कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान : 1

computer gk questions

कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न -:

इस पोस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये हैं |जो कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |आप इस पोस्ट के अंत में से इसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |

❍ एस. एम्. एस .
➥ शोर्ट मेसेजिंग सर्विस

❍ ई कामर्स
➥ इन्टरनेट के द्वारा व्यापार

❍ FINACLE CORE नामक बैंकिंग साफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया ?
➥ इनफ़ोसिस

❍ C.D.
➥ काम्पेक्ट डिस्क

❍ "01/01/2000" को कम्प्यूटर में आने वाली समस्या का नाम क्या था ?
➥ Y2K

❍ विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क को क्या कहते है ?
➥ इन्टरनेट

❍ कम्प्यूटर की आई सी किस से बनाई जाती है ?
➥ सिलिकोन

❍ RAM
➥ रैंडम एक्सेस मेमोरी

❍ CAD
➥ कम्प्यूटर एडेड डिजाईन

❍ विन्डोज़ सोफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया ?
➥ माइक्रोसॉफ्ट

❍ आई बी एम
➥ इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन

❍ सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ ?
➥ अमेरिका

❍ कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है ?
➥ मदर बोर्ड

❍ डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है ?
➥ ORACLE

❍ भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ ?
➥ पुणे

❍ विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है ?
➥ T-3A

❍ I.C.
➥ इंटीग्रेटेड सर्किट

❍ कम्प्यूटर की कौन सी जेनेरशन 1964-77 तक के समय को कवर करती है ?
➥ तीसरी

❍ UNIVAC किस जेनेरशन का कम्प्यूटर है
➥ पहली

❍ पहली जेनेरेशन के कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होते है
➥ वाल्व

❍ आधुनिक कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होते है
➥ VLSI

❍ चार्ल्स बाबज द्वारा डिजाईन कम्प्यूटर का नाम क्या था
➥ एनेलिटिकल एंजिन

❍ पंचकार्ड प्रोसेसिंग के जनक कौन थे
➥ डॉ. हिर्मन हेल्लिर्थ

❍ ट्रांसिस्टर का उपयोग किस जेनेरेशन के कम्प्यूटर्स में होता है
➥ दूसरी जेनेरेशन

❍ किस कम्प्यूटर में ALU सफलतापूर्वक किर्यान्वित हुआ
➥ MARK - I

❍ EBCDIC कोड के द्वारा अधिकतम कितने केरेक्टर बनते है
➥ 256

❍ CHIPS के निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है
➥ SEMICONDUCTORS

❍ ASCII का पूरा नाम क्या है
➥ अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

❍ मेग्नेटिक डिस्क का एक्स्सेस टाइम निम्न कोटि का है
➥ 50 मिली सेकंड

❍ मेग्नेटिक डिस्क में किस एक्स्सेस मेथड का प्रयोग होता है
➥ Sequential

❍ सेविंग की प्रक्रिया है
➥ मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

❍ डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है
➥ सब डाइरेक्टरी

❍ C.A.D. का तात्पर्य है
➥ कंप्यूटर एडेड डिजाइन

❍ ओरेकल है
➥ डाटाबेस सॉफ्टवेयर

❍ असेम्बलर का कार्य है
➥ असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

❍ भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है
➥ सी-ब्रेन

❍ उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं?
➥ मेश

❍ वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है
➥ टर्मिनल

❍ विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है
➥ ARPANET

❍ लिनक्स एक उदाहरण है
➥ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

❍ पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है
➥ रीबूटिंग

❍ सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है
➥ डीबगिंग

❍ सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है
➥ कंट्रोल यूनिट

❍ कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं
➥ इनपुट

❍ कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
➥ चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

❍ A.L.U. का पूरा नाम होता है
➥ Arithmetic logic unit

❍ कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
➥ सी. पी. यू.

❍ कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
➥ कंट्रोल यूनिट

❍ माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है
➥ माइक्रोचिप

❍ ALU परिचालन संपन्न करता है
➥ अर्थमैटिक

Source-WikiBooks

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post