Weekly Current Affairs ( November I , 2019 )

Weekly Current Affairs ( November I , 2019 )

नवंबर 2019 में एक नई पुस्तक इंडिया इन वार्मिंग वर्ल्ड इंटीग्रेटिंग क्लाइमेट चेंज एंड डेवलपमेंट रिलीज होने वाली है । इस पुस्तक में सुनीता नारायण , अनिल अग्रवाल , डॉ . फ्रीडेरिक ओटो और शिबानी घोष सहित जलवायु विशेषज्ञों के लेखों का संग्रह है । यह पुस्तक नवरोज के टुबाश द्वारा संपादित एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित की गयी है ।

भारत ने एमआइ - 24 वी हेलीकॉप्टर का दूसरा जोड़ा अफगान वायु सेना को सौंपा ।

मणिपुर में शिलई लिली महोत्सव - 2019 हुआ ।

फिल्म गली बॉय ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड समारोह में रीजनल विनर की श्रेणी में भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता , जबकि नेटफ्लिक्स सीरीज दिल्ली क्राइम ने बेस्ट एक्ट्रेस , बेस्ट डायरेक्शन , बेस्ट ड्रामा सीरीज , बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजनल प्रोग्राम का अवार्ड जीता ।

रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने स्वदेसी डिजाइन और विकसित उपकरणों की 3,300 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं को मंजूरी दी ।

पहलवान मेजर ध्यानचंद पुरस्कार विजेता दादू चौगुले का निधन ।

जम्मू - कश्मीर में एनएच - 44 पर बनी भारत की सबसे लंबी सुरंग चेनानी - नाशरी का नामकरण भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ . स्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया जाएगा ।

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी मास्टरकार्ड की मुहिम टीम कैशलेस इंडिया से जुड़े ।

डाक विभाग ने अपने बचत खाता ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग शुरू की है । यह सुविधा कोर बैंकिंग सॉल्यूशन डाकघरों के सभी डाकघर बचत खाताधारकों के लिए उपलब्ध होगी ।

वर्ल्ड गिविग इंडेक्स के सर्वेक्षण में 128 देशों की सूची में भारत 82वें स्थान पर है ।

वस्त्र सचिव रवि कपूर ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला के 48वें संस्करण का उद्घाटन किया ।

नीति आयोग ने ज्ञान साझेदार के रूप में प्रतिस्पर्धी क्षमता के लिए इंस्टीट्यूट फॉर कंपेटिटिवनेस के साथ मिलकर भारत नवाचार सूचकांक ( III ) 2019 की सूची जारी की जिसमें कर्नाटक शीर्ष स्थान पर है ।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 703एए का नाम श्री गुरु नानक देव जी मार्ग करने की घोषणा की ।

ओडिशा राज्य का पहला रोबोट शेफ रेस्तरां भुवनेश्वर में खुला ।

करुर वैश्य बैंक ने संयुक्त तौर पर कर्ज देने के लिए होम क्रेडिट इंडिया के साथ साझेदारी की है ।

गुजरात कैडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया ।

सुधाकर शुक्ला भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड ( आइबीबीआइ ) के पूर्णकालीन सदस्य बनें ।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने माइंड मास्टरः विनिंग लेसनस फ्रॉम अ चैपियंस लाइफ नामक एक पुस्तक लिखी ।

पशुपालन और डेयरी विभाग ने 20वीं पशुधन जनगणना - 2019 के रिपोर्ट जारी किए । इसके अनुसार देश की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 फीसद बढ़कर 535.78 मिलियन हो गई ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नल चेवांग रिनचेन सेतु का उद्घाटन किया । इसका निर्माण लद्दाख क्षेत्र के 14,650 फीट की ऊंचाई पर किया गया है ।

एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार को भारतीय बैंक संघ का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय

जेनिफर एनिस्टन को पीपल्स च्वाइस अवार्ड 2019 के लिए पीपल्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

गुटनिरपेक्ष आंदोलन ( एनएएम ) शिखर सम्मेलन 25 से 26 अक्टूबर , 2019 के बीच बाकू ( अजरबैजान ) में आयोजित हुआ ।

रौनक साधवानी ने शतरंज में रूस के जीएम अलेक्जेंडर मोटलेव को हराकर भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बने ।

कनाडा के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव ने सर्बिया के फिलिप क्रेजिनोविक को हराकर स्टॉकहोम ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता ।

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के सर्वाधिक औसत के रिकॉर्ड को तोड़ा । उन्होंने ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रिकॉर्ड 98.22 के औसत को तोड़कर 99.84 की औसत से स्कोर किया ।

यूएई ने आबूधाबी में मोहम्मद बिन जायद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एमबीजेडयमएआइ ) की स्थापना की घोषणा की ।

बार्सिलोना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने यूरोपीय लीग में शीर्ष स्थान प्राप्त करके अपना 6वां गोल्डन शू अवार्ड जीता ।

17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय गारीबी उन्मूलन दिवस मनाया गया ।

20 अक्टूबर को विश्व सारिख्यकी दिवस मनाया गया ।

मुंबई के17 वर्षीय यशस्वी जायसवाल वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी बना कर विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज बने ।

भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर एसएएफएफ अंडर - 15 महिला चैंपियनशिप 2019 का तीसरा संस्करण जीता ।

बांग्लादेश में फकीर लालन शाह की 129वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने जिंदल स्टील वर्क के सज्जन जिंदल को एक वर्ष के लिए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया है ।

ग्रामोफोन अवाईस - 2019 में हांगकांग फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा को ऑर्केस्ट्रा ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया ।

भारतीय वायु सेना और जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य वायु सेना अभ्यास शिन्यू मैत्री आयोजन हुआ ।

भारतीय वायु सेना और रॉयल एयर फोर्स ओमान के बीच द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज - 5 ओमान के वायु सेना बेस मसिराह में हुआ ।

इंग्लैंड की ऑलराउंडर जेनिफर लुईस गुन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया ।

क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपीय सेंट्रल बैंक की नई प्रमुख बनी ।

भारत 2022 में 91वी इंटरपोल आमसभा की मेजबानी करेगा ।

क्यूबा की बैले डांसर एलिसिया अलोंसो का निधन ।

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार कालिदास कर्मकार का निधन ।

श्रीलंका को इंटरनेशनल टेरर फाइनेंसिंग वॉचडॉग द फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ये लिस्ट से हटा दिया गया ।

कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने काहिरा में आयोजित मिस अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन 2019 का खिताब जीता ।

भारतीय साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पुरुष जूनियर केरिन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता ।

ग्रेट ब्रिटेन सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट - 2019 का विजेता बना ।

लेखक और दार्शनिक के बी सिद्धैया का निधन ।

ऑरेकल के पूर्व सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क हर्ड का निधन ।

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने ।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बैट्सवूमन स्मृति मंधाना ने विजडन इंडिया आलमानाक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता ।

भारत के प्रथ्वी शेखर ने चेक गणराज्य के तीसरे वरीयता प्राप्त जारोस्लाव सैमेडेक को हराकर वर्ल्ड डेफ टेनिस चैंपियनशिप - 2019 के पुरुष एकल का खिताब जीता ।

27 अक्टूबर को विश्व श्रव्य - दृश्य विरासत दिवस मनाया गया ।

यूरोपीय संसद ने उइगर विद्वान इल्हाम तोहती को सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया । उन्हें चीनी लोगों और उइगर अल्पसंख्यकों के बीच फोस्टर डायलॉग के लिए सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( November I , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post