Weekly Current Affairs (September II , 2019 )

Weekly Current Affairs (September II , 2019 )

राष्ट्रीय

भारत की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन हुआ , वे पंजाब राज्य से थीं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क दवा योजना क्रियान्वयन में राजस्थान को पहला स्थान मिला है ।

राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र की स्थापना कोयम्बटूर में की गई है ।

तेलुगु भाषा के मशहूर साहित्यकार डॉ . के शिवा रेड्डी को उनके कविता संग्रह पक्ककी ओत्तोगिलिते के लिए 28वें सरस्वती सम्मान से नवाजा जाएगा ।

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की ।

भारत ने दुनिया के पहले बायोमेट्रिक सीफर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट को जारी किया । यह नाविक के चेहरे के बायोमेट्रिक डाटा को कैप्चर करता है ।

इंडिया रेटिग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2019 - 20 में भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को संशोधित कर 6 . 7 फीसद कर दिया ।

भारतीय नौसेना के साथ देश के मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नौसेना बलों को साइक्लोन डिटेक्शन रडार भवन सौंपने के एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है ।

मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य में वॉक टू वर्क अभियान शुरू किया है ।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के कार्यालय में पी के सिन्हा को विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी

देश का पहला कचरा कैफे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खोला जाएगा ।

गूगल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया को रोल - आउट करने के उद्देश्य के लिए समझौता हुआ ।

कलराज मिश्र राजस्थान , पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय हिमाचल प्रदेश , तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष डॉ . तमिलसाई सुंदरराजन तेलंगाना , भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र तथा ( आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल बने ।

लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवने ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का कार्यभार संभाला ।

आइपीएस अधिकारी विवेक कुमार जौहरी ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला ।

अनुभवी पत्रकार और लेखक राजेंद्र बी अलेकर ने ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज नामक पुस्तक लिखी है ।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय बने । उन्होंने जमैका के किंग्स्टन में आयोजित वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए ।

भारतीय वायु सेना ने अपनी लड़ाकू क्षमताओं में वृद्धि करने के लिए 8 अपाचे एएच - 64 - ई हेलीकॉप्टर शामिल किए हैं ।

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड ने प्रमोद अग्रवाल को कोल इंडिया का अगला अध्यक्ष चुना है ।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीबीडीटी के अध्यक्ष प्रमोद चंदर मोदी के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी ।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने वनीकरण के लिए 27 राज्यों को 47,436 करोड़ रुपये जारी किए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने नई दिल्ली में स्कूल शिक्षा के लिए दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ऑनलाइन जंक्शन शगुन का शुभारंभ किया ।

तमिलनाडु के डिडीगुल के ताले और कंडांगी साड़ियों को भौगोलिक संकेत ( जीआइ ) टैग दिए गए ।

आइसीआरए लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश टक्कर को पद से हटाया ।

दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को प्रतिष्ठित स्कॉच गवर्नेस गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मैत्री मोबाइल एप ने टेक्नोवेशन चैलेंज में कांस्य पदक जीता । यह सैन फ्रांसिस्को में आयोजित लड़कियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी और उद्यमिता कार्यक्रम है ।

दिग्गज बंगाली अभिनेता निमू भौमिक का निधन ।

अंतर्राष्ट्रीय

ई - कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मिलिट्री वेटरन्स एम्प्लॉयमेंट कार्यक्रम को शुरू किया है ।

पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ शाहीन - 8 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया ।

रूस ने विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा प्लांट लॉन्च किया ।

रूस ने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए ' फेडोर ' नामक रोबोट को भेजा ।

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ राजनयिक पवन कपूर को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ।

12वां भारत सुरक्षा शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।

श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की ।

संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाता है ।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जीवनी पर आधारित पीटर बाकेर मैगी हैबरमैन की पुस्तक ओबामाः द कॉल ऑफ हिस्ट्री का विमोचन हुआ ।

लिवरपूल फुटबॉल खिलाड़ी विरगिल वैन डिज्क ने यूईएफए के प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता ।

अभिषेक वर्मा और एलावेनिल वलारिवन ने शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता ।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता को पूर्वी कालीमंतन में स्थानांतरित किया जाएगा ।

बांग्लादेश की सरकार ने भारतीय कंपनी रिलायंस पावर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ।

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षित शहरों के सूचकांक एससीवाडी 2019 में टोक्यो शीर्ष स्थान पर जबकि सिंगापुर और ओसाका सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । इस सूची में मुंबई 45वें जबकि नई दिल्ली 52 वें स्थान पर रही ।

चार बार एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री वैलेरी हार्पर का निधन ।

भारतीय शूटर यशस्विनी सिंह देसवाल ने ब्राजील के रियो द जेनेरो में आयोजित आइएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

चार्ल्स लेक्लर ने लुईस हैमिल्टन को हराकर बेल्जियम ग्रांड प्रिक्स जीता ।

रूस भारत के मानवयुक्त मिशन गगनयान के लिए चार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित करेगा ।

रिलायंस पावर ने जापानी ऊर्जा प्रमुख कंपनी एनर्जी फॉर ए न्यू एरा के साथ समझौता किया ।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा उनके नेतृत्व और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

जनसेवक राघवेंद्र सिंह ने इंडियाज लॉस्ट फ्रटियर द स्टोरी ऑफ नॉर्थ - वेस्ट फ्रटियर प्रोविस ऑफ पाकिस्तान नामक पुस्तक लिखी है ।

चेक गणराज्य के डेसिन में आयोजित एथलेटिक मीट के दौरान शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर ने रजत पदक जीता ।

पूर्व मानवाधिकार वकील लियोनेल आइजिमिया नाउरुके नए राष्ट्रपति बने ।

रीजनल ब्लॉक और वाशिंगटन के बीच पहला आसियान - अमेरिकी समुद्री अभ्यास थाईलैंड के सटाहिप समुद्री सीमा पर शुरू हुआ और सिंगापुर में समाप्त हुआ ।

जिंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ।

6 बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार दिया गया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (September II , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post