विद्युत धारा से संबंधित प्रश्न

Eletric Current Related Questions In Hindi

वोल्ट किसका मात्रक है ?
विभवान्तर

एक विद्युत परिपथ में 1Ω , 2Ω व 3Ω के तीन चालक तार श्रेणीक्रम में लगे हैं । इसका तुल्य प्रतिरोध होगा ?
3 ओम से ज्यादा

भारत में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है ?
50 हर्ट्ज

विभिन्न मान के प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़कर उन्हें विद्युत स्रोत से जोड़ने पर प्रत्येक प्रतिरोध तार में -
धारा भिन्न - भिन्न होगी परन्तु विभवान्तर एक समान होगी

किसी विद्युत परिपथ में 0.5 सेकण्ड में 2 कूलॉम आवेश प्रवाहित होता है । विद्युत धारा का मान ऐम्पीयर में होगा ?
4 ऐम्पीयर

विशिष्ट प्रतिरोध अथवा प्रतिरोधकता का मात्रक क्या होता है ?
ओम × मीटर

प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट पर कैसे निर्भर करता है ?
प्रतिरोध ( R ) अनुप्रस्थ काट ( A ) के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।

घरों में विद्युत का संयोजन किस प्रकार किया जाता है ?
समान्तर क्रम में

विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
जनित्र

किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि -
ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है ।

एक चालक तार में धारा प्रवाहित करने से उत्पन्न चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा होती है , चालक के -
चारों ओर वृत्ताकार

चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
वेबर

प्रत्यावर्ती धारा जनित्र के आर्मेचर में प्रेरित विद्युत वाहक बल निर्भर करता है ?
आर्मेचर के घूर्णन वेग , घेरों की संख्या एवं क्षेत्रफल पर

विद्युत तथा चुम्बकत्व के मध्य सम्बन्ध की खोज किसने की ?
ओरस्टेड

विभिन्न मान के प्रतिरोध तारों को श्रेणीक्रम में जोड़कर उन्हें विद्युत स्रोत सम्बद्ध करने पर प्रत्येक प्रतिरोध में -
धारा समान बहती है लेकिन प्रत्येक का विभवान्तर भिन्न - भिन्न होता है ।

5 वोल्ट की बैटरी से यदि किसी चालक में 2 ऐम्पीयर की धारा प्रवाहित की जाती है तो चालक का प्रतिरोध होगा ?
2.5 ओम

विद्युत परिपथ में धारा का मापन करने वाला उपकरण है ?
अमीटर

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है ?
चालक के पदार्थ पर

उस युक्ति का नाम लिखिए जो किसी चालक के सिरों पर विभवान्तर बनाये रखने में सहायता करती है ?
विद्युत सेल या बैटरी

किसी विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए वोल्टमीटर को किस प्रकार संयोजित किया जाता है ?
समानान्तर क्रम में

विद्युत आवेश का मात्रक क्या है ?
कूलॉम

इलेक्ट्रॉन पर आवेश का मान लिखिए ।
1.6 x 10-19 कूलॉम

अमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ?
अल्प ( लगभग शून्य )

किसी परिपथ में लगे अमीटर व वोल्ट मीटर किन - किन राशियों का मापन करते हैं ?
अमीटर - परिपथ में प्रवाहित धारा के मान
वोल्ट मीटर - परिपथ में दो बिन्दुओं के मध्य विभवान्तर

जूल / कूलॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
विद्युत विभव का

अमीटर को विद्युत परिपथ में कौनसे क्रम में लगाया जाता है ?
श्रेणीक्रम में

किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस बात पर निर्भर करती है ?
पदार्थ की प्रकृति पर

विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक लिखिए ।
ओम × मीटर

ओम के नियम में V - I में खींचा गया ग्राफ किस तरह का होता है ?
सरल रेखीय

यदि किसी परिपथ में प्रतिरोध का मान घटाना हो तो हमें क्या करना चाहिए ?
प्रतिरोध को समानान्तर क्रम में जोड़ा जाता है ।

किस धातु का प्रयोग प्रायः फ्यूज बनाने के लिए किया जाता है ?
ताँबा अथवा टिन - सीसा मिश्र धातु का

किसी चालक में उत्पन्न ऊष्मा इसमें प्रवाहित धारा के . . . . . . की समानुपाती होती है ।
वर्ग

किसी चालक में उत्पन्न ऊष्मा चालक के . . . . . . . .की अनुक्रमानुपाती होती है ।
प्रतिरोध

किस संयोजन में तुल्य प्रतिरोध का मान अधिकतम होता है ?
श्रेणीक्रम में

प्रतिरोधों के समान्तर क्रम संयोजन में सभी प्रतिरोधों में कौनसी राशि समान रहती है ?
सभी प्रतिरोधी तारों के सिरों पर विभवान्तर ( V )

दिष्ट धारा के कुछ स्रोतों के नाम लिखिए ।
शुष्क सेल , स्टोरेज सेल , बैटरी या विद्यत सेल , डी . सी . जनित्र ( दिष्ट धारा जनित्र / डायनेमो )

प्रत्यावी विद्युत धारा उत्पन्न करने वाले स्रोतों के नाम लिखिए ।
A.C. जनरेटर ( जनित्र ) ,जल विद्युत धारा

चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
चुम्बक के उत्तरी ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर बन्द वक्र के समान होती है ।

यदि सीधे तार में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा को उत्क्रमित कर दिया जाये तो क्या चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा भी उत्क्रमित हो जाएगी ?
हाँ

संकेन्द्रीय वृत्ताकार रेखाएँ क्या निरूपित करती हैं ?
चुम्बकीय क्षेत्र की रेखाओं को

उस नियम का नाम लिखिए जिसकी मदद से धारावाही चालक पर चुम्बकीय क्षेत्र में लगने वाले बल की दिशा ज्ञात करते हैं ।
फ्लेमिंग का वामहस्त का नियम

विद्युत मोटर किस ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करता है ?
विद्यत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में ।

बैटरी चार्जर में कौनसी विद्युत धारा का प्रयोग होता है ?
दिष्ट धारा का

प्रत्यावर्ती धारा जनित्र में प्रेरित विद्युत धारा का मान किन - किन - घटकों पर निर्भर करता है ?
कुण्डली में घेरों की संख्या , कुण्डली का क्षेत्रफल , घूर्णन वेग तथा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता पर

चाँदी , ताँबा , सोना व एल्यूमीनियम पदार्थ के चार चालक तार में सबसे अधिक व सबसे कम प्रतिरोध किसका है ?
एल्यूमीनियम का प्रतिरोध सबसे अधिक व चाँदी का प्रतिरोध सबसे कम प्राप्त होता है ।

विद्युत धारा से संबंधित प्रश्न का पीडीएफ डाउनलोड करें

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post