प्रतियोगिता दर्पण मासिक समसायिकी ( July 2023 )

Pratiyogita Darpan Current Affairs July 2023
Q1 .संवैधानिक रूप से जनगणना किसके अधिकार क्षेत्र में आती है ?
A.केन्द्र सरकार
B.राज्य सरकार
C.केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों
D.स्थानीय सरकार
Ans:केन्द्र सरकार
Q2 .श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में G-20 कार्य समूह की बैठक 22-24 मई, 2023 तक सम्पन्न हुई यह बैठक निम्नलिखित में से किस विषय पर हुई ?
A.हस्तनिर्मित उत्पादों का कारोबार
B.पर्यटन विकास
C.महिला सशक्तिकरण
D.श्रम सन्नियम
Ans:पर्यटन विकास
Q3 .2 जून, 2023 को नियुक्त विश्व बैंक के नए अध्यक्ष अजय बंगा के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.वे भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक हैं।
B.वे भारतीय नागरिक हैं।
C.उन्हें 2016 में पदमश्री से सम्मानित किया गया था
D.वे विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष हैं।
Ans:वे भारतीय नागरिक हैं।
Q4 .पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित तरुण कपूर समिति की सिफारिशों ( 2023) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.वर्ष 2027 तक 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए
B.बिजली तथा प्राकृतिक गैस से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए
C.लगभग 20 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में एक भी डीजल चालित शहरी परिवहन बस नहीं होनी चाहिए
D.वर्ष 2035 तक पेट्रोल चालित दुपहिया तथा तिपहिया वाहन हटा दिए जाने चाहिए
Ans:लगभग 20 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में एक भी डीजल चालित शहरी परिवहन बस नहीं होनी चाहिए
Q5 .भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 23 मई, 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक ₹2000 के नोट को बदलने तथा बैंक खातों में जमा कराए जाने का निर्णय लिया है. इसका निम्नलिखित में से कौनसा परिणाम नहीं हो सकता है ?
A.बैंक जमा दर में वृद्धि हो जाएगी
B.बैंकों के पास तरलता में वृद्धि हो जाएगी
C.बैंकों के पास उधार देने योग्य कोष बढ़ जाएंगे
D.लोगों की कर देयता में वृद्धि हो जाएगी
Ans:लोगों की कर देयता में वृद्धि हो जाएगी
Q6 .ई-कचरा ( प्रबन्धन) नियम 2022 के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.ई. कचरा ( प्रबंधन) नियम 2022 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गए
B.रेडियो-धर्मी कचरा भी इन नियमों के अन्तर्गत आच्छादित है।
C.इन नियमों के अन्तर्गत विस्तारित उत्पादक दायित्व (EPR) रिजीम को ई-कचरा पुनर्चक्रण हेतु प्रारम्भ किया जाएगा
D.ये नियम सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत परिभाषित सूक्ष्म उद्यमों पर लागू नहीं होते
Ans:रेडियो-धर्मी कचरा भी इन नियमों के अन्तर्गत आच्छादित है।
Q7 .अधिकृत रूप से विश्व में सर्वाधिक स्वर्ण भण्डार किस देश के पास है ?
A.सं. रा. अमरीका
B.चीन
C.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
D.यू. के.
Ans:सं. रा. अमरीका
Q8 .पीएसएलवी-सी 55 मिशन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.पीएसएलवी - C 55 के माध्यम से सिंगापुर के दो उपग्रहों-टीलियोस-2' (TeLEos 2) तथा 'ल्यूमलाइट-4' (Lumilite 4 ) का प्रक्षेपण किया गया.
B.इस मिशन में ल्यूमलाइट 4 प्राथमिक उपग्रह के रूप में तथा टीलियोस - 2 सह यात्री नैनो उपग्रह के रूप में प्रक्षेपित किया गया
C.पीएसएलवी-C55 न्यू स्पेस इण्डिया लि. का एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन है
D.यह पीएसएलवी की 57वीं उड़ान थी तथा ऐसा 16वाँ मिशन था, जिसमें पीएसएलवी कोर एलोन कॉन्फ़िगरेशन PSLV-CA) का उपयोग किया गया
Ans:इस मिशन में ल्यूमलाइट 4 प्राथमिक उपग्रह के रूप में तथा टीलियोस - 2 सह यात्री नैनो उपग्रह के रूप में प्रक्षेपित किया गया
Q9 .कार्बन डेटिंग तकनीक का प्रयोग किस हेतु किया जाता है ?
