General Knowledge Quiz - 12

General Knowledge Quiz - 12

हाल ही रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार किसे देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है ?जयपुर रेलवे स्टेशन

भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट कहां पर आरंभ हुआ है ? मुंबई

किस राज्य सरकार ने रि - साइकल न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय किया है ? हिमाचल सरकार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसे आर्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त | किए जाने की सिफारिश की है ?जस्टिस राजेन्द्र मेनन

किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना कहा जाता है ? बांस

इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किससे संबद्ध है ? समुद्रगुप्त

भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन - सी अनुसूची राज्यसभा में स्थानों के आवंटन से संबंधित है ?चौथी अनुसूची

भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ? बलदेव सिंह

किस ओलम्पिक में पहली एवं आखिरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था ? 1900 ई . में पेरिस

यूरोपीय मौद्रिक संघ की मुद्रा कौन - सी है ? यूरो

भारतीय सेना ने हाल ही किस राज्य में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास ‘ हिम विजय ’ आयोजित किया है ? अरुणाचल प्रदेश

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019 - 20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6 . 9 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है ? 6.1 फीसदी

भारत में पहली बार किस क्रिकेटर को 100 अंतरराष्ट्रीय टी - 20 मैच खेलने का गौरव हासिल हुआ ? हरमनप्रीत कौर

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?100 मीटर

राजस्थान में त्योहारों का आगमन किस त्योहार से माना जाता है ? श्रावण तीज

कनिष्क की राजधानी क्या थी ? पुरुषपुर

ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाले पहले भारतीय थे ? दादाभाई नौरोजी

‘ स्वतन्त्रता के लिए लम्बी यात्रा ’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है ? नेल्सन मंडेला

‘वर्गिकी के जनक ’ के नाम से जाने जाते हैं ? लीनियस

सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ? हाइड्रोजन




Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post