.लाहौर षड्यंत्र केस में
C.कानपुर षड्यंत्र केस में
D.चटगाँव षड्यंत्र केस में
उत्तर: मेरठ षड्यंत्र केस में
Q23 .हाल ही में किस राज्य में भारत के सर्वोच्च ऊँचाई वाले हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.लद्दाख
C.उत्तराखण्ड
D.सिक्किम
उत्तर: उत्तराखण्ड
Q24 .किस देश के प्रधानमंत्री ने 15 वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की ?
A.वियतनाम
B.रूस
C.भारत
D.नेपाल
उत्तर: वियतनाम
Q25 .निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में सिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से टेस्ट फायर किया है ?
A.यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका
B.रूस
C.चीन
D.जापान
उत्तर: रूस
Q26 .' एंकर ' शब्दावली का उपयोग होता है
A.लम्बी कूद
B.रिले रेस
C.मैराथन दौड़
D.जैवलिन थ्रो
व्याख्या : ओलम्पिक में दो रिले दौड़ पुरुष और महिला के लिए होती है . 4x100 मीटर और 4 x 400 मीटर रिले में अन्तिम रनर को एंकर कहा जाता है .
Q27 .भारत का वाटरमैन किन्हें कहा जाता
A.सुन्दरलाल बहुगुणा
B.राजेन्द्र सिंह
C.रामदेव मिश्रा
D.बाबा आम्टे
व्याख्या : राजेन्द्र सिंह राजस्थान ( अलवर ) के एक भारतीय जल संरक्षणवादी और पर्यावरणविद् हैं .
Q28 .' गंगैकोण्ड चोलपुरम् ' का निर्माणकर्ता कौन था ?
A.विजयालय
B.राजराज - I
C.कुलोतुंग
D.राजेन्द्र- I
उत्तर: राजेन्द्र- I
Q29 .' इम्पेक्स ' एक इंडेक्स है , जिसका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
A.किसानों से
B.राजनीतिज्ञों से
C.नौकरशाहों से
D.प्रवासी मजदूरों से
व्याख्या : IMPEX का पूर्णरूप- Inter State Migrant Policy Index .
Q30 .निजी क्षेत्र में लघु व मध्यम उद्योगों के विकास के हेतु औद्योगिक साख व निवेश निगम का प्रायोजनकर्ता था ?
A.आई.एम.एफ.
B.यू . एन.ओ.
C.विश्व बैंक मिशन
D.विश्व व्यापार संघ
उत्तर: विश्व बैंक मिशन
Q31 .कौनसा मंत्रालय खेल पुरस्कार के सम्मान से जुड़ा है ?
A.गृह मंत्रालय
B.युवा मामलों और खेल मंत्रालय
C.भारतीय विश्वविद्यालय संघ
D.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
व्याख्या : राष्ट्रीय खेल पुरस्कार ( मेजर ध्यानचन्द खेलरत्न अर्जुन पुरस्कार , द्रोणाचार्य , ध्यानचन्द आदि ) केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाता है .
Q32 .' वर्ग संघर्ष की अवधारणा किसने दी है ?
A.कार्ल मार्क्स
B.मैक्स वेबर
C.हर्बर्ट स्पेन्सर
D.ईमाइल दुर्खीम
उत्तर: कार्ल मार्क्स
Q33 .जहाँगीर के शासनकाल में निम्नलिखित में से किस चित्रकार को ' नादिर - उल असर के खिताब से नवाजा गया ?
A.अबुल हसन
B.मनोहर
C.बिशनदास
D.उस्ताद मसूर
उत्तर: उस्ताद मसूर
Q34 .गांधार कला शैली समन्वय है
A.भारतीय और पर्शियन कला का
B.भारतीय और चीनी कला का
C.भारतीय और तुर्क- अफगान कला का
D.भारतीय और ग्रीक कला का
उत्तर: भारतीय और ग्रीक कला का
Q35 .भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम / रिपोर्ट द्वारा की गई ?
A.भारत सरकार अधिनियम 1909
B.भारत सरकार अधिनियम 1919
C.मांटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
D.भारत सरकार अधिनियम 1935
उत्तर: भारत सरकार अधिनियम 1935
Q36 .किस संस्थान ने इसरो के उपयोग के लिए ' सी 32 एलएच 2 क्रायोजेनिक प्रोपेलेन्ट टैंक को विकसित किया है ?
A.भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
B.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
C.हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
D.नासा
उत्तर: हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
Q37 .कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार को जाना जाता है
A.सिरही दरवाजा
B.बुलन्द दरवाजा
C.अलाई दरवाजा
D.कुतुब दरवाजा
उत्तर: अलाई दरवाजा
Q38 .साँची स्तूप मूल रूप से किस मौर्य शासक ने बनवाया था ?