A.नाभिकीय रिएक्टरों को चालू करने के लिए
B.कार्बनिक पदार्थों की की आयु निर्धारित किए जाने के लिए
C.अकार्बनिक रसायनों के विश्लेषण हेतु
D.मृदा में कार्बन की मात्रा ज्ञात करने के लिए
Ans:कार्बनिक पदार्थों की की आयु निर्धारित किए जाने के लिए
Q10 .ब्लू फूड' के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.जलीय क्षेत्रों से प्राप्त ब्लू फूड मानव शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने करने में सहायक हो सकता है
B.ब्लू फूड जलीय जीवों, पौधों एवं समुद्री शैवाल से प्राप्त भोजन होते हैं।
C.ब्लू फूड सामान्यतया ताजे पानी तथा समुद्री वातावरण में पाए जाते हैं
D.ब्लू फूड में प्रोटीन की तुलना में वसा की मात्रा अधिक होती है
Ans:ब्लू फूड में प्रोटीन की तुलना में वसा की मात्रा अधिक होती है
Q11 .'भूटा कोला एक पारम्परिक नृत्य नाटिका का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस फिल्म से रहा है ?
A.कान्तारा
B.के. जी. एफ. 2
C.पोन्नियन सेल्वन - 2
D.ब्रह्मास्त्र
Ans:कान्तारा
Q12 .भारत में आधिकारिक तौर पर स्वर्ण भण्डारों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? 1. 31 मार्च, 2023 को भारत के पास 79462 टन स्वर्ण का रिजर्व भण्डार था. II. 31 मार्च, 2023 को भारत में विदेशी विनिमय रिजर्व 46,06,680 करोड़ था जिसमें से 806 प्रतिशत मूल्य के स्वर्ण भण्डार (₹ 371500 करोड़) थे. सही कूट हैं.
A.केवल I
B.केवल II
C.1 एवं 11 दोनों
D.न और न
Ans:1 एवं 11 दोनों
Q13 .राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I. वर्तमान में भारत का चिकित्सा उपकरण कारोबार लगभग 11 अरब डॉलर (₹ 90,000 करोड़) है. II. वर्ष 2030 तक भारत के चिकित्सा उपकरण कारोबार को बढ़ाकर 50 अरब डॉलर (₹ 4.5 लाख करोड़) के स्तर पर लाने का लक्ष्य है. उपर्युक्त में से सही हैं-
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
Ans:I एवं II दोनों
Q14 .संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 1. संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 22-24 मार्च, 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया. II. इस सम्मेलन की थीम "Our Watershed moment Uniting the World for Water" थी. उपर्युक्त में से सही कथन हैं.
A.केवल I एवं II
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
Ans:I एवं II दोनों
Q15 .एक्सोप्लेनेट के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? I. एक्सोप्लैनेट ऐसे ग्रह हैं, जो अन्य तारों की परिक्रमा करते हैं. II. नासा के अनुसार अब तक 1000 एक्सोप्लैनेट खोजे जा चुके हैं सही कूट हैं-
A.केवल I
B.I एवं II दोनों
C.केवल II
D.न I और न
Ans:केवल II
Q16 .क्लासीकल पवन वाद्ययन्त्र नागेश्वरम' को किस राज्य में भौगोलिक संकेतांक (GI Tag) प्रदान किया गया है ?
A.केरल
B.महाराष्ट्र
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु
Ans:तमिलनाडु
Q17 .वारगेम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (WARDEC) की स्थापना निम्न- लिखित में से किस शहर में की जा रही है ?
A.कानपुर
B.पुणे
C.नई दिल्ली
D.जोधपुर
Ans:नई दिल्ली
Q18 .राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर ( NMHC) का निर्माण कहाँ किया जा रहा है ?
A.सुरकोटादा
B.धौलावीरा
C.लोथल
D.कांधला
Ans:लोथल
Q19 .गज उत्सव-2023 निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया गया ?
A.केरल
B.तमिलनाडु
C.असम
D.कर्नाटक
Ans:असम
Q20 .निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
A.ऑप्रेशन कॉवेरी - 2023 में सूडान के गृह युद्ध में फँसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाना
B.वन्दे भारत मिशन भारत में तीव्रगामी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाना
C.ऑप्रेशन दोस्त - 2023 में तुर्किये में आए भीषण भूकम्प में फँसे लोगों को निकालना तथा राहत सामग्री पहुँचाना
D.ऑप्रेशन राहत - 2015 में युद्धग्रस्त यमन से भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाना
Ans:वन्दे भारत मिशन भारत में तीव्रगामी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाना
Q21 .सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों के लाभ अर्जित करने के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
A.वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने 1.05 लाख करोड़ का लाभ अर्जित किया
B.वित्त वर्ष 2021-22 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने 66539-98 करोड का लाभ अर्जित किया था
C.वित्त वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने 85390 करोड़ की निबल हानि दर्ज की थी
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22 .किस राज्य सरकार ने मलखम्ब को 'राज्य खेल का दर्जा प्रदान किया है ?
