पुस्तकें और उनके लेखक

books and their writers in hindi

आदिकालीन रचना एवं रचनाकार

रचनारचनाकार
पउम चरिउ , रिट्ठणेमि चरिउ स्वयंभू
श्रावकाचार देवसेन
दोहाकोष सरहपा
उपदेश रसायन रास जिन दत्त सूरी
चर्या पद शबरपा
चन्दनबाला रस आसगु
कण्हपाद गीतिका दोहा कोश , कण्हपा
स्थूलभद्र रास जिनधर्म सूरी
सबदी , पद , प्राण , संकली , सिष्या दासन गोरखनाथ ( नाथ पन्थ के प्रवर्तक )
भारतेश्वर बाहुबली रास शलिभद्र सूरी
पृथ्वीराज रासो ( शुक्ल के अनुसार - हिन्दी का प्रथम महाकाव्य ) चन्दबरदाई
रेवन्तगिरि रास विजय सेन
हम्मीर रासो शार्ङ्गधर
नेमिनाथ रास सुमतिगणि
खुमाण रासो दलपति विजय
सिद्ध हेमचन्द्र शब्दानुशासन हेमचन्द्र
परमाल रासो जगनिक
पदावली ( मैथिली में ) , कीर्तिलता व कीर्तिपताका ( अवहट्ट में ) , लिखनावली ( संस्कृत में ) विद्यापति
विजयपाल रासो नल्ह सिंह भाट
ढोला मारु रा दूहा कल्लोल कवि
बीसल देव रासो नरपति नाल्ह
जयमयंक जस चंद्रिका मधुकर
संदेश रासक अब्दुर रहमान
जयचंद प्रकाश भट्ट केदार
मुंज रासो अज्ञात

पूर्व मध्यकालीन / भक्तिकालीन रचना एवं रचनाकार

1. संत काव्य

बीजक ( 1 . रमैनी 2 . सबद 3 . साखी : संकलन - धर्मदास ) कबीरदास ( निर्गुण पंथ के प्रवर्तक )
बानी रैदास
ग्रंथ साहिब में संकलित ( संकलन - गुरु अर्जुन देव ) नानक देव
सुन्दर विलाप सुन्दर दास
रत्न खान , ज्ञानबोध मलूक दास

2. सूफी काव्य

हंसावली असाइत
चंदायन या लोरकहा मुल्ला दाऊद
मधुमालती मंझन
मृगावती कुतबन
चित्रावती उसमान
पद्मावत , अखरावट , आखिरी कलाम , कन्हावत जायसी
माधवानल कामकंदला आलम
ज्ञान दीपक शेख नबी
रस रतन पुहकर
लखमसेन पद्मावती कथा दामोदर कवि
रूप मंजरी नन्ददास
सत्यवती कथा ईश्वर दास
इन्द्रावती , अनुराग बाँसुरी नूर मुहम्मद

3 . कृष्ण भक्ति काव्य

सूरसागर , सूरसारावली , साहित्य , साहित्य लहरी , भ्रमरगीत ( सूरसागर में संकलित अंश ) सूरदास
फुटकल पद कुंभन दास
परमानन्द सागर परममानन्द दास
जुगलमान चरित्र कृष्ण दास
फुटकल पद छीत स्वामी
फुटकल पद गोविंद स्वामी
द्वादशयश , भक्ति प्रताप , हितजू को मंगल चतुर्भुज दास
रास पंचाध्यायी , भंवर गीत ( प्रबन्ध काव्य ) नन्द दास
युगल शतक श्री भट्ट
हित चौरासी हित हरिवंश
हरिदास जी के पद स्वामी हरिदास
भक्त नामावली , रसलावनी ध्रुव दास
नरसी जी का मायरा , गीत गोविंद टीका , राग गोविंद , राग सोरठ के पद मीराबाई
प्रेम वाटिका , सुजान रसखान , दानलीला रसखान
सुदामा चरित नरोत्तमदास

