Weekly Current Affairs (July IV , 2019 )

Weekly Current Affairs (July IV , 2019 )

राष्ट्रीय

नेशनल क्रिकेट अकेडमी का प्रमुख राहुल द्रविड को नियुक्त किया गया है ।

भारत के पहले हाथी पुनर्वास केंद्र की स्थापना केरल में की जाएगी ।

एमएसएमई व खुदरा ऋण के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सेंट्रलाइज्ड हब की स्थापना की है ।

कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के अध्ययन के लिए भारत सरकार ने आइबीएम टेक्नोलोजी कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

उत्तरप्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन 1076 लांच की है ।

आरपीएफ ने रेलवे परिसर में अनधिकृत पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बिक्री को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन थ्रस्ट’ का शुभारंभ किया ।

पी के पुरवार को बीएसएनएल का सीएमडी नियुक्त किया ।

राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड को सामाजिक विकास में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के उपयोग के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

कल्याणी समूह फर्म और इजराइल की राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स के संयुक्त उद्यम ने 1,000 बराक - 8 एमआरएएएम मिसाइल किट के निर्माण के लिए 100 मिलियन डॉलर के अनुबंध का करार किया

विकास स्वरूप को प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया ।

निर्देशक कौशिक गांगुली की बंगाली फिल्म ‘ नगरकीर्तन ’ को सार्क फिल्म समारोह में 4 पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म , सर्वश्रेष्ठ निर्देशक , सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।

शरथ कमल को वार्षिक इंडियन ऑयल स्पोट्र्स कॉन्चलेव में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया है ।

दलित पैंथर के संस्थापक राजा ढाले का निधन ।

तमिल योमन को तमिलनाडु का राजकीय बटफरफ्लाई घोषित किया गया ।

1 जुलाई को ‘ वस्तु एवं सेवा कर दिवस ’ के रूप में मनाया गया ।

भारत सरकार ने परमाणु संयंत्रों के लिए आयातित उत्पादों पर बुनियादी सीमा शुल्क माफ किया ।

रक्षा मंत्रालय ने मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति के संबंध में बौद्धिक संपदा सुविधा सेल और राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।

एमएन राव को अग्निशमन सेवा , नागरिक सुरक्षा और होम गाई का महानिदेशक नियुक्त किया गया ।

लिंक्डइन ने आशुतोष गुप्ता को भारत के लिए प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया ।

भारत 2 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में 14 वीं कॉफ्रेंस ऑफ पार्टीज की मेजबानी करेगा ।

किरण मोरे को यूएसए क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया ।

कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश जबकि आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश से स्थानांतरित कर गुजरात के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया ।

चंद्रकांत कावलेकर गोवा के नए उपमुख्यमंत्री होंगे ।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इस्तांबुल में यासर डोगू इंटरनेशनल में 53 किया में अपना दूसरा स्वर्ण जीता ।

राखी हलदर और दविंदर कौर ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारोत्तोलन की वरिष्ठ महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया ।

विश्व बैंक ने केरल राज्य को अगस्त 2018 में आए बाढ़ के बाद राज्य को पुनर्निर्माण के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया ।

मेघालय जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य बना ।

अंतर्राष्ट्रीय

पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने सिंगल यूज प्लास्टिक शॉपिंग बैग पर प्रतिबन्ध लगाया ।

भारत ने रूस के साथ स्ट्रम अताका की खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं ।

यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मेटल डूम का उद्घाटन किया गया । यह 108 मीटर ऊंचा गुंबद है जिसका वजन 36,000 टन है ।

11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया ।

सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फोर्ब्स की 100 सेलेब्रिटी की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया ।इन्होंने वर्ष 2019 में 185 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की कमाई ।

ब्राजील के गीतकार जोआओ गिलबर्टी का निधन ।

उत्तर कोरिया ने किम जोंग योंग को राज्य का आधिकारिक प्रमुख बनाने के लिए अपने संविधान में संशोधन किया ।

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स और ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ब्रिक्स देशों और भारत के पूर्वी भाग के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ।

मीडिया की स्वतंत्रता पर पहला वैश्विक सम्मेलन यूके और कनाडा द्वारा लंदन में आयोजित किया गया ।

यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम का द्वितीय वार्षिक लीडरशिप शिखर सम्मेलन वाशिंगटन में हुआ ।

पूर्व बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सी कपूर का निधन ।

टेबल टेनिस में भारतीय जोड़ी जी साथियान और एंथोनी अमलराज ने वल्र्ड टूर प्लैटिनम ऑस्ट्रेलियन ओपन में कांस्य जीता ।

फ्रांस में 14 जुलाई को ‘ राष्ट्रीय दिवस ’ के रूप में मनाया गया ।

लुईस हैमिल्टन ने छठी ब्रिटिश ग्रां प्री जीती ।

एम श्रीशंकर ने तात्याना कोल्पकोवा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता ।

15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया ।

यूएस ने फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया ।

ओलंपिक रजत पदक विजेता आमिर खान ने डब्ल्यूबीसी अंतरराष्ट्रीय वेल्टरवेट खिताब जीता ।

अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक फर्नाडो कॉर्बेटो का निधन ।

स्वर्ण पदक विजेता पूर्व ऑलंपिक मुक्केबाज और चार वर्गों के विश्व चैंपियन ‘ पर्नेल व्हाइटेकर ’ का निधन ।

यूनान में दक्षिणपंथी नेता किरियाकोस मित्सोताकिस नए प्रधानमंत्री बने ।

ब्राजीली फुटबॉल टीम के कप्तान डैनी एल्वेल को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया ।

पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।


Download PDF Of Weekly Current Affairs(July IV , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post