विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |❍
तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है ?
➥ ताड़ के वृक्ष से
❍
इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने किया था ?
➥ राइट ब्रदर्स
❍
दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र निम्न में से कौन-सा है ?
➥ न्यू कैसल
❍
किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है ?
➥ भूमध्यसागरीय
❍
पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नाकिंत में से किसकी ख़ास आवश्यकता होती है ?
➥ एंजाइम
❍
कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है ?
➥ हीरा
❍
निम्न में से सदिश राशि कौन-सी है ?
➥ वेग
❍
वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है ?
➥ कार्बन मोनो ऑक्साइड
❍
पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?
➥ पैराफिन मोम
❍
नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?
➥ साइट्रिक अम्ल
❍
शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?
➥ किण्वन
❍
1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी ?
➥ 0.75 मीटर
❍
पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ?
➥ बीजों से
❍
निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है ?
➥ सोयाबीन
❍
धान का प्रसिद्ध रोग 'खैरा रोग' किसके कारण होता है ?
➥ विषाणु के कारण
❍
'जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है' यह किसका कथन है ?
➥ लैमार्क
❍
रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं ?
➥ ज़ीरोफाइट्स
❍
सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
➥ विकिरण
❍
माइक्रोफ़ोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
➥ ग्राहम बेल
❍
मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है ?
➥ गैसों का दाब
❍
निम्नलिखित में से शुद्ध तत्त्व कौन-सा है ?
➥ सोडियम
❍
सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?
➥ एक्टिओमीटर
❍
हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है ?
➥ पैलेडियम
❍
'क्यूरी' निम्नलिखित में से किसकी इकाई का नाम है ?
➥ रेडियोऐक्टिव धर्मिता
❍
वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु कौन सी है ?
➥ ताम्र
❍
तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं ?
➥ नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
❍
लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है ?
➥ ऑक्सीकरण
❍
निम्न में से कौन-सी गैस वायु से हल्की है ?
➥ अमोनिया
❍
श्वेत प्रकाश को नली में किस प्रकार पैदा किया जाता है ?
➥ तन्तु को गर्म करके
❍
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है ?
➥ कार्बन मोनों ऑक्साइड
❍
लोहा प्रचुर मात्रा में किसमें पाया जाता है ?
➥ हरी सब्जियों में
❍
ताँबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
➥ इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है।
❍
केमिस्ट्री (रसायन) शब्द की उत्पत्ति किस देश से हुई है ?
➥ मिस्र से
❍
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया ?
➥ जे. एच. वाण्टहॉक को
❍
प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
➥ गोल्डस्टीन ने
❍
नाभिक की द्रव्यमान संख्या क्या होती है ?
➥ नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या
❍
चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है ?
➥ यूरेनियम का
❍
'आइसोटोन' क्या होते हैं ?
➥ समान संख्या में न्यूट्रॉन
❍
कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं ?
➥ प्रोडयूशर गैस
❍
एल. पी. जी. में कौन-सी गैस मुख्य होती है ?
➥ ब्यूटेन
❍
कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
➥ उर्ध्वपातन
❍
मेंडेलीफ़ की आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
➥ परमाणु द्रव्यमान
❍
किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?
➥ पिच ब्लैंड
❍
फ़ोटोग्राफ़ी में उपयोगी यौगिक तत्व कौन-सा है ?
➥ सिल्वर ब्रोमाइड
❍
वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: कौन-सी है ?
➥ कार्बन मोनोऑक्साइड
❍ हास्य गैस का रासायनिक नाम है
➥ नाइट्रस ऑक्साइड
❍ कैल्कुलस के आविष्कारक है
➥ आइजेक न्यूटन
❍ प्रोटीन की इकाई क्या है
➥ अमीनो अम्ल
❍ हमारे शरीर के किस अंग में एण्टीबॅाटी बनते है ?
➥ टॅान्सिल
❍ जीवाणुओं की कोशिकाभित्ति बनी होती है
➥ वसा एवं सेल्यूलोज की
0 Comments