Weekly Current Affairs (August I , 2019 )

Weekly Current Affairs (August I , 2019 )

राष्ट्रीय

गोवा सरकार ने अंतरर्देशीय जलमार्गों में ‘ वाटर टैक्सी ’ चलाने का निर्णय लिया है ।

केरल सरकार ने भारत के पहले ‘ स्पेस पार्क ’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है ।

डेजन पापिच को भारतीय टेबल टेनिस टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है ।

अतानु चक्रवर्ती को भारत सरकार में नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है ।

17वीं लोकसभा में लोक सेवा समिति का अध्यक्ष लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को बनाया गया ।

डिजिटल संचार आयोग ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ।

एशियाई विकास बैंक ने त्रिपुरा में बिजली उत्पादन और वितरण के उन्नयन के लिए 1925 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी ।

केरल के पर्यटन मंत्री ने संगीतज्ञ प्रस्ला बी पोन्नमल और टी वी गोपाल कृष्णन को निशा गांधी संगीत पुरस्कार प्रदान किया ।

अजय कुमार मल्ला को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के विशेष कर्तव्य अधिकारी ( ओएसडी ) नियुक्त किया गया ।

फॉन ग्लोबल 500 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शीर्ष भारतीय कंपनी बनी ।

कॉफी टेबल बुक जिसका शीर्षक फायर एंड फ्यूटी कॉर्स - सागा ऑफ वेलोर , फोर्टिट्यूड एंड सैक्रिफाइस है , का विमोचन उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने किया ।

आरबीआइ के पूर्व गवर्नर और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुबीर विठ्ठल गोकर्ण का निधन ।

भारत के पूर्व खिलाड़ी और आंध्रप्रदेश रणजी के कप्तान वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ।

प्रसिद्ध कवि और अनुवादक अत्तूर रवि वर्मा का निधन ।

23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया ।

जर्मनी के सुल में चल रही प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्ध , राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

सुनील कुमार को महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ( एमटीएनएल ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया ।

मशहूर फैशनिस्ट , सामाजिक उद्यमी और परोपकारी प्रिया प्रियदर्शनी जैन को हाउस ऑफ लॉईस में प्रतिष्ठित इंडियन वुमन ऑफ इंफ्लूएंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।

चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा पुनः कर्नाटक के सीएम बने ।

261.97 मेगावाट की क्षमता वाली रूफटॉप सौर परियोजनाओं की स्थापना में गुजरात शीर्ष पर है ।

थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला शैक्षिक ऐप बायजूस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) का नया प्रायोजक बना ।इससे पहले ओपो इंडिया इसका प्रायोजक था ।

हरियाणा ने गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए एक भागीदार देश के रूप में नेपाल को आमंत्रित किया ।

आइपीएस अधिकारी वी के जौहरी सीमा सुरक्षा बल के अगले महानिदेशक होंगे ।

गिरीश बापट को संसद की प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह भारतीय सेना के अगले सैन्य संचालन महानिदेशक ( डीजीएमओ ) होंगे ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस जयपाल रेड्डी का निधन ।

मेघालय के पूर्व सीएम डोनकुपर रॉयका निधन ।

अंतर्राष्ट्रीय

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने ।

एहसान मणि को आईसीसी के वित्त व वाणिज्यिक मामलों का प्रमुख नियुक्त किया गया है ।

हिमा दास ने ‘ तबोर एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड़ ‘ में स्वर्ण पदक जीता ।

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत का 52वां रैंक है ।

भारत और चीन के बीच हैण्ड - इन - हैण्ड संयुक्त सैन्य अभ्यास 2019 का आयोजन किया जाएगा ।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोटिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ।

एपल ने चिप निर्माता कंपनी इंटेल के स्मार्टफोन मॉडम व्यवसाय का एक बिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की ।

लोकतान्त्रिक रूप से निर्वाचित ट्यूनीशिया के पहले राष्ट्रपति एस्सेबी का निधन ।

दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप - 2019 में 200 मीटर बटरफ्लाई तैराकी का खिताब क्रिस्टॉफ मिलाक ने जीता ।

अमेरिकी स्टार कैलेब ड्रेसल ने वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप - 2019 में 100 मीटर बटरपलाई तैराकी सेमी फाइनल में माइकल फेल्प्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा ।

पद्म पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने यूएस में एक प्रतिष्ठित सैंड स्कल्प्टिंग फेस्टिवल में पीपल्स च्वाइस अवार्ड जीता ।

दिग्गज स्टार मेरिल स्ट्रीप को 44 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 2019 के ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड से सन्मानित किया जाएगा ।

रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने जर्मन ग्रां प्री जीता ।

नोकोलस बेसिलास्यूिली ने जर्मन टेनिस चैंपियनशिप जीती ।

28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया ।

माइक्रोसॉफ्ट ने डाटा प्राइवेसी गवर्नेस सर्विस फर्क ब्लू टेलोन का अधिग्रहण किया है ।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंग्लैंड के माइकल गफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को 2019 - 20 सत्र के लिए अंपायरों के अमीरात आइसीसी एलीट पैनल में शामिल किया गया ।

फिलीपींस के दिग्गज मैनी पैिक्यूओ ने कीथ थुरमैन को हराकर डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता ।

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने हॉल ऑफ फैम टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता ।

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस चैंपियन पीटर मैकनामारा का निधन ।

आइएईए के प्रमुख युकिया अमानो का निधन ।

मैक्सिको ने अमेरिका को हराकर कोन काकैफ गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता ।

वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने 5.976 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया ।

विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप को रोमानिया के सर्वोच्च स्टेट सम्मान 'नेशनल ऑडर स्टीयूआ रोमानी ' के रैंक ऑफ नाइट से सम्मानित किया जाएगा ।

विश्व बैंक ने भारत की प्रभावशाली बैंकर अंशुला कांत को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (August I , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post