1 . ‘ राजनीतिक अर्थशास्त्र ’ पद का सर्वप्रथम प्रयोग किस अर्थशास्त्री ने किया था ?
➥ प्रो . पीगू ने
2 . भारत की जनंसख्या नीति 2000 के अनुसार किस एक वर्ष तक जनंसख्या नियंत्रण का हमारा दीर्घकालीन लक्ष्य है ?
➥ वर्ष 2045 तक
3 . हिन्दू संवृद्धि दर की अवधारणा किसने प्रस्तुत की थी ?
➥ प्रो . राजकृष्ण ने
4 . भारत की जनसंख्या वृद्धि का सर्वप्रमुख कारण क्या है ?
➥ मृत्यु - दर में कमी
5 . कैथलगुडी गैस विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
➥ असम में
6 . ‘ कोच्चि रिफाइनरीज ’ किस क्षेत्र का उद्योग है ?
➥ संयुक्त क्षेत्र ( Joint Sector ) का
7 . भारत में प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता में सर्वोच्च दो राज्य कौन - कौन हैं ?
➥ पंजाब तथा हरियाणा
8 . कौन - सा आयोग देश के भौतिक , पूँजीगत तथा मानवीय संसाधनों का पूर्वानुमान लगाता है ?
➥ नीति आयोग
9 . स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में रुपये का दूसरी बार अवमूल्यन किस योजना काल में किया गया ?
➥ योजनावकाश काल में ।
10 . चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रांरभ की गयी ?
➥ 1अप्रैल , 1969 ई . को
11 . बारहवीं पंचवर्षीय योजना का काल क्या है ?
➥ 2012 से 2017
12 . भारतीय नियोजन काल का कौन - सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है ?
➥ 1960 का दशक
13 . भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा के कितने प्रतिशत की पूर्ति कोयले से होती है ?
➥ 67 %
14 . ‘ एनर्जी स्टैटिस्टिक्स ’ कौन - सा संस्थान प्रकाशित करता है ?
➥ केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
15 . बगलिहार परियोजना किनकी मदद से पूरी की गयी है ?
➥ जापान सरकार एवं विश्व बैंक की मदद से ।
16 . ‘ कृष्ण क्रांति ’ का संबंध किससे है ?
➥ खनिज तेल उत्पादन से ।
17 . विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश कितना है ?
➥ 40 %
18 . डाभोला पावर प्लांट किस राज्य में है ?
➥ महाराष्ट्र में ।
19 . भारत अपने कॉफी उत्पादन का कितना प्रतिशत हिस्सा निर्यात करता है ?
➥ 80 %
20 . प्राकृतिक रबड़ के लिए देश की मांग का लगभग कितना प्रतिशत घरेलू उत्पादन से पूरा किया जाता है ?
➥ 97 %
21 . भारत अपने कुल चाय उत्पादन का कितना हिस्सा निर्यात करता है ?
➥ 25 % ।
22 . भारत की कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग कृषि कार्यों में संलग्न है ?
➥ 52 . 7 % ।
23 . केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं स्थापित किया गया है ?
➥ अप्रैल , 1987 से
24 . दीर्घकालीन कृषि ऋण किस अवधि के लिए प्रदान किया जाता है ?
➥ 5 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ।
25 . अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
➥ केन्द्रीय वित्त मंत्री ।
26 . अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है , कैसी मुद्रा कहलाती है ?
➥ हार्ड करेंसी ( Hard Currency )
27 . “ With You All the way ” किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?
➥ भारतीय स्टेट बैंक ।
28 . भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन - सा है ?
➥ भारतीय स्टेट बैंक ।
29 . भारत में बीमा कम्पनियों के लिए मुख्य विनिमायक प्राधिकरण कौन - सा है ?
➥ IRDA
30 . भारत सरकार की कौन - सी एजेंसी भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूँ , चावल तथा चीनी मुहैया कराने में लगी है ?
➥ भारतीय खाद्य निगम ( Food Corporation of India )
31 . ‘ अटल ज्योति योजना ’ किस राज्य में चलायी जा रही है ?
➥ छत्तीसगढ़
32 . ‘ अपनी धरती अपने लोग ’ किस राज्य से संबद्ध योजना है ?
➥ राजस्थान
33 . ‘ इफ्को ’ ( IFFCO ) क्या है ?
➥ भारतीय कृषक उवर्रक सहकारी संस्था |
34 . बुजुर्गों की देखभाल सुनिश्चित करने से संबंध अधिनियम बनाने वाला पहला राज्य कौन - सा है ?
➥ हिमाचल प्रदेश ।
35 . भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ है ?
➥ मुंबई में
36 . किस बाजार को ‘ अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर ’ कहा जाता है ?
➥ शेयर बाजार को
37 . किसी देश के आयातों व निर्यातों पर लगाये गये करों से संबंधित नीति को क्या कहते हैं ?
➥ तटकर नीति ( Tarrif policy ) |
38 . किसके अनुसार कर किसी सार्वजनिक अधिकरण द्वारा लगाया गया एक अनिवार्य भुगतान है ?
➥ डाल्टन के अनुसार |
39 . भारत का आयात और निर्यात का गुणांक 0 और 1 के बीच होने का क्या मतलब है ?
➥ भारत का आयात निर्यात की अपेक्षा अधिक है ।
40 . भारत और चीन के मध्य नाथू ला मार्ग ( सिक्किम ) को पुन : कब व्यापार हेतु खोला गया ?
➥ 6 जुलाई , 2006 को
41 . ‘ भूतलिंगम समिति ’ किनसे संबद्ध थी ?
➥ मजदूरी आय और कीमतों से
42 . सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर की अध्यक्षता में गठित समिति किसके पुनर्निर्माण हेतु है ?
➥ निर्धनता रेखा से नीचे ( BPL ) जनसंख्या के आकलन हेतु मानकों के पुनर्निर्माण हेतु
43 . मॉडर्न फूड्स नाम के केन्द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा है ?
➥ हिन्दुस्तान लीवर्स ने
44 . जिनके माता - पिता या दादा - दादी भारतीय हो और उनका जन्म विदेश में ही हुआ हो तो वह क्या कहलाता है ?
➥ अप्रवासी भारतीय ( Non - Resident Indian - NRI )
45 . ‘ एच - 1 बी वीसा ’ का सम्बन्ध किस देश से है ?
➥ संयुक्त राज्य अमेरिका से
46 . ‘ ग्रामीण विद्युतीकरण निगम ’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
➥ 1969 ई . में
47 . मुद्रा स्वंय मुद्रा का निर्माण करती है ? - यह किसने कहा ?
➥ क्रोउमर ने
48 . ‘ योजना ’ पत्रिका का प्रकाशन कौन करता है ?
➥ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
49 . ‘ भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक ’ किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?
➥ बैंक ऑफ बड़ौदा की
50 . ‘ इजी ड्रेसिंग फॉर सेल्फ मेड मैन ’ किस वस्त्र उद्योग की विज्ञापन पंक्ति है ?
➥ ग्रासिम
Also Read - विश्व और भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम
120 KB
If Download Not Start Click Here