[PDF*] स्थूल पदार्थों के गुण ( Properties of Solids ) For IIT JEE , PMT , GATE

Properties of Solids

सबसे अधिक प्रत्यास्थ पदार्थ इनमें से कौनसा है ? क्वार्टज़

पदार्थ का प्रत्यास्थता गुणांक ताप बढ़ाने पर ? घटता है

यदि तार की लम्बाई खींचकर दो गुनी कर दें तो उसका यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मान ? अपरिवर्तित रहेगा

जब एक तार को संपीडित किया जाये तो उसके अणुओं की स्थितिज ऊर्जा ? बढ़ती है

किसी तार पर लगे तनन बल को अचानक हटाने पर तार का ताप ? बढ़ता है

जब बल लगाने से लम्बाई में वृद्धि होती है तो विकृति कहलाती है ? अनुदैर्घ्य

किसी तार को खींचने में प्रति इकाई आयतन किया गया कार्य होगा ? ½ प्रतिबल - विकृति

एक ही पदार्थ के दो तारों पर जिनकी लम्बाइयाँ क्रमश L तथा 2L और त्रिज्याएँ क्रमश : 2R तथा R हैं , पर समान भार लगाया गया है । तारों की लम्बाई में वृद्धि क्रमशः l1 तथा l2 है । तब l1 : l2 होगा ? 1 : 8

एक समान भार की एक स्टील की गेंद तथा एक रबर की गेंद दढ धरातल पर समान ऊँचाई से गिराई जाती हैं तब ? स्टील की गेंद , रबर की गेंद की अपेक्षा कम ऊँचाई तक उछलेगी

किसी तरह के पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक 2 × 1011 न्यूटन / मी .2 है । यदि उसमें उत्पन्न विकृति 0.15 हो तो लगाया गया बल होगा ( न्यूटन / मी .2 )? 3 × 1010

प्रत्यास्थता गुणांक का विमीय सूत्र है ? ML-1 T-2

रबर , स्टील , काँच की प्रत्यास्थता के बढ़ते हुए क्रम में लिखने पर सही क्रम होगा ? रबर , काँच , स्टील

यंग प्रत्यास्थता गुणांक ज्ञात करने का सही सूत्र होगा ?

Y =
MgL / πr2l

किसी खिंचे हए तार की प्रति एकांक आयतन की स्थितिज ऊर्जा होती है ? ½ × यंग प्रत्यास्थता गुणांक × विकृति2

यंग प्रत्यास्थता गुणांक - विकृति यग का प्रत्यास्थता गुणांक संख्यात्मक तौर पर उस प्रतिबल के बराबर है , जो ? तार की लम्बाई 100 % बढ़ा दे ।

इकाई काट क्षेत्र वाले तार के विभंजन प्रतिबल को कहते हैं ? तनन सामर्थ्य

एक ही धातु के दो तारों की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 1 है । इनको समान बल लगाकर खींचा जाये तो उत्पन्न प्रतिबलों का अनुपात होगा ? 1 : 4

एक L लम्बाई वाले तार पर अनुदैर्ध्य प्रतिबल उसे l से बढ़ा देता है । प्रतिबल समानुपाती है ?l/L

वे ठोस , जो प्रत्यास्थता सीमा के आगे टूट जाते हैं , कहलाते हैं ? भंगुर

एक तार की लम्बाई में 2 kg भार लटकाने पर 1 % की वृद्धि हो जाती है । इसमें अनुदैर्घ्य विकृति होगी ? 0.01

गर्डर की आकृति I के रूप में बनाने का क्या कारण है ? ताकि भार के कारण अवनमन कम से कम हो ।

आदर्श गैस की वायुमण्डलीय दाब पर समतापीय प्रत्यास्थता का मान क्या है ? 1.01 × 105 न्यूटन / मी .2 जो कि वायुदाब के बराबर ही है ।

हुक का नियम वस्तुतः क्या परिभाषित करता है ? प्रत्यास्थता गुणांक

मशीनों को घूर्णी गति देने के लिए शाफ्ट कैसी होनी चाहिए ? खोखली तथा छोटी ताकि अधिक बलयुग्म संचारित कर सके ।

प्रतिबल व विकृति के बीच खींचे गये ग्राफ का ढलान क्या दर्शाता है ? प्रत्यास्थता गुणांक

पदार्थ की किस अवस्था में संपीड्यता सबसे अधिक होगी ? गैस अवस्था

ठोसों के अणुओं की साम्यावस्था दूरी किस कोटि की होती है ? 10-10 मीटर

पूर्ण प्रत्यास्थ पदार्थ का प्रत्यास्थता गुणांक कितना होगा ? अनन्त

समझाइये कि स्प्रिंग इस्पात की बनाते हैं न कि तांबे की । समान विरूपक बल लगाकर हटा लिये जाने पर इस्पात की स्प्रिंग तांबे की स्प्रिंग की तुलना में शीघ्र अपनी पूर्व अवस्था प्राप्त कर लेती है ; क्योंकि इस्पात का यंग - प्रत्यास्थता गुणांक अधिक होता है ।

