Very Important Questions For CCC Exam

Very Important Questions For CCC Exam

किसी प्रेजेंटेशन को नए फाइल नेम में कैसे सेव करते हैं ?
फाइल मेन्यू सलेक्ट करके सेव एच चूज कीजिए

कम्प्यूटर फाइल सिस्टम में हायरआर्की में क्या सबसे ऊपर या प्रथम होता है ?
रूट डाइरेक्टरी

सेविंग . . . . . . . . प्रोसेस है ।
किसी डॉक्यूमेंट को मैमोरी से स्टोरेज मीडियम में कॉपी करना ।

कम्प्यूटर के ब्रेन का नाम ?
सी . पी . यू .

कम्प्यूटर प्रोग्राम में त्रुटि को . . . . . . . . कहते हैं ।
क्रेश

टेक्स्ट के ऊपर माउस ऐरो को ड्रैग करते हुए शेडिंग द्वारा टेक्स्ट सलेक्ट करने को . . . . . . . . कहते हैं ।
हाइलाइट

. . . . . . . . डेस्कटॉप पर एक आइकन होता है , जिससे प्रयोक्ता किसी प्रोग्राम या फाइल को तत्काल एक्सेस कर लेता है ।
शॉर्टकट

ओप्टीकली पढ़ी जाने वाली फ्लैट मेटालिक डिस्क जिसमें स्थायी रूप से बहुत - सा इनफॉर्मेशन स्टोर किया हुआ होता है , उसे. . . . . . . . कहते हैं ।
सी.डी. रॉम

जब कम्प्यूटर प्रयोक्ता किसी डॉक्यूमेंट को . . . . . . . . करते हैं , तो वे इसकी एपीयरेंस को बदल देते हैं ?
एडिट

. . . . . . . . ऐसी डिस्टिंक्ट आइटमें हैं , जिनका दिए गए सन्दर्भ में बहुत अर्थ नहीं होता है ।
फील्ड

फाइलों को . . . . . . में स्टोर करके आर्गेनाइज किया जाता है ।
फोल्डर्स

डिस्क को खोलने के लिए माउस प्वॉइण्टर की डिस्क आइकन पर रखा जाता है और फिर -
माउस को डबल क्लिक किया जाता है ।

एक कम्प्यूटर मैसेज है “Doyou really want to delete the selected file( s )” प्रयोक्ता ‘Yes’ के बटन पर क्लिक करता हैं , इसे क्या कहा जाता है ?
यूजर रिस्पॉन्स

पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
वार्म बूटिंग

टेप ड्राइव डाटा को . . . . . . . . एक्सेस देता है ।
सीक्वेंशियल

छोटा सिंगल साइट नेटवर्क किसे कहते हैं ?
LAN

मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए प्रयोक्ता प्राय : . . . . . . . . का प्रयोग करते हैं ।
कोल्ड बूटिंग

कम्प्यूटर को शट डाउन करने का सही तरीका कौनसा है ?
‘ स्टार्ट ’ पर क्लिक करें , फिर ‘ शट डाउन ’ को सलेक्ट करें ।

सॉफ्टवेयर टूल्स जो प्रयोक्ता को विशिष्ट प्रयोजनों के लिए कम्प्यूटर से इन्टरऐक्ट करने देते हैं , उन्हें . . . . . . . . कहते हैं ।
एप्लीकेशन्स

. . . . . . . . अधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर और डाटा शेयर करता है ।
नेटवर्क

कम्प्यूटर प्रोग्राम हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं , तथापि प्रोग्राम के मानव पठनीय पाठ को . . . . . . . . कहते हैं ।
सोर्स कोड

वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को पाँचवें पैराग्राफ के बाद ले जाने का इफिसिएन्ट तरीका . . . . . . . . . . . है ।
कट एण्ड पेस्ट

इन्फॉर्मेशन के स्टोरेज और रिट्रीवल को ऑर्गेनाइज करने वाला सॉफ्टवेयर एक . . . . . . . . है ।
डाटा वेयरहाउस

किसी टास्क को एकंप्लिश करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसिजर्स के सेट को . . . . . . . . कहते हैं ।
एल्गोरिथ्म

डिस्क की मेन डाइरेक्टरी को . . . . . . . . डाइरेक्टरी कहते हैं ।
रूट

आवधिक रूप से फाइल रिकॉर्ड जोड़ना , बदलना या मिटाना. . . . . . . . कहलाता है ।
अपडेटिंग

स्क्रीन के किसी आइटम को माउस के प्रयोग से मूव करने के वर्णन के लिए प्रयुक्त पद हैं ?
डैग एण्ड ड्रॉप

डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर . . . . . . . .सिस्टम प्रयुक्त करते हैं ।
बाइनरी

प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?
आउटपुट

. . . . . . . . एक छोटा इमेज है , जो किसी प्रोग्राम , इंस्ट्रक्शन , फाइल या किसी अन्य ऑब्जेक्ट का प्रतिनिधित्व करता है ।
आइकन

प्रोसेसिंग के दौरान , डाटा प्रोग्राम और प्रोसेस्ड , इनफॉर्मेशन अस्थायी रूप से . . . . . . . . में रखा जाता है ।
रैम

आप जो इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर में डालते हैं , उसे. . . . . . . . कहते हैं ।
डाटा

कोई विनिर्दिष्ट काम करने के लिए किसी दूसरी कुंजी के कॉम्बीनेशन में किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?
कन्ट्रोल

वर्ड डॉक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
.doc

कस्ट्रक्शन के समय विश्व का एक सबसे तेज कम्प्युटर हो , तो वह कम्प्युटर वर्ग में आता है ?
मिनी सुपर कम्प्यूटर

आप सी.डी. से क्या कर सकते हैं ?
पढ़ना एवं लिखना

कम्प्यूटर का पार्ट जो उसके सभी फक्शन्स कोऑर्डिनेट करता है , उसे उसका . . . . . . . . कहते हैं ।
कन्ट्रोल यूनिट

सी.पी.यू. का कार्य है ?
इन्फॉर्मेशन और इंस्ट्रक्शन पढ़ना , इन्टरप्रीट करना और प्रोसेस करना

. . . . . . . . न हो तो कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्प्यूटर जब किसी इंस्ट्रक्शन को इन्टरप्रीट और एक्जीक्यूट करता है , तो उसमें आकार होने वाले इवेंट्स के सिक्वेन्स को . . . . . . . . कहते हैं ।
इंस्ट्रक्शन साइकिल

UPS ?
एक सीमित समय के लिए बैट्री बैकअप प्रोवाइड करता है ।

पेज पर एलिमेंट्स के फिजिकल एरेंजमेंट को डॉक्यूमेन्ट के . . . . . . . . के रूप में रिफर किया जाता है ।
फॉर्मेट

=SUM(C1:C8 ) . . . . . . . . का एक उदाहरण है ।
फॉर्मूला

निम्नलिखित में से कौनसा स्टोरेज मीडिया केवल सिक्वेंशियल एक्सेस प्रोवाइड करता है ?
मैग्नेटिक टेप

कम्पाइलर्स और ट्रांसलेटर्स एक तरह के . . . . . . . . होते हैं ।
सॉफ्टवेयर

सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस में . . . . . . . . शामिल है ।
माउस और की - बोर्ड

WWW का पूरा रूप है ?
World Wide Web

. . . . . . . . . . : प्रोसेसिंग का प्रयोग तब किया जाता है जब बड़े मेल ऑर्डर वाली कम्पनी ऑर्डर एकत्र करती है और एक बड़े सेट में उन्हें प्रोसेस करती है ।
बैच

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post