A.दशरथ
B.बिन्दुसार
C.अशोक
D.चन्द्रगुप्त
व्याख्या : साँची स्तूप मूल रूप से मौर्य शासक सम्राट् अशोक ने तीसरी शती ई.पू. में बनवाया था . 5783 9 40481 9
Q39 .निम्नलिखित में से ए प्रॉमिस्ड लैण्ड ' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
A.एलिनोर केटन
B.बराक ओबामा
C.व्लादिमीर पुतिन
D.डोनाल्ड ट्रम्प
उत्तर: बराक ओबामा
Q40 .पेले एक प्रसिद्ध खिलाड़ी था -
A.हॉकी में
B.फुटबाल में
C.बास्केटबाल में
D.वॉलीबाल में
व्याख्या : पेले ब्राजील के महान खिलाड़ी हैं ,
Q41 .सबसे तेज हिमीकरण विधि जिसमें तरल नाइट्रोजन या कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग किया जाता है , है
A.ब्लास्ट फ्रीजिंग
B.प्लेट फ्रीजिंग
C.इमंर्शन फ्रीजिंग
D.स्प्रे फ्रीजिंग
उत्तर: स्प्रे फ्रीजिंग
Q42 .' PURA ' का अर्थ है
A.प्रोवाइडिंग अर्बन अमेनेटीज इन रूरल एरीयाज
B.प्रोविजन ऑफ अर्बन अमेनेटीज का रूरल एरीयाज
C.पालिसी ऑफ अर्बन अमेनेटीज इन रूरल एरीयाज
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: प्रोविजन ऑफ अर्बन अमेनेटीज का रूरल एरीयाज
Q43 .एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में से सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?
A.उत्पादक
B.प्राथमिक उपभोक्ता
C.द्वितीयक उपभोक्ता
D.अपघटक
उत्तर: अपघटक
Q44 .भारत की संसदीय प्रणाली में ' शून्य काल ' का आशय क्या है ?
A.वह ठीक समय जब प्रश्न काल समाप्त होता है ।
B.प्रश्न काल और कार्यसूची की अगली मद के बीच का समय जब सदस्य अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई विषय उठाते हैं
C.किसी विधेयक पर चर्चा के दो चरणों के बीच अनौपचारिक चर्चा के लिए आबंटित समय
D.बजट पर चर्चा के लिए आबंटित विशिष्ट समय
व्याख्या : प्रश्न काल के तुरन्त बाद का समय और पटल पर कागजातों को रखने एवं किसी भी सूचीबद्ध कार्य के शुरू करने से पहले के समय को शून्य काल कहते हैं .
Q45 .इडली को जिस प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है , वह है
A.प्रेशर कुकिंग
B.पोचिंग
C.स्टीमिंग
D.स्टुइंग
उत्तर: स्टीमिंग
Q46 .मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की राजधानी का नाम
A.रायगढ़
B.पुणे
C.सतारा
D.कोंकण
उत्तर: रायगढ़
Q47 .हर्षवर्धन के साम्राज्य की राजधानी थी
A.कन्नौज
B.पाटलिपुत्र
C.प्रयागराज
D.वल्लभी
उत्तर: कन्नौज
Q48 .निम्नलिखित में से किससे रामसर प्रस्ताव सन्धि ( रामसर कन्वेंशन ) सम्बन्धित है ?
A.वन्यजीवों का संरक्षण
B.पर्यावरण का संरक्षण
C.नदियों का संरक्षण
D.आर्द्रभूमि का संरक्षण
उत्तर: आर्द्रभूमि का संरक्षण
Q49 .भारत के केन्द्रीय सतर्कता आयोग का मुख्य कार्य है
A.देश के जाँच अभिकरणों पर निगरानी रखना
B.न्यायालयों में लम्बित आपराधिक मामलों पर शीघ्र निर्णय करवाना
C.सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्य के लिए धन के उपयोग का संवीक्षण करना
D.लोक सेवकों के विरुद्ध मामलों की जाँच पड़ताल करना
व्याख्या : 1982 में सृजित केन्द्रीय सतर्कता आयोग एक सांविधिक निकाय है , जो केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों में कार्यरत् लोकसेवकों में व्याप्त भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जाँच - पड़ताल करता है .
Q50 .प्रतिदीप्ति नलिका तथा नियॉन चिह्न बल्ब में होता है ?
