पादप एवं जंतुओं से संबंधित प्रश्न ( Economic Importance Of Plants and Animals )

Economic Importance Of Plants and Animals question answer

कौनसा पादप अनाज नहीं है ?
चना

इमारती लकड़ी ( काष्ठ ) पादप का कौनसा भाग है ?
द्वितीयक जाइलम

अफीम का कौनसा भाग औषधीय महत्त्व का है ?
फल

राजस्थान का राज्य वृक्ष है ?
प्रोसोपिस सिनेरेरिया

पुष्पक्रम से प्राप्त सब्जी है ?
फूलगोभी

मधुमक्खी पालन कहलाता है ?
एपिकल्चर

मधमक्खी के छत्ते में कितने प्रकार की मक्खियाँ पाई जाती हैं ?
तीन

रेशम प्राप्त किया जाता है ?
कोकून

मुर्गीपालन का प्रमुख उत्पाद है ?
अण्डा

रबी फसलों के रूप में बोये जाने वाले एक अनाज का नाम लिखिये ।
गेहूँ

गेहूँ की दो उन्नत किस्मों के नाम लिखिए ।
सोनालिका एवं कल्याण सोना

सर्वाधिक प्रोटीन युक्त दाल का नाम लिखिए ।
सोयाबीन

जड़ से प्राप्त दो सब्जियों के नाम लिखिये ।
( 1 ) गाजर - डॉकस कैरोटा ( Daucas Carrota ),( 2 ) मुली – रफनस सेटाइवस ( Raphanus Sativus)

तने से प्राप्त दो सब्जियों के नाम लिखिये ।
( 1 ) आलू - सोलेनम ट्यूबरीसम ( Solanun tuberosum),( 2 ) अरबी - कोलोकेसिया एस्कलेन्टा ( Colocasia esculenta )

इमारती काष्ठ किसे कहते हैं ?
वह काष्ठ जिससे फर्नीचर , दरवाजे , खिड़कियाँ आदि बनाई जाती हैं ,उसे इमारती काष्ठ कहते हैं ।

दो औषधीय पादपों के वैज्ञानिक नाम लिखिये ।
( 1 ) हल्दी - कुरकुमा लौंगा ( Curcuma longa ),( 2 ) सर्पगन्धा - रॉवल्फिया सर्पेन्टाइना ( Rauwolfia serpentina )

राजस्थान का राज्य पुष्प कौनसा है ?
रोहिड़ा या मारवाड़ सागवान – टेकोमेला अन्डुलेटा ( Tecomella undulata)

भैंस की दो देशी अच्छी नस्लों के नाम लिखिये ।
जाफराबादी , मेहसाना

मधुमक्खी पालन के दो उत्पाद कौन से हैं ?
शहद तथा मधुमोम

रेशमकीट किस वृक्ष की पत्तियों पर पाले जाते हैं ?
शहतूत की पत्तियों पर

मछली पालन के लिए कौनसा जल अधिक उपयुक्त माना जाता है ?
मीठा जल

मुर्गीपालन को क्या कहते हैं ?
कुक्कुट पालन

भेड़ की एक देशी अच्छी नस्ल का नाम लिखिये ।
लोही

चावल की उन्नत किस्में हैं ?
बासमती , रत्ना , सोना

मोटा अनाज है ?
बाजरा

दालों के उत्पादन में विश्व में भारत का प्रथम स्थान है ?
चने में

पुष्पक्रम में प्राप्त होने वाली सब्जी ( vegetable ) है ?
फूलगोभी

अरबी व आलू पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं ?
स्तम्भ

किस पौधे के भुने हुए बीजों का पेय पदार्थों में उपयोग किया जाता है ?
कॉफी

रेशे जो बीजों के चोल से प्राप्त होते हैं ?
कपास

सामान्यत : किस जाति की मधुमक्खी को मधुपालन में उपयोग किया जाता है ?
एपिस मैलिफेरा

कैटरपिलर किससे सम्बन्धित है ?
रेशमकीट पालन

मछली पालन उद्योग में प्रायः किन देशी मछलियों का उत्पादन किया जाता ?
रोहू , कतला,मृगल

खुरपका रोग किनमें होता है ?
पशुओं में

ऊन प्राप्ति हेतु भेड़ों की उन्नत देशी नस्ल है ?
लोही , मारवाड़ी , पाटनवाड़ी

व्हाइट लेग हॉर्न नस्ल किससे सम्बन्धित है ?
मुर्गी से

बकरी की अच्छी नस्ल हैं ?
सिरोही , कश्मीरी पश्मीना , जमनापरी

भैंस की अच्छी नस्लें कौन - कौनसी हैं ?
जाफराबादी , मुर्रा , सूखी , भदावरी , मेहसाना आदि

गाय की कुछ अच्छी नस्लें बताइए ।
साहिवाल , गिर , सिन्ध , देवकी , हरियाणा आदि

पशुओं में होने वाले क्या - क्या रोग हैं ?
चेचक , तपेदिक , गलघोंटू , खुरपका , गिल्टी रोग इत्यादि ।

मुर्गीपालन में किन विदेशी नस्लों का उपयोग होता है ?
व्हाइट लेग हॉर्न , रोडे आइलैण्ड रेड , प्लाईमाउथ रॉक आदि ।

किस अनाज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ?
चावल

मक्का की उन्नत किस्मों के नाम लिखिए ।
विजय , शक्ति एवं रतन आदि

सोयाबीन का वानस्पतिक नाम लिखिए ।
ग्लाईसीन मैक्स ( Glycine max )

खाने योग्य तेल कौन - कौनसे हैं ?
मूँगफली , तिल , नारियल , सोयाबीन , अलसी व सरजमुखी का तेल ।

फल से प्राप्त की जाने वाली कौन - कौनसी सब्जियाँ हैं ?
टमाटर , बैंगन , भिण्डी , ग्वारफली आदि ।

मूल से प्राप्त होने वाली औषध के दो पौधों के नाम लिखिए ।
सर्पगन्धा व सफेद मूसली

अफीम पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?
फल से

कुछ प्रमुख इमारती काष्ठ उत्पादक वृक्षों के नाम बताइए ।
सागवान , साल , शीशम , रोहिड़ा , खेजड़ी आदि ।

मारवाड़ सागवान किसे कहा जाता है ?
रोहिड़ा - टेकोमेला अन्डुलेटा ( Tecomella undulata)

राजस्थान का राज्य वृक्ष क्या है ?
खेजड़ी - प्रोसोपिस सिनेरेरिया ( Prosopis cineraria )

चाय का वानस्पतिक नाम बताइए ।
केमेलिया साइनेन्सिस ( Camellia sinensis )

Download PDF Of Economic Importance Of Plants and Animals Question Answers In Hindi

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post