कार्य , ऊर्जा और शक्ति से संबंधित प्रश्न

work , energy and power related questions in hindi

शक्ति का मात्रक है?
वाट

कार्य का मात्रक है ?
जूल

यदि बल F व विस्थापन s के मध्य θ कोण बन रहा हो तो किये गये कार्य का मान होगा ?
Fs Cosθ

m द्रव्यमान की वस्तु v वेग से गतिमान हो तो गतिज ऊर्जा का मान होगा ?
1/2mv2

m द्रव्यमान की वस्तु पृथ्वी से h ऊँचाई पर स्थित हो तो उसकी स्थितिज ऊर्जा का मान होगा ?
mgh

पृथ्वी की ओर मुक्त रूप से गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा का मान ?
स्थिर रहता है

यदि एक वस्तु का वेग दो गुना कर दिया जाए तो वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी ?
चार - गुनी

विद्युत ऊर्जा का व्यावसायिक मात्रक है ?
किलोवाट घण्टा

एक स्प्रिंग को प्रत्यास्थता सीमा में दूरी तक संपीडित करने पर उसमें अर्जित स्थितिज ऊर्जा का मान होगा ?( स्प्रिंग नियतांक k है )
1/2kx2

MKS पद्धति में कार्य का मात्रक है ?
जूल

ऊर्जा का मात्रक लिखिये ।
जूल

क्या एक शत प्रतिशत दक्ष निकाय बनाया जा सकता है ?
नहीं । चूंकि ऊर्जा का क्षय ऊष्मा ऊर्जा , प्रकाश ऊर्जा तथा ध्वनि ऊर्जा क्षय हो जाता है ।

शक्ति का मात्रक लिखिये ।
जूल / सेकण्ड या वाट

घरों में बिजली की खपत कम करने के लिये कौनसी लाइट का प्रयोग उचित होगा ?
CFL एवं LED

ऊर्जा का मात्रक है ?
वाट सेकण्ड

स्वतन्त्रतापूर्वक गिरती हुई वस्तु की गतिज ऊर्जा का मान ?
बढ़ता रहता है

m द्रव्यमान का पत्थर मुक्त रूप से d दूरी तक गिरता है , इसकी गतिज ऊर्जा का मान होगा ?
mgd

वस्त का द्रव्यमान आधा तथा वेग दुगुना कर दिया जाता है तो इसकी गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा होगा ?
दुगुना

बन्दूक से दागी गई गोली में ऊर्जा होती है ?
उसके वेग एवं द्रव्यमान के कारण

किसी गेंद को पृथ्वी तल से v वेग से ऊपर फेंकते हैं तो उसमें केवल स्थितिज ऊर्जा होती है , जब वह ?
अधिकतम ऊँचाई पर पहुँचती है

क्षमता अथवा शक्ति का S.I. मात्रक वाट तुल्य है ?
किग्रा - मीटर2 - सेकण्ड 3

एक मनुष्य एक दीवार को धकेलता है तथा इसको विस्थापित नहीं कर पाता है , वह ?
कोई कार्य नहीं करता है

एक प्लेटफाम पर बॉक्स को उठाने में किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है ?
ऊँचाई , जिस तक इसे उठाया गया है ।

जब चलती हुई कार में ड्राइवर ब्रेक लगाकर कार की गति कम करता है अथवा उसे रोकता है , तो बल एवं विस्थापन के बीच में कितना कोण होगा ?
180°

गुरुत्वीय बल द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ?
mgh

1 न्यूटन बल को परिभाषित कीजिए ।
1 न्यूटन बल से किसी वस्तु को 1 मीटर विस्थापित किया जाये , तो किया गया कार्य 1 जूल होगा ।

कार्य का मात्रक C.G.S. पद्धति में क्या होगा ?
अर्ग

1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है ?
107 अर्ग

जब किसी वस्तु पर लगने वाला बल इसके विस्थापन की दिशा में हो तो किए गए कार्य का व्यंजक लिखिए ।
W = बल × बल की दिशा में विस्थापन
W = F × s

किसी वस्तु को गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक लिखो ।
Ek = ½ mv2

जब किसी तीर को छोड़ा जाता है तो उसकी गतिज ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है ?
संचित स्थितिज ऊर्जा से

पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर किसी m द्रव्यमान की वस्तु की स्थितिज ऊर्जा कितनी होती है ?
mgh

एक वृत्ताकार पथ में गति कर रही वस्तु द्वारा एक चक्कर में किये गये कार्य का मान कितना होगा ?
शून्य , क्योंकि वृत्ताकार पथ में एक चक्कर में विस्थापन शून्य होता है

न्यूनतम तथा अधिकतम कार्य के लिये बल तथा विस्थापन के बीच कितना कोण होगा ?
90° एवं 0°

हथौड़े द्वारा कील पर प्रहार करना कौनसी ऊर्जा का उदाहरण है ?
यांत्रिक ऊर्जा

चाबी से चलने वाली एक खिलौना कार में किस प्रकार का ऊर्जा रूपान्तरण होता है ?
स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में

सन् 1831 में माइकल फैराडे ने किसकी खोज की थी ?
विद्यत जनित्र

जब आप किसी वस्तु को बल लगाकर ऊपर की ओर उठाते हैं तो कौन - सा बल कार्य करता है ?
गुरुत्वीय बल

ऊर्जा के लिए सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत कौन - सा है ?
सूर्य

गिरते नारियल , लुढ़कते पत्थर , उड़ते हुए हवाई जहाज , बहती हवा और बहते हए पानी में कौनसे प्रकार की ऊर्जा विद्यमान होती है ?
गतिज ऊर्जा

किसी पिण्ड के वेग में क्या परिवर्तन करना चाहिए , जिससे कि पिण्ड का द्रव्यमान चार गुना बढ़ाने पर भी उसकी गतिज ऊर्जा में परिवर्तन न हो ?
पिण्ड के वेग को आधा करना पड़ेगा ।

धनुष से तीर चलाना , खिलौना पिस्तौल से डार्ट का निकलना कौनसी ऊर्जा के उदाहरण हैं ?
यांत्रिक ऊर्जा के

गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है ?
वस्तु के द्रव्यमान व वेग पर

किसी वस्तु को पथ्वी की सतह से ऊपर उठाने के लिए न्यूनतम आवश्यक बल किसके बराबर होता है ?
वस्तु के भार के

स्थितिज ऊर्जा का मान किस पर निर्भर करता है ?
वस्तु की पथ्वी से ऊँचाई पर निर्भर करता है लेकिन इस पर निर्भर करता है कि ऊँचाई किस पथ से तय की गई है ।

किसी निकाय में अभिविन्यास के कारण कौनसी ऊर्जा संग्रहित होगी ?
स्थितिज ऊर्जा

क्या किसी वस्तु को उठाने में किया गया कार्य इस बात पर निर्भर करता है कि उसे उठाने में कितना समय लगा ?
नहीं

एक व्यक्ति 200 न्यूटन के बल से एक मकान की दीवार की धक्का दे रहा है । किया गया कार्य क्या होगा ?
शून्य , क्योंकि विस्थापन नहीं हो रहा है ।

एक क्षैतिज दिशा में गतिशील वस्तु के लिए गुरुत्वीय बल के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जाता है । क्यों ?
क्षैतिज दिशा में ऊँचाई का मान शून्य होता है । अतः कार्य शून्य होगा ।

1 हॉर्सपॉवर कितने वाट के बराबर होता है ?
746 वाट

कार्य , ऊर्जा और शक्ति से संबंधित प्रश्न का पीडीएफ डाउनलोड करें

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post