सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न _ Part - 1 ( सामान्य ज्ञान दर्पण )

Samany Gyan Darpan GK Questions Part 1

भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

सिन्धु सभ्यता में विशाल स्नानागार पाया गयामोहनजोदड़ो में

गौतम बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता हैधर्म चक्रप्रवर्तन

शून्यवाद के प्रतिपादक हैंनागार्जुन

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापककुमारगुप्त

गुप्तकाल की राजकीय भाषा थीसंस्कृत

हर्षवर्धन का दरबारी कवि थाबाणभट्ट

महरौली में स्थित लौह स्तम्भ बनवायाचन्द्रगुप्त द्वितीय ने

मंदिर का निर्माण हुआ थागुप्तकाल में

गुप्तकालीन सोने का सिक्का कहलातादीनार

सिल्क मार्ग का निर्माण करवायाकनिष्क ने

राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन

एनी बेसेंट द्वारा स्थापित होमरूल लीग में शामिल होने वाला मुस्लिम नेतामोहम्मद अली जिन्ना

भारत में साइमन कमीशन के विरोध का कारण थाकमीशन में किसी भी भारतीय सदस्य का न होना

अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक थेसर सैय्यद अहमद खान

आनन्द मठ उपन्यास के लेखकबंकिम चन्द्र -

1857 ई. की क्रान्ति का चिह्न थाकमल का फूल और रोटी

बंगाल का विभाजन किया गयालॉर्ड कर्जन द्वारा (1905 में)

स्वामी विवेकानन्द ने विश्व धर्म सम्मेलन कब सम्बोधित किया ?1893 ई. में

बारदोली आन्दोलन किसके नेतृत्व में हुआ था ?सरदार वल्लभ भाई पटेल

वह योजना जिसके फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआमाउंटबेटन योजना के फलस्वरूप

भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी ?कलीमेण्ट एटली ने

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान

किस समिति की सिफारिशों के आधार पर भारत में संविधान सभा का गठन किया गया ?कैबिनेट मिशन योजना

संविधान सभा का बहिष्कार करने वाली पार्टी थीमुस्लिम लीग

नगरपालिकाओं को मान्यता किस संशोधन द्वारा मिली ?74वें संविधान संशोधन द्वारा

संविधान संशोधन प्रक्रिया कहाँ से ली गई है ?दक्षिण अफ्रीका से

मूल संविधान में अनुसूचियों की संख्या थी8

प्रारूप समिति के अध्यक्ष थेडॉ. भीमराव अम्बेडकर

संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थेराजेन्द्र प्रसाद

संयुक्त उच्च न्यायालय की स्थापना की जाती हैसंसद द्वारा

स्वतंत्रता के अधिकार में शामिल अनुच्छेदअनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22

भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 पारित किया गयासंसद द्वारा

पर्यावरण एवं जैव विविधता

वनस्पतियों के सड़ने से निकलने वाली गैस हैमीथेन

खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता हैएक ही दिशा में

राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र स्थित हैनागपुर (महाराष्ट्र में)

वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा जाने वाली गैस हैनाइट्रोजन

पारिस्थितिकी के अन्तर्गत पारस्परिक अध्ययन किया जाता हैवातावरण एवं जीव समुदाय का

रन्धों का खुलना और बन्द होना निर्भर करता हैप्रकाश पर

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किया गया था पारित1986 में

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है5 जून को

आकाश नीला दिखाई देता हैप्रकीर्णन के कारण

वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ?पराबैगनी किरणों से

भारत एवं विश्व का भूगोल

आकाश गंगा की आकृति हैस्पाइरल

तारे का रंग सूचक हैउसके ताप का

भारत में कर्क रेखा गुजरती है8 राज्यों से

भारतीय मानक समय (IST) की देशान्तर रेखा (82°30) गुजरती हैइलाहाबाद से

भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैइंदिरा प्वांइट

दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है।अनाइमुदी

सुन्दरवन का डेल्टा कौनसी नदी बनाती है ?गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी

उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवने किस दिशा में बहती हैंउत्तर-पूर्व दिशा में

विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहे हैकालाहारी

सौरमण्डल का सबसे ऊँचा पर्वत 'निक्स ओलम्पिया' किस ग्रह पर स्थित है ?मंगल ग्रह पर है

भारतीय अर्थव्यवस्था

साख मुद्रा को कहा जाता है।ऐच्छिक मुद्रा

योजना का अन्तिम अनुमोदन होता हैराष्ट्रीय विकास परिषद् के द्वारा

नीली क्रान्ति का सम्बन्ध हैमत्स्य पालन से

सुरेश तेंदुलकर समिति का सम्बन्ध हैनिर्धनता आकलन से

'योजना' पत्रिका का प्रकाशन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है ?सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

कृषि वानिकी, मत्स्य तथा खनन किस क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं ?प्राथमिक क्षेत्र के

भारत में गैरयोजना खर्च का सबसे महत्वपूर्ण मद है - ब्याज भुगतान

देश में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा उपक्रम हैरेलवे

माल और सेवाओं की कीमत में गिरावट को तकनीकी रूप से कहा जाता है।अपस्फीति

शून्य आधारित बजट का अर्थ हैहर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी

ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?कैलोरी

जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है ?रैखिक संवेग के

हेली पुच्छल तारा कब दिखाई दिया था ?1986 में

ऊर्जा का SI मात्रक हैजूल

रक्त का थक्का बनाने में सहायक विटामिन हैविटामिन K

भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्रश्रीहरिकोटा (आन्ध्र प्रदेश )

भारत में निर्मित प्रथम प्रक्षेपास्त्रपृथ्वी (1988)

जीवन की मूलभूत इकाई हैकोशिका

एक्स रे मशीन का आविष्कार किसने किया ?विलियम रॉन्टजन ने

भारत में अणु बम के विकास से सम्बन्धित वैज्ञानिक थेहोमी भाभा

जलवायु परिवर्तन एवं आपदा

अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है।सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)

सबसे अधिक मौसम प्रभावित होता हैचक्रवातों से

ओजोन परत को मापने की इकाई है।डॉबसन इकाई

रामसर सम्मेलन का उद्देश्य थाआर्द्रभूमि का संरक्षण

हरित गृह प्रभाव हैवैश्विक ताप में वृद्धि

क्योटो प्रोटोकॉल का सम्बन्ध हैजलवायु परिवर्तन से

भूकम्पीय तरंगों को मापा जाता है।सिस्मोग्राफ द्वारा

वर्षा की मात्रा निर्भर होती हैवायुमण्डल में नमी पर

रिक्टर स्केल का उपयोग किया जाता हैभूकम्प के मापन हेतु

ग्रीन मफलर का पर्यावरणीय समस्या से है ?ध्वनि प्रदूषण से

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

बालक के विकास की प्रक्रिया कब शुरू होती है ?जन्म से पूर्व

संवेगात्मक विकास में किस अवस्था में तीव्र परिवर्तन होता है ?किशोरावस्था में

वृद्धि और विकास हैएक दूसरे के पूरक

चारित्रिक विकास का प्रतीक हैउत्तेजना

व्यक्ति के स्वाभाविक विकास को कहतेअभिवृद्धि

शैशवावस्था में सीखने की प्रक्रिया का स्वरूप होता हैसीखने की प्रक्रिया में तीव्रता होती है

बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता हैसामूहिकता की भावना

विकासात्मक पद्धति को कहते हैंउत्पत्तिमूलक विधि

बालक की मूल शक्तियों का प्रधान कारक हैवंशानुक्रम

बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक हैवातावरण

कृषि

खेती की सर्वाधिक पुरातन प्रणाली है।झूम कृषि

भारत में सर्वाधिक जोत किस प्रकार की है ?सीमान्त प्रकार की

कृषक दिवस मनाया जाता है23 दिसम्बर को

गेहूँ की फसल के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु हैसमशीतोष्ण जलवायु

भारतीय कृषि की असफलता का एक प्रमुख कारण हैअनियमित मानसून

दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है ?प्रोटीन का

भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?केला

भारत का चावल का कटोरा क्षेत्रकृष्णा-गोदावरी डेल्टा

हरित क्रान्ति का सम्बन्ध हैकृषि की आधुनिक विधियों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना

श्वेत क्रान्ति का सम्बन्ध हैदुग्ध उत्पादन से

कम्प्यूटर ज्ञान

पर्सनल कम्प्यूटर को सर्वप्रथम बनाया। थाIBM ने

सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर हैलेजर प्रिंटर

कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती हैहार्डवेयर

वर्कबुक एक कलेक्शन हैवर्कशीटों का

कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड कहलाता है।मदरबोर्ड

वेबपेज का प्रथम पेज कहलाता हैहोमपेज

वायरस होता हैएक प्रोग्राम

भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर हैसिद्धार्थ

ई.मेल संदेशों के लिए स्टोरेज क्षेत्र कहलाता है।मेल बॉक्स

www का पूर्ण रूप हैWorld Wide Web

खेलकूद

क्रिकेट खेल से सम्बन्धित वानखेडे स्टेडियम स्थित हैमुम्बई में

एजरा कप तथा राधामोहन कप का सम्बन्ध हैपोलो से

बैंड स्लैम सम्बन्धित हैटेनिस से

सबसे बड़ी फुटबाल संस्था फीफा का मुख्यालय हैपेरिस में

राष्ट्रमण्डल खेलों की शुरूआत हुई1930 ई. में

चाइना कप का सम्बन्धजिमनास्टिक से

ओलम्पिक खेल कितने वर्षों के अन्तराल में आयोजित किए जाते हैं ?4 वर्ष के अन्तराल पर

फुटबाल का साल्ट लेक स्टेडियम' स्थित हैकोलकाता में

एशियाई खेलों का प्रतीक चिह्न है.चमकता सूरज

फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात भारतीय धावकमिल्खा सिंह

विविध

अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम भारतीय महिलाकल्पना चावला

मौसमी घटनाएं किस मण्डल में घटती हैं ?क्षोभमण्डल में

वन अनुसंधान संस्थान स्थित है।देहरादून में

पृथ्वी का अक्ष पर घूर्णनपश्चिम से पूर्व

संसार का सबसे प्रसिद्ध कीटनाशकडी. डी. टी

भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष होता हैराष्ट्रपति

किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राजव्यवस्था की स्थापना की गई ?बलवंत राय मेहता समिति

विटामिन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?फंक ने

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि हैयकृत

नीति आयोग का अध्यक्ष होता है.प्रधानमंत्री

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -Samany Gyan Darpan GK Questions PDF Download

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post