General Knowledge Quiz - 16

General Knowledge Quiz - 16

आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ किस बैंक के विलय प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है ? लक्ष्मी विलास बैंक

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जाएगा ? गोवा

किस देश ने हाल ही पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति दी ? सऊदी अरब

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ? 10 अक्टूबर

मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे लालदास

आबू का जैन मंदिर किससे बना है ? संगमरमर से

स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं ? सरोजिनी नायडू

संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं ? 5

उरी जल विद्युत् परियोजना किस राज्य में है ? जम्मू कश्मीर

थाली किस प्रदेश का लोकनृत्य है ? हिमाचल प्रदेश

किस अभिनेता ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाल ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दिए है ? अमिताभ बच्चन

नासा ने किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक | सैटेलाइट लॉन्च किया है ? आइकन

फोर्ब्स द्वारा जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है ? गौतम अडानी

इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हाल ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ? मिल्खा सिंह

राजस्थानी भाषा में पीथल और पाथल ' की रचना किसने की थी ? कन्हैयालाल सेठिया

‘ वेदों की ओर लौटो ’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती

भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? सोमनाथ चटर्जी

अस्वान बांध किस नदी पर बना है ? नील

' सामा चकेवा ' कहां का लोक नृत्य है ? बिहार

लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? शैवाल



Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post