A.ठोस
B.द्रव
C.आकार रहित ठोस
D.प्लाज्मा
उत्तर: प्लाज्मा
Q51 .छोटे उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए देश का दूसरा ' स्पेसपोर्ट ' विकसित किया जा रहा है , जो स्थित है
A.आन्ध्र प्रदेश में
B.तमिलनाडु में
C.केरल में
D.कर्नाटक में
व्याख्या : भारत का दूसरा स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में विकसित किया जा रहा है .
Q52 .प्रथम अफीम युद्ध का समापन करने वाली सन्धि थी
A.नानकिंग
B.टिएंटसिन
C.पीकिंग
D.तियानजिन
उत्तर: नानकिंग
Q53 .सौर सेल बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला तत्व है
A.गोल्ड
B.टाइटेनियम
C.सिलिकॉन
D.टेफ्लॉन
उत्तर: सिलिकॉन
Q54 .निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने सन् 1983 में ह्यूमुलिन का विक्रय आरम्भ कर दिया ?
A.एली लिली
B.जेनटेक
C.जीईएसी
D.बायोकॉर्न
उत्तर: एली लिली
Q55 .' एनआईएसएआर ( NISAR ) इसरो का संयुक्त प्रोजेक्ट है .
A.सीएनएसए
B.जेएएक्सए
C.एनएएसए
D.डीआरडीओ
उत्तर: एनएएसए
Q56 .QUAD में कौनसे चार देश समाविष्ट किए गए हैं ?
A.यूएसए , रूस , ब्रिटेन , आस्ट्रेलिया
B.जापान , भारत , फ्रांस , जर्मनी
C.कतर , यूएसए , आस्ट्रेलिया , डेनमार्क
D.यूएसए , जापान , भारत , आस्ट्रेलिया
उत्तर: यूएसए , जापान , भारत , आस्ट्रेलिया
Q57 .जब आयोडीन घोल की कुछ बूँदों को चावल के पानी में मिलाया जाता है , तो घोल नीला काला हो जाता है . यह इंगित करता है कि चावल के पानी में शामिल है
A.वसा
B.जटिल प्रोटीन
C.स्टार्च ( माँड़ )
D.सरल प्रोटीन
उत्तर: स्टार्च ( माँड़ )
Q58 .' दाई दीदी क्लिनिक योजना किस राज्य द्वारा प्रारम्भ की गई है ?
A.सिक्किम
B.छत्तीसगढ़
C.झारखण्ड
D.मध्य प्रदेश
उत्तर: छत्तीसगढ़
Q59 .दूध में उपस्थित शर्करा है -
A.फ्रक्टोज
B.ग्लूकोज़
C.लैक्टोज
D.मालटोज
उत्तर: लैक्टोज
Q60 .33 वें 2024 ओलम्पिक खेलों की मेजबानी किसके द्वारा होगी ?
A.लॉस एंजिल्स
B.गैंगवॉन
C.पेरिस
D.एथेंस
उत्तर: पेरिस
Q61 .कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों के समूहों में से होकर गुजरती है ?
A.राजस्थान , मध्य प्रदेश , बिहार
B.गुजरात , झारखण्ड , त्रिपुरा
C.मध्य प्रदेश , बिहार , त्रिपुरा
D.झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , मेघालय
उत्तर: गुजरात , झारखण्ड , त्रिपुरा
Q62 .निम्नलिखित में से पानी में कौनसी धातु मिनमाता रोग का कारण बनती है ?
A.सीसा ( लैड )
B.कैडमियम
C.पारा ( मरकरी )
D.आर्सेनिक
उत्तर: पारा ( मरकरी )
Q63 .निम्नलिखित में से कौनसी कमेटी मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित है ?
A.सथनाम कमेटी
B.केलकर कमेटी
C.धर कमेटी
D.स्वर्ण सिंह कमेटी
उत्तर: स्वर्ण सिंह कमेटी
Q64 .ग्रीष्म ऋतु में होने वाली वर्षा को कहाँ आम्रवर्षा के नाम से जाना जाता है ?
