Some Basic Terms Of English _ Important Notes

Alphabet : अंग्रेजी भाषा के Alphabet में 26 letters होते हैं जिन्हें Capital letters एवं Small letters में निम्न दो प्रकार से लिखा जाता है। Small letters एवं Capital letters का उच्चारण समान रहता है, लेकिन आकृति भिन्न होती है। Capital letters का प्रयोग कब किया जाएगा, यह जानना शुद्ध अंग्रेजी लिखने हेतु आवश्यक है।

Capital Letters - ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
Small Letters - abcdefghijklmnopqrstuvwxyz

Word (शब्द) : Letters को आपस में मिलाकर लिखने से उनका कोई अर्थ निकलता है तो उसे Word (शब्द) कहा जाता है। एक Word बनाने के लिए कम से कम एक स्वर एवं एक व्यंजन का होना आवश्यक है। स्वर न होने पर स्वर की ध्वनि वाला व्यंजन होना आवश्यक है। लेकिन एक ही letters वाले शब्द जैसे A, I, O इत्यादि इसके अपवाद हैं।
(A= एक, I = मैं, O = ओ)

Sentence (वाक्य) : दो या अधिक Words को पास-पास लिखने से बनने वाले शब्द समूह का कोई अर्थ निकलता है, तो इस शब्द समूह को वाक्य Sentence कहा जाता है।
Sentence के मुख्य रूप से दो भाग होते हैं :
(i) Subject एवं (ii) Predicate

(i) Subject : कार्य को करने वाला Subject (कर्ता) कहलाता हैं।

(ii) Predicate : Subject जो कार्य करता है, उसे Predicate कहते हैं।

Sentence मुख्यतया चार प्रकार के होते हैं:

(a) Simple Sentence में एक ही Finite Verb होता है।
(b) Compound Sentence में दो या अधिक Principal Clauses होते हैं, जो एक-दूसरे से Co-ordinating Conjunction द्वारा जुड़े होते हैं।
(c) Complex Sentence में कम से कम एक Principal Clause तथा एक या अधिक Sub-ordinate Clause होता है।
(d) Mixed Sentence ऐसे Sentences हैं जो Simple, Compound Complex Sentence से अलग है , Mixed Sentence कहलाते हैं।

Clause : शब्दों का ऐसा समूह जो एक Sentence का ही एक भाग है जिसमें एक Finite verb एवं एक Subject होता है, Clause कहलाता है।
Clause is such a group of words that forms part of a sentence, and contains a subject and a finite verb.

Clause तीन प्रकार की होती हैं:

(i) Principal Clause ऐसे Clause होती है, जो स्वयं में स्वतन्त्र होती है एवं जिसका स्वयं का पूर्ण अर्थ निकलता है।

(ii) Co-ordinate Clause : यह Clause भी एक स्वतन्त्र Clause है, जिसका स्वयं का अर्थ निकलता है। यह Simple Sentence की तरह होती है जो अन्य clause से Coordinating Conjunction जैसे and, but, for, or etc. से संयुक्त होती है।

(iii) Sub-ordinate Clause यह Clause एक स्वतन्त्र Clause नहीं है जिसका स्वयं का पूर्ण अर्थ नहीं निकलता है। यह अपने पूर्ण अर्थ के लिए अन्य Clause पर निर्भर होती है। यह Clause अन्य Clause से Sub-ordinating Conjunction जैसे: as, why, because, since, before, unless, though, although, lest, as soon as provided, etc. से संयुक्त होती है। Sub-ordinate Clause का, इस Clause द्वारा किये जाने वाले कार्य के अनुसार तीन भागों में वर्गीकरण किया जाता है :

(i) Noun Clause
(ii) Adjective Clause
(iii) Adverb Clause

Phrase : शब्दों का एक ऐसा समूह जिसका कुछ अर्थ तो निकलता है, लेकिन पूर्ण अर्थ नहीं निकलता, Phrase कहलाता है।
‘A group of words which make sense, but not complete sense, is called a Phrase'
जैसे : Red Tapism, Ins and outs, Hand in gloves etc.

