भौतिक जगत तथा मापन ( Physical World and Measurement )

This Post Is Important For IIT JEE , GATE , UGC NET and Other Exams

Physical World and Measurement In Hindi

स्थिर वस्तुओं की गति का अध्ययन निम्न शाखा में किया जाता है ?
स्थैतिकी

स्टीम इंजिन एवं रेफ्रिजरेटर का भौतिकी की निम्न शाखा से सम्बन्ध है ?
ऊष्मागतिकी

निम्न आधुनिक भौतिकी की शाखा नहीं है ?
वायुगतिकी

यदि बल , लम्बाई तथा समय मूल मात्रक होते तो द्रव्यमान का विमीय सूत्र होता है ?
[ F1L-1 T2 ]

बल आघूर्ण का विमीय सूत्र होता है ?
[ M L2 T -2 ]

निम्नलिखित युग्मों में से किस युग्म की राशियों की विमायें समान हैं ?
संवेग और आवेग

भौतिक की विभिन्न शाखाओं को मुख्यतः कितने भागों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए ।
भौतिक की विभिन्न शाखाओं को मुख्यत : दो भागों में विभाजित किया गया है -
( 1 ) चिरसम्मत भौतिकी ( Classical Physics )
( 2 ) आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics )

चिरसम्मत भौतिकी की शाखा को कितने भागों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए ।
पाँच भागों में बाँटा गया है । उनके नाम इस प्रकार हैं
( i ) यांत्रिकी
( ii ) ऊष्मागतिकी
( iii ) विद्युत चुम्बकत्व
( iv ) ध्वनि विज्ञान
( v ) प्रकाशिकी

आधुनिक को कितने भागों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए ।
इसके चार भाग हैं -
( i ) आपेक्षिकता
( ii ) क्वाण्टम यांत्रिकी
( iii ) परमाणु भौतिकी
( iv ) नाभिकीय भौतिकी

भौतिकी के अनुप्रयोग पर आधारित कोई दो नई तकनीकों के उदाहरण लिखिए ।
( i ) वायुयानों का उड़ना , बरनूली सिद्धान्त पर आधारित
( ii ) रेडियो , टेलीविजन , फैक्स , वायरलैस आदि विद्युत चुम्बकीय तरंगों के संचरण पर आधारित हैं ।

मात्रकों की पद्धतियाँ कितनी होती हैं ? उनके नाम लिखिए ।
मात्रकों की तीन पद्धतियाँ हैं -
( i ) CGS पद्धति
( ii ) MKS पद्धति
( iii ) FPS पद्धति

केल्विन को परिभाषित कीजिए ।
एक केल्विन जल के त्रिक बिन्दु पर ( 273 . 16K ) के ऊष्मागतिक ताप का 1 / 273.16 वाँ भाग होता है ।

स्टेरेडियन को परिभाषित कीजिए ।
एक स्टेरेडियन वह ठोस कोण है जो गोले के पृष्ठ का एक भाग , जिसका क्षेत्रफल गोले की त्रिज्या के वर्ग ( r2 ) के बराबर है , गोले के केन्द्र पर अन्तरित करता है ।

अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति में पूरक मात्रकों के नाम ।
रेडियन , स्टेरेडियन ।

अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति में कितने मूल मात्रक होते हैं ?
मीटर ( m ) , किलोग्राम ( kg ) , सेकण्ड ( s ) , ऐम्पियर ( 1 ) , कैल्विन ( k ) , केन्डेला ( cd ) तथा मोल ( mol )

एक मीटर में Kr86 की कितनी तरंगदैर्ध्य होती है ?
1650 , 763.73

सेकण्ड की सीजियम - 133 के कम्पनों के आधार पर परिभाषा दीजिये ।
सेकण्ड ( Second ) - यह समय का मात्रक है । परिभाषा के अनुसार , 1 सेकण्ड वह समयान्तराल है जिसमें परमाणुक घड़ी ( Atomic Clock ) में सीजियम 133 परमाणु 9 , 192 , 631 , 770 कम्पन करता है ।

दो विमाहीन राशियों के नाम लिखिए ।
कोण , विकृति ।

विमाओं का समांगता का सिद्धान्त क्या है ?
किसी भौतिक समीकरण के विमीय रूप से सही होने के लिये उसके समस्त पदों की विमायें एकसमान होनी चाहिये , इसे - विमाओं की समांगता का सिद्धांत कहते हैं ।

भौतिक राशि की विमा किसे कहते हैं ?
किसी भौतिक राशि को M , L तथा T के रूप में व्यक्त करने के लिये उन पर लगाई गई घात ( power ) को उस भौतिक राशि की विमा ( dimension ) कहते हैं ।

विमीय सूत्र M1 L2 T-2 किन - किन भौतिक राशियों को प्रदर्शित करता है ?
कार्य , ऊर्जा ।

विमीय समीकरण का कोई एक उपयोग लिखिये ।
भौतिक सूत्रों की सत्यता की जाँच करने के लिये ।

विमीय समीकरण के सीमा बंधन बताइये ।
यदि कोई भौतिक राशि तीन राशियों पर निर्भर हो तो उसके लिये सूत्र इस विधि से प्राप्त नहीं किया जा सकता है । विमाहीन नियतांकों के बारे में सूचना प्राप्त नहीं की जा सकती

यदि x = a + bt + ct2 है तो जहाँ x मीटर में तथा t सेकण्ड दिए हैं तो का मात्रक क्या होगा ?
c का मात्रक ms - 2 होगा ।

विमीय समीकरणों के संगति के सिद्धान्त को लिखिए ।
किसी समीकरण के दोनों ओर के पदों की विमायें समान होनी चाहिए , यह सिद्धान्त है ।

क्या विमाहीन एवं मात्रकहीन भौतिक राशि का अस्तित्व सम्भव है ?
हाँ , जैसे आपेक्षिक घनत्व , विकृति ।

गुरुत्वाकर्षण बल का विमीय समीकरण लिखिये ।
M1 L1 T- 2

समीकरण P =
1 - t2 / bx
में P दाब , x दूरी तथा t समय है , तब
a / b
की विमा होगी ?
[ MT-2 ]
1 / μ0ε0
की विमा होगी , जहाँ प्रतीक का सामान्य अर्थ है
[ L2T- 2 ]
वाण्डरबाल गैस समीकरण ( P +
a / V2
) (V - b ) = RT में नियतांक a की विमायें होती हैं
[ M1 L5 T-2 ]

विमीय सूत्र MLT -1 किस भौतिक राशि को प्रदर्शित करता है ?
संवेग

बोल्ट्समान नियतांक का विमीय सूत्र लिखिए ।
ML2 T - 2θ 1

ऐसी दो भौतिक राशियाँ बताइए जिनकी विमायें समान होती हैं ।
ऊर्जा एवं बल आघूर्ण

Download PDF Of भौतिक जगत तथा मापन ( Physical World and Measurement )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post