पृथ्वी पर सूर्य के उत्तरायण - दक्षिणायन का क्या कारण है ?
पृथ्वी अपनी धुरी पर सीधी न होकर 23.5 अंश झुकी रहती है ।
वर्तमान में भूपर्पटी का कितना प्रतिशत भाग जल से ढंका है ?
70 प्रतिशत
पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व है ?
लोहा
हड़प्पा संस्कृति का सबसे बड़ा बन्दरगाह शहर किस स्थान पर खोजा गया है ?
धौलावीरा
ज्वार - भाटा आने का कारण है ?
सूर्य व चन्द्रमा के एक सीध में होना
भूकम्प नापने की इकाई क्या है ?
रिएक्टर
विवर्तनिक प्लेटें कहाँ पाई जाती हैं ?
पृथ्वी की ऊपरी परत या भूपर्पटी पर
सुनामी का कारण क्या होता है ?
सागर तल में 7 इकाई से अधिक भूकम्प होने के कारण सुनामी होती है ।
केन्द्र पर वायुदाब कम हो जाने का कारण कैसी हवाएं उत्पन्न होती हैं ?
चक्रवात हवायें
पृथ्वी अपनी धुरी पर सीधी न होकर कितने अक्षांश पर झुकी होती है ?
23.5 अंश
पृथ्वी के कुछ कम प्रचलित नाम हैं ?
भूमि , गैय , टेरा
पृथ्वी की सतह पर कुल विवर्तनिक प्लेटें पाई गई हैं ?
29
पृथ्वी की सबसे मोटी परत को कहते हैं ?
मेंटल
पृथ्वी के चुम्बकत्व का कारण है ?
क्रोड
वोल्केनो द्वीप पर उपस्थित पुराने ज्वालामुखी को रोमवासी कहते थे ?
पातालपुरी का मार्ग
सर्वनाशी भूकम्प किस रिएक्टर के होते हैं ?
7
सर्वाधिक भूकम्प जोखिम के क्षेत्र हैं ?
जम्मू - कश्मीर , हिमाचल , उत्तराखण्ड
भारत का वह शहर जो प्राचीनकाल में कई बार जल में डूब चुका है ?
द्वारका
पृथ्वी का जन्म हुआ था ?
सौर नेबुला
समुद्री धाराओं को और क्या कहा जाता है ?
समुद्र में बहने वाली नदी
बर्फ परत के बहने को क्या कहते हैं ?
हिमनद या ग्लेशियर
पृथ्वी पर ऋतुएँ व सूर्य दक्षिणायन - उत्तरायण किस कारण होता है ?
पृथ्वी अपनी धुरी पर सीधी नहीं होकर 23.5 अंश झुकी रहने कारण ऋतुएँ व सूर्य उत्तरायण व दक्षिणायन होता है ।
प्रमाणों के अनुसार पृथ्वी का जन्म कब व कहाँ हुआ ?
लगभग 4.5 अरब वर्ष पूर्व सौर नेबुला से हुआ था ।
पृथ्वी का सौरमण्डल में क्या विशेष स्थान है ?
यह सौरमण्डल में व्यास , द्रव्यमान और घनत्व की दृष्टि से बसे बड़ा ठोस ग्रह है ।
चन्द्रमा की उत्पत्ति किस प्रकार हुई ?
मंगल ग्रह के आकार के एक पिण्ड के पृथ्वी से टकराने से चन्द्रमा की उत्पत्ति हुई ।
पृथ्वी के केन्द्र से सतह की कितनी दूरी है ?
लगभग 3000 किलोमीटर
पृथ्वी में कितनी गहराई तक छिद्र करना सम्भव है ?
लगभग 15 किलोमीटर की गहराई तक ।
जैवमण्डल किसे कहते हैं ?
जल , थल व वायुमण्डल का वह भाग जिसमें जीवन पाया जाता है , उसे जैवमण्डल कहते हैं ।
विवर्तनिक प्लेटें किसे कहते हैं ?
भूपर्पटी की विशाल चट्टान खण्डों को विवर्तनिक प्लेटें कहते हैं ।
मेंटल में कौनसे तत्व अधिकता में पाये जाते हैं ?
मेंटल की सिलिकेट चट्टानों में लोहा व मैग्नीशियम अधिक पाया जाता है ।
पृथ्वी के केन्द्रीय भाग को क्या कहते हैं ? इसका तापमान कितना होता है ?
क्रोड , इसका तापमान 7000°C होने का अनुमान है ।
टेथिस नाम का समुद्र कहाँ था ?