Parts of Speech वाक्य (Sentence) में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के शब्दों को आठ भागों में विभाजित किया गया है।

(i) Noun
(ii) Pronoun
(iii) Adjective
(iv) Adverb.
(v) Preposition
(vi) Verb
(vii) Conjunction.
(viii) Interjection.

Affirmative Sentence : ऐसे वाक्य जो negative नहीं हैं, Affirmative Sentence कहलाते हैं।

Assertive Sentence: ऐसे वाक्य जिनमें कुछ कथन किया गया हो, Assertive sentence कहलाते हैं।

I was not present there.

I have taken a decision.

(9) Imperative Sentence : ऐसे वाक्य जिनमें आदेश (order) निर्देश (direction, command), प्रार्थना ( request), सुझाव ( suggestion), सलाह (advice) का भाव निहित रहता है। जैसे :
(a) Shut the door.

(b) Consult a good physician.

Optative Sentence : ऐसे वाक्य जिनसे Good wishes प्रार्थना, अभिवादन या इच्छा व्यक्त की जाती है, Optative Sentence कहलाते हैं। जैसे :
(a) God bless you!

(b) Long live the queen !

Exclamatory Sentence : ऐसे वाक्य जो अफसोस, घृणा, दुःख, आश्चर्य, प्रसन्नता, शाबाशी देने का भाव व्यक्त करते हैं, Exclamatory Sentence कहलाते हैं। जैसे :
(a) Hurrah! we have won the match.

(b) Oh! she died so young.

Colloquial : इसका अर्थ होता है, conversational, informal जो बातचीत में प्रयोग होता है।

Complement : इसका अर्थ होता है, पूरक। Complement वाक्य का वह भाग है जो वाक्य में Subject या Object को स्पष्ट करता है। जो Subject की पूर्ति करता है, या Subject को स्पष्ट करता है, उसे Subjective Complement तथा जो Object की पूर्ति करता है, या Object को स्पष्ट करता है, उसे Objective Complement कहते हैं। जैसे:
(i) Gopesh became a teacher.
(ii) Nisha is a girl.
वाक्य (i) teacher एवं (ii) में girl, subject को स्पष्ट करते हैं। ये Subjective Complements हैं।

(iii) We elected Ram our monitor.
(iv) Her father named her Sheela.
वाक्य (iii) monitor, एवं (iv) में Sheela, Objective Complements हैं।

Cognate Object : जब वाक्य में verb के meaning की similarity में object का प्रयोग होता है तो ऐसा object, Cognate Object कहलाता है। जैसे :

(i) He fought a fierce fight.
(ii) Rahim sang a sad song.
उपरोक्त वाक्यों में song, fight, क्रमश: verb; sang एवं fought के cognate objects हैं।

Syllable : Word (शब्द) का वह भाग जो एक बार में बोला जाता है Syllable कहलाता है। एक Word (शब्द) एक या अधिक Syllable का हो सकता है।
A syllable is a part of a word that contains a single vowel sound and that is pronounced as a unit.

So, For example ‘book' has one syllable, and ‘reading' has two syllables.

(i) One Syllable : Word Run, sit, come, go, my, he etc.

(ii) Two Syllable: Words Mon-day, four- teen, father, sun-day etc.

(iii) Words with more than two syllable: Won-der-ful, beau-ti-ful, de-mo-cra-cy, im-po-ssi-ble.

Vowels : अंग्रेजी भाषा में A, E, I, O, U को Vowels (स्वर) माना गया है। इनके अतिरिक्त कई व्यंजन (consonants) भी स्वर की ध्वनि हेतु प्रयुक्त होते हैं।

Consonants : A, E, I, O, U के अतिरिक्त शेष सभी Alphabets व्यंजन (Consonants) कहलाते हैं। अंग्रेजी भाषा में 21 व्यंजन एवं 5 स्वर होते हैं।

Prefix : मूल शब्द के साथ पहले जुड़े कुछ अक्षर; जैसे Im, in, un, en, dis, em इत्यादि, Prefix कहलाते हैं। Prefix द्वारा नए शब्द का निर्माण किया जाता है। जैसे -Impossible, impure, incompetent, enroute, encourage, dislike, embark, empower, defame.