4. राम भक्ति काव्य

राम आरती रामानन्द
रामाष्टयाम , राम भजन मंजरी अग्र दास
भरत मिलाप , अंगद पैज ईश्वर दास
रामचरितमानस ( प्र० ) , गीतावली , कवितावली , विनयपत्रिका , दोहावली , कृष्ण गीतावली , पार्वती मंगल , जानकी मंगल , बरवै रामायण ( प्र० ) रामाज्ञा प्रश्नावली , वैराग्य संदीपनी , राम लला नहछू तुलसीदास
भक्त माल नाभादास
रामचन्द्रिका ( प्रबन्ध काव्य ) केशव दास
पौरुषेय रामायण नरहरिदास

5. विविध

पंचसहेली छीहल
हरिचरित , भागवत दशम स्कंध भाषा लालच दास
रुक्मिणी , मंगल , छप्पय नीति , कवित्त महापात्र नरहरि
संग्रह बंदीजन
माधवानल कामकंदला आलम
शत प्रश्नोत्तरी मनोहर कवि
हनुमन्नाटक बलभद्र मिश्र
कविप्रिया , रसिक प्रिया , वीर सिंह देव चरित ( प्र० ) , विज्ञान गीता , रतनबावनी जहाँगीर जस चंद्रिका केशव दास
रहीम दोहावली या सतसई , बरवै नायिका भेद , श्रृंगार सोरठा , मदनाष्टक , रास पंचाध्यायी , रहीम रत्नावली रहीम ( अब्दुर्रहीम खाने खाना )
काव्य कल्पद्रुम सेनापति
रस रतन पुहकर कवि
सुन्दर श्रृंगार सुन्दर
पद्मिनी चरित्र लालचन्द

उत्तर - मध्यकालीन / रीतिकालीन रचना एवं रचनाकार

उत्तर - मध्यकालीन / रीतिकालीन रचना रचनाकार
कविकुल, कल्पतरु , रसविलास , काव्य विवेक श्रृंगार मंजरी , छन्द विचार चिंतामणि
रसराज , ललित ललाम , अलंकार , पंचाशिका , वृत्तकौमुदी मतिराम
भाषा भूषण राजा जसवंत सिंह
काव्य निर्णय , श्रृंगार निर्णय भिखारी दास
रस भूषण याकूब खाँ
अलंकार चन्द्रोदय रसिक सुमति
कवि कुल कण्ठाभरण दूलह
शब्द रसायन , काव्य रसायन , भाव विलास , भवानी विलास , सुजान विनोद , सुख सागर तरंग देव
रस रहस्य कुलपति मिश्र
रसार्णव सुखदेव मिश्र
रस प्रबोध रसलीन
अलंकार रत्नाकर दलपति राय
छन्द विलास माखन
बिहारी सतसई बिहारी
रतनहजारा रसनिधि
सुजान हित प्रबन्ध , वियोग बेलि , इश्कलता , प्रीति पावस , पदमावली घनानन्द
आलम केलि आलम
ठाकुर ठसक ठाकुर
विरह वारीश , इश्कनामा बोधा
श्रृंगार बत्तीसी , श्रृंगार चालीसी , श्रृंगार लतिका द्विजदेव
छत्र प्रकाश ( प्रबन्ध ) लाल कवि
हिम्मत बहादुर विरुदावी ( प्रबन्ध ) पद्माकर भट्ट
सुजान चरित ( प्रबन्ध ) सूदन
लक्ष्मण शतक खुमान
हम्मीर रासो जोधराज
शिवराज भूषण , शिवा बावनी , छत्रसाल दशक भूषण
वृन्द सतसई वृन्द
राम सतसई रामसहाय दास
अन्योक्ति कल्पद्रुम दीनदयाल गिरि
स्फुट छन्द गिरिधर कविराय
सुनीति प्रकाश , सर्वसोलह प्रकाश , चण्डी चरित्र गुरु गोविंद सिंह