जहाँ आज हिमालय है वहाँ किसी समय टेथिस नाम का समुद्र था ।
विवर्तक शक्तियाँ किसे कहते हैं ?
विवर्तक शक्तियाँ वे होती हैं जो पृथ्वी की सतह को त्रिस्तर का कार्य करती हैं ।
विवर्तक शक्तियाँ कितने प्रकार की होती हैं ?
दो प्रकार की - आन्तरिक व बाह्य विवर्तक शक्तियाँ ।
तरंगें कब उत्पन्न होती हैं ?
जब आन्तरिक विवर्तनिक शक्तियाँ क्षितिज दिशा में कार्यशील होती हैं तो तरंगें उत्पन्न होती हैं ।
हरीकेन व टाईफून कब बनते हैं ?
समुद्र के जिन स्थानों पर गर्म व ठण्डी धाराएँ मिलती हैं वहाँ तापान्तर पैदा होने से हरीकेन व टाईफून बनते हैं ।
भारत में कौनसा मानसून सर्वत्र वर्षा करता है ?
दक्षिणी - पश्चिमी मानसून
सूर्य से किस कारण अनन्त ऊर्जा मिलती है ?
नाभिकीय अभिक्रिया के कारण
उत्तरी भारत , तिब्बत तथा नेपाल में भूकम्प का क्या कारण था ?
विवर्तनिक प्लेटों के टकराव के कारण
कम्प केन्द्र ( एपीसेन्टर ) किसे कहते हैं ?
भूगर्भ में जहाँ से हलचल प्रारम्भ होती है , उसे कम्प केन्द्र कहते हैं ।
पृथ्वी की आन्तरिक विवर्तनिक शक्तियों के प्रभाव के उदाहरण बताइए ।
ज्वालामुखी , भूकम्प , सुनामी आदि ।
बाह्य विवर्तनिक शक्तियाँ कितने प्रकार की होती हैं ?
दो प्रकार की अपक्षय या अपक्षयण तथा अपरदन ।
हिमनदी से निकलने वाली नदियों के नाम बताइए ।
गंगा व यमुना
पृथ्वी की आयु एवं ब्रह्माण्ड की आयु का क्या अनुमानित अनुपात है ?
1 : 3
पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बन्धित कौनसी परिकल्पना वर्तमान में सर्वाधिक विश्वसनीय है ?
ज्वारीय परिकल्पना
भूकम्प की तीव्रता किस पर निर्भर करती है ?
कम्प केन्द्र से दूरी पर , भूगर्भ हलचल की मूल उत्पादित तीव्रता पर
भूकम्प की तीव्रता कैसे मापी जाती है ?
भूकम्पमापी द्वारा रिएक्टर पैमाने
भारत के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान ने सुनामी प्रभावित डूबा हुआ बन्दरगाह कहाँ खोज निकाला ?
गुजरात के धौलावीरा में
समुद्र में उच्च ऊर्जा वाली ऊँची उठती हुई लहरें किस प्राकृतिक आपदा का संकेत देती है ?
सुनामी का
किस नदी के बहाव में बदलाव आने से उसके बहते पानी की शक्ति के कारण वहाँ के लोगों को अन्य क्षेत्रों में जाकर बसना पड़ा ?
सरस्वती नदी
पृथ्वी और सूरज के मध्य कितनी दूरी है ?
पृथ्वी की सूर्य से दूरी लगभग 15 करोड़ किलोमीटर
पृथ्वी का द्रव्यमान कितना है ?
पृथ्वी का द्रव्यमान लगभग 6.0 × 1024 किग्रा.
माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है ?
8848 मीटर
पृथ्वी की दूसरी पर्त कौनसी है ?
मेंटल
पृथ्वी का कौन सा भाग सबसे ज्यादा गर्म होता है । और इसका तापमान कितना है ?
केन्द्रीय भाग क्रोड , इसका तापमान 7000 डिग्री सेन्टीग्रेड होने का अनुमान
पृथ्वी का अन्दर का ठोस क्रोड किसका बना है ?
पृथ्वी का अन्दर का ठोस क्रोड शुद्ध लौहे का बना है ।
पृथ्वी की रासायनिक संरचना किसके समान है ?
उल्काओं के समान
प्रकृति में किसी भी कार्य करने के लिए आवश्यक ऊर्जा देने वाला स्त्रोत क्या है ?
सूर्य
मौसम में परिवर्तन किसके कारण आता है ?
चक्रवात
वैदिक सभ्यता का विकास कौनसी नदी के किनारे पर हुआ था ?
सरस्वती नदी