Suffix : मूल शब्द के बाद लगे हुए अक्षर जैसे age, ed, ist, ing, em, ish, en, ship इत्यादि Suffix कहलाते हैं। Suffix द्वारा भी नए शब्द का निर्माण किया जाता है। जैसे leakage, breakage, gifted talented, rightist, socialist, friendship, hardship etc.

Premodifier : वह शब्द जो noun से पहले आता है एवं उसके अर्थ में वृद्धि करता है, Premodifier कहलाता है। जैसे : उपरोक्त वाक्यों में Invited एवं Cursed, Premodifier हैं।

(i) He misbehaved with an invited friend.
(ii) They sold the cursed house.

Slang : Slang consists of words, expressions and meanings that are informal and are used by the people who know each other very well and quite familiar with one-another. (Generally abusive language)
परिचित व्यक्तियों द्वारा प्रयुक्त अनौपचारिक विशेष शब्द, expressions, सामान्य रूप से गाली जैसे शब्द इत्यादि ।

Tense : Tense is that form of a verb which shows not only the time of an action, but also the state of an action or event.

Sequence of Tense (काल क्रम) : वे नियम जो यह निर्धारित करते हैं कि किसी वाक्य में Subordinate Clause कि क्रिया (Verb) का Tense क्या होगा अर्थात् यदि Principal Clause में verb का Tense Present, Past या Future है Subordinate Clause में कौन-सा Tense प्रयुक्त होना चाहिए जिससे वाक्य संरचना सही हो। इसका निर्धारण जिन सिद्धान्तों, नियमों के अन्तर्गत किया जाता है उन्हें Sequence of Tense के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है।

Noun : किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण, कार्य या अवस्था के नाम को Noun (संज्ञा) कहा जाता है ।

A noun is a word used as name of a person, place or thing.

'Thing' शब्द बहुत विस्तृत है, इसमें सभी चीजों का समावेश हो जाता है।

Noun पाँच प्रकार के होते हैं :
Types of Noun

(i) Proper Noun (व्यक्तिवाचक) A Proper Noun refers the name of a person, place or thing, जैसे Ram, Alwar,Table etc.

(ii) Common Noun (जातिवाचक) A Common Noun refers the name given to persons, things or places of the same kind or class जैसे King, boy, girl, city etc.

(ii) Collective Noun (समूहवाचक) A Collective Noun is the name of a group of persons or things taken together and spoken of as a whole, as unit, जैसे Team Committee, Army etc. सामान्यतया Collective noun का प्रयोग singular में होता है यदि इसका प्रयोग Plural में किया जाता है तो वह Common noun बन जाता है।

(iv) Material Noun (पदार्थवाचक) A Material Noun is the name of metal or substance of which things are made of जैसे Silver, Iron, Wood etc. Material Nouns, Countable नहीं होते हैं अर्थात् इनकी गिनती नहीं की जा सकती है। इन्हें मापा या तौला जा सकता है। इनके साथ सामान्यतया singular verb का प्रयोग किया जाता है एवं इनके पहले Article का प्रयोग नहीं किया जाता है।

(v) Abstract Noun (भाववाचक) Abstract noun in general refers the name of quality, action or state जैसे: Honesty, Bravery (quality). Hatred, Laughter (action) Poverty, Young (state). Art एवं science जैसे : Physics, Chemistry, Music, Grammar इत्यादि भी Noun में शामिल किए जाते हैं।

