कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान : 2

computer related questions in hindi

कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न -:

इस पोस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये हैं |जो कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |आप इस पोस्ट के अंत में से इसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |

❍ एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है
➥ प्रोसेसर

❍ CRAY क्या है?
➥ सुपर कंप्यूटर

❍ टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?
➥ तृतीय पीढ़ी

❍ वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है?
➥ पीडीए

❍ कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
➥ दो प्रकार के

❍ प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है
➥ माउस को

❍ ट्रैक बाल उदाहरण है
➥ पॉइंटिंग डिवाइस

❍ सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
➥ प्रिंटेड आउटपुट

❍ सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं
➥ इनस्टॉलेशन

❍ किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
➥ रैम

❍ डीवीडी उदाहरण है
➥ ऑप्टिकल डिस्क

❍ CD-RW का पूरा नाम है
➥ Compact Disc rewritable

❍ सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है?
➥ डाटा बेस

❍ कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है?
➥ यू. पी. एस.

❍ मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?
➥ सिस्टम बस

❍ प्रथम गणना यंत्र है
➥ अबैकस

❍ विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है?
➥ Millennium

❍ ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है?
➥ प्वाइंटिंग डिवाइस

❍ यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि
➥ इसमें वायरस हैं

❍ कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं
➥ मीनू

❍ हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं?
➥ रीसाइकिल बिन

❍ E.D.P. क्या है?
➥ इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

❍ भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?
➥ सुपर कंप्यूटर

❍ माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
➥ चतुर्थ

❍ की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
➥ 12

❍ कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं
➥ बार कोड

❍ किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?
➥ डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

❍ इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
➥ प्राइमरी

❍ सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
➥ फ्लैश

❍ डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
➥ फार्मेटिंग

❍ रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
➥ डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है

❍ प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है
➥ फर्मवेयर

❍ भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है
➥ मशीनी भाषा

❍ स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट
➥ टेरा बाइट

❍ आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है?
➥ बाइट

❍ प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे
➥ वैक्यूम ट्यूब

❍ कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
➥ प्रोग्रामों को

❍ गूगल क्या है?
➥ सर्च इंजन

❍ आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
➥ द्वि-आधारी अंक पद्धति

❍ अरनेट क्या है?
➥ एक कंप्यूटर नेटवर्क

❍ नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
➥ Ctrl+N

❍ परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं
➥ डाटाबेस

❍ सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई
➥ 1946 में

❍ कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है
➥ सॉफ्टवेयर

❍ कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है
➥ सी. पी. यू.

❍ इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है
➥ जे. एस. किल्बी ने

❍ इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?
➥ सिलिकॉन

❍ चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
➥ आयरन ऑक्साइड

❍ कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है
➥ बिट

❍ स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
➥ बाइट

Source-WikiBooks

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post