General Knowledge Quiz - 5

g.k. quiz
1. किस प्राणी के जीवद्रव्य में हीमोग्लोबीन का विलय हो जाता है?
A.मेढक
B.केंचुआ
C.मछली
D.मानव
2. कौन सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यन्त विचलित हुआ?
A.मौर्य
B.कुषाण
C.गुप्त
D.शुंग
3. दामोदर नदी को 'बंगाल का शोक' कहा जाता है क्योंकि -
A.इसमें तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
B.इसमें अधिकतम मृदा अपरदन होता है
C.इसमें अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
D.यह बारहमासी नदी नहीं है
4. छत्तीसगढ़ की राजधानी का नाम क्या है?
A.राँची
B.रायपुर
C.देहरादून
D.भोपाल
5. शिपकी ला दर्रा स्थित है -
A.सिक्किम में
B.हिमाचल प्रदेश में
C.उत्तराखंड में
D.अरुणाचल प्रदेश में
6. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
A.बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
B.बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
C.अपवर्तन और परिक्षेपण
D.ध्रुवण और व्यतिकरण
7. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय निम्न में से किसने 'कांग्रेस रेडियो' का प्रसारण किया?
A.अरुणा आसफअली
B.उषा मेहता
C.जयप्रकाश नारायण
D.इनमें से किसी ने नहीं
8. कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन मुख्यतः किसलिए किया था?
A.खलीफा को हटाने के लिए
B.मुसलमानों की सहानुभूति पाने के लिए
C.कांग्रेस में जिन्ना को हाशिये पर लाने के लिए
D.खलीफा से सहायता प्राप्त करने के लिए
9. किस राजपूत शासक ने 'ज़िज मुहम्मदशाही' नामक पहाड़ों का समूह बनाया, जिससे लोग खगोल सम्बन्धी अवलोकन कर सकें?
A.मानसिंह
B.भारमल
C.अजीत सिंह
D.सवाई जयसिंह
10. भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियन्त्रण होता है?
A.संसद
B.भारत के वित्त मन्त्री
C.कोई अधिकृति किया गया मन्त्री
D.महानियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक

If You Want To Download This Quiz as a PDF ,You Can Also Download This Quiz as PDF File By Clicking on Download PDF Button.



Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post