(a) Abstract Noun ऐसे गुण, भाव, क्रिया एवं अवस्था को व्यक्त करता है जिन्हें न तो Physically Touch किया जा सकता है, न ही देखा नहीं जा सकता है, केवल महसूस किया जा सकता है।
(b) Abstract Noun का प्रयोग सामान्यतया Singular में किया जाता है।

The Noun Case: वाक्य में Noun का अन्य शब्दों के साथ सम्बन्ध Noun case द्वारा व्यक्त होता है।

(i) Nominative Case : जब noun का प्रयोग वाक्य में subject की तरह होता है तो वह noun -nominative Case में होता है अर्थात् वाक्य में noun जब verb के साथ subject का कार्य करता है तो वह noun -nominative case में प्रयुक्त होता है।
When a noun is used as subject of the verb in a sentence it is in nominative case.

(ii) Possessive Case: एक वाक्य में एक noun को दूसरे noun पर हक या Relation स्थापित करने के लिए प्रयोग होता है। तो noun के साथ apostrophe का प्रयोग किया जाता है। जिस noun के साथ apostrophe के प्रयोग होता है वह noun, possessive case में प्रयुक्त होती है।

(iii) Objective Case : जब noun का प्रयोग वाक्य में verb के object की तरह होता है तो वह noun, objective case में प्रयुक्त होता है।
When a noun is used as an object of the verb in a sentence, it is in objective case.

(iv) Nominative of Address : जो noun किसी व्यक्ति या वस्तु को सम्बोधित करने के लिए प्रयुक्त हो वह nominative of address की तरह प्रयुक्त होता है ।

Read the following sentences
(1) Boys, don't make a noise.
(2) Harish, wait for me.

उपरोक्त वाक्यों में Boys, Harish को सम्बोधित (Addressed) किया गया है, Nouns के इस प्रकार के प्रयोग को Nominative of address कहा जाता है।

(v) Case in Apposition If two nouns referring to the same person or thing are in apposition, one is placed immediately after the other, with no conjunction joining them, as 'Her father, Naresh Chandra, left home three months ago."

जब दो nouns एक ही व्यक्ति या वस्तु को बताते हैं अर्थात् दोनों Noun एक ही व्यक्ति के बारे में स्पष्ट करते हैं तो बाद वाला Noun पहले वाले Noun का Case in apposition कहलाता है।

Object and Complement : किसी वाक्य में Verb के बाद आने वाला Noun या Pronoun यदि उसी वाक्य में आये अन्य Noun या Pronoun से कोई समरूपता (Sameness) रखता है, तो वह Verb का complement कहलाता है। जैसे : Ramesh plays football. यहाँ football Object है क्योंकि इसकी Ramesh से कोई समरूपता नहीं है।

Determiners & Adjectives : Traditional Grammar में Determiners को Adjective से अलग नहीं किया गया है। Determiners, Adjectives का ही भाग है। Determiners के रूप में परिवर्तन नहीं होता है; जैसे; A, an, the, some, all, much, both, few, whole, etc. इनमें कोई Suffix या Prefix जोड़कर, कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है जबकि Adjectives के रूप में परिवर्तन सम्भव है; जैसे: Black से Blackish, Blackness; Good से Goodness, Fast को Faster, Fastest बनाया जा सकता है।

Synthesis : यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा बहुत से वाक्यों को जोड़कर एक वाक्य बनाया जाता है अर्थात् दो या अधिक वाक्यों को संयुक्त कर, एक Simple, Compound, Complex या Mixed Sentence बनाने की प्रक्रिया को Synthesis of Sentence कहा जाता है।

Analysis : इसका अर्थ है, वाक्य में विद्यमान clauses की पहचान करना एवं वाक्य किस प्रकार का है, इसकी जाँच करना अर्थात् वाक्य में यह जानना कि कौन-सी clause principal, coordinate, subordinate clause है? फिर यह जानना कि वाक्य simple / compound / complex / mixed किस प्रकार का है?

