Weekly Current Affairs (August IV , 2019 )

Weekly Current Affairs (August IV , 2019  )

राष्ट्रीय

क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर है ।

दूरदर्शन की वरीय एंकर और नारी शक्ति पुरस्कार विजेता नीलम शर्मा का निधन ।

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री को अगले दो वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया ।

विग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरचक्र से सम्मानित किया गया ।

डिजिटल भुगतान की अग्रणी कंपनी पेटीएम ने अपने सीएफओ मधुर देवड़ा को कंपनी के अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की ।

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआइआर ) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ के थंगराज को सेलुलर और आण्विक जीव विज्ञान ( सीसीएमबी ) के लिए जेसी बोस फैलोशिप से सम्मानित किया गया ।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित की ।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की है । यह पद रक्षा कर्मचारियों के तीनों सेवा प्रमुख से ऊपर होगा । सीडीएस का मतलब सरकार के लिए एक सूत्री सैन्य सलाहकार होना है , जो तीनों सेवाओं के दीर्घकालिक नियोजन , खरीद , प्रशिक्षण और रसद का समन्वय करेगा । सीडीएस परमाणु मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करेगा ।

हर्षद पांडुरंग ठाकुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक बने ।

तमिलनाडु सरकार ने के. सिवन को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया ।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।

मशहूर पंजाबी लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता प्रोफेसर निरंजन सिंह तसनीम का निधन ।

पर्यावरण एनजीओ ग्रीनपीस द्वारा जारी नासा के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार विश्व में एंथ्रोपोजेनिक सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक देश भारत बना ।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार - 2019 : एक नजर

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

  • बजरंग पुनिया - कुश्ती
  • दीपा मलिक - पैरा एथलेटिक्स

द्रोणाचार्य पुरस्कार

नियमित श्रेणी
  • श्री विमल कुमार - बैडमिंटन
  • श्री संदीप गुप्ता - टेबुल टेनिस
  • श्री मोहिंदर सिंह ढिल्लों - एथलेटिक्स
जीवन - पर्यंत श्रेणी
  • श्री मरजबान पटेल - हॉकी
  • श्री रामबीर सिंह खोखर - कबड्डी
  • श्री संजय भारद्वाज - क्रिकेट

अर्जुन पुरस्कार

  • तजिंदरपाल सिंह तूर - एथलेटिक्स
  • मोहम्मद अनस याहिया - एथलेटिक्स
  • एस भास्करन - बॉडी बिल्डिंग
  • सोनिया लाथेर - मुक्केबाजी
  • रवींद्र जडेजा - क्रिकेट
  • चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम - हॉकी
  • अजय ठाकुर - कबड्डी
  • गौरव सिंह गिल - मोटर स्पोर्ट्स
  • प्रमोद भगत - पैरा स्पोर्ट्स ( बैडमिंटन )
  • अंजुम मौदगिल - शूटिंग
  • हरमीत राजुल देसाई - टेबल टेनिस
  • पूजा ढांडा - कुश्ती
  • फौआद मिर्जा - घुड़सवारी
  • गुरप्रीत सिंह संधू - फुटबॉल
  • पूनम यादव - क्रिकेट
  • स्वप्ना बर्मन - एथलेटिक्स
  • सुंदर सिंह गुर्जर - पैरा स्पोर्ट्स ( एथलेटिक्स )
  • भमिदीपति साई प्रणीत - बैडमिंटन
  • सिमरन सिंह शेरगिल - पोलो

ध्यानचंद पुरस्कार

  • मैनुअल फ्रेड्रिकस - हॉकी
  • अरूप बसक - टेबल टेनिस
  • मनोज कमार - कुश्ती
  • नितेनकिरतने - टेनिस
  • सी . लालरेमसंगा - तीरंदाजी

अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त अरब अमीरात भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित करेगा ।

इस्तांबुल में आयोजित यूईएफए सुपर कप का खिताब लिवरपूल ने चेल्सी को हराकर जीता ।

दीपक पूनिया ने एस्टोनिया के तालिन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 86 किलोग्राम जूनियर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण पदक जीता ।

आइसलैंड ने जलवायु परिवर्तन के कारण खत्म हुए पहले ग्लेशियर ओक्जोकुल के लिए स्मरणोत्सव मनाया ।

एक जीवनी संबंधी डॉक्यूमेंट्री 100 ईयर्स ऑफ क्राइसोस्टम को सबसे लंबी डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में गिनीज अवार्ड दिया जाएगा ।

भारत - नेपाल संयुक्त आयोग की 5 वीं बैठक काठमांडू में होगी ।

19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया गया ।

एथलेटिक मिटिनेक रीटर इवेंट के 300 मीटर दौड़ में भारतीय स्प्रिंटर्स हिमा दास और मोहम्मद अनस ने स्वर्ण पदक जबकि निर्मल टॉम ने कांस्य पदक जीता ।

भारत ने कजाकिस्तान में आयोजित अंडर 12 एशियाई टेनिस टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मारनस लबसचगने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कंक्युजन सबस्टीट्यूट खिलाड़ी बने ।

भारत ने संयुक्त समन्वयक प्रणाली के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रयोजन ट्रस्ट फंड में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया ।

भारतीय साइक्लिस्ट टीम ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में आयोजित वर्ल्ड जूनियर ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के टीम स्प्रिंट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत ने इंग्लैंड में आयोजित टी - 20 फिजिकल डिसेबिलिटी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज - 2019 का टूर्नामेंट जीता ।

कमर जावेद बाजवा को अगले तीन वर्षों के लिए सेवा विस्तार मिला । वे नवंबर , 2022 तक पाकिस्तान के सेना प्रमुख के रूप में बने रहेंगे ।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट जनरल शैवेंद्र सिल्वा को श्रीलंका सेना का 23 वां कमांडर नियुक्त किया ।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ( एमसीसी ) के ऑनरेरी लाइफ मेंबर के रूप में चुना गया ।

न्यू जर्सी की भारतीय - अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने 2019 साउथ एशियन स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीती ।

भारतीय पैरा तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया अमेरिका के कैटालिना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक बने ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (August IV , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post