विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 10

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |
sceince questions in hindi

कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है जड़ों से

'विटामिन-सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है ? आंवला

किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया ? वॉटसन

सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ? सूर्य

धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है नीम

निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौन है ? ठंडा पानी

निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ? ताँबा

निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है ? हवाई जहाज़ की उड़ान भरना

प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं ? फोटॉन

अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है ? काला

अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है ? प्रकीर्णन

निम्न में से कौन-सा एक कूट फल है ? सेब

दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ? गैलीलियो

निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है ? अल्टीमीटर

निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ? चाँदी

सूर्य में होता है ? हाइड्रोजन व हीलियम

एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा

हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है अनुनाद के कारण

'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं ? जल के प्रवाह की दर

चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा 12 घण्टे का

यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए ? स्प्रिंग घड़ी

यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण 2% घट जायेगा

दाब का मात्रक है ? पास्कल

खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप बढ़ जाता है

केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है 0° K

बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ? ग्रीक

क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है ? रेडियोएक्टिव धर्मिता

किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है ? बैगनी

कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप बढ़ जायेगा

इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात रंग

पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ? ऑक्सीजन

‘बार’ किसकी इकाई है ? वायुमंडलीय दाब

विज्ञान की वह शाखा जो ‘बुढ़ापे की प्रक्रिया’ का अध्ययन करती है, कहलाती है जिरोन्टोलॅाजी

भोजपत्र उत्त्पन्न होता है ? बेटुला की छाल से

'क्षोभमण्डल' शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ? तिसराँ द बोर

पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं ? पार्थिक विकिरण

सूर्यातप पृथ्वी पर किस प्रकार की तरंगों के रूप में पहुँचता है ? लघु तरंग के रूप में

द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहाँ है ? प्रशान्त महासागर

जब सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी लगभग एक ही सरल रेखा में स्थित होते हैं, तब उस स्थिति को क्या कहा जाता है ? दैनिक ज्वार

सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है ? वॉन लेक

किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप-रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है ? एरिडोसॉल

जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ? हाइड्रोफाइट्स

मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है ? वर्षा वन

एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? रॉंटजन

प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है ? पोटैशियम

आलू किस कुल से सम्बन्धित है ? सोलेनेसी

दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? छाल

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post