A.महाराष्ट्र
B.मध्य प्रदेश
C.छत्तीसगढ
D.उत्तर प्रदेश
Ans:मध्य प्रदेश
Q23 .वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में सकल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अप्रवाह कितना रहा ?
A.USS 71 बिलियन
B.US $ 76 बिलियन
C.USS 82 बिलियन
D.USS 84.6 बिलियन
Ans:USS 71 बिलियन
Q24 .निम्नलिखित ऑप्रेशनों पर विचार कीजिए- I. ऑप्रेशन गंगा II. ऑप्रेशन कावेरी II. ऑप्रेशन मैत्री IV. ऑप्रेशन देवशक्ति इन्हें प्रारम्भ किए गए वर्ष के सन्दर्भ बढ़ते क्रम में कौनसा क्रम सही है ?
A.III, IV, I, II
B.III, IV, II, I
C.IV, III, II, I
D.I, II, III, IV
Ans:III, IV, I, II
Q25 .मिष्टी (MISHTI) कार्यक्रम के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? I. इसका पूरा स्वरूप "मैनग्रूव इनीशिएटिव फॉर शोर लाइन हैवी- टेट्स एण्ड टैंजीबुल इनकम्स" है. II. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत की समुद्री तट रेखा तथा खारी पानी वाली भूमियों पर मैनग्रूव का पौधारोपण किया जाना है. चलाया जाएगा. III. यह कार्यक्रम मनरेगा तथा कैम्पा फण्ड्स आदि के साथ मिलकर सही कूट हैं.
A.केवल I
B.केवल II एवं II
C.केवल I एवं II
D.I, II, III सभी
Ans:I, II, III सभी
Q26 .निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I. वर्ष 2017 में भारत शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बना. II. भारत शंघाई सहयोग संगठन का संस्थापक सदस्य है. भारत, III. चीन पाकिस्तान, कजाखस्तान, क्रिगजिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य राष्ट्र हैं. उपर्युक्त में से सही हैं-
A.केवल III
B.केवल I एवं II
C.केवल I एवं III
D.I, II, III सभी
Ans:I, II, III सभी
Q27 .केन्द्रशासित क्षेत्र दिल्ली की सरकार बनाम उपराज्यपाल वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 11 मई 2023 को सुनाए गए निर्णय के प्रमुख बिन्दु क्या हैं ? I. नौकरशाही पर निर्वाचित सरकार का नियंत्रण होना चाहिए. II केन्द्र की शक्ति का कोई और विस्तार संवैधानिक योजना के प्रतिकूल होगा... III. दिल्ली भले ही संघ शासित क्षेत्र है, लेकिन यह अन्य राज्यों की तरह ही है और उसकी भी एक चुनी हुई सरकार की व्यवस्था है. IV. लोक व्यवस्था, पुलिस तथा भूमि दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. उपर्युक्त में से सही हैं.
A.केवल I II एवं III
B.केवल III
C.केवल IV
D.I, II, III एवं IV सभी
Ans:I, II, III एवं IV सभी
Q28 .NISAR के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I. यह अमरीकी अन्तरिक्ष एजेन्सी नेशनल एयरोनोटिक्स तथा स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) तथा भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक उपग्रह है. II. इसका पूर्ण रूप NASA ISRO Synthetic Aperture Radar है. III. 2800 किग्रा भार वाले इस उपग्रह में L बैण्ड तथा S-बैण्ड सिंथेटिक अपर्चर राडार उपकरण लगे हैं, जो इसे दुहरी आवृत्ति इमेजिंग राडार उपग्रह बनाते हैं. सही कूट हैं.
A.केवल I एवं II
B.केवल II एवं III
C.केवल 1 एवं III
D.I, II एवं III सभी
Ans:I, II एवं III सभी
Q29 .विश्व बैंक महामारी कोष के बारे में निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए- I. यह कोष सितम्बर 2022 में बनाया गया था. II. विश्व बैंक इस कोष का ट्रस्टी है. III. वैश्विक महामारी कोष में विभिन्न दानदाताओं ने लगभग 1.6 अरब डॉलर का योगदान दिया है. उपर्युक्त में से सही हैं.
A.केवल I एवं II
B.केवल III
C.केवल II एवं III
D.I II एवं III सभी
Ans:I II एवं III सभी
Q30 .25 अप्रैल, 2023 को अनुमोदित राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 का उद्देश्य अगले 25 वर्षों में दवाओं बढ़ते वैश्विक कारोबार में भारत की हिस्सेदारी को के स्तर पर लाना है.
A.10 - 12 प्रतिशत
B.12-14 प्रतिशत
C.14 - 16 प्रतिशत
D.16 - 18 प्रतिशत
Ans:10 - 12 प्रतिशत

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -Monthly Current Affairs In Hindi , Pratoyogita Darpan Current Affairs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post