अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित प्रश्न ( Waste Managemant Question Answers)

Waste Managemant Question Answers In Hindi.png

जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के निस्तारण हेतु कौनसी तकनीक उपयुक्त है ?
भस्मीकरण

पुनर्चक्रण किस प्रकार के अपशिष्ट हेतु उत्तम उपचार है ?
धात्विक अपशिष्ट

प्रमुख ग्रीन हाउस गैस है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड

जैविक खाद बनाई जा सकती है ?
घरेलू कचरे , कृषि अपशिष्ट से

बायोगैस कैसे बनाई जाती है ?
ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपयोग के लिए अपशिष्टों , जीव - जन्तुओं और मानव मलमूत्र के उपयोग से बायोगैस बनाई जाती है ।

अपशिष्ट क्या है ?
किसी भी प्रक्रम के अन्त में बनने वाले अनुपयोगी पदार्थ या उत्पाद अपशिष्ट कहलाते हैं ।

ग्रीन हाउस गैसों के नाम लिखें ।
कार्बन डाईऑक्साइड , जलवाष्प , मैथेन , नाइट्रस ऑक्साइड , क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि

भारत के बड़े नगरों में प्रति व्यक्ति औसत कूड़ा निकलता है ?
4 से 6 किग्रा.

वर्मी कम्पोस्ट किसे कहते हैं ?
कृषि सम्बन्धी कूड़ा - कचरा , सब्जियों के शेष भाग , पशु मल - मूत्र गोबर आदि का ढेर कर उन पर केंचुए छोड़ दिये जाते हैं । ये केंचुए इन पदार्थों को खाने के बाद जो मल त्यागते हैं यही जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट कहलाती है ।

वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण होता है ?
केंचुओं से

अपशिष्ट प्रबंधन की विधियाँ हैं ?
भूमिभराव , भस्मीकरण , पुनर्चक्रण

भस्मीकरण पद्धति किस देश में ज्यादा प्रचलित है ?
जापान

अपशिष्ट पदार्थों की निरन्तर वृद्धि का कारण है ?
औद्योगीकरण , नगरीकरण , जनसंख्या वृद्धि

अपशिष्ट की मात्रा में कमी लाने हेतु उपयुक्त है ?
पुनः उपयोग , कम उपयोग , पुनर्चक्रण

हड्डियों , वसा , पंख , रक्त आदि पशु अवशेषों को पकाकर प्राप्त किया जाता है ?
चर्बी

कुछ ठोस अपशिष्टों के उदाहरण दीजिए ।
कागज , कपड़ा , प्लास्टिक , काँच , रबड़ आदि ।

अस्पतालों से निकले अपशिष्टों का उदाहरण लिखिए ।
प्लास्टिक बोतलें , सीरिंज , पट्टियाँ , रुई , रक्त , मांस आदि ।

भारत के 45 बड़े नगरों से अनुमानानुसार कुल मिलाकर कितना अपशिष्ट निकलता है ?
50 , 000 टन नगरपालिका अपशिष्ट

अपशिष्ट निष्पादन प्रबंधन हेतु भारत सरकार ने किस समिति का गठन किया ?
1975 में शिवरामन समिति का गठन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post