भारतेन्दुयुगीन रचना एवं रचनाकार

भारतेन्दुयुगीन रचना रचनाकार
प्रेम मालिका , प्रेम सरोवर , गीत गोविन्दानन्द , वर्षा - विनोद , विनय - प्रेम - पचासा , प्रेम फुलवारी , वेणु - गीत ; दशरथ विलाप , फूलों का गुच्छा ( खड़ी बोली में ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
जीर्ण जनपद , आनन्द अरुणोदय , हार्दिक हर्षादर्श , मयंक महिमा , अलौकिक लीला , बद्री नारायण चौधरी ' प्रेमघन
वर्षा - बिन्दु , लालित्य लहरी , बृजचन्द पंचक प्रेमपुष्पावली , मन की लहर , लोकोक्ति शतक , तृप्यन्ताम् , शृंगार विलास , दंगल खंड , ब्रेडला स्वागत प्रताप नारायण मिश्र
प्रेमसंपत्ति लता , श्यामालता श्यामा - सरोजिनी , देवयानी ऋतु संहार ( अ० ) , मेघदूत ( अ० ) जगमोहन सिंह
पावस पचासा , सुकवि सतसई , हो हो होरी अम्बिका दत्त व्यास
कंस वध ( अपूर्ण ) , भारत , बारहमासा , देश दशा राधा कृष्ण दास

द्विवेदीयुगीन रचना एवं रचनाकार

द्विवेदीयुगीन रचना रचनाकार
अनुराग रत्न , शंकर सरोज , गर्भरण्डा रहस्य , शंकर सर्वस्व नाथूराम शर्मा ' शंकर '
वनाष्टक , काश्मीर सुषमा , देहरादून , भारत गीत , जार्ज वंदना ( कविता ) , बाल , विधवा ( कविता ) श्रीधर पाठक
काव्य मंजूषा , सुमन , कान्यकुब्ज , अबला - विलाप महावीर प्रसाद द्विवेदी
प्रियवास , पद्यप्रसून , चुभते चौपदे , चोखे , चौपदे , बोलचाल , रसकलस , वैदेही वनवास ' हरिऔध '
स्वदेशी कुण्डल , मृत्युजंय , राम - रावण विरोध , वसन्त - वियोग राय देवी प्रसाद ‘पूर्ण’
राष्ट्र भारती , देवदूत , देवसभा , विचित्र विवाह , रामचरित - चिन्तामणि ( प्रबंध ) रामचरित उपाध्याय
कृषक - क्रन्दन , प्रेम प्रचीसी , राष्ट्रीय वीणा , त्रिशूल तरंग , करुणा कादंबिनी गयाप्रसाद शुक्ल सनेही
रंग में भंग ' जयद्रथ वध , भारत भारती , पंचवटी , झंकार , साकेत , यशोधरा , द्वापर , जय भारत , विष्णु प्रिया मैथिली शरण गुप्त
मिलन , पथिक , स्वप्न , मानसी रामनरेश त्रिपाठी
स्फुट कविता बाल मुकुन्द गुप्त
वीर क्षत्राणि , वीर बालक , वीर पंचरत्न , नवीन बीन लाला भगवानदीन ‘दीन’
प्रवासी , मेवाड़ गाथा , महानदी , पद्य पुष्पांजलि लोचन प्रसाद पाण्डेय
पूजा फूल , कानन कुसुम मुकुटधर पाण्डेय

