सामाजिक मुद्दे एवं मानव पर्यावरण ( Social Issue & Human Environment )

✷ पर्यावरण एवं समाज एक अन्तर्निर्भर तथ्य है क्योंकि उपर्युक्त पर्यावरण से ही समाज एवं सभ्यता का विकास होता है । अतः पर्यावरण तथा समाज में घनिष्ठ सम्बन्ध है ।

✷ आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक पर्यावरण एवं सामाजिक विकास को चार चरणों में बाँटा जा सकता है -

  • ( i ) आखेट और भोजन संग्रहकाल
  • ( ii ) पशुपालन एवं पशुचारण काल
  • ( iii ) पौध पालन एवं कृषि काल
  • ( iv ) विज्ञान , तकनीक एवं औद्योगिक काल
  • ✷ मनुष्य की सभ्यता पर्यावरण सहयोग पर आधारित है ।

    ✷ पशुपालन मनुष्य का प्रथम ऐसा कार्य कहा जा सकता है जब उसे अपने पर्यावरण से संघर्ष करना पड़ा होगा ।

    ✷ भारत में दिन प्रति दिन शहरीकरण में वृद्धि हो रही है । बड़े शहरों की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है अत : ऊर्जा का संकट बड़े शहरों में वृहत् रूप में दिखाई देता है ।

    ✷ जल एक आधारभूत आवश्यकता है । अतः जल संरक्षण बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य है ।

    ✷ राजस्थान जैसे प्रदेश में , जहाँ कई वर्षों तक सूखा व कई वर्षों तक अकाल की स्थिति चल रही है , वर्षा जल का संग्रहण एक प्राथमिक आवश्यकता है ।

    ✷ पर्यावरण की शुद्धता व संरक्षण प्रत्येक बुद्धिजीवी का कर्तव्य है ।

    ग्रीन हाउस प्रभाव से पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हो रही है ।

    ✷ एलनीनो तथा लानीनो की घटनाओं से भारत में मानसून प्रभावित होता है ।

    ✷ वायु प्रदूषण के मुख्यतः ‘ ग्रीन हाउस ‘ गैसों के प्रभाव से वैश्विक तापवृद्धि हो रही । है । इसके लिए विकसित देश बहुत अधिक जिम्मेदार हैं ।

    ✷ व्यर्थ भूमि की वन या ईंधन या वनस्पति या चरागाह के रूप में पुनः प्राप्ति की जा सकती है ।

    ✷ पर्यावरण संरक्षण के लिए समय - समय पर कानून बने हैं ।

    ✷ पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विगत वर्षों में निम्न कानून बनाये गये हैं -

  • 1 . वायु ( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम , 1981
  • 2 . जल ( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम , 1974
  • 3 . जल ( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण ) उपकर अधिनियम , 1978
  • 4 . ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एक्ट , 1972
  • 5 . वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम , 1972
  • 6 . वन ( संरक्षण ) अधिनियम , 1980
  • 7 . दी इंडियन फिशरीज एक्ट , 1987
  • 8 . दी प्रिवेन्शन ऑफ फूड एडल्ट्रेशन एक्ट , 1954
  • 9 . दी एनशिएन्ट मानूमेंट्स एण्ड आर्केलोजिकल साइट्स एंड रिमेन्स एक्ट , 1958
  • 10 . पर्यावरण संरक्षण ( अधिनियम ) , 1962
  • 11 . अणुशक्ति अधिनियम , 1962
  • ✷ विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को रोकने हेतु निम्न अधिनियम बनाये गये -

  • 1 . दामोदर घाटी निगम नियमन एक्ट , 1948
  • 2 . नदी बोर्ड एक्ट , 1956
  • 3 . जलयान एक्ट , 1970
  • 4 . जल संरक्षण एवं प्रदूषण एक्ट , 1974 एवं 1977
  • 5 . आणविक शक्ति एक्ट , 1962
  • 6 . रेडियोधर्मी रक्षा नियम , 1971
  • जनचेतना — इसके अन्तर्गत प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों के सदस्य जनता को प्रतिरक्षात्मक टीकों की जानकारी देना ।

    ✷ शिक्षण संस्थाओं में शुरू से ही पर्यावरण अध्ययन को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए । जनहित याचिकाओं की बढ़ती संख्या जनसामान्य में बढ़ती पर्यावरण चेतना का प्रमाण है ।

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post