विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 9

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

hindi questions of science

न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है ? -273°C

निम्नलिखित में से किसमें 'विशिष्ट ऊष्मा' का मान सर्वोच्च होता है ? जल

प्रकाश का वेग अधिकतम किसमें होता है ? निर्वात में

सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ? अवरक्त किरण

ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ? ताप संरक्षण

कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है ? सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से

ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है ? अनुदैर्घ्य

प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते हैं ? प्रकाश का परावर्तन

किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है ? 98 °F

चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं ? उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।

'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ? आसवन द्वारा

दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है ? मिथेन

मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ? लैक्टिक अम्ल

अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? टार्टरिक अम्ल

कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ऑरगेनोलॉजी

मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है ? तंत्रिका कोशिका

दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं ? डेंटाइन के

किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है ? पैरामीशियम

केंचुए की कितनी आँखें होती हैं ? एक भी नहीं

गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है ? विटामिन A

निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है ? चावल

मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है ? 1350

रक्त में पायी जाने वाली धातु है लोहा

किण्वन का उदाहरण है दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ? पनीर

निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है ? ड्रेको

घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है ? किंग कोबरा

भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है ? ह्वेल शार्क

दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं ? प्रोटीन

देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है ? डाइएसिटिल के कारण

इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ? लाल रंग

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? जे. एल. बेयर्ड

हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है ? सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। मिथेन

दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है ? लैक्टोमीटर

पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है ? ऐलुमिनियम

मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है ? कैल्सियम कार्बोनेट

मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ? ऑक्सीजन

किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ? एपिथीलियम ऊतक

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया ? कुत्ता

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? डेवी

सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है ? बाघ

जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं ऊर्जा

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ? किरीट

सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं ? 7

'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं ? शोल्स

सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। ऐसीटम

कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है ऑक्ज़ैलिक अम्ल

गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है ? कवकों द्वारा

आम का वानस्पतिक नाम क्या है ? मेंगीफ़ेरा इण्डिका

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post