छायावादयुगीन रचना एवं रचनाकार

1. छायावादी काव्य धारा

उर्वशी , वनमिलन , प्रेमराज्य , अयोध्या का उद्धार , शेाकोच्छवास , बभ्रूवाहन , कानन कुसुम , प्रेम , पथिक , करुणालय , महाराणा का महत्त्व; झरना , आँसू , लहर , कामायनी ( केवल झरना से लेकर कामायनी तक छायावादी कविता है ) जयशंकर प्रसाद
अनामिका , परिमल , गीतिका , तुलसीदास , सरोज स्मृति ( कविता ) , राम की शक्ति पूजा ( कविता ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
उच्छ्वास , ग्रन्थि , वीणा , पल्लव , गुंजन ( छायावादयुगीन ) ,युगान्त , युगवाणी , ग्राम्या , स्वर्ण किरण , स्वर्ण धूलि , रजतशिखर , उत्तरा , वाणी , पतझर , स्वार्ण काव्य , लोकायतन सुमित्रानन्दन पन्त
नीहार , रश्मि , नीरजा व सांध्यगीत ( सभी का संकलन ' यामा ' नाम से ) महादेवी वर्मा
रूपराशि , निशीथ , चित्ररेखा , आकाशगंगा , राका , मानसी , विसर्जन , युगदीप , अमृत और विष उदय शंकर भट्ट
निर्माल्य , एकतारा , कल्पना ‘वियोगी’

2. राष्ट्रवादी सांस्कृतिक काव्य धारा

कैदी और कोकिला , हिमकिरीटिनी , हिम तरंगिनी , पुष्प की अभिलाषा ( कo ) माखन लाल चतुर्वेदी
मौर्य विजय , अनाथ , दूर्वादल , विषाद ,आर्द्रा पाथेय , मृण्मयी , बापू , दैनिकी सियाराम शरण गुप्त
त्रिधारा , मुकुल , खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ( क० ) , वीरों का कैसा हो वसंत ( क० ) सुभद्रा कुमारी चौहान

