जनसंख्या : वितरण , घनत्व एवं वृद्धि Important Questions

KVS,NVS भूगोल PGT परीक्षा , RAS ,IAS ,UGC - NET ,MPPCS,UPPCS ,RPSC कॉलेज व्याख्याता एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

जनसंख्या : वितरण , घनत्व एवं वृद्धि Important Questions

विश्व में दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है ?
भारत

संसार का सबसे बड़ा जनसमूह निवास करता है ?
एशिया

विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस देश में है ?
बांग्लादेश

जनसंख्या घनत्व में कार्यिक घनत्व यानि कृषि क्षेत्रीय घनत्व है
कुल जनसंख्या ÷ कृषि भूमि क्षेत्र

उत्तरी अमेरिका में जनसंख्या प्रवास किस महाद्वीप से सर्वाधिक हुआ है ?
यूरोप

सन् 2015 के अनुसार विश्व का जनसंख्या घनत्व है ?
47

विश्व में सन 2025 तक अनुमानित जनसंख्या कितनी होगी ?
781.8 करोड़

सन 2013 में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
714 करोड़

उत्तरी गोलार्द्ध में विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या रहती है ?
85 प्रतिशत

जनसंख्या संक्रमण सिद्धान्त के अनुसार भारत कौन - सी अवस्था में आता है ?
तृतीय अवस्था

उत्तरी गोलार्द्ध में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?
85 %

सन 2001 में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
613 करोड़

विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन - सा है ?
एशिया

विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या किस जनसमूह में निवास करती है ?
एशियाई जनसमूह

एशियाई जनमसूह मुख्यतः फैला हुआ है
10° से 40° उत्तरी अक्षांशों के मध्य

यूरोप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश निम्नलिखित में से कौन - सा है ?
जर्मनी

अफ्रीकन जनसमूह में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र कौन - सा है ?
नाइजीरिया

सन् 1650 में विश्व की कुल जनसंख्या कितनी थी ?
55 करोड़

निम्न जन्म दर , निम्न मृत्यु दर किस अवस्था की विशेषता है ?
पंचम अवस्था

जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त में कितनी अवस्थाएँ हैं ?
5

जनसंख्या संक्रमण का सिद्धान्त किसने विकसित किया था ?
थॉम्पसन व नोटिस्टीन

अनुकूलतम जनसंख्या सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
माल्थस

निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर पाई जाती है ?
लातविया

अफ्रीका में निम्नलिखित देशों में से किसमें सर्वाधिक जनसंख्या पाई जाती है ?
नाइजीरिया

निम्नलिखित में से कौन - सा एक महाद्वीप कुल विश्व जनसंख्या में द्वितीय है ?
अफ्रीका

जनगणना 2011 के अनुसार भारत के कौन - से राज्य में जनसंख्या का निम्नतम घनत्व दर्ज किया गया है ?
अरुणाचल प्रदेश

वर्ष 2011 के अनुमान के अनुसार विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भारत में रहता है ?
17.5 %

संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला ( आबाद ) मरुस्थल है
थार

न्यून जनसंख्या वृद्धि के क्षेत्र किससे सम्बन्धित हैं ?
उच्च औद्योगीकरण

जनसंख्या ( 2000 - 01 ) की कोटि के अनुसार देशों का समुच्चय है
भारत , यू . एस . ए . , इण्डोनेशिया , पाकिस्तान

सन 1975 से जितने वर्षों में विश्व की जनसंख्या दोगुना होना प्रक्षेपित किया गया है ।
37 वर्ष

यह सिद्धान्त कि “ जनसंख्या ज्यामितीय श्रेणी से बढ़ती है तथा अन्न उत्पादन अंकगणितीय श्रेणी से बढ़ता है । ” किससे सम्बन्धित है ?
माल्थस

विश्व का दूसरा जनसंख्या पुंज किसे कहते हैं ?
दक्षिण एशिया

Download PDF Of जनसंख्या : वितरण , घनत्व एवं वृद्धि Important Questions

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post