नागरिकता के संबंध में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

Citizenship MCQ Quections In Hindi PDF
Q1 .नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है ?
A.चुनाव आयोग
B.राष्ट्रपति
C.संसद
D.संसद और विधानसभाएँ
Ans:संसद
Q2 .'दोहरी नागरिकता' निम्नलिखित में से किसकी विशेषता है ?
A.एकात्मक सरकार
B.संघीय सरकार
C.संसदीय सरकार
D.राष्ट्रपति शासित सरकार
Ans:संघीय सरकार
Q3 .भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5 में प्रयुक्त वाक्यांश 'प्रत्येक व्यक्ति' में शामिल हैं:
A.सशस्त्र सेनाओं का सदस्य
B.एक बंदी
C.भारतीय क्षेत्र के अंदर जन्मा व्यक्ति
D.ये सभी
Ans:ये सभी
Q4 .भारत के नागरिकता अधिनियम में 2015 में हुए संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिवर्तन नहीं किया गया है?
A.भारत के प्रवासी नागरिकों को अब भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड धारक कहा जायेगा।
B.अनिवासी भारतीय, भारत में निर्वाचनों में मत देने के हकदार हैं।
C.भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के प्रवासी नागरिकों के समकक्ष रखा गया है।
D.भारतीय मूल के व्यक्ति अब भारत आने के लिए आजीवन विजा के हकदार हैं।
Ans:अनिवासी भारतीय, भारत में निर्वाचनों में मत देने के हकदार हैं।
Q5 .भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-
A.जन्म द्वारा
B.देशीकरण द्वारा
C.किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
D.भारतीय बैंक में धन जमा करके
Ans:भारतीय बैंक में धन जमा करके
Q6 .भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सी सही है?
A.राज्य की एकल नागरिकता
B.राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
C.सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
D.भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता
Ans:सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
Q7 .नागरिकता से सम्बन्धित प्रावधान संविधान के किस भाग में है ?
A.भाग 1 में
B.भाग 3 में
C.भाग 2 में
D.भाग 4 में
Ans:भाग 2 में
Q8 .संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं?
A.विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वंत्रता
B.विधि के समक्ष समानता
C.जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षण
D.धर्माचरण की स्वतंत्रता
Ans:विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वंत्रता
Q9 .भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-
A.विधि के समक्ष समता के अधिकार का
B.व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
C.जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
D.धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का
Ans:व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
Q10 .कौन अधिवास से नागरिक नहीं है-
A.जिसके माता या पिता में से कोई भारत के राज्य - क्षेत्र में जन्मा था
B.जो भारत के राज्य क्षेत्र में जन्मा हो
C.जो संविधान लागू होने के पश्चात् अपने कार्य के कारण भारत के राज्य क्षेत्र में मामूली तौर से निवासी रहा है।
D.जो संविधान लागू होने से ठीक पहले कम-से-कम पाँच वर्ष तक भारत के राज्य क्षेत्र में मामूली तौर से निवासी रहा है।
Ans:जो संविधान लागू होने के पश्चात् अपने कार्य के कारण भारत के राज्य क्षेत्र में मामूली तौर से निवासी रहा है।
Q11 .भारतीय संविधान के अधीन केवल भारत के नागरिक को ही यह अधिकार प्राप्त है-
A.धर्म (मूलवंश) जाति, लिंग या जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर विभेद के प्रतिषेध का अधिकार
B.विधि के समक्ष समता का अधिकार
C.प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
D.गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण का अधिकार
Ans:धर्म (मूलवंश) जाति, लिंग या जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर विभेद के प्रतिषेध का अधिकार
Q12 .भारतीय संविधान के अध्याय III में निम्नलिखित में से कौन वर्णित नहीं है-
A.भारत के राज्य क्षेत्र के किसी भी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार
B.शांतिपूर्ण और निरायुध सम्मेलन का अधिकार
C.काम पाने का अधिकार
D.कोई भी वृत्ति, उपजीविका, व्यापार करने का अधिकार
Ans:काम पाने का अधिकार
Q13 .भारत की नागरिकता किस तरह से समाप्त की जा सकती है?
A.स्वैच्छिक त्याग से
B.बर्खास्तगी द्वारा
C.नागरिकता से वंचित करके
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q14 .कोई भारतीय नागरिक कब अपनी नागरिकता खो देता है ?
A.नागरिकता से वंचित किए जाने पर
B.नागरिकता के परित्याग से
C.किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करने पर
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q15 .भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
A.अनुच्छेद 12 से 35
B.अनुच्छेद 112 से 115
C.अनुच्छेद 222 से 235
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:अनुच्छेद 12 से 35
Q16 .भारतीय संविधान के अनुसार समानता के मूलभूत अधिकार में क्या शामिल नहीं है ?
A.सामाजिक समानता
B.कानून के समक्ष समानता
C.अवसर की समानता
D.आर्थिक समानता
Ans:आर्थिक समानता
Q17 .निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है?
A.संविधान के अनुच्छेद भाग 2 में अनुच्छेद 5 से 11 तक भारत की नागरिकता के संबंध में व्यवस्थाएं दी गई हैं।
B.भारत में एकहरी नागरिकता ( Single Ctitizenship) है सिवाय जम्मू कश्मीर को छोड़कर।
C.कनाडा में भी एकल नागरिकता का प्रावधान है।
D.अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) का प्रावधान है।
Ans:कनाडा में भी एकल नागरिकता का प्रावधान है।
Q18 .नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2005 के अनुसार किन दो देशों के नागरिकों को छोड़कर अन्य सभी देशों के भारतीय मूल के व्यक्तियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की गई है?
A.अफगानिस्तान और पाकिस्तान
B.पाकिस्तान और बांग्लादेश
C.बांग्लादेश और चीन
D.अफगानिस्तान और बांग्लादेश
Ans:पाकिस्तान और बांग्लादेश
Q19 .संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से सम्बन्धित है ?
A.II
B.III
C.IV
D.V
Ans:II

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -Citizenship MCQ PDF Download, Nagrikta Questions For Exams With PDF

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post