Conjunction : यह ऐसा शब्द है जो शब्दों या वाक्यों को आपस में जोड़ता है। इसे Sentence Linker भी कहा जाता है।
Definition A Conjunction is a word that joins words or sentences together.
A conjunction is a joiner, a word that connects (conjoins) parts of a sentence.
(A) Coordinating Conjunctions: ये Conjunctions दो समान Rank के Sentences या Words को जोड़ते हैं। इस तरह के मुख्य Conjunctions हैं: For, And, Nor, But, Or, Yet, So.
(B) Subordinating Conjunctions: इन Conjunctions द्वारा एक Subordinating Clause को अन्य Clause से जोड़ा जाता है। (Subordinating Clause वह Clause है जो अपने पूर्ण अर्थ के लिए अन्य Clause पर निर्भर होता है।) इस तरह के मुख्य Conjunctions हैं: after, although, as, as if, as long as, as though, because, before, even if, even though, if, if only, in order that, now that, once, rather than, since, so that, than, that, though, till, unless, until, when, whenever, where, whereas, wherever, while, once, rather than,
(C) Correlative Conjunctions : जो Conjunctions pairs में प्रयोग किए जाते हैं उन्हें Correlative Conjunctions he: Either......or, Neither.......nor, Both...... and, Whether.......or, Not only....... but also.

Adverb: यह वाक्य में ऐसा शब्द है जो Verb या Adjective या अन्य Adverb या Adverbial phrase को विशेषता प्रदान करता है/ संशोधित करता है / उसके अर्थ में कुछ वृद्धि / परिवर्तन करता है।
An adverb is that word in a sentence which modifies the meaning of verb or adjective or another adverb or adverbial phrase.

Pronoun: जो शब्द Noun की जगह प्रयुक्त होता है, उसे Pronoun कहते हैं।
Generally (but not always) pronouns stand for (pro + noun) or refer to a noun, an individual or individuals or thing or things (the pronoun's antecedent) whose identity is made clear earlier in the text.

Preposition : वाक्य में ऐसा शब्द है, जो सामान्यतया noun / pronoun के पूर्व प्रयुक्त होता है एवं noun / pronoun का सम्बन्ध, वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों से व्यक्त करता है।
Preposition is a word placed before a Noun or Pronoun, denotes the relation, the person or thing referred by it, has with something else.

A preposition is followed by a noun. It is never followed by a verb.

Subject-Verb Agreement : एक वाक्य में Verb एवं Subject के मध्य एक Agreement होता है। जब Subject singular verb singular The verb must agree with its subject in number and person".-Nesfield

Modals : ये भी Auxiliary verbs होते हैं, ये verbs के mood (अवस्था/ भाव) को व्यक्त करते हैं। Mood या Modes एक ही बात है। चूँकि ये verbs के भाव, क्रियाविधि को व्यक्त करते हैं। अत: इन्हें Modals कहा जाता है।

Finite Verbs : जिन verbs में subject के Number, Person, एवं Tense के अनुसार परिवर्तन होता है, Finite Verbs कहलाती हैं।

Non-Finites Verbs : ये ऐसी verbs होती हैं, जिन पर वाक्य के tense एवं subject के person एवं number कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Infinitive : इन्हें सामान्यता 'to + verb' के रूप में जाना एवं पहचाना जाता है जैसे to play, to go to walk etc. लेकिन कभी-कभी 'to' नहीं भी आता है। इस प्रकार की Infinitive को Bare Infinitive (Infinitive without to) कहा जाता है। जैसे: I saw him go, I bade him go etc. यहाँ go, bare infinitive है।

Participle : Verb का ऐसा रूप है, जिसमें verb के साथ-साथ Adjective के गुण पाए जाते हैं। Participle को इसीलिए Verbal Adjective भी कहा जाता है।

Synonym: It is a word or expression which means the same as another word or expression The term 'industrial democracy' is often used as a synonym for worker participation.

Antonym: The antonym of a word is a word which means the opposite.
Day and Night are antonyms.

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - English Grammar Notes PDF, English all topics pdf download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post