अन्तराअणुक बलों की परास कितनी होती है ? 10 - 9 मीटर या 10Å

प्रत्यास्थता गुणांक की विमा लिखिये । M1L-1T-2

किसी ठोस को दबाने पर परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ेगी या घटेगी ? बढ़ेगी ।

किसी तार को खींचने पर परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ेगी या घटेगी ? बढ़ेगी

रबड़ , ताँबा , इस्पात तथा काँच की प्रत्यास्थता गुणांक के बढ़ते क्रम में लिखिये । रबड़ , काँच , ताँबा , इस्पात

यंग प्रत्यास्थता गुणांक Y तथा अनुदैर्घ्य विकृति σ के पदों में खिंचे तार के एकांक आयतन की प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा का सूत्र लिखिये । U = ½ Yσ2

असम्पीड्य द्रव का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक कितना होता है ? अनन्त

पूर्ण दृढ़ पिण्ड का दृढ़ता गुणांक का मान कितना होता है ?अनन्त

पूर्ण दृढ़ पिण्ड का यंग प्रत्यास्थता गुणांक कितना होता है ?अनन्त

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक के व्युत्क्रम को क्या कहते है ? संपीड्यता

सर्वाधिक प्रबल अन्तर - परमाणविक बल कौनसा है ? आयनी आबन्ध

किसी तार का यंग प्रत्यास्थता गुणांक Y है । बल F द्वारा उस तार को खींचने पर लम्बाई में वृद्धि x है । खिंचे तार की प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा का सूत्र लिखिये । प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा = ½ F × x

एक तार की लम्बाई काटकर आधी कर दी जाती है । दिये गये भार के अन्तर्गत इसकी अनुदैर्घ्य विकृति में क्या प्रभाव पड़ेगा ?अनुदैर्घ्य विकृति अपरिवर्तित रहेगी ।

अन्तर - परमाणवीय बल किसे कहते हैं ? विभिन्न परमाणुओं के मध्य लगने वाले बलों को अंतर परमाणवीय बल कहते हैं ।

ठोसों में अन्तर - परमाणवीय बल कितना होता है ? बहुत अधिक

अन्तर - आणविक व अन्तर - परमाणवीय बल किस प्रकृति के होते हैं ? वैद्युत चुम्बकीय प्रकृति के

साम्यावस्था की दूरी पर परिणामी बल का मान कितना होता है ? शून्य

कमरे के एक कोने में यदि अगरबत्ती जलती है तो उसकी सुगंध सारे कमरे में क्यों फैल जाती है ? अणु गति के कारण

अन्तर - आणविक बल किस परास के बल हैं ? अन्तर - आणविक बल अधिक दूरी पर आकर्षण बल है व बहुत कम दूरी पर प्रतिकर्षण बल है ।

किसी तार द्वारा 2 किलोग्राम भार लटकाने पर उसकी लम्बाई में वृद्धि 1 % होती है । तार में रेखीय विकृति की गणना कीजिए । रेखीय विकृति का मान = 0.01 होगा ।

किसी ठोस को दबाने पर परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ेगी अथवा घटेगी ? किसी तार को खींचने पर ? दोनों अवस्थाओं में बढ़ेगी ।

सीसे के दो टुकड़े एक - दूसरे से दबाये जाने पर क्यों चिपक जाते हैं ? अन्तराणविक बल प्रभावी हो जाने के कारण ।

यदि तार की खींचकर लम्बाई दुगुनी कर दें तो उसके यंग प्रत्यास्थता गुणांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? अपरिवर्तित रहेगा ।

वह बल जिसके लगने से वस्तु अपना आकार या रूप बदल लेती है क्या कहलाता है ? विरूपक बल कहलाता है ।

वह गुण जिससे बाह्य बल हटा लिये जाने पर वस्तु अपने प्रारम्भिक स्वरूप को प्राप्त कर लेती है क्या कहलाता है ? प्रत्यास्थता का गुण ।

प्रतिबल का मात्रक क्या होता है ? N / m2 या Nm- 2

विकृति की विमा लिखिए । विकृति विमाहीन राशि है ।

प्रत्यास्थता सीमा में प्रतिबल एवं विकृति का अनुपात क्या कहलाता है ? प्रत्यास्थता गुणांक

अनुप्रस्थ विकृति एवं अनुदैर्घ्य विकृति का अनुपात क्या कहलाता है ?पॉयसा अनुपात ।

क्या प्रतिबल सदिश राशि है ? नहीं

किसी ठोस को दबाने पर व किसी तार को खींचने पर परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ेगी अथवा घटेगी ? दोनों स्थितियों में परमाणुओं की स्थितिज ऊर्जा बढ़ेगी

दृढ़ता गुणांक का विमीय सूत्र क्या है ? [ M1L-1T-2 ]

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post