कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

आयोडोफार्म का सूत्र लिखिए ।
CHI3 Tri Iodomethane

एसीटिलीकरण अभिकर्मक कौनसे हैं ?
CH3COCI एवं CH3COOCOCH3

नाइट्रीकरण क्या है ?
कार्बनिक पदार्थ से Nitro समूह द्वारा हाइड्रोजन परमाणु को स्थानान्तरित करना नाइट्रीकरण कहलाता है ।

नाइट्रीकरण मिश्रण क्या है ?
सान्द्र नाइट्रिक अम्ल व सान्द्र H2SO4 का मिश्रण ( समान अनुपात ) नाइट्रीकरण मिश्रण कहलाता है ।

क्या नाइट्रीकरण इलेक्ट्रॉन स्नेही या नाभिक स्नेही विस्थापन अभिक्रिया है ?
नाइट्रीकरण इलेक्ट्रॉन स्नेही विस्थापन अभिक्रिया है ।

एनिलीन प्रत्यक्ष रूप से नाइट्रेटेड क्यों नहीं है ?
क्यों कि नाइट्रिक अम्ल का ऑक्सीकरण ऐनेलीन की अपेक्षा सरल है ।

ऐनेलीन नाइट्रेटेड क्यों है ?
जब अमीनों समूह एसीटाइल आमीडों समूह में बदलता है तब o - आर्थो व p - पेरा उत्पाद सीधे ही बनते हैं । नाइट्रीकरण के पश्चात् एसीटाइल अमीडों समूह का वापस अमीनों समूह में अपचयन हो जाता है ।

क्लीऐसन अभिक्रिया क्या है ?
किसी क्षार की उपस्थिति में डाइबेन्जल ऐसीटोन बनाते समय ऐसीटोन बेन्जलडिहाइड के दो सम तुल्याक कम कर देता है ।

डाइबेन्जल ऐसीटोन का सूत्र क्या है ?

HHOHH
||||||
C6H5 - C=CH - C-C=C- C6H5

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post