छायावादोत्तर युगीन रचना एवं रचनाकार

छायावादोत्तर युगीन रचना रचनाकार
हुंकार रेणुका , द्वंद्वगीत , कुरुक्षेत्र , इतिहास के आँसू , रश्मिरथी , धूप और धुआँ , दिल्ली , रसवंती , उर्वशी रामधारी सिंह दिनकर
कुंकुम , उर्मिला , अपलक , रश्मिरेखा , क्वासि , हम विषपायी जनम के बालकृष्ण शर्मा ' नवीन '
मधुशाला , मधुबाला , मधुकलश , सूत की माला , निशा - निमंत्रण . एकांतसंगीत , सतरंगिन , मिलन - यामिनी , आरती और अंगारे , आकुल अंतर हरिवंशराय बच्चन
साये में धूप . सूर्य का स्वागत , एक कंठ विषपायी , आवाज के घण्टे दुष्यन्त कुमार
जहाँ शब्द है तेल की पकौड़ियाँ , स्वप्नभंग , अनुक्षण , मेपल प्रभाकर माचवे
सीढियों पर धूप में , आत्महत्या , लोग भूल गए हैं , मेरा प्रतिनिधि हँसो - हँसो जल्दी हँसो रघुवीर सहाय
मन्वंतर , खंडित सेतु शंभूनाथ सिंह
हिल्लोल , जीवन के गान , प्रलय - सृजन , विश्वास बढ़ता ही गया शिवमंगल सिंह ' सुमन '
अभी और कुछ इनका , चाँदनी और चूनर , दोपहरी , सुनसान गाड़ी शकुंतला माथुर
खूंटियों पर टंगे लोग , कुआनो नदी , बाँस के पुल , काठ की घंटियाँ एक सूनी नाव , गर्म हवाएँ . जंगल का दर्द सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
मछलीघर , संवाद तुम से साखी विजयदेव नारायण साही
नाव के पाँव , शब्दशः , हिमबिद्ध युग्म मृग और तृष्णा , एक नशीला चाँद , उठे बादल झुके बादल , त्रिकोण पर सूर्योदय जगदीश गुप्त हरिनारायण व्यास
मायादर्पण , मगध , शब्दों की शताब्दी , दीनारंभ श्रीकांत वर्मा
कंकावती , मुक्तिप्रसंग राजकमल चौधरी
एक पतंग अनंत में , शहर अब भी संभावना है अशोक वाजपेयी
जो नितांत मेरी है बालस्वरूप राही
संसद से सड़क तक , कल सुनना मुझे , सुदामा पाण्डे का प्रजातंत्र ' धूमिल '
अंकित होने दो , अकेले कंठ की पुकार अजित कुमार
पक गई है धूप , बैरंग बेनाम चिट्ठियाँ रामदरश मिश्र
एक पुरुष और , कई अंतराल , दूसरा राग डॉ० विनय
इतिहास हंता जगदीश चतुर्वेदी
अपनी तरह का आदमी प्रमोद कौंसवाल
कुछ शब्द जैसे मेज संजीव मिश्र
कुकुरमुत्ता , गर्म पकौड़ी , प्रेम - संगीत , रानी और कानी, खजोहरा मास्को डायलाग्स , स्फटिक शिला , नये पत्ते , गीत , गुंज , सांध्य काकली ( प्रकाशन मरणोपरांत - 1969 ई० ) ' निराला '
सुनो कारीगर , क से कबूतर उदयप्रकाश
प्रभातफेरी , प्रवासी के गीत , पलाशवन , मिट्टी और फूल , कदलीवन नरेन्द्र शर्मा
मधूलिका , अपराजिता , किरणबेला , लाल चूनर रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’
कलापी , पांचजन्य आरसी प्रसाद सिंह
नींद के बादल , फूल नहीं रंग बोलते हैं , अपूर्व युग की गंगा केदारनाथ सिंह
प्यासी पथराई आँखें , युगधारा , भस्मांकुर , सतरंगे पंखों वाली ; ऐसे भी हम क्या ऐसे भी तुम क्या; खिचड़ी विप्लव देखा हमने , हजार - हजार बाँहों वाली पुरानी जूतियों का कोरस , रत्नगर्भ , हरिजन गाथा ( क० ) नागार्जुन
राह का दीपक , अजेय खंडहर , पिघलते पत्थर , मेधावी पांचाली रांगेय राघव
मंजीर , कल्पान्तर , शिलापंख चमकीले , नाश और निर्माण , मशीन का पुर्जा , धूप के धान , मैं वक्त के हूँ सामने , छाया मत छूना , मन गिरिजाकुमार माथुर
भूरी - भूरी खाक धूल , चाँद का मुँह टेढ़ा है गजानन माधव ' मुक्तिबोध '
सतपुड़ा के जंगल , गीतफ़रोश , खुशबू के शिलालेख , बुनी हुई रस्सी , कालजयी , गांधी पंचशती , कमल के फूल , इदं न मम , चकित है दुःख , वाणी की दीनता भवानीप्रसाद मिश्र
भग्नदूत , चिंता , इत्यलम , हरी घास पर क्षण भर , बावरा अहेरी , इंद्रधनुष रौंदे हुए ये , अरी जो करुणा प्रभामय , आँगन के पार द्वार , कितनी नावों में कितनी बार , क्योंकि मैं उसे जानता हूँ , सागर - मुद्रा , पहले मैं सन्नाटा बुनता हूँ , महावृक्ष के नीचे , नदी की बांक पर छाया , प्रिजन डेज एंड अदर पोएम्स ( अंग्रेजी में ) , असाध्य वीणा , रूपाम्बरा सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय ’
अंधायुग , कनुप्रिया , ठंडा लोहा , सात गीत वर्ष धर्मवीर भारती
अमन का राग , चुका भी नहीं हूँ मैं , इतने पास अपने शमशेर बहादुर सिंह
परिवेश , हम तुम , चक्रव्यूह , आत्मजयी , आमने - सामने कुँवर नारायण
संशय की एक रात , वनपाखी सुनो , मेरा समर्पित एकांत , बोलने दो चीड़ को नरेश मेहता
मिट्टी की बारात , धरती , गुलाब और बुलबल , दिगंत , ताप के ताये हुए दिन , सात शब्द , उस जनपद का कवि हूँत्रिलोचन
कागज के फूल , जागते रहो , मुक्तिमार्ग , ओ अप्रस्तुत मन , उतना वह सूरज हैं भारत भूषण अग्रवाल

Also Read - राष्ट्रीय दल व इनकी मान्यता का आधार


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

  1. सुंदर जानकारी देश और समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे।

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post