A.राजस्थान में
B.केरल में
C.असम में
D.पश्चिम बंगाल में
उत्तर: पश्चिम बंगाल में
Q65 .उत्पादन सम्भावना परिधि के अन्दर स्थित बिन्दु -
A.साध्य होता है , पर कुशल नहीं
B.कुशल होता है , पर साध्य नहीं
C.साध्य व कुशल दोनों हैं
D.न तो कुशल और न ही साध्य है
उत्तर: कुशल होता है , पर साध्य नहीं
Q66 .अर्थशास्त्र को जिस अध्ययन के रूप में श्रेष्ठतया परिभाषित किया जाता है , वह है
A.किस प्रकार एक व्यवसाय को सबसे लाभदायक रूप में चलाया जाए
B.किस प्रकार स्टॉक कीमतों का पूर्वानुमान किया जाए
C.किस प्रकार समाज अपने सीमित साधनों का प्रबन्धन करे
D.किस प्रकार सरकार प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है
व्याख्या : सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री लियोनेल रॉबिन्स ने अर्थशास्त्र को परिभाषित करते हुए लिखा था , " अर्थशास्त्र एक विज्ञान है , जो सीमित लेकिन वैकल्पिक उपयोगों वाले साधनों तथा आवश्यकताओं के बीच सम्बन्ध के रूप में मानव व्यवहार का अध्ययन करता है . "
Q67 .भारत का सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप है
A.लिटिल अण्डमान
B.कार निकोबार
C.बैरन द्वीप
D.लैण्डफाल द्वीप
व्याख्या : ' बैरन द्वीप ' अण्डमान निकोबार द्वीप में है .
Q68 .वेबर के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा पारम्परिक सत्ता का स्रोत है ?
A.प्रथा
B.कानून
C.नौकरशाही
D.पुलिस
उत्तर: प्रथा
Q69 .भारत की प्रथम सौर संचालित टेक्सटाइल मिल कहाँ निर्माण की जाएगी ?
A.परभणी , महाराष्ट्र
B.कच्छ , गुजरात
C.भीलवाड़ा , राजस्थान
D.कोयम्बटूर , तमिलनाडु
उत्तर: परभणी , महाराष्ट्र
Q70 .सातवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत अपनाई गई विकास व्यूहरचना थी
A.कृषिगत विकास उन्मुख संवृद्धि
B.औद्योगिक विकास उन्मुख संवृद्धि
C.सेवा क्षेत्र विकास उन्मुख संवृद्धि
D.उपर्युक्त सभी
व्याख्या : राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा अनुमोदित सातवीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टि पत्र ( Approach Paper ) में ऐसी नीतियों एवं कार्यक्रमों को अपनाने पर बल दिया गया था , जो खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने , रोजगार अवसरों में वृद्धि करने तथा उत्पादकता में वृद्धि करने पर केन्द्रित थी .
Q71 .नामदफा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
A.असम
B.ओडिशा
C.अरुणाचल प्रदेश
D.मणिपुर
व्याख्या : नामदफा राष्ट्रीय उद्यान पूर्वी हिमालय जैव विविधता स्थल का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है
Q72 .किरचॉफ का धारा नियम . . . . . . . . संरक्षण पर पर आधारित है , जबकि किरचॉफ का वोल्टेज नियम . . . . . . संरक्षण पर आधारित है .
A.द्रव्यमान ,
B.ऊर्जा , आवेश आवेश
C.आवेश ऊर्जा
D.आवेश द्रव्यमान
उत्तर: आवेश ऊर्जा
Q73 .कौनसा क्षेत्र ' स्वयम् ' पोर्टल से सम्बन्धित है ?
A.शिक्षा
B.उद्योग
C.महिला सशक्तिकरण
D.बीमा
व्याख्या : स्वयम् पोर्टल एक एजूकेशन पोर्टल है . इसका मुख्य उद्देश्य भारत के हर कोने में शिक्षा उपलब्ध कराना और शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है . यहाँ उन बच्चों को भी शिक्षा दी जा सकती है , जहाँ स्कूल और शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं
Q74 .ओडोमीटर एक उपकरण है , जिसके द्वारा मापन किया जाता है
A.शक्ति का
B.ईंधन खपत का
C.बल का
D.दूरी का
उत्तर: दूरी का
Q75 .भारत का सबसे उत्तरी बिन्दु है
A.इन्दिरा पॉइन्ट
B.इन्दिरा कॉल
C.किबिथु
D.सर क्रिक
उत्तर: इन्दिरा कॉल
Q76 .फज़ल अली आयोग सम्बन्धित है
A.विदेश नीति से
B.आरक्षण से
C.आर्थिक विकास से
D.राज्यों के पुनर्गठन से
उत्तर: राज्यों के पुनर्गठन से
Q77 .चेन मेंग किस स्पर्धा की चैम्पियन खिलाड़ी हैं ?
A.टेनिस
B.आइस हॉकी
C.टेबल टेनिस
D.बैडमिण्टन
उत्तर: टेबल टेनिस
Q78 .भारत में चाय उत्पादन में प्रथम स्थान किस राज्य का है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.असम
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु
व्याख्या : भारत में उत्पादित चाय का लगभग 52 % असम से आता है .
Q79 .भारत के किस राज्य में कटि बिहू ' महोत्सव आयोजित किया जाता है ?
A.मिजोरम
B.असम
C.अरुणाचल प्रदेश
D.सिक्किम
उत्तर: असम
Q80 .' ओरूनोडोई ( ओरणोदय ) योजना किस राज्य द्वारा प्रारम्भ की गई है ?
A.मेघालय
B.असम
C.त्रिपुरा
D.मिजोरम
उत्तर: असम
Q81 .भारत में ' फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम ' किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
A.टीसीएस
B.अमेजॉन
C.विप्रो
D.गूगल
उत्तर: अमेजॉन
Q82 .पुस्तक ' हैप्पीनेस ऑल अराउण्ड के लेखक कौन हैं ?
A.मीना नाय्यर
B.अभिजिता गुप्ता
C.अनुपम खेर
D.श्रीराम चक्रधर
उत्तर: अभिजिता गुप्ता
Q83 .राष्ट्रपति की अध्यादेश पारित करने की शक्ति वर्णित है
A.अनुच्छेद 123 में
B.अनुच्छेद 143 में
C.अनुच्छेद 52 में
D.अनुच्छेद 300 में
उत्तर: अनुच्छेद 123 में
Q84 .ऐलर्जन के प्रति सबसे प्रचुर मात्रा में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं
A.lgE
B.IgG
C.IgM
D.IgA
व्याख्या : IgE
Q85 .कोशिकाद्रव्य , क्लोरोप्लास्ट एवं माइटो कॉन्ड्रिया के राइबोसोम्स क्रमशः हैं
A.80S , 80S एवं 70S
B.80S , 70S एवं 70S
C.सभी में 705
D.सभी में 80S
उत्तर: 80S , 70S एवं 70S
Q86 .निम्नलिखित में से कौनसी संख्या पूर्ण वर्ग है ?
A.8649
B.7749
C.7531
D.6275
उत्तर: 8649
Q87 .एक समाज की बैठक में 10 व्यक्ति उपस्थित हैं . सभी एक - दूसरे से एक बार हाथ मिलाते हैं . कुल कितने हाथ मिलाए जाते हैं ?
A.90
B.55
C.40
D.45
उत्तर: 45
Q88 .किस दिन को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A.4 फरवरी
B.4 दिसम्बर
C.4 जनवरी
D.4 मार्च
उत्तर: 4 फरवरी
Q89 .आज तक प्रदान किए गए परमवीर चक्र पुरस्कारों की कुल संख्या है
A.21
B.27
C.35
D.43
उत्तर: 21
Q90 .पुरुषों के चक्का डिस्कस का वजन होता है
A.2.50 किग्रा
B.2.00 किग्रा
C.2.75 किग्रा
D.2.25 किग्रा
उत्तर: 2.00 किग्रा
Q91 .भारतवर्ष में जल ( प्रदूषण निरोध एवं नियंत्रण ) अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया ?
A.1986
B.1981
C.1972
D.1974
उत्तर: 1974
Q92 .एशियाई खेलों में बैडमिन्टन को पहली बार शामिल किया गया था
A.1960 में
B.1962 में
C.1964 में
D.1966 में
उत्तर: 1962 में
Q93 .अशोक चक्र शौर्य पुरस्कार वर्ष . . . . . . . . . में स्थापित किया गया ?
A.1947
B.1950
C.1952
D.1967
उत्तर: 1952
Q94 .2001 जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या थी
A.1022 मिलियन
B.1024 मिलियन
C.1025 मिलियन
D.1029 मिलियन
उत्तर: 1029 मिलियन
Q95 .55 तथा 555 के मध्य दोनों छोर के मानों को शामिल करते हुए कितनी संख्याएं हैं , जो 5 से भाज्य हैं ?
A.100
B.101
C.111
D.110
उत्तर: 101
Q96 .एक मेट्रो ट्रेन एक स्टेशन से हर 30 मिनट में छूटती है . एक पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक मेट्रो ट्रेन 10 मिनट पूर्व जा चुकी है तथा अगली मेट्रो ट्रेन 10:10 पर जाएगी . पूछताछ क्लर्क ने यात्री को यह सूचना किस समय दी थी ?
A.09:30
B.09:40
C.09:50
D.10:00
उत्तर: 09:50

Telegram Quiz Link & Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Telegram Quiz Part I- http://t.me/QuizBot?start=DinajORP
Telegram Quiz Part II- http://t.me/QuizBot?start=syWwuKf8

Download PDF